ਬਦਲਾਓ ਦੀ ਜਰੂਰਤ परिवर्तन We want Change

ਬਦਲਾਓ ਦੀ ਜਰੂਰਤ परिवर्तन We want Change

You may also like

GR BAlochistan Fans
GR BAlochistan Fans

To work together for a change for progress. To create awareness of rights of people.

13/05/2023
10/10/2022
ਸੰਤ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਸੀਚੇਵਾਲ ਨੂੰ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ, ਗੈਰ ਜਿੰਮੇਵਾਰ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਵਸੂਲੋਂ 2000 ਕਰੋੜ ਦਾ ਜੁਰਮਾਨਾ - 24/09/2022

ਸੰਤ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਸੀਚੇਵਾਲ ਨੂੰ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ, ਗੈਰ ਜਿੰਮੇਵਾਰ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਵਸੂਲੋਂ 2000 ਕਰੋੜ ਦਾ ਜੁਰਮਾਨਾ -     ਪ੍ਰਦੂਸ਼ਨ ਤੋਂ ਬਚਾਉਣਾ ਹਰ ਨਾਗਰਿਕ ਦਾ ਫਰਜ਼: ਅਸ਼ਵਨੀ ਜੋਸ਼ੀ   ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ: ਨੈਸ਼ਨਲ ਗ੍ਰੀਨ ਟ੍ਰਿਬਿਊਨਲ ਵਲੋੰ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਹੋਏ 2000 ਕਰੋੜ ਦੇ ਜੁ....

26/04/2021

ਕਾਂ ਹੀ ਇੱਕ ਅਜਿਹਾ ਪੰਛੀ ਹੈ ਜਿਹੜਾ ਬਾਜ਼ ਦੇ ਚੁੰਝ ਮਾਰਨ ਦੀ ਹਿੰਮਤ ਕਰਦਾ ਹੈ। ਕਾਂ ਬਾਜ ਦੀ ਪਿੱਠ 'ਤੇ ਬੈਠ ਕੇ ਬਾਜ ਦੀ ਗਰਦਨ 'ਤੇ ਚੁੰਝ ਮਾਰਦਾ, ਪਰ ਬਾਜ਼ ਕਾਂ ਨਾਲ ਲੜਨ ਵਿੱਚ ਸਮਾਂ ਬਰਬਾਦ ਨਹੀਂ ਕਰਦਾ ਉਹ ਆਪਣੇ ਖੰਭ ਖੋਲ੍ਹਦਾ ਹੈ ਤੇ ਅਸਮਾਨ ਵਿੱਚ ਉੱਚਾ ਉੱਡਦਾ ਹੈ ਬਾਜ਼ ਐਨੀ ਉਚਾਈ 'ਤੇ ਪੁੱਜ ਜਾਂਦਾ, ਜਿੱਥੇ ਸਾਹ ਲੈਣਾ ਮੁਸ਼ਕਿਲ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਤੇ ਕਾਂ ਥੱਲੇ ਡਿੱਗ ਪੈਂਦਾ ਹੈ । ਇਸ ਲਈ ਕਾਵਾਂ ਨਾਲ ਲੜਨ ਵਿੱਚ ਸਮਾਂ ਬਰਬਾਦ ਨਾ ਕਰੋ ਆਪਣੀ ਸੋਚ ਨੂੰ ਉੱਚਾ ਬਣਾਉ ਅਤੇ ਉੱਚੀ ਉਡਾਣ ਭਰੋ।

11/04/2021
07/04/2021

आयोजन तक न रहे सीमित, विश्व स्वास्थ्य दिवस: अशवनी जोशी

नवांशहर: स्वास्थ्य के मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से डब्लूएचओ के नेतृत्व में हर साल दुनिया भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

वरिष्ठ समाज सेवी पर्यावरणविद अशवनी जोशी ने बताया कि इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से जूझ रही है, ऐसे में अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि इसका महत्‍‍व और भी बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम है, 'एक निष्‍पक्ष और स्‍वस्‍थ दुनिया का निर्माण' करना।

डब्ल्यूएचओ के स्थापना दिवस को हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के लिए एक थीम निर्धारित की जाती रही है। यह थीम उस खास वर्ष में स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारणों और विषय के आधार पर रखी जाती है। इसके जरिये यह संदेश दिया जाता है कि दुनिया में सभी को न सिर्फ अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक होना चाहिए, बल्कि सभी तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं भी पहुंचनी चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत साल 1950 में हुई थी। इसी वर्ष डब्ल्यूएचओ की पहली विश्व स्वास्थ्य सभा हुई, जिसमें हर वर्ष यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य के स्तर को ऊंचा उठाना और इसके प्रति उन्‍हें जागरूक करना है। हर व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ रहे और उसे अच्छे इलाज की सुविधा मिल सके। साथ ही लोग जागरूक हों, ताकि दुनिया भर में फैली गंभीर बीमारियों की रोकथाम की जा सके।

09/01/2021

facebook full to 5000.
you can join my page

https://www.facebook.com/Joshi61/

Ashwani Joshi Awareness, Social Activist, & environmental protection..

Afghanistan, home to the he**in trade, moves into m**h 24/11/2020

Time for Indian enforcement agencies to wake up to this threat...
As if He**in was not damaging enough, now expect M**hamphetamine (in short M**h)
directly from across Pakistan, as also via Nepal.
Golden crescent is gonna hyper...

Afghanistan, home to the he**in trade, moves into M**h!
https://www.bbc.co.uk/news/world-asia-55048147

Afghanistan, home to the he**in trade, moves into m**h A new report warns Afghanistan is becoming a major m**hamphetamine producer, leaving addicts in its wake.

19/10/2020

बदलाव की शुरुवात है,
बाकी पूरी ये रात है,
फिर भी मैं जागा रहता हूँ,
हर साथी से ये कहता हूँ,
किरण सुबह की आएगी,
इस धरती को चमकाएगी|

साफ़ जो होगा तेरा मन,
तो रोशन होगा हर जीवन,
तू उस कल में विशवास तो रख,
फिर से जीने की आस तो रख..

है लोकतंत्र मेरा देश अगर,
तो तू क्यूँ हर दिन रोता है,
लोक तंत्र के नाम पर,
लोगों का शोषण होता है..

होता नहीं जो हुआ अगर,
आँख न खुलती सालों की,
ये लेते रहते घूस यूँ ही,
जेबें भरती दलालों की|

होता नहीं जो हुआ अगर,
तो यूँ ही रोते रहते हम,
लोकतंत्र के नाम पर,
शोषण करवाते रहते हम|

होता नहीं जो हुआ अगर,
मुस्कान न आती चेहरों पर,
इज्ज़त से देश में जीने की,
ये आस न आती चेहरों पर|

प्रेरणा है आज मिली,
अन्याय अगर बढ़ जायेंगे,
तो लेकर देश को साथ अपने,
आवाज़ यूँ ही उठाएंगे|

हम सोने की चिड़िया थे,
तुम चाहो तो फिर होंगे,
जानो समझो विश्वास करो,
सारे सपने पूरे होंगे|

आख़िर में इतना कहना है,
अब ना हमने सहना है,
बदलाव की शुरूवात है,
बाकी पूरी ये रात है,
फिर भी मैं जागा रहता हूँ,
हर साथी से ये कहता हूँ,'
कि किरण सुबह की आएगी,'
इस धरती को चमकाएगी|

17/10/2020

लोकतंत्र जब अपने असली रंग में आता हैं, तो भृष्ट नेताओं की औकात का पता चल जाता हैं।

16/10/2020

मुर्दा लोहे को औजार बनाने वाले,
आँसू को हथियार बनाने वाले,
हमको बेकार समझते हैं कुछ लोग,
मगर हम है इस मुल्क की सरकार बनाने वाले।

16/10/2020

हर युग में राजनीति बहुत ही दिलचस्प रहा हैं। समाज को नियंत्रित करने और समाज के संतुलित विकास में ईमानदार राजनीतिज्ञयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हर व्यक्ति राजनीति से जुड़ा हुआ हैं इसलिए देश के विकास और समृद्धि के लिए जाति-पाति, धर्म, स्वार्थ-लालच से ऊपर उठकर एक ईमानदार नेता का चुनाव करना चाहिए।

16/10/2020

विचारशील लोगों का एक छोटा सा समूह दुनिया को बदल सकता हैं, दुनिया जब भी बदली है इन्हीं लोगो के द्वारा बदली हैं।

16/10/2020

कितना भी पकङ लो फिसलता ज़रूर है…
ये वक्त है साहिब बदलता ज़रूर है…

16/10/2020

आयकर विभाग ने Form 26AS में किया बदलाव, टैक्सपेयर्स को होगा ये फायदा।

आयकर विभाग ने Form 26AS में किया बदलाव, टैक्सपेयर्स को होगा ये फायदा
फाइल फोटो

इस साल से आयकर विभाग ने फॉर्म 26एएस में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब इस फॉर्म में करदाताओं को उनके द्वारा किए गए सभी प्रकार के बड़े वित्तीय लेनदेन की जानकारी दी जाएगी.

खास बातें

फॉर्म 26एएस में बड़ा बदलाव
बड़े वित्तीय लेनदेन की जानकारी दी जाएगी
फॉर्म 26एएस वार्षिक एकीकृत कर लेखाजोखा
नई दिल्लीः इस साल से आयकर विभाग ने फॉर्म 26AS में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब इस फॉर्म में करदाताओं को उनके द्वारा किए गए सभी प्रकार के बड़े वित्तीय लेनदेन की जानकारी दी जाएगी. यह फॉर्म स्वैच्छिंग अनुपालन तथा आयकर रिटर्न को इलेक्ट्रॉनिक रूप में जमा कराने में सुगमता लाएगा. फॉर्म 26AS वार्षिक एकीकृत कर लेखाजोखा है.

आयकर दाता अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) के जरिये आयकर विभाग की वेबसाइट के जरिये इस पर पहुंच सकते हैं. इससे पहले के फॉर्म 26AS में किसी एक पैन का स्रोत पर कटौती और स्रोत पर कर संग्रह के अलावा कुछ अतिरिक्त सूचनाएं मसलन अन्य करों का भुगतान, रिफंड और टीडीएस चूक का ब्योरा होता था.

सीबीडीटी ने कहा कि विभाग को वित्त वर्ष 2015-16 से बचत खातों से नकद जमा-निकासी, अचल संपत्तियों की खरीद-फरोख्त, क्रेडिट कार्ड भुगतान, शेरों की खरीद, डिबेंचर, विदेशी मुद्रा, म्यूचुअल फंड, वस्तुओं और सेवाओं के लिए नकद भुगतान आदि की जानकारी बैंकों, फ्यूचुअल फंड कंपनियों, बांड जारी करने वाले संस्थानों और पंजीयकों से मिली रही है. विभाग ने कहा कि अब ये सभी सूचनाएं नए फॉर्म 26एएस में उपलब्ध होंगी. सीबीडीटी ने कहा कि विशेष वित्तीय लेनदेन के लेखे-जोखे (एसएफटी) से संबंधित ये सूचनाएं अब फॉर्म 26एएस के भाग ई में दिखाई देंगी. इससे स्वैच्छिक अनुपालन, कर जवाबदेही और ई-रिटर्न दाखिल करने में सुगमता सुनिश्चित हो सकेगी.

13/10/2020

परिवर्तन का एक ही उद्देश्य होता है। बेहतर को पाना। अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ बेहतरीन करना चाहते हैं तो आपको ख़ुद को बदलना होगा।
उस लक्ष्य को पाने के लिए उसी के अनुरूप मेहनत करनी होगी। इस पन्ने से जुड़ें और परिवर्तन पर कुछ बेहतरीन पोस्ट को जरूर पढ़े।

13/10/2020

Let's work for better life.
अच्छे के लिए बुरे को छोड़ना पड़ेगा।

13/10/2020

नाव बदलने से किनारे नही बदलते, दिशा को बदलने की जरूरत है।
We want to uproot Corrupt System completely.

Want your organization to be the top-listed Government Service in Nawanshahr?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


Nawanshahr
144514

Other Social Services in Nawanshahr (show all)
Ashwani Joshi Ashwani Joshi
Nawanshahr, 144514

Awareness, Socializing, Social Service, environmental works..

Awaaz - ਅਵਾਜ਼ अावाज Awaaz - ਅਵਾਜ਼ अावाज
NSR
Nawanshahr, 144514

Awaaz Charitable and welfare committee is a Non Political charitable and welfare group to help the people in need.

Nawanshahr प्रशासन पोल खोल Nawanshahr प्रशासन पोल खोल
Nawanshahr

यहां नवांशहर सम्बन्धी समस्याएं दिखा ?