Maa ugratara Education point saharsa
Nearby schools & colleges
Road No-2
Khagaria
Khemnichawk
patna
Nadauna
Buddha Colony Main Road
Dharbhanga Heart Of
800020
Harpur
Maa ugratara Education point saharsa
UP B.Ed का Last Date Of Registration *30. April* तक बढ़ गया है - *1400* रुपए लगेंगा
*30 अप्रैल* के बाद फार्म भरते हैं तो *2000 रूपए* फार्म भरने का लगेंगा
वैसे इक्षुक Student जो किसी कारण वश रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये थे उनके लिये सुनहरा अवसर है
*आज ही हमसे संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करायें*
*इतने कम fee में B.Ed करने का सुनहरा अवसर है*
# Benefits
2 साल में 2 बार परीक्षा
असान किस्तों में Fee देने की सुविधा
*धन्यवाद* 🙏
मोबाइल no-8789513339/8873695978
🎓 अपनी शिक्षा को कहीं से भी बढ़ाएं! 🌐
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के साथ संभालें एक नई ऊचाई! 🚀
👨🎓 अपना स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधि अपनी रफ्तार से पूर्ण करें, बिना अपनी वर्तमान कर्तव्यों को कमजोर किये बिना । 🌟
📚 Courses:
🗒️ Bachelor of Library Science (B.Lib)
🗒️ Master of Library Science ( M.Lib
🗒️ DBA, ADBA, DCA, ADCA
🗒️ BA, MA, B.Sc.(PCM/PCB)
🗒️ B.Com, M.Com, BBA, MBA
🗒️ BCA, MCA, PGDCA
🗒️ M.Sc.- (Computer Application)
🗒️(BA & MA) in Fashion Designing & Fine Arts
🗒️ (BA & MA) in Journalism & Mass Communication
🎯 अगला कदम उठाने के लिए तैयार हैं? दूरी को आपके पढ़ाई के माध्यम से न रोकें! स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के साथ भविष्य का स्वागत करें।
🔥 सीमित समय का प्रस्ताव: अभी नामांकन करें और विशेष लाभ प्राप्त करें!
नामांकन हेतु संपर्क करें:
MAA UGRATARA EDUCATION POINT SARAHI SAHARSA
📍 Address: MAA UGRATARA EDUCATION POINT SARAHI SAHARSA HANUMAN MANDIR
Call or Whatsapp: 878 951 3339/8873695978
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाऐ
Direct Admission
क्या आप डिग्री को लेकर परेशान है ?
Bihar Librarian Bahali 2022 बिहार में 20,000 पदों पर लाइब्रेरियन की बहाली – यहां जानें ताजा खबरें : राज्य के विद्यालय कॉलेज व विश्वविद्यालय समेत अन्य सभी लाइब्रेरियों में पुस्तकालय अध्यक्ष (लाइब्रेरियन) की नियुक्ति 2008 के बाद अब तक नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 20,000 से अधिक लाइब्रेरियन की जरूरत राज्य शिक्षण संस्थानों में है। सरकारी 1636 स्वीकृत पद खाली है एक आकलन के अनुसार राज्य भर में 100,000 से अधिक लाइब्रेरियन साइंस उत्तीर्ण अभ्यर्थी लाइब्रेरियन की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं और अपनी डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं।लाइब्रेरियन के नहीं रहने से विभाग संस्थानों के लाइब्रेरी की स्थिति भी बद से बत्तर होती जा रही है। किताबों का रखरखाव ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है। चपरासी या दूसरे कर्मचारियों के ऊपर लाइब्रेरी का कामकाज है। वही किताबों का रखरखाव करते हैं। किताबें जरी करते हैं और रजिस्टर आदि भी मेंटेन करते हैं।बिहार में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 9360 है। बिहार सरकार के नियमावली के अनुसार प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष एवं कनीय पुस्तकालय अध्यक्ष का होना आवश्यक है। लेकिन बिहार सरकार 2008 में कुल 2789 पदों के लिए वैकेंसी लाई थी, जिसमें सिर्फ 1841 पदों पर पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली की गई थी। 928 उस समय भी खाली रह गए थे, जो अभी भी खाली है। सभी स्कूलों की संख्या मिला दे तो 16879 पदों की और आवश्यकता है, जिसे अब तक स्वीकृत नहीं किया गया है।राज्य के शिक्षक संस्थानों में 20 हजार से अधिक लाइब्रेरियन की आवश्यकता है। राज्य के सरकारी लाइब्रेरी की स्थिति काफी बुरी है। जबकि किसी भी शिक्षण संस्थान में लाइब्रेरी उसकी आत्मा होती है और तभी अच्छी शिक्षा की कल्पना की जा सकती है। पटना विवि में कोई भी लाइब्रेरियन नहीं है। असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 8 पदों में सिर्फ तीन कार्यरत है। बांकि अन्य रिटायर हो गए हैं। लाइब्रेरी में अन्य स्टाफ की भी भारी कमी है। आउटसोर्सिंग से कुछ कर्मियों को रख कर काम चलाया जा रहा है। लाइब्रेरी के रखरखाव में बहुत परेशानी होती है.
माँ उग्रतारा शिक्षा सेंटर सराही सहरसा
शशि कुमार,मोबाइल नंबर-8789513339
जय लाइब्रेरियन एसोसिएशन सहरसा
ये सब कोर्स घर बैंठे ही कर सकते है डिस्टेंस मोड से ऑल कोर्स उपलब्ध है
ये सभी कोर्स घर बैंठे ही कर सकते है डिस्टेंस मोड से ऑल कोर्स उपलब्ध है
All course available
हिन्दुस्तान पेपर (13/08/22)
आज दिनाक 12अगस्त को दिन के 12 बजे प्रमंडलीय पुस्तकालय सभागार सहरसा मे पद्म श्री एस आर रंगनाथन जी की 130 वीं जयंती मनाई गई है पुस्तकालयध्यक्ष शशि कुमार एवं राजीव कुमार सहित अन्य ने डाॅ रंगनाथन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए। उनके चित्र पर माल्यार्पण किये उनके किए गए योगदान पर लोगो ने अपने विचार रखे। कहा कि उनके योगदान को भूलाया नही जा सकता। इस महान व्यक्तित्व को शत शत नमन करता हूँ।
जय लाइब्रेरी एसोसिएशन सहरसा
All course distance available here
SECESSION- 2021 SE AVAILABLE HAI
Ex-BA,B.COM,BCA,MA,M.COM,MCA,BBA,
MBA,M.EDUCACTON,MSW,BLIS,MLIS ETC.
MOB-8789513339
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के साथ बिना पैसे लगाये online Education बिजनेस शूरू करे
Mob-8789513339
लाईब्रेरीयन बहाली की उम्मीद जगी है
जिंदगी की पहली टीचर मां जिंदगी की पहली दोस्त मां,जिंदगी भी मां क्योंकि जिंदगी देने वाली भी मां।
हैप्पी मदर्स डे 🙏🙏
राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो खुशियां आप के कदम चूमे इसी कामना के साथ आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं 🙏🙏
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें 🙏
आज बिहार लाईब्रेरी साईस नेट एण्ड P.hd होल्डर्स एसोसिएशन (BLNPA) का प्रतिनिधी मंडल उपसचिव श्री हरि शंकर प्रकाश के नेतृत्व मे बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो0 Dr कामेस्वर झा जी से मिले जिसमे काफी सकरात्मक मिला! तीन बिन्दुओ वाला ज्ञापंन उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष अध्यक्ष (शिक्षा मंत्री )ओर सचिव को सौपा गया जिसपर जल्द ही उपाध्यक्ष महोदय द्वारा जल्द बैठक का आश्वासन मिला है उम्मीद है कि हमलोगो के इस तरह के सुनियोजित प्रयास से एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगा
जय लाईब्रेरीयन एसोसिएशन 🙏🙏
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Saharsa
Patna
Bailey Road, Opposite High Court
Patna, 800001
A Catholic Missionary School.Situated in the heart of Patna, the school is famous for procuring higher studies to the city girls. Creator - Ritu Singh http://www.facebook.com/pro...
Kankarbagh Bagh, Kendriya Vidyalaya Road, Swastik Hospital
Patna, 800020
Renowned maths educator of near Kankarbagh (Patna)/ JEE(MAIN&ADV.)
Indrapuri Road No 0
Patna, 800013
Hello, this is sagar. Hope you all are doing well.First of all Thank you so much gor visiting on my page. Here this page is crated to provide study material to the people.