Nitin Gadkari prasanshak mandal NGPM
नितिन जी गङकरी प्रशंसक मंडल
This page is made for person who is inspired from the gadkari ji and their work of dedicated to nagpur
संयोजक :- नीरज राठोङ
Bharatiya Janata Party (BJP)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को चाहिए आपका समर्थन!
श्री नरेन्द्र मोदी जी को 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को 5 रुपये से 1,000 रुपये तक की सहयोग राशि दे कर अपना समर्थन व्यक्त करें।
in 2019
केंद्रीय मंत्री श्री नितीन गडकरी जी ने नागपुर में इंडियन रोड काँग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए गडकरीजी ने कहा की तकनीक की मदत से कॉस्ट ऑफ कन्सट्रक्शन कम कर कॉलिटी ऑफ कन्सट्रक्शन बढ़ाने से देश को फायदा होगा।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में जनसभा को सम्बोधित किया। लोगों का भारी समर्थन देख कर मै आश्वस्त हु की भारी बहुमत से फिर एक बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
मध्यप्रदेश के बरघाट के जनसभा की कुछ तस्वीरें।
Nitin Gadkari
मध्यप्रदेश के सिवनी में जनसभा।
🙏विनम्र अभिवादन🙏
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरीजी ने मुंबई में तैरते रेस्त्रां (Floating Restaurants) का उद्धाटन किया। मुंबई पोर्ट पर जलविकास कार्यक्रम के तहत इस तरह के 3 और रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति दी गई है। जहाँ एक समय में 450 लोग रेस्टोरेंट में बैठ सकेंगे। गडकरीजी को विश्वास है कि इससे मुंबई में पर्यटन के साथ रोजगार भी बढ़ेगा।
&
माननीय बाळासाहेब ठाकरे स्मृति दिवस पर विनम्र श्रधांजलि
Attended Roadshow on Toll Operate and Transfer (TOT) programme of NHAI in Mumbai today. I congratulated NHAI for auccesfully raising 1.5 times of expected bid of 9600 crores in 1st bundle.This is part of new innovative fund raising initiative of national highways by monetising it's assets.I invited prospective investors to become part of the success story of NHAI And requested their participation in bidding of 2nd bundle of TOT which is under bidding.
शत-शत नमन🙏
इस्रो के सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरो का अभिनंदन। -MK-lll D2 के सफल प्रक्षेपण से सुदूर पहाड़ी इलाको में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मिलने में मदत मिलेगी। देश के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा वाराणसी में देश के पहले मल्टीमोडल टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया गया।वाराणसी में बने मल्टीमोडल टर्मिनल से जलपरिवहन के जरिए 12.6 लाख टन माल भेजा जा सकेगा। आज का दिन नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबीत होगा।
सुबह बहुत पीड़ादायक सूचना मिली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारे सहयोगी श्री अनंत कुमार जी के निधन की ख़बर ने मन को व्यथित कर दिया। देश ने मृदुभाषी और जुझारू नेता खो दिया है। ईश्वर उनके परिवार को इस पीड़ा की घड़ी में शक्ति और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ
काशी में नमामि गंगे के तहत दीनापुर मे निर्मित 140 एमएलडी क्षमता के एसटीपी प्लांट का सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री जी लोकार्पण करेंगे। निर्मल और अविरल गंगा का हमारा संकल्प पूरा करने के लिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे है।
#बदलता_बनारस
यह तस्वीरें बाबतपुर वाराणसी एयरपोर्ट रोड की हैं
सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी, उद्घाटन मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों 12 नवम्बर को होगा।
हमारे पिता समान तुल्य, हमारे मार्गदर्शक, पार्टी के वरिष्ठ नेता
श्री लाल कृष्ण अडवाड़ी जी को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई।
मुझे विश्वास है की सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जो घोषणा की है इससे इस क्षेत्र का भविष्य और उज्वल होगा। देश के विकास में और रोजगार निर्मिति इस क्षेत्र का योगदान सबसे बड़ा है।मुझे उम्मीद है की 59 मिनट में आसानी से व्यापार ऋण पाकर अब हर होई नए भारत के लिए अपना योगदान दे पाएगा।
शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नागपुर में आयोजित 11 वे भारतीय शहरी यातयात परिषद का मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और शहरी विकास मंत्री श्री हरदीपसिंह पूरी के साथ उद्धाटन किया। इस परिषद में मैने अपील की है की शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए वैकल्पिक ईंधन पर चलने वाली गाड़ियों पर जोर देना होगा.
Launched The Ease of Moving Index 2018 - India Report completed by Ola Mobility Institute. On this occasion I emphasized on need to increase use of public transport facilities. Increasing use of bicycles, two wheeler taxis, electric vehicles is need of the hour.
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरीजी ने आगरा-जलेसर नए रोड के निर्माण को लेकर सांसद रमाशंकर कठेरिया और अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें नए अलाइनमेंट को मंजूरी दी गई तथा रिंग रोड के प्रगति की समीक्षा की गई।
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी को केंद्रीय मंत्री श्री नितीन गडकरी जी ने नागपुर में हरी झंडी दिखाई तथा सरदार साहब की प्रतिमा को माल्यार्पण किया।
🙏
Today in Kerala laid foundation stone for 3 NH projects worth ₹ 1,557 Cr at an event in Eranholi, Thalassery, Kannur district.These include the construction of 18.6 km, 4 lane Thalassery-Mahe bypass (NH-66) worth ₹ 1,181 Cr & the construction of 0.78 km, 4-lane Railway Over Bridge near Neeleshwaram town (NH-66) worth ₹ 82 Cr. This also includes the widening of 46.72 km from Nattukal-Thanavu Jn (NH-66) to 2 lane with paved shoulder worth ₹ 294 Cr. These projects will improve the connectivity in this region of the state.
#भारत_की_शान_सरदार_पटेल
सत्ताधीशों की सत्ता उनकी मृत्यु के साथ ही समाप्त हो जाती है, पर महान देशभक्तों की सत्ता मरने के बाद काम करती है, अतः देशभक्ति अर्थात् देश-सेवा में जो मिठास है, वह और किसी चीज में नहीं.
-सरदार बल्लभभाई पटेल
Office of Nitin Gadkari
गंगा को निर्मल और अविरल करने के लिए मोदी सरकार दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है।आपको इस काम की नियमितता से जानकारी हो इस लिए यह कोशिश हम शुरू कर रहे है।
भाजयुमो से देश का युवा तबक़ा तेज़ी से जुड़ रहा है। देश का युवा विकास चाहता है और इसमें वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।भाजयुमो इसमें सेतु बनकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाए। उस युवा शक्ति से आज हैदराबाद में संवाद करने का मौक़ा मिला।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अमित भाई उत्तम आरोग्य के साथ दीर्घायु हो तथा उनके नेतृत्व में पार्टी सफलता की नई ऊंचाइयां छुए यही ईश्वर से प्रार्थना।
DDNewsLive
प्रधानमंत्री Narendra Modi आज की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले पर फहराएंगे राष्ट्रध्वज 🇮🇳, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में 1943 में आज ही के दिन की थी आज़ाद हिंद सरकार की घोषणा
देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी और मैंने हरी झंडी दिखाकर मुंबई से गोवा के लिए रवाना किया। इस क्रूज में 350 लोंगो के रहने की सुविधा है। यह सुविधा पर्यटन और जल परिवहन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। देश में निकट भविष्य में डोमेस्टिक क्रूज का चलन बढ़ेगा। मैं उम्मीद करता हूँ कि इससे पर्यटक, परिवहन के साथ रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
Wish you a very very happy birthday dear and favourite prime minister of our country.....
RIP 🙏🙏🙏🙏
प्रार्थना कीजिये हमारे प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिये
Nitin Gadkari
Speaking at the Workshop with Industries on Road Safety.
Nitin Gadkari
At Ndtv Road Sefty Drive Campaign .
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
Nagpur
Nagpur
440008
Opp. Ganesh Tower, Bharat Nagar, Ravi Nagar
Nagpur, 440001
OFFICIAL PAGE OF BJP - WEST NAGPUR LIKE OUR PAGE FOR LATEST UPDATES
A. K. Gopalan Bhavan, Behind Khandoba Devsthaan, Shaniwari , Cotton Market
Nagpur, 440018
Students' Federation of India stands for the establishment of a progressive, democratic and egalitarian education system which will ensure social justice and intellectual self reli...
Opp Tathagat Buddh Vihar, Uday Nagar, Padole Nagar
Nagpur, 440008
Official page of Duneshwar Pethe FanClub ,President Nagpur District Nationalist Congress Party (NCP). Show your Support for DuneshwarBhau Pethe. Please Like this Page for Support T...
Nagpur
Nagpur's beloved public figure Abhijit Govindrao Wanjarri. We the people of Nagpur fully support him for his hard work and vision for the better future of our city.
Subhash Nagar
Nagpur, 440022
Secretary, Prabhag 39, Aam Aadmi party , South-west Nagpur