Khushaal jeevan
Nearby non profit organizations
Gautam Budh Nagar
Salarpur
Sec/25
201301
Sector
201301
201301
201301/07/09
Noida
Basi Bahuddin Nagar
The Khushaal Jeevan Founded July 2012. our association work for children, women and poor people in all over india Our mission is to clean poor people in india .
About KHUSHAAL JEEVAN
The Association for Child & Women and Poor People Care Trust, that has provided a many services to Women & children and other people. Child & Women Care trust is a non-profit, Non-Governmental Organization (NGO) registered under the trust Registration Act. our services
Provide training and education to the Under-Privileged Children
Train Under-Privileged Women & Chil
शिक्षा एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो हर किसी के जीवन में बहुत उपयोगी है। शिक्षा वह है जो हमें पृथ्वी पर अन्य जीवित प्राणियों से अलग करती है। यह मनुष्य को पृथ्वी का सबसे चतुर प्राणी बनाती है। यह मनुष्यों को सशक्त बनाती है और उन्हें जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करती है।
शिक्षा क्या है?
शिक्षा शब्द संस्कृत के ‘शिक्ष’ धातु से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है, सिखना या सिखाना। अर्थात जिस प्रकिया द्वारा अध्ययन और अध्यापन होता है, उसे शिक्षा कहते हैं।
किसी भी व्यक्ति की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है, और मां को पहली गुरु कहा गया है। शिक्षा वो अस्त्र है, जिसकी सहायता से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना कर सकते है। वह शिक्षा ही होती है जिससे हमें सही-गलत का भेद पता चलता है। शिक्षा पर अनेकों निबंध लिखे गयें हैं, आगे भी लिखे जायेंगे। इसकी अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, एक वक़्त की रोटी ना मिले, चलेगा। किंतु शिक्षा जरुर मिलनी चाहिए। शिक्षा पाना प्रत्येक प्राणी का अधिकार है।
शिक्षा एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो हर किसी के जीवन में बहुत उपयोगी है। शिक्षा वह है जो हमें पृथ्वी पर अन्य जीवित प्राणियों से अलग करती है। यह मनुष्य को पृथ्वी का सबसे चतुर प्राणी बनाती है। यह मनुष्यों को सशक्त बनाती है और उन्हें जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करती है।
शिक्षा की विभिन्न परिभाषाएं
गीता से अनुसार, “सा विद्या विमुक्ते”। अर्थात शिक्षा या विद्या वही है जो हमें बंधनों से मुक्त करे और हमारा हर पहलु पर विस्तार करे।
टैगोर के अनुसार, “हमारी शिक्षा स्वार्थ पर आधारित, परीक्षा पास करने के संकीर्ण मक़सद से प्रेरित, यथाशीघ्र नौकरी पाने का जरिया बनकर रह गई है जो एक कठिन और विदेशी भाषा में साझा की जा रही है। इसके कारण हमें नियमों, परिभाषाओं, तथ्यों और विचारों को बचपन से रटना की दिशा में धकेल दिया है। यह न तो हमें वक़्त देती है और न ही प्रेरित करती है ताकि हम ठहरकर सोच सकें और सीखे हुए को आत्मसात कर सकें।”
महात्मा गांधी के अनुसार, “सच्ची शिक्षा वह है जो बच्चों के आध्यात्मिक, बौद्धिक और शारीरिक पहलुओं को उभारती है और प्रेरित करती है। इस तरीके से हम सार के रूप में कह सकते हैं कि उनके मुताबिक़ शिक्षा का अर्थ सर्वांगीण विकास था।”
स्वामी विवेकानन्द के अनुसार, “शिक्षा व्यक्ति में अंतर्निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति है।”
अरस्तु के अनुसार, “शिक्षा मनुष्य की शक्तियों का विकास करती है, विशेष रूप से मानसिक शक्तियों का विकास करती है ताकि वह परम सत्य, शिव एवम सुंदर का चिंतन करने योग्य बन सके।”
शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए देश में शैक्षिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है। लेकिन, शिक्षा के महत्व का विश्लेषण किए बिना यह अधूरा है।
शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं। जीवन को नयी दशा और दिशा दे सकते हैं। बिना शिक्षा के हम कुछ भी मुकाम हासिल नहीं कर सकते। आजकल जीविकोपार्जन करना हर किसी की जरुरत है, जिसके लिए आपका शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। आज की पीढ़ी का बिना पढ़े-लिखे भला नहीं हो सकता।
विद्यालय में वृक्ष के नीचे पढ़ते बच्चे
शिक्षा, समाज एक पीढ़ी द्वारा अपने से निचली पीढ़ी को अपने ज्ञान के हस्तांतरण का प्रयास है। इस विचार से शिक्षा एक संस्था के रूप में काम करती है, जो व्यक्ति विशेष को समाज से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा समाज की संस्कृति की निरंतरता को बनाए रखती है। बच्चा शिक्षा द्वारा समाज के आधारभूत नियमों, व्यवस्थाओं, समाज के प्रतिमानों एवं मूल्यों को सीखता है। बच्चा समाज से तभी जुड़ पाता है जब वह उस समाज विशेष के इतिहास से अभिमुख होता है।
खुशहाल जीवन एक पहल जिंदगी की ओर
शिक्षा मानव को एक अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा में ज्ञान, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति आदि समाविष्ट हैं। इस प्रकार यह कौशलों (skills), व्यापारों या व्यवसायों एवं मानसिक, नैतिक और सौन्दर्यविषयक के उत्कर्ष पर केंद्रित है
खुशाल जीवन एक पहल सच्चाई की ओर
आज के बच्चे कल के युवा बनेंगे। वह कल को वैज्ञानिक, नेता, दार्शनिक, प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर और दूसरे महत्वपूर्ण पर पदों की शोभा बढ़ाएंगे। उनकी कुशलता और बौद्धिकता पर ही कल को देश निर्भर करेगा। इसलिए बच्चों की परवरिश अच्छी होनी चाहिए।.: बच्चे किसे पसंद नही होते। बच्चे न सिर्फ हमारा बल्कि देश का भविष्य भी होते है। वो ही देश की अगली पीढ़ी होते है। बच्चे युवा बनते है, युवा प्रौढ़ और प्रौढ़ विवाह करके फिर से बच्चों को जन्म देते हैं। इस तरह जीवन चक्र चलता रहता है। हम सभी के जीवन में बच्चों का बहुत महत्व है। बच्चों के बिना घर आंगन सूना होता है। आओ इनके साथ खुशियां मनाएं नव जीवन को आगे बढ़ाएं
जय हिंद जय भारत
खुशाल जीवन
जिंदगी अपने आप में एक लक्ष्य है, जो हमें मिला हुआ है, इसे ज्यादा से ज्यादा गुणकारी उपयोगी, हार्दिक और सरल बनाना ही हमारा लक्ष्य है।
जीवन एक अवसर है स्वयं को जानने का, अपनी अंतर्निहित शक्ति और प्रतिभा को जानने और विकसित करने का। जीवन के असंख्य आयाम है, इन सभी आयामों में महत्तम विकसित होना और श्रेष्ठ और कल्याणकारी अस्तित्व और व्यक्तित्व का निर्माण करना ही जीवन का परम उद्देश्य है।
प्रत्येक मनुष्य अनंत संभावनाओं का पुंज है, स्वयं में एक पूरा ब्रम्हांड है, अपने अंदर उसकी खोज करना और अपनी समस्त छुपी हुई शक्तियों को जागृत करना और उनका श्रेष्ठतम उपयोग कर अपना और अपने से जुड़े समस्त प्राणियों, प्रकृति और वातावरण को ज्यादा जीवंत, गुणकारी, सहयोगी एवम् प्रेममय बनाने में लगाना और सबके लिए बृहद कल्याण की सृष्टि करना, यही मनुष्य होने का परम लक्ष्य है।
हर व्यक्ति अपनी सीमित समझ, संस्कार और दायरे में जीकर समाप्त हो जाता है, बिना अपने जीवन के मूल उद्देश्य को जानने की जिज्ञासा, प्रयास और इस महत्तम लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर जीवन जिए बिना।
हम यहां अधिक से अधिक विकसित होने के लिए आए है, अपने महत्तम विस्तार को उपलब्ध होने, अपनी असीमित संभावनाओं को यथार्थ में परिणित करने के लिए।
लेकिन हम सभी अपने अज्ञान और मूढ़ धारणाओं और व्यर्थ बातों और कामों में उलझकर इसे हर बार नष्ट कर देते है, यही मानव जीवन की सबसे बड़ी विडंबना है।
खुशहाल जीवन
Ek pehal zindagi
अच्छी शिक्षा जीवन में बहुत से उद्देश्यों को प्रदान करती है जैसे; व्यक्तिगत उन्नति को बढ़ावा, सामाजिक स्तर में बढ़ावा, सामाजिक स्वस्थ में सुधार, आर्थिक प्रगति, राष्ट्र की सफलता, जीवन में लक्ष्यों को निर्धारित करना, हमें सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण समस्याओं को सुलझाने के लिए हल प्रदान करना और अन्य ... खुशहाल जीवन
: मैं कल भी मुस्करा रहा था. मैं आज भी मुस्करा रहा हूँ और कल भी मुस्कुराता रहूँगा क्योंकि हमें यह जिंदगी किसी चीज के लिए रोने के लिए नहीं मिली है.
भूख से बड़ा मजहब
और
रोटी से बड़ा ईश्वर
हो तो बता देना मुझे
खुशहाल जीवन
एक पहल जिंदगी की.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Noida
201301
G/8, Sector/12
Noida, 201301
Founded in 2008, Aarambh’s mission is to provide 'Quality education in rural India'. Aarambh has been started with a belief that Education is the real necessity of society and ev...
502, EH4, Eldeco Utopia, Express Way, Sector 93A
Noida, 201304
Books for All sets up libraries with creativity centres in schools where there are no libraries. We also Sponsor Poor Deserving Students Education better Schools. Recently Starte...
G2, Max Tower, Delhi One
Noida, 201301
The world's largest NGO for Digital Learning of Indian art and culture, impacting 24M+ students and counting. #Routes2Roots
416/6/silver City Sector 93
Noida
EDUFAM INTERNATIONAL PROVIDES TRAINING IN SOFT SKILLS AND COACHING IN LIFE SKILLS TO MAKE ANY INDIVIDUAL THE BEST VERSION OF ONESELF.
G 54, Sector 6
Noida, 201301
GlobalHunt Foundation is a CSR Research, Programme Advisory and a Consulting organization. As a UNGC
C-102, Block/B, Sector-62, Noida(U. P) Pin-
Noida, 201301
The Brihaspati Welfare Foundation promotes art, culture, and devotional through various activities and programs to celebrate and support our cultural heritage in ways.
Noida, 201301
We are working on community-based health support project, for mental health awareness, animal welfare, Education, Woman Empowerment and Child Development, Social WeLfare, Child Pro...