Rupesh Gupta office

digital marketing

10/01/2024

# @ यह कहानी पढ़िए और समझिए । #

"दूसरे से उम्मीद खुद को कमजोर बना देती है"
एक बार एक बादशाह सर्दियों की शाम अपने महल में दाखिल हो रहा था तभी उसने एक बूढ़े दरबान को देखा जो महल के मुख्य दरवाज़े पर बिलकुल पुरानी और फटी वर्दी में पहरा दे रहा था...।
बादशाह ने उस बूढ़े दरबान के करीब अपनी सवारी को रुकवाया और उससे पूछा...

"सर्दी नही लग रही तुम्हें...इन फटे हुए कपड़ों में कैसे रात गुजारते हो ?"

दरबान ने जवाब दिया..... "बहुत लग रही है हुज़ूर ! मगर क्या करूँ, गर्म कपड़े हैं नही मेरे पास, इसलिए मज़बूरी में बर्दाश्त करना पड़ता है, कोई चारा भी नहीं है.... औऱ ड्यूटी तो करनी ही है ,नहीं तो गुजारा कैसे होगा....." ??

बादशाह का दिल पसीज गया औऱ वह सोचने लगा कि इस बूढ़े के लिए क्या किया जाए ??

कुछ सोचकर बादशाह ने कहा " तुम चिंता मत करो..मैं अभी महल के अंदर जाकर तुरंत अपना ही कोई गर्म कपड़ा तुम्हारे लिए भेजता हूँ...तुम बस थोड़ी देर औऱ इंतज़ार करो...।"

दरबान ने बहुत खुश होकर बादशाह को दिल से सलाम किया साथ ही उसके प्रति अपनी कृतज्ञता औऱ वफ़ादारी का भी इज़हार किया।

लेकिन...... बादशाह जैसे ही महल में दाखिल हुआ ,वह अपनी रानी औऱ बच्चों के साथ बातचीत में उलझ गया औऱ कुछ देर के बाद वह दरबान के साथ किया हुआ अपना वादा भूल गया।

उधर दरबान बेसब्री से इंतजार करता रहा, करता रहा।वह बार बार झांक कर देखता कि महल के अंदर से कोई आ रहा है कि नहीं।इसी तरह इंतजार में ही दरबान की पूरी रात गुजर गई।

सुबह महल के मुख्य दरवाज़े पर उस बूढ़े दरबान की अकड़ी हुई लाश पड़ी मिली और ठीक उसके करीब ही मिट्टी पर उसकी उंगलियों से लिखा गया ये शब्द भी जो चीख़ चीख़कर उसकी बेबसी की दास्तान सुना रहे थे......" बादशाह सलामत ! मैं कई सालों से लगातार सर्दियों में इसी फटी वर्दी में दरबानी कर रहा था लेकिन मुझें कोई ख़ास परेशानी नहीं हो रही थी , मगर कल रात सिर्फ़ आपके एक गर्म लिबास के वादे ने मेरी जान निकाल दी...मैं इस उम्मीद के साथ इस दुनिया से विदा ले रहा हूँ कि भविष्य में आप फ़िर किसी लाचार ग़रीब इंसान से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे......।"

" सहारे व्यक्ति को अंदर तक खोखला कर देते हैं और दूसरों के प्रति उसकी उम्मीदें उसे बेहद कमज़ोर बना देती हैं " .....!

"इसलिए हम सब सिर्फ़ अपनी ताकत औऱ सामर्थ्य के बल पर जीना शुरू करें औऱ खुद की सहन शक्ति, ख़ुद की ख़ूबी पर भरोसा करना सीखें क्योंकि हमारा हमसे अच्छा साथी, दोस्त, गुरु और हमदर्द इस दुनिया में शायद औऱ कोई नही हो सकता।

17/12/2023

बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया !

और प्यार से अपने पुत्र से पूछा...

"इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है"?

पुत्र ने पिता को बड़े प्यार से हंसते हुए कहा "मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी "!

पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी, उसे विश्वास था कि उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान आप हैैं, जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया !

उनकी आँखे छलछला आई !
वो चेंबर के गेट को खोल कर बाहर निकलने लगे !

उन्होंने एक बार पीछे मुड़ कर पुनः बेटे से पूछा एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है ???

पुत्र ने इस बार कहा...
"पिताजी आप हैैं,
इस दुनिया के सब से
शक्तिशाली इंसान "!

पिता सुनकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने कहा "अभी तो तुम अपने आप को इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान बता रहे थे अब तुम मुझे बता रहे हो " ???

पुत्र ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाते हुए कहा ..

"पिताजी उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था, जिस पुत्र के कंधे पर या सिर पर पिता का हाथ हो वो पुत्र तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना,,,,,

बोलिए पिताजी" !

पिता की आँखे भर आई उन्होंने अपने पुत्र को कस कर के अपने गले लगा लिया !

"किसी ने क्या खूब चन्द पंक्तिया लिखी हैं"
जो पिता के पैरों को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता।

जो मां के पैरों को छूता है वो कभी बदनसीब नही होता।

जो भाई के पैराें को छूता है वो कभी गमगीन नही होता।

जो बहन के पैरों को छूता है वो कभी चरित्रहीन नहीं होता।

जो गुरू के पैरों को छूता है
उस जैसा कोई खुशनसीब नहीं होता.......

अच्छा दिखने के लिये मत जिओ

24/10/2023

Soch hamesha positive rakho

24/10/2023

Aap sabhi logo ko vijayadashami ki hardik subh kamnay

24/10/2023
23/10/2023

Manir mile ya na mile ye to mukeddar ki bat hai ham koshish bhi na kare ye to glat bat hai

03/10/2023

🔘कठिनाइयों से ना घबराएं -🔘

बहुत समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति बनाने के लिए एक बहुत अच्छा पत्थर मिल गया।

वो पत्थर लेके वापस घर आते वक्त रास्ते में से एक ओर पत्थर साथ उठा लाया। घर आकर उसने अच्छे वाले पत्थर को मूर्ति बनाने के लिए हथौड़ी और छेनी से उस पत्थर पर कारीगरी करने लगा।

जब शिल्पकार की छेनी और हथौड़ी से पत्थर को चोट लगने लगी तो पत्थर ने दर्द से कराहते हुए शिल्पकार से बोला, “अरे भाई मेरे से यह दर्द सहा नहीं जाता, ऐसे तो मैं बिखर जाऊंगा। तुम किसी और पत्थर की मूर्ति बना दो ना प्लीज़।”

उस पत्थर की बात सुनकर शिल्पकार को दया आ गई। उसने उस पत्थर को छोड़कर दूसरे पत्थर की गढ़ाई करनी शुरू कर दी। दूसरे पत्थर ने कुछ भी नहीं बोला। शिल्पकार ने थोड़े ही समय में एक प्यारी सी भगवान की मूर्ति बना दी।

पास के गांव के लोग तैयार मूर्ति को लेने के लिए आए। मूर्ति को लेकर निकलने वाले थे लेकिन उन्हें ख्याल आया कि नारियल फोड़ने के लिए भी एक पत्थर की जरूरत होगी तो वहां पर रखा पहले वाला पत्थर भी उन्होंने अपने साथ ले लिया।

मूर्ति को ले जाकर उन्होंने मंदिर में सजा दिया और पहले वाले पत्थर को भी सामने रख दिया।

मंदिर में जब भी कोई व्यक्ति दर्शन करने आते तो मूर्ति पर फूल माला चढ़ाते, दूध से नहलाते और उसकी पूजा करते। और सामने वाले पत्थर पर नारियल फोड़ते हैं।

अब पहले वाले पत्थर को हर रोज दर्द सहना पड़ता था।

उसने मूर्ति वाले पत्थर से कहा,”तुम्हारे तो मजे है। रोज फूल माला से सजते हों, रोज तुम्हारी पूजा होती हैं। मेरी तो साला किस्मत ही खराब हैं। रोज लोग नारियल फोड़ते हैं और मेरे को दर्द सहना पड़ता है।”

पहले वाले पत्थर की बात सुनकर मूर्ति बने पत्थर ने कहा,”देख दोस्त अगर उस दिन तूने शिल्पकार के हाथ का दर्द सहा होता तो आज तुम्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता और तुम मेरी जगह पर होते। लेकिन तुमने तो थोड़े से समय के दर्द को ना सहकर आसान वाले रास्ते को चुना। अब तुम उसका नतीजा भुगत रहे हो।

शिक्षा:
हमारे जीवन में भी कई कठिनाइयां आती है। बहुत सारा दर्द भी झेलना पड़ता है। लेकिन हमें इनसे डरकर पीछे नहीं हटना है, इनका डटकर मुकाबला करना है। यह विपरीत परिस्थितियां हमें और ज्यादा मजबूत बनाएगी जिससे हम अपनी मंजिल के और ज्यादा करीब पहुंच जाएंगे तो अब जब भी आपके जीवन में विपरीत परिस्थितियां आए तो समझ लो कि आसमान छूने का वक्त आ गया है। कमर कस लो और डट के सामना करो, खूब कड़ी मेहनत करो और अपनी मंजिल को साकार करो..!

●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●

01/10/2023

मन की कलम से... ✍️
'मन' की बातें मन से ❤️

""रहने दो""

तुम पे जो
विश्वास है मेरा
उस विश्वास को कायम रहने दो....!

सुंदर सा
कोमल मन है तुम्हारा
उसको तुम सुंदर रहने दो....!

देखी है तुम्हारी
आँखों से ये दुनियां
उस चमक को मुझमे रहने दो....!

खुशियों मे संग
रक्खो ना मुझे
गम मे शामिल रहने दो....!

घर मे नही
रहना मुझको
मुझे अपने दिल मे रहने दो....!

अपना कहा
अपनाया तो
अपना ही बनके रहने दो...!

साथ नही
रह सकते तो
दूर ही दूर रहने दो....!

आँखों के
समक्ष रहो नही
एहसासो मे ही रहने दो....!

दो बस
इतनी जगह मुझे
अपने जीवन मे रहने दो...!

तुम मुझमे
रहो मै तुममे रहूँ
इतना शामिल तो रहने दो....!

दिल टूटे
तो टूटने दो
जो विश्वास है उसको रहने दो...!

जो खो गया
उसे जाने दो
इतना भी मत झंकझोरो...

पूरी दुनियाँ
तो लुट ही चुकी
जो बचा है उसको रहने दो....!

क्या तोड़ना है
क्या जोड़ना है
जो जुड़ा है उसको रहने दो...!

बांटू तुमसे
खुशियां अपनी
गम भी मै अपना बांट सकूँ....

कह सकूँ
तुमसे दिल की बातें
मेरे हमराज को तुममे रहने दो....!

साथी बन
साथ निभाया मेरे उस
सच्चे साथी को तुममे रहने दो....!

देखा जब
चाँद के नूर मे तुमको
तुम भी चाँद नजर आये

उस चाँद
को मेरे जीवन मे
हरदम रौशन रहने दो....!

पिघल के
बिखरा मोम ये सारा
अब इस पत्थर को मत तोड़ो...!

टूटेगा
तो जुड़ेगा कैसे
पत्थर को पत्थर रहने दो....!

मत बरसो
तुम सावन बन के
थोड़ी तपिश तो मुझमे रहने दो...!

गीली
आँखों को सुखा सकूँ
थोड़ी धूप तो मुझमे रहने दो...!

मेरे मन मे
कुछ और नही 'मन'
अपना सम्मान तो रहने दो...!
रहने दो..
Rupesh kumar gupta 'मन' ❤️✍️

01/10/2023

भरोसा रखना उस रब पर जो यहा तक लाये है वही आगे भी ले जायेंगे।

30/09/2023

मै सारी रात सोया नही उससेे मिलने की खुशी मे ओ ही हमारे आँखे देख कर बोलती हैं कि गाजा पियो हो क्या। Good morning🥱🌞😘

21/09/2023
20/09/2023

Payar ka bhut na chadhaye

19/09/2023

Larka ko distarb karne ka natija

19/09/2023

Jai shree ganesh nikla gaddi leke

18/09/2023

Aaj ka dek sakte hai # 36 ke 36 # gun milta hai # # # aishi jori kin kin chahiye comentd kar bataye

15/09/2023

100% right jai

11/09/2023
Photos from Rupesh Gupta office's post 30/12/2022

FORSAGE BUSD global group India

20/07/2022

Har har Mahadev

Want your business to be the top-listed Media Company in Muzaffarpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Ye merq office hai
Safal log kya karte hai kya nahi#

Category

Telephone

Address


Muzaffarpur

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Other Digital creator in Muzaffarpur (show all)
Jitenderdas Jitenderdas
Muzaffarpur, 843321

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल टेक्निकल गणेश❤️❤️👇 https://youtube.com/@technicalganeshji

Abhishek Romeo Nishad Abhishek Romeo Nishad
Bargaon
Muzaffarpur, 843115

यह एक मनोरंजन पेज है इस पेज पे आपको कॉमेडी फनी विडीओ देखने को मिलेगा इस पेज को आपलोग फ्लो करे

Active Anoop Active Anoop
Vill. +po-Baghakhal
Muzaffarpur, 843103

cartoon video health video

Vikram Mahto Vikram Mahto
Gaming
Muzaffarpur

welcome to my page

md Khalid Hussain md Khalid Hussain
Muzaffarpur, 842002

mae es pegs pe comedy 🤣 and f***y 🤣 bideo and reels bideo upload karunga thanks 😊 😘

Raju kumar yadav bhojpuri hit tadka Raju kumar yadav bhojpuri hit tadka
Muzaffarpur
Muzaffarpur, 843125

bhojpuri

golu_nishad_5492 golu_nishad_5492
Muzaffarpur

https://youtube.com/@gk__nishad__alone_boy

Imteyazvlogktp vines Imteyazvlogktp vines
Muzaffarpur

नमस्ते भइया आप सब का मेरे ये पेग्स पे सुआगत करता हूँ प्लीज पेग्स को लाइक कर आवर फोल्लोविंग करदे थैंक्

pawan Payre Ji pawan Payre Ji
New Zero Mile Chowk Ahiya Muzaffarpur
Muzaffarpur, 842004

Follow Me

Saroj kumar Saroj kumar
Muzaffarpur, 843106

Singh Rohit Razzput Singh Rohit Razzput
Bhagwanpur
Muzaffarpur, 842001

chiranjeev Kumar k video chiranjeev Kumar k video
Madhuvan Kanti
Muzaffarpur, 843109

Android app banana shikhe and lakho kamao