Guruji Gautam Rishi
Famous Political/Corporate/Celebrity Astrologer/Palmist/Vastu 1 lakh+ Happy clients15 Year experience
हरिओम साथियो ये पल बड़ा ही ऐतिहासिक है 550 वर्षो की प्रतीक्षा व लाखों राम भक्तों के बलिदान के बाद व पल हमारें कई जन्मों के पुण्य प्रताप व प्रभु श्री राम जी की कृपा की वजह से अपने जीवन में राम मंदिर बनता हुआ देखने का शोभाग्य प्राप्त हो रहा है और प्रभु श्री राम जी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समय भी बहुत नजदीक आ गया है।
प्रिय रामभक्त श्री चंपक रॉय जी को सॉल, गौ अंग वस्त्र, रुद्राकक्ष माला, गौ माता की प्रतिमा व ड्राईफ्रूट्स खिलाकर सम्मानित करने का मौका मिला और विशेष वार्तालाप हुई मंदिर के इतिहास व मंदिर में कठिनाई को लेकर किस तरह से मंदिर में किन किन का योगदान रहा किस किस वस्तु व किस किस राज्य व शहर से वस्तु, कारीगर, कंपनी, संत महात्मा, सरकार व आमजन रामभक्तों का योगदान रहा जिसको जानकर बड़ा हर्षित हुआ मन और गर्व भी हुआ हो रहा है। लगभग 1 घंटे तक माननीय श्री चंपक रॉय जी के साथ वार्तालाप हुई।
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उदघाटन में सभी की इच्छा है श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा में सभी रामभक्त देश विदेश से आये लेकिन सभी पहुंच जायेंगे तो प्रभु जी का स्वागत कैसे होगा पुरे पृथ्वी पर इसलिए हम सभी मिलकर जिस तरह प्रभु श्री राम जी 14 सालों के बाद अयोध्या लौटे थे पूरा पृथ्वी व स्वर्ग में दीपावली मनाया गया था इस बार तो 550 सालों के बाद पधार रहे है हमसभी के प्रभु श्रीराम जी तो सभी अपने अपने घरों को साफ सफाई कर उस दिन पुरे घर को सजायें हवन यज्ञ करें प्रसाद मिस्ठान बाटकर उत्सव मनाएं और संध्या में दीप जलायें लाइट से पुरे घर व अपने आसपास को जगमगाये, अपने इर्द ग्रिद कोई असमर्थ हो दीपक जलाने में उनके घरों को भी रोशन करें व मिठाई खिलाये।
अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का मंदिर व प्राण प्रतिष्ठा होना राम राज्य का आना है।
प्रभु जी की कृपा जिन पर होती है उनसे ही अपने कार्य सेवा का मौका देते है।
प्रभु श्री राम जी की विशेष कृपा हमारें हम सभी के प्रिय माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी व राम मंदिर के महासचिव रामभक्त प्रिय श्री चंपक रॉय जी पर विशेष है जो कि उनके नेतृत्व व शासन में आज श्री राम मंदिर बन कर तैयार हो गया। हमसभी मिलकर उनको कोटि कोटि नमन व धन्यवाद करते है।
जय श्री राम।
हरी ओम
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी के निजी सचिव प्रिय शिष्य श्री सुनील कुमार त्रिपाठी जी को उनके कार्यालय लखनऊ में पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्रदान करते हुऐ ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि जी व उनके शिष्यगण।
माननीय सभी के चहेते भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ संघी जिन्होंने अपना जीवन समाज राष्ट्र व पार्टी को सशक्त बनाने में लगा दिया साथ ही Akhil Bhartiya Gurukul & Gaushala Research Foundation के संरक्षक भी है। ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि जी के सबसे प्रिय श्री श्याम जाजू जी।
गुरुजी ने अपने टीम के साथ बड़े आदर व उत्साह के साथ प्रिय श्याम जाजू जी का जन्मदिन मनाये।
गुरुजी एक अंतराष्ट्रीय ज्योतिष है ज्योतिष के छेत्र में कई महत्पूर्ण उपाधियों से सम्मानित हुऐ है। श्री श्याम जाजू जी की आग्रह पर Guruji Gautam Rishi जी ने श्याम जाजू जी को आने वाले 2024 की भविष्यवाणी की है की 2024 में भाजपा पूर्ण रूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी की नेतृत्व में चुनाव जीतेगी व सरकार बनाएगी।
श्री श्याम जाजू जी को भी जन्मदिन पर आशीर्वाद देते हुऐ कहा की आपको भी 2024 में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी उसके साथ परिवार, समाज व पार्टी से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ सम्मानित भी किया जायेंगे।
अयोध्या राम मंदिर के निकट प्राचीन जैन मंदिर में गुरुजी गौतम ऋषि जी सम्मान व स्वागत करते हुऐ।
उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री श्री हरीश चन्द्र श्रीवास्तव जी, भाजपा उत्तर प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मीडिया प्रभारी जी परम पूज्य गुरुजी गौतम ऋषि जी के नॉएडा आवास व कार्यालय पर शिस्टाचार भेंट हुई इस मौके पर गुरुजी ने बड़े आदर के साथ सम्मान व आशीर्वाद प्रदान कियें।
अयोध्या श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजन व दर्शन करते हुऐ परम पूज्य Guruji Gautam Rishi जी भारत सरकार नीति आयोग सदस्य श्रीमती अर्चना जैन जी व शिष्यगण।
मेरे प्यारे साथियों व रामभक्त श्रद्धालुगण जय श्री राम आज अयोध्या राम मंदिर निर्माण देखने व रामलला के दर्शन करने का शोभाग्य प्राप्त हुआ जल्द ही राम मंदिर निर्माण होकर 22 जनवरी 2024 को रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी जिसका पूरा ब्राह्मण्ड पूरा देश प्रतीक्षा कर रहा है। सृग ही वह समय करीब आता जा रहा है। अयोध्या नगरी बहुत खूबसूरती के साथ सज रही है जैसे मानो स्वर्ग जमीन पर उतरने की तैयारी कर रहा हो।
इस पल के दिव्य पल में परम पूज्य ज्योतिष रत्न Guruji Gautam Rishi जी के साथ उनके प्रिय शिष्या/शिष्य नीति आयोग भारत सरकार अधिकारी श्रीमती अर्चना जैन जी व उनके पिताजी, भारत के बड़े डायमंड कारोबारी श्री राशिक कोठाड़ी जी, पूर्व सभासद श्री शिव शेखर यादव जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री श्यामू पाठक जी मौजूद रहें।
सभी को गुरुजी Guruji Gautam Rishi जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कायस्थ महासभा गौतम बुद्ध नगर की नॉएडा के सेक्टर 12 ईसान म्यूजिक कालेज के आडोटोरियम में "स्नेह मिलन समारोह" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे परम पूज्य ज्योतिष रत्न Guruji Gautam Rishi जी को मुख्य आतिथी स्वागत किया गया।
नॉएडा महानगर के प्रतिष्ठित समाजसेवीयों व चित्रांश बन्धुयों की उपस्थिती में परम आदरणीय गुरुजी गौतम ऋषि जी को कायस्थ श्रीओंमणि सम्मान, पुष्प माला, मोती माला, शॉल से सम्मानित करते हुऐ परम आदरणीय श्री आर एन श्रीवास्तव जी, डॉ अशोक श्रीवास्तव जी, विक्रम श्रीवास्तव जी, श्री राजेश श्रीवास्तव जी, श्रीमती विनंती जरूहार जी व अन्य साथीगण।
इतिहास में पहली बार 16 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में ज्योतिष सम्मेलन आयोजित हुआ। यह देश का पहला ऐसा ज्योतिषीय सम्मेलन हैं जो विज्ञान भवन में हुआ है।
World Book of Records जिसमे ज्योतिषरत्न Guruji Gautam Rishi जी को ग्लोबल गौरव टॉप टेन ज्योतिष पामिस्ट वास्तु 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया है।
मैं MAA SHARADA JYOTISHDHAM ANUSANTHAN संस्थाणाम इंदौर के अध्यक्ष व आदरणीय पंडित दिनेश गुरुजी जी एवं All India Federation of Astrologer Society के संस्थापक अध्यक्ष Dr Arun Bansal जी व उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त करता हूं और आशा करता हु भविष्य में इसी तरह से व बड़े कार्यकम का आयोजन करते रहेंगे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
सम्मेलन में मेरे साथ डाक्टर एच एस रावत जी, ढील्लन जी सिरसा वाले, पंडित लेखराज जी, अजय भाम्बी जी, जयप्रकाश लाल धागे वाले जी, आर के भारद्वाज जी, योगेंद्र महंत जी, पंडित एस के जोशी जी, दीपक शर्मा जी, ऋतु शर्मा जी, अनिल मित्रा जी, कपिल मैनी जी, पी पी एस राणा जी, मधुराज जी, आभा बंसल जी, उषा माँ जी, कुमार गणेश जी, हीरेन्द्र शुक्ला जी, ललित शर्मा जी, पंडित बृजभूषण जी, राजेश शर्मा जी, गौरव तिवारी जी, ऋभु गोस्वामी जी, वृजवासी जी, आचार्य अजय कश्यप जी , हरीश मालिक जी, राज शर्मा जी, मीनू शर्मा जी, कविता चैतन्य अरुणा जैन जी, खीवराज जी, पूनम दीक्षित जी,और सुमन कोहली जी, सच्ची केशरी जी, शैफाली गर्ग जी, अनिल श्रावण जी ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हाथों सम्मानित हुए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गुरु जी गौतम ऋषि
नोएडा (08 दिसंबर 2023)
भारत के प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित और ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य, मार्गदर्शक एवं "गौ सेवक" गुरु जी गौतम ऋषि के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गया है। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा निवासी गुरुजी गौतम ऋषि को बीते मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हाथों "कायस्थ रत्न 2023" सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य हस्ती मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि गुरु जी गौतम ऋषि एक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं। ज्योतिषी के क्षेत्र में इन्होंने देशभर में विशेष ख्याति अर्जित की है। विशेष तौर पर ये वैज्ञानिकता, प्रमाणिकता और तार्किकता के साथ ज्योतिषीय गणना एवं समस्याओं के समाधान के उपाय के लिए जाने जाते हैं।
गुरु जी गौतम ऋषि को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर सम्मानित किया जा चुका है। सम्मान प्राप्त करने के बाद मीडिया से बातचीत में गुरुजी ने कहा कि " यह सम्मान प्रदान करने के लिए सभी आयोजकों एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं"। "कायस्थ रत्न 2023" से अलंकृत होने के बाद गुरु जी को बधाई एवं शुभकामना देने वालों का ताता लगा है।।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि जी को उत्तर प्रदेश लखनऊ के विश्व संवाद केंद्र में आयोजित भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्य जन्मतिथि के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुजी गौतम ऋषि जी को कायस्थ रतन 2023 से सम्मानित करते हुऐ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना जी, लखनऊ शहर की प्रथम महिला महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, उत्तर प्रदेश प्रभारी व संगठन मंत्री श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीशचंद्र श्रीवास्तव जी। इस कार्यक्रम के आयोजक व कायस्थ संघ अंतराष्ट्रीय के न्यास श्री दिनेश खड़े जी को बहुत बहुत धन्यवाद।
Akhil Bhartiya Gurukul & Gaushala Research Foundation Akhil Bharatiya Gurukul & Gooshala Research Foundation J&K UT उत्तर प्रदेश फरुखाबाद के सभी साथियो को बहुत बहुत धन्यवाद, सभी साथियो को पता चला दिल्ली से Guruji Gautam Rishi जी पधार रहे है आज तो सुबह से सभी इंतजार में थे रास्ते में गुरुजी कई जगह रुकते हुऐ मिलते हुऐ फरुखाबाद देर रात 10 बजे पहुँचे जिसमे बहुत से साथीगण स्वागत के इंतजार में रहें। गुरजी सभी का अभिवादन व धन्यवाद व्यक्त करते हुऐ सभी के साथ सहयोग से गौशाला का निर्माण जल्द जल्द हो। इस मौके पर अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव श्री हेमंत पाण्डेय जी, प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश श्री सुनील सिंह जी, स्वतंत्र प्रचारक श्री अनिल सिंह जी, श्री नरेंद्र सिंह जी, वर्तमान प्रधान जी, पूर्व प्रधान जी उपस्थित रहें।
सेक्टर 110, नॉएडा में छठ पूजा बड़े धूम धाम व पुरे आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे ज्योतिषरत्न गुरुजी गौतम ऋषि जी को मुख्य आतिथी उपस्थित होकर छठ पूजा की शुभकामनायें व आशीर्वाद के साथ आशीर्वचन भी दियें।
किर्केट वर्ल्ड कप मैच की विशेष कवरेज व चर्चा गुरुजी गौतम ऋषि जी Guruji Gautam Rishi के साथ सूर्या समाचार चैनल पर।
दाँ डिवाइन फॉरस के स्थापना दिवस के अवसर पर वैदिक ज्योतिष सम्मलेन का आयोजन हुआ कंस्यूट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में। जिसमे Guruji Gautam Rishi जी मुख्य आतिथी के रूप में उपस्थित होकर हस्तरेखा व वास्तु एवं अध्यात्म पर आशीर्वचन दियें।
इस मोके पर ज्योतिषरत्न गुरुजी गौतम ऋषि जी को सम्मानित करते हुऐ आयोजकगण।
10न्यूज चैनल नेटवर्क की 18वी स्थापना दिवस गलगोटिया यूनिवर्सिटी के आडोटोरियम में बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमे Guruji Gautam Rishi जी को विशेष आतिथी के रूप में उपस्थिति होकर आयोजकों को शुभकामनायें दियें। इस कार्यक्रम में आये सभी बिद्वानों, प्रतिष्ठि गणमाणियों की उपस्थिति में गुरुजी गौतम ऋषि जी को सम्मानित किया गया।
इंडियन आडियल वीजेता
मारवाड़ी युवा मंच, मिडटाउन शाखा दिल्ली द्वारा दीपावली मंगल मिलन समाहरोह का आयोजन हुआ। जिसमे गुरुजी गौतम ऋषि जी Guruji Gautam Rishi को मुख्य आतिथी रहे। कार्यक्रम की शुभाआरम्भ गणेश पूजन, वंदन व दीप प्रज्वालित कर गुरुजी गौतम ऋषि जी ने सभी का अभिनन्दन व शुभकामनायें देते हुऐ।
मारवाड़ी युवा मंच, मिडटाउन शाखा दिल्ली द्वारा दीपावली मंगल मिलन समाहरोह का आयोजन हो रहा है। जिसमे गुरुजी गौतम ऋषि जी Guruji Gautam Rishi को मुख्य आतिथी के रूप में आमंत्रित किया गया है।
जिसको गुरुजी गौतम ऋषि जी ने तहेदिल से स्वीकार करते हुऐ इस आयोजन हेतु आयोजक को बहुत हार्दिक शुभकामनायें देते हुऐ सभी की उज्वल भविष्य की कामना भी ईश्वर से कि है।
महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' के पावन अवसर पर शक्ति, सौभाग्य एवं संपन्नता की अधिष्ठात्री माँ महागौरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना व कन्या पूजन कर सर्व-कल्याण की कामना की।
जगज्जननी भगवती की कृपा संपूर्ण जगत पर बनी रहे, यही अभिलाषा है।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the public figure
Telephone
Address
Noida
201307