Dashrath Singh Jhala Students Leader
Official Account
PRESIDENT SHREE RAJPUT SABHA GUJARAT
डीसा गुजरात मे श्री राम फिजिकल एकेडमी डीसा द्वारा 08 अग्निवीर जवानों के ट्रेनिंग पूर्ण करके लौटने के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया एवं जवानों को शुभकामनाएं प्रेषित की
ट्रेनिंग कोच व संचालक दशरथ सिंह प्रतिहार का बहुत खूब धन्यवाद..
"जय जवान जय किसान"
Kunwar Vikramaditya Singh Jhala, Badisadri Mewar Royal family...
दायरो से सिमट कर आया हैं
हर रियासत से हट कर आया हैं ..
गीदड़ो को खबर कर दो
शेर वापस पलटकर आया है...
आभार
मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी प्रिय मित्रों, स्नेहीजनों, वरिष्ठ एवं अनुजों का स्नेहाशीष और अपनत्व से ओत-प्रोत असंख्य शुभकामनायें, बधाई सन्देश प्राप्त हुए
सभी स्वजनों का व्यक्तिगत आभार प्रकट करने का भरपूर प्रयास किया, फिर भी काफी संख्या में आये संदेशों का उत्तर सभी को न दे पाया।
मैं आप सभी का सामूहिक आभार व्यक्त करता हूँ।
आप सभी की प्रेम भरी शुभकामनाओं और शुभाशीष के लिए अन्तर्मन से आभार।
मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि इसी तरह आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा।
मित्रों ! अकल्पनीय है एक दिन में इतना प्रेम और शुभाशीष का बरसना।
आप सभी मित्रों द्वारा प्रेषित शुभाशीष सन्देशो ने हृदय इतना द्रवित एवं अभिभूत हुआ जिसका शब्दों में अभिव्यक्ति देना मेरे लिए असंभव है।
जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद एवं स्नेह प्रदान करने वाले सभी वरिष्ठजनो, समवय सभी मित्रों व सहयोगियों को हृदय की गहराई से पुनः आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ और आपका अपनत्व, आप सभी का स्नेह, आप सभी मित्रों की शुभकामनाए ।
भवदीय
दशरथ सिंह जी झाला
राष्ट्रीय महासचिव -श्री क्षत्रिय इतियास शोध संस्थान
पूर्व अध्यक्ष डीसा विधानसभा NSUI
छोटे भाई को यूटयूब चेनल की और से सिल्वर बटन प्राप्त हुआ । डिजिटल दुनिया मे प्रगति व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी 🙏
झाला ने राणा की रक्षा की।
रख दिया देश के पानी को ।।
अपनी भी अमर कहानी को ।
छोड़ा राणा के साथ साथ ।।
कटोसन स्टेट , नेक नामदार ठाकोर साहब श्री धर्मपाल सिंह जी झाला साहेब से प्रेमपूर्ण मुलाकात हुई।
राजपूतों के गौरवशाली जोधपुरी साफा कुँवर दशरथ सिंह जी प्रतिहार ने बाँधकर सम्मान किया।
भवँर सा दशरथ सिंह जी झाला ने राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास, राजपूताना के रहस्यमयी इतिहास के संदर्भ में चर्चा की गई।
May Lord Rama keep lighting your path of success and may you achieve victory in every phase of life. Jay Shree Ram! #2023
क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज सिंह जी चौहान के 36 मी पीढ़ी के वंशज वाव राणा साहेब श्री मान.गजेंद्र सिंह जी चौहान जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
आप का आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये।
चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण !
ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान !!
चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण !
ता ऊपर सुल्तान है, मार मार मोटे तवे मत चूके चौहान !!
अबकी चढ़ी कमान ,को जानै फिर कब चढे ।
जिनि चुक्केचौहान, इक्के मारे इक्क सर।।
इस अवसर पर माँ भवानी से यही प्रार्थना है, कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे और आप ऐसे ही समाज के विकास व सम्मान के लिए कार्य करते रहे ।
🙏🙏
भवदीय -
भवँर सा दशरथ सिंह जी झाला
राष्ट्रीय महासचिव श्री क्षत्रिय इतियास शोध संस्थान
पूर्व अध्यक्ष डीसा विधानसभा NSUI
माँ चेहर मरतोली धाम
Accounting is needed for how the people of the country pay taxes. We advise everyone that there are various duties of a person towards the nation such as economic growth, development, cleanliness, good governance, quality education, removing poverty, removing all social issues, bringing gender equality, respecting all.
Kripa Kanwar
आज प्रातः हमारी ऑफिस का बड़ी सादड़ी रियासत झाला मानसिंह के वंशज कुंवर विक्रमादित्य सिंह झाला सरदार द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया उसके पश्चात कुंवर विक्रमादित्य सिंह जी का राजपूती गौरव जोधपुरी साफा पहनाकर,पुष्प माला पहनाकर तथा रजपूती शान तलवार देकर उनका बहुमान किया गया कार्यक्रम के लोकार्पण में जयपुर जोधपुर से मुख्य अतिथि पधारे थे एव लोकार्पण के समय बड़ी संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा ।
-: *भव्य उद्घाटन* :-
जय माताजी हुकम ।
कुलदेवी की असीम कृपा एवम आशीर्वाद से नया व्यवसाय शुरू किया है हुकम । अभी सभी आमंत्रित हैं ।
कुलदेवी फाइनेंसियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ,पालनपुर
टैक्सबैंकिंग
मुख्य अतिथि :-
रियासत बडी सादड़ी, मेवाड़ राजा मानसिंह जी वंशज कुँवर विक्रमादित्य सिंह जी झाला दरबार का पालनपुर की पावन धरा पर आपका हार्दिक स्वागत है ।
मई 14 2023 को सुबह 10:00 बजे से ।
Address : 3rd Floor, Office No 8, New BusPort, Palanpur, Gujrat 385001
भवदीय
दशरथ सिंह झाला
રસાણા ભારત નર્સિંગ કોલેજમાં શિક્ષકો 4 દિવસથી વિદ્યાર્થીઓને ભણાવા આવતા નથી અને પુસ્તકોના નામે ફી લેવાય છે પણ પુસ્તકો આપવામાં આવતા નથી. પુસ્તકો માટે લીધેલ ફી ની પાવતી પણ આપવામાં નથી જેવા અનેક મુદ્દાઓ સાથે આજે NSUI દ્વારા કોલેજના ટ્રસ્ટીશ્રીઓને રજુઆત કરવામાં આવી અને કોલેજના ટ્રસ્ટી દ્વારા આશ્વાસન આપવામાં આવ્યું કે 2 દિવસમાં તમામ પ્રશ્નોનું નિરાકરણ લાવી આપશું...
दाता परमार रियासत के महाराजा श्री परमवीर सिंह जी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के गुजरात प्रदेशाध्यक्ष बनाएं जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं !
श्री राजपूत करनी सेना के गुजरात प्रदेश सचिव
श्री कुलदीप सिंह जी जडेजा हुकुम को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
आप का आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये।
इस अवसर पर माँ भवानी से यही प्रार्थना है, कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे और आप ऐसे ही समाज के विकास व सम्मान के लिए कार्य करते रहे ।
🙏🙏
Jnvu जोधपुर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह भाटी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
Arvind Singh Bhati
પ્રહલાદનપુર તરીકે જાણીતું પાલનપુર શહેરમાં..
અમારી નવી ચોથી શાખા ટૂંક સમયમાં પાલનપુર શહેરમાં...
તમામ પાલનપુરવાસીઓને , જય માતાજી
તમામ વડીલો મિત્રો, જિલ્લાના આગેવાનો ભાઈઓ અને બહેનો તેમજ રહેવાસીઓ સાદર પ્રણામ..
ઈન્ક્મ ટેક્સ તથા જીએસટી ટેક્સ સંબંધિત કામ માટે જલ્દી અમારો સંપર્ક કરો..
Contact Number : - +91 9173436393
Web. : taxbanking.in
ज्यों ज्यों ऊँचो कद बढ़यो,त्यों त्यों राखो धीर।
शीतल गुण सुजान को,ज्यों सरवर रो नीर।।
टकराते तीर कवच से थे, फिर दाव शत्रु ये खेला था,
थी चारो ओर मुगलसेना, महाराणा वीर अकेला था।
दीधाफिर देसी घणां, मालिक साथै प्रांण।
चेटक पग दीधी जठै, सिर दीधौ मकवांण।
छपरा (बिहार) में हुई घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। इस तरह के अमानवीय कृत्यों के विरुद्ध सख़्ती से एवं त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए।
CMO Bihar इस पर उचित संज्ञान लेवें।
#राजपूत_नरसंहार_छपरा
#सत #सत #नमन
खुन के आंसु रूला गया !
राजकीय महाविद्यालय जालौर कॉलेज अध्यक्ष छोटे भाई कालू सिंह भाटी टेकरा करणसिह कोरणा कमलेश चौधरी हमारे बीच नहीं रहे पता नहीं भगवान को भी ऐसे लोगों की ऊपर सख्त जरूरत रहती होगी तभी तो हमारे बीच से अनमोल सितारे चले जाते हैं भाई तेरे से मुलाकात नहीं हुई थी मिल भी नहीं पाया था एक बार मैं जब जालौर आया उस वक्त आपने फोन किया था और बोला था मैं जल्द मुलाकात करूंगा लेकिन अब तो यादों में ही समा गया भगवान इस पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें
भावभीनी #श्रद्धांजलि
अतुलनीय शौर्य, अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प के अद्वितीय प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन। 🙏💐
सधन्यवाद..🙏🙏
आपका हृदय की अंतरिम गहराईयों से साधुवाद... !
आपने अपना अमूल्य वक्त निकालकर मुझे अपने अवतरण दिवस पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बधाई संदेश प्रेषित किया...
एक बार पुनः आपका हृदय के कण कण से साधुवाद... !
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
श्री क्षत्रिय इतियास शोध संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव दशरथ सिंह जी झाला को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
आप का आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये।
Dashrath Singh Jhala Students Leader
🙏 🙏
श्री क्षत्रिय इतियास शोध संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव/श्री पीपावत राजपूत सभा गुजरात अध्यक्ष भँवर सा दशरथ सिंह जी झाला को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
आप का आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये।
Dashrath Singh Jhala Students Leader
🙏 🙏
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
1, St Floor Shree Ram Shopping Center Nr. Drive Ambedkar Chowk Deesa
Old Deesa
385535
Opening Hours
Monday | 9am - 5pm |
Tuesday | 10am - 5pm |
Wednesday | 11am - 5pm |
Thursday | 8am - 5pm |
Friday | 12am - 5pm |
Saturday | 9am - 5pm |
Sunday | 10am - 5pm |