Nitu Kumari Nootan
President of Mauritius awardee Dr. Nitu Kumari Nootan is a famous folk singer of Bihar. She is repre
आज विवाह पंचमी की ढेरों बधाई।साथ ही सभी अखबार परिवार को हृदय से आभार।
भारतीय संगीत नाटक अकादमी ने चंपारण की बेटी डॉ. नीतू कुमारी नूतन को बनाया कला गुरु
भारतीय संगीत नाटक अकादमी ने चंपारण की बेटी डाॅ. नीतू कुमारी नूतन को कला- गुरु नियुक्त किया
----------------------
लोक विधा के क्षेत्र में भारत सरकार से चयनित बिहार की अकेली कला शख्सियत हैं डाॅ.नूतन
--------------------
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय अंतर्गत संगीत नाटक अकादमी द्वारा कला- दीक्षा अभियान के तहत मिला यह महत्वपूर्ण दायित्व
----------------
नई दिल्ली! भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्था संगीत नाटक अकादमी ( नई दिल्ली) ने विश्व क्षितिज पर कला के क्षेत्र में नित्य नये आयाम गढ़ रहीं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध गायिका व चंपारण की बेटी डाॅ. नीतू कुमारी नूतन को कला- दीक्षा अभियान अन्तर्गत 'राज्य गुरु' नियुक्त किया है। संगीत नाटक अकादमी ने देश के विभिन्न राज्यों से कला की अलग- अलग विधाओं से एक - एक कला विभूतियों को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। डाॅ.नूतन बिहार से पारंपरिक लोक विधा से जुड़ी अकेली ऐसी कला विभूति हैं, जिन्हें भारत सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौपी है। नई दिल्ली के रविन्द्र भवन में बुधवार को संगीत नाटक अकादमी के तत्त्वावधान में आयोजित कला- दीक्षा समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री, भारत सरकार जी. किशन रेड्डी ने संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष संध्या पुरेचा एवं संयुक्त सचिव उमा नंदूरी की गरिमामयी उपस्थिति के बीच डाॅ.नूतन को अलंकृत करने के पश्चात इस आशय का नियुक्ति- पत्र सौंपा।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय अंतर्गत संगीत नाटक अकादमी ने भारतीय परंपरागत सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण- संवर्धन एवं नयी पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए गुरुकुल परंपरा की तर्ज पर इस नये अभियान की शुरुआत की है, जिसमें गुरु- शिष्य परंपरा के अनुसार विभिन्न प्रदर्श कला से जुड़े नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षित करने का अभियान चलाया गया है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में परंपरागत लोक- कला, लोक - संस्कृति एवं ऐतिहासिक विरासतों को सहेज उन्हें अंतरराष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठापित करने में अपना अप्रतिम योगदान देने तथा स्वच्छ कला के विकास में तन्मयता से कार्य कर इन बहुआयामी उदेश्यों को साकार करने की दिशा में जीवन समर्पित करने की खातिर डाॅ.नूतन को भारत सरकार ने गुरु - दीक्षा का दायित्व सौपा है।
डाॅ.नूतन ने बताया कि भारत सरकार ने नयी पीढ़ी के कलाकारों को अपनी परंपरागत लोक- कला, लोक - संस्कृति व विरासत से अवगत करा उन्हें पारंपरिक रुप में प्रशिक्षित करने लिए गुरु- दीक्षा की नई शुरुआत की है। नवांकुर कलाकार इन गुरुओं से पारंपरिक ढंग से कला - दीक्षा लेकर पहले पारंगत होंगे, फिर, इन गुरुओं के माध्यम से उन्हें भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी, कला- संस्कृति विभाग, उधोग विभाग एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित सांगीतिक समारोहों के मंच पर अपनी कला के प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध कराए जाऐंगे। डाॅ.नूतन ने कहा कि भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत कला- गुरुओं के सानिध्य में पल्लवित- पुष्पित नयी पीढ़ी के होनहार प्रतिभाओं को इन्ही गुरुओं के माध्यम से देश के बड़े प्लेटफार्म पर स्थापित करने के उदेश्य से की गई है। क्योंकि बदलते दौर में नयी पीढ़ी जब अपनी विरासत, लोक संस्कृति एवं लोक कलाओं को अपनाकर सांस्कारित होंगी, तब नये एवं मजबूत भारत के निर्माण का सपना साकार होगा।
देश- दुनिया के कई मंचों पर अपनी अद्भुत कला का परचम लहरा अपार ख्याति अर्जित करने वाली डाॅ.नूतन ने पिछले माह भारत के संसद भवन के ऑडिटोरियम में अपने गायन की प्रस्तुति दे कला के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय अंतर्गत संगीत नाटक अकादमी के लगातार दो सत्रों के लिए सदस्य रहीं डाॅ.नूतन फिलहाल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, भारत सरकार की सदस्य हैं। विदेश मंत्रालय अंतर्गत आईसीसीआर की पैनल्ड आर्टिस्ट एवं संस्कृति मंत्रालय अंतर्गत आईसीआर की मान्यता प्राप्त कलाकार डाॅ.नूतन ने चंपारण की धरती पर करीब सवा करोड़ के बजट से पांच दिवसीय 'लोकजात्रा' का आयोजन करा साढ़े छह सौ कलाकारों को नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराया था। बिहार सरकार के वित्त समिति की सदस्य डाॅ.नूतन के लिखित मांग पर राज्य सरकार ने विगत वर्ष करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बिहार में कला विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की ब्रांड एम्बेसेडर डाॅ.नूतन बिहार की इकलौती कला - विभूति हैं, जिन्हें मारीशस के राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय अंतर्गत सीसीआरटी द्वारा वरिष्ठ अनुसंधान फेलोशिप अवार्ड से अनुगृहित होने का गौरव प्राप्त है। डाॅ.नूतन ने साढ़े छह सौ पृष्ठ में 'कालिदास के साहित्य संसार में संगीत का स्वरुप' नामक पुस्तक लिख अपार ख्याति अर्जित की। कला, साहित्य, संस्कृति के माध्यम से नयी पीढ़ी को संस्कारित कर उनके बहुआयामी विकास के लिए कृतसंकल्पित डाॅ.नूतन चंपारण, बिहार एवं भारत की लब्धप्रतिष्ठ कला- धरोहर हैं।
संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम कला दीक्षा में सम्पूर्ण भारत के अलग अलग राज्य के हर एक विधा में एक एक लोक राज्य गुरु को जिन्होंने अपनी लोक कला के संवर्धन और संरक्षण में खुद को परम्परागत तौर से समर्पित किया और उसमें स्वक्ष रूप से कार्य किया उसे उसके राज्य में गुरुदीक्षा का कार्यभार दिया गया और माननीय मंत्री किशन रेड्डी जी कला संस्कृति विभाग भारत सरकार एवं माननीया अध्यक्ष महोदया संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली भारत सरकार सहित कला संस्कृति के संयुक्त सचिव महोदया उमा नंदूरी जी के हाँथो सभी गुरुजनों को सम्मानित किया गया जिसमें गुरु पद का लेटर और सम्मान पत्र दिया गया । हमें बिहार के लोक विद्या गुरु के रूप में सम्मिलित कर सम्मानित किया गया । इस हेतु संगीत नाटक अकादमी एवं कला संस्कृति विभाग भारत सरकार की हृदय से आभारी हूँ।
राष्ट्रपति भवन में मुलाकात के बाद आज फिर आत्मीय मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हमारी सुप्रसिद्ध हर दिल अजीज मालिनी अवस्थी जी के साथ दिल्ली यात्रा।
सोनपुर महोत्सव।
कल सोनपुर महोत्सव कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गायन हेतु आमंत्रित किया गया था। बाबा हरिहर नाथ के पावन भूमि पर फिर से प्रस्तुति देकर फिर से अद्भुत अनुभूति हुई। सबका उत्साह और स्नेहाशीष पाकर धन्य हुई। हमारे साथ संगत कलाकार में विद्वता की लड़ीयों के साथ नाल पर पंडित अर्जुन चौधरी ,तबला राजेश जी, हारमोनियम पर प्रेमचंद जी , बेंजो पर अशोक जी एवं परकशन पर भाई ऋषि राज ने शानदार संगत रहा । इस हेतु मैं विभाग एवं सभी पत्रकार गण सहित दर्शकों को बहुत बहुत आभार करती हूँ।
केसरिया महोत्सव में 29 11 2023 को मेरा गायन कार्यक्रम हुआ । दर्शकों का प्यार स्नेह आशीर्वाद पा के अभिभूत हूँ साथ ही सभी अखबार परिवार सहित जिला प्रशासन मोतिहारी एवं माननीया विधायक शालिनी मिश्रा जी को हृदय से आभार प्रकट करती हूँ जिन्होंने अपने स्नेहिल साथ सहयोग से कार्यक्रम को और ऊँचाई प्रदान करने का काम किया। मैं सभी अपने चंपारण वासियों को कोटि-कोटि प्रणाम
आभार करती हूँ जिन्होंने ने हमें अपने आशीर्वाद में सदैव रखा। मेरे साथ बिहार के वरिष्ठ संगत कलाकार पंडित अर्जुन चौधरी जी नाल पर, तबला पर राजेश जी, हारमोनियम पर कीबोर्ड पर बिनोद कुशवाहा जी,बेंजो पर रविन्दर जी और परकशन पर भाई ऋषि ने शानदार सहयोग दिया।
कल शाम G. J कॉलेज रामबाग बिहटा पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मेरा गायन कार्यक्रम हुआ जिसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, दसरथ मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति एवं पटना विश्वविद्यालय के कुलपति, बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के अध्यक्ष महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी का स्नेह व आशीर्वाद भरपूर मिला। G J कॉलेज के प्रिंसिपल महोदय ने हमें कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया और ससम्मान सम्मानित किया इस हेतु मैं उनका और महाविद्यालय परिवार का हृदय से आभारी हूँ । मेरे साथ संगत में बिहार के सुप्रसिद्ध नाल वादक पंo अर्जुन चौधरी, हारमोनियम पे विनय जी, बेंजो पर अशोक जी ,परकशन पर भाई ऋषि और मेरे साथ गायन में सिमरन और कमलेश ने सहयोग दिया । मैं अपने सहयोगियों का भी आभार करती हूँ।🙏
https://youtu.be/X-Wh8GH0BI4?si=Zr5itEyk8rSwsZ8h
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। ये छठ गीत साधना चैनल के लिए आपकी लोक गायिका नीतू नूतन ने गाया है आप सबका आशीर्वाद मिल रहा है मैं आभारी हूँ। आप सभी का आशीर्वाद मिलता है यही कामना करती हूँ। गीत को सुनें लाइक शेयर करें और चैनल सब्सक्राइब कर अपना आशीर्वाद स्वरूप कॉमेंट बॉक्स में जरूर हमें भेजें आपका सुझाव और आशीर्वाद की सदा उत्सुकता हमें रहती है। जय छठी मईया की।
Chhathi Maiya ke Mahima Apar ft. Nitu Kumari Nootan | Chhath Song 2023 | Sadhna TV #...
दैनिक भास्कर, पटना ने लोकआस्था का महापर्व छठ के पारंपरिक गीतों के महत्व को रेखांकित कर आज के छठ गीतों से तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए हमारा स्टेटमेंट अपने संस्करण में प्रकाशित किया है।
दैनिक भास्कर परिवार का आभार, जिन्होंने सामाजिक सद्भाव, समरसता के महापर्व छठ के पारंपरिक गीतों के महत्व के हमारे माध्यम से वर्तमान पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयत्न किया।छठ पूजा की ढेरों बधाई।
आप सभी को छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।देश का लोकप्रिय समाचारपत्र 'दैनिक जागरण' ने लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की समग्रता एवं महत्व को दर्शाता मेरे द्वारा लिखित आलेख को बिहार संस्करण के विभिन्न जिलों में प्रकाशित किया है।
आलेख को देश के विद्वानों ने शोधपरक एवं सर्वश्रेष्ठ बताया तो सुंदर अनुभूति हुई। देश के वरिष्ठ साहित्यकार- कलाकर्मियों के आग्रह पर समयाभाव के बीच आलेख बेहतर बन पड़ा है, यह आत्मीयजन के आशीर्वाद का प्रतिफल है।
Shubh Aayi Hai Diwali | Official Video | Deepawali 2023 Song | Dr. Nitu Kumari Nootan
ये छठ पूजा गीत साधना चैनल से कल 10 नवंबर 2023 को आप सभी स्नेहीजनों के लिए आ रहा है ।आप सब अपना आशीर्वाद और स्नेह जरूर दीजिएगा।
Teaser | Chati Maiya ke Mahima Apar ft. Nitu Kumari Nootan | Chhath Song | Sadhna TV ...
संसद भवन के कार्यक्रम में गायन हेतु हमारे सभी अखबार परिवार का स्नेह आशीर्वाद ।मैं हृदय से कोटि कोटि आभार प्रणाम करती हूँ इस हृदयस्पर्शी स्नेह के लिए।
भारत के संसद भवन के डाॅ. जी.एम. सी. बालयोगी ऑडिटोरियम में सोमवार 6नवंबर2023 को आयोजित भव्य दीवाली सांस्कृतिक समारोह में आप सबों के आशीर्वाद से हमें गायन हेतु आमंत्रित किया गया । आर. एस. एस. ई. आर. सी. के तत्त्वावधान में नई दिल्ली स्थित संसद भवन के उक्त ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य सांस्कृतिक समारोह में हमने भारत की लोककला, पारंपरिक लोक शैलियों सहित संगीत के विविध स्वरुपों को प्रस्तुत किया, जिसे दर्शक - श्रोताओं की भरपूर स्नेह आशीर्वाद मिला। अपनी गायिकी का आगाज हमने गणपति- लक्ष्मी आराधना से किया। पारंपरिक छठ- गीत, गजल, ठुमरी, दादरा व दीपावली गीत को श्रोताओं ने पूरे मनोयोग से सुना।
संसद भवन के प्रतिष्ठित सभागार में अपनी सांगीतिक प्रस्तुति से बहुत ही सुखद अनुभूति हुई।मैं कार्यक्रम में शामिल करने हेतु संसद भवन परिवार को हृदय से आभार।
समग्र संस्कृत विकास समिति का ये कार्यक्रम संस्कृत ,संस्कृति ,संस्कार को समर्पित है। हर बार शामिल हो के बहुत कुछ सीखने को विद्वतजनों से मिलता है ।बहुत बहुत आभारी हूँ अपने गुरुदेव डॉ मिथलेश तिवारी जी का जिन्होंने मुझे और बहुत सारे विद्वानों को जब से ये कार्यक्रम हो रहा है जोड़े हुए हैं और सम्मान स्नेह की गागर हर साल भर भर के मिलता है।
श्री गणेशाय नमः ।
बिहार संग्रहालय में 15/ 9 /2023 से सूर्यकाल इजरायल प्रदर्शनी लगा हुआ है जिसमें आपको देश विदेश के अद्भुत दृश्य पेंटिंग्स में देखने को मिलेगा । 31 देशों के विदुषी कलाकारों द्वारा बनाई गई है प्रदर्शनी एक महीने तक रहेगी और एक बात बताऊँ उसमें मेरे द्वारा छठ पूजा गीत ढेर सारे गाये हुए सुनने को और प्रदर्शनी देखनो को मिलेगा तो आप सबों से निवेदन है एक बार जरूर जाएँ।
गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं।
तीज व्रत की अनन्त शुभकामनाएं सभी सुहागन व्रतियों को।
विश्वकर्मा पूजा की अनन्त शुभकामनाएं आप सभी स्नेहीजनों को।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एस यू महाविद्यालय हिलसा नालन्दा में व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन हुआ जिसमें हमें हमारे सहयोगी दलों के साथ गायन हेतु बुलाया गया था ।जिसमें मेरे साथ बहुत ही उत्कृष्ट वरिष्ठ नलवादक पंडित अर्जुन चौधरी जी, भाई ऋषि परकशन, अशोक भाई बेंजू, और हारमोनियम पर विनय बाबू शामिल थे सभी व्याख्यातयों सहित छात्र छात्राओं का उत्साह देख और लोक गायन के प्रति अभिरुचि देख मन प्रसन्न हुआ। मैं अपने सहयोगियों का आभारी हूँ जिन्होंने बहुत उम्दा संगत किया।
मैं हृदय से आभारी कुलपति महोदय एवं प्रिंसिपल सर की हूँ जिन्होंने हमें इस कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Patel Nagar
Patna
800023
255/A, Patliputra Colony
Patna, 800013
To empower women by enabling them to manage health-related challenges Social Entrepreneur | Homemaker
Patna, 800001
Life comes with a package of good and bad. We are here to motivate you on your bad days.
Ranighat, Mahendru
Patna, 800006
NOT ME BUT YOU This is the official page of NSS Patna Law College, Patna University, Patna