Khabartodayindia.com
DIGITAL NEWS CHANNEL
के इस्तीफे के बाद अफरातफरी
हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद सोमवार से बांग्लादेश में अफरा-तफरी मच गई थी। नौकरी कोटे के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए थे जो बाद में हसीना के खिलाफ पूरे पैमाने पर आंदोलन बन गए थे। इन प्रदर्शनों पर जबरदस्त कार्रवाई के बाद हसीना ने इस्तीफा दे दिया था। जैसे ही हसीना के इस्तीफे की खबर फैली, उग्र भीड़ सड़कों पर उतर आई। कुछ लोगों ने उनके पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को तोड़ दिया। राष्ट्र के नाम संबोधन में सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने घोषणा की कि एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी और उन्होंने देश की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अधिकांश राजनीतिक दलों के सदस्यों से मुलाकात की है।
20 gates of Nagarjuna Sagar opened
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर की गई हत्या
शाहिद लतीफ को 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था। लतीफ भारतीय जेल में करीब 16 सालों तक बंद रहा था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था।
शाहिद लतीफ को 1994 में आतंकी आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था। लतीफ भारतीय जेल में करीब 16 सालों तक बंद रहा था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था।
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के शहर सियालकोट की एक मस्जिद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, 41 साल के लतीफ के जम्मू-कश्मीर के कई आतंकियों से कनेक्शन थे। उसने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों संगठनों के साथ मिलकर कई हमलों को अंजाम दिया था। माना जाता है कि लतीफ जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था।
इन साजिशों में था शामिल
दो जनवरी, 2016 को जैश के आतंकियों ने पठानकोट में एयरबेस पर हमला कर दिया था। इसमें सात जवान शहीद हो गए थे। तीन दिन तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चला था। शाहिद लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख सदस्य था। उसने ही चारों आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में पाया गया था कि हमले को अंजाम देने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के मास्टरमाइंड और आका सभी पाकिस्तान में स्थित थे। वहीं, लतीफ पर उन आतंकियों में भी शामिल होने का आरोप है, जिन्होंने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को अगवा किया था।
भारत में गिरफ्तार हो चुका शाहिद लतीफ
लतीफ को नवंबर 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था और मुकदमा चलाया गया था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था। एनआईए के मुताबिक, भारत से निकाले जाने के बाद शाहिद लतीफ वापस पाकिस्तान की जिहादी आतंकियों के साथ मिल गया था। उसने पठानकोट आतंकी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मोर गांव का रहने वाला लतीफ
शाहिद लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला के अमीनाबाद कस्बे के मोर गांव का रहने वाला था। शाहिद लतीफ को जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता है।
ऐसे किया था पठानकोट में हमला
एयरबेस पर यह हमला 2016 को हुआ था। भारतीय सेना की वर्दी में आए हथियारबंद आतंकियों ने इसे अंजाम दिया था। वे सभी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रावी नदी के रास्ते आए थे। भारतीय इलाके में पहुंचकर आतंकियों ने कुछ गाड़ियां हाईजैक कीं और पठानकोट एयरबेस की ओर बढ़ गए। बाद में, कैंपस की दीवार कूदकर, लंबी घास से होते हुए उस जगह पहुंचे, जहां सैनिक रहते थे। यहां उनका पहला सामना सैनिकों से हुआ। फायरिंग में चार हमलावर मारे गए और तीन जवान शहीद हो गए। अगले दिन एक आईईडी धमाके में चार और भारतीय सैनिक शहीद हुए। सुरक्षाबलों को यह पक्का करने में तीन दिन लग गए कि हालात पूरी तरह उनके काबू में हैं।
Pakistan Cricket Team
पाकिस्तानी टीम अहमदाबाद पहुंची
अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पुलिस की कड़ी मौजूदगी के बीच
पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची
11 साल बाद पाकिस्तान टीम का अहमदाबाद आगमन
ICC - International Cricket Council
पंजाब : 30 किलोग्राम कोकीन बरामद: पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में ड्रग तस्कर को ₹4.94 करोड़ ड्रग मनी, एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है गिरफ्तार आरोपी नशीली दवाओं की खेप का परिवहन करते थे और फिर इसे मादक पदार्थों के तस्करों तक पहुंचाते थे
Pakistan cricket team arrived in Hyderabad
एक शख्स के वाहन में पुलिस के खुद ही तमंचा रख युवक को पकड़ने की साजिश रची...मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया गया है दरअसल यह सीसीटीवी वीडियो मेरठ के खरखौदा क्षेत्र का बताया जा रहा है जिस सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी है घर में घुसे हैं और वहां एक पुलिसकर्मी ने वहां खड़ी मोटरसाइकिल में कुछ रखा और उसके बाद कुछ पुलिसकर्मी फिर वहां पहुंचे और मोटरसाइकिल से तमंचा बरामद करने की बात कही।
वीडियो के साथ में परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने पहले खुद ही तमंचा रखा और फिर उसको बरामद कर लिया
जब बेल आ गया गुस्से में फिर देखिए क्या-क्या हुआ
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 4 दिन से एनकाउंटर चल रहा है.. आतंकियों की तलाश सुरक्षा वालों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
इंदौर में भारी बारिश जगह जगह भरा पानी.
NDRF की i टीम लगाई गई
मुजफ्फरनगर के स्कूल में एक टीचर द्वारा एक मुस्लिम छात्र को छात्रों से पिटवाने के आरोप पर ओवैसी ने क्या कहा आप भी सुनिए।
चंद्रयान पर बोले उमर अबदुल्ला
#चंद्रयान_3
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर आसमान से बादल तबाही बनकर बरस रहे हैं. भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से शिमला, मंडी, कुल्लू और अन्य जिलों में भारी नुकसान हुआ है. शिमला में संजौली के पास नवबहार रोड पर बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिसमें 3 से 4 गाड़ियां दब गई हैं। शिमला में कनलोग के पास भारी भूस्खलन के कारण बेमलोई रोड बंद हो गया है। मलबे की चपेट में एक ट्रक भी आ गया है. भारी बारिश के कारण संजौली ढली टनल में पानी भर गया है. आईजीएमसी शिमला के नए ब्लॉक में भी पानी भर गया है. बारिश ने पूरे शहर में कहर बरपाया है.
कश्मीर में धारा 370 लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है इस पर जम्मू कश्मीर से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा आप ही सुनो
कोबिट सेंटर घोटाले पर बीजेपी का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Noida
201301
Noida, 201301
Watch latest news videos at https://www.aajtak.in/videos Download Aaj Tak App Now
India Today Group Mediaplex, FC-8, Sector/16A, Film City
Noida, 201301
News, analysis & immersives from #BTMultiverse. Online I On Stands I On Air| Follow http://BTTV.in
The India Today Group Mediaplex, FC-8, Sector/16A, Film City
Noida, 201301
Follow the magazine's coverage at www.moneytoday.in; track latest updates on personal finance at www.
B-117, Sector/2
Noida, 201301
Official fan page for Digit. Also follow us on Twitter at: http://twitter.com/digitindia
FC-23, Film City, Sector 16A
Noida, 201301
News24 is India's Most Popular Hindi News Channel. Politics, Sports, Social News, and Entertainment.
Sector 20
Noida, 201301
Digital Media Publishing Agency. Get all the latest news and trends from our daily updates.