Aakhar, Patna Videos

Videos by Aakhar in Patna. बिहार की भाषाओं का नवमंच

हम पुरुबिया हइ।

भोजपुरी के गीत गाते हुए गोरख प्रसाद "मस्ताना"

Click to enable sound Next

Other Aakhar videos

हम पुरुबिया हइ।
भोजपुरी के गीत गाते हुए गोरख प्रसाद "मस्ताना"

हरे कृष्ण झा की कविता
आखर में अपने प्रिय कवि हरे कृष्ण झा की कविता पढ़ते हुए गुंजन श्री।

मैथिली कविता का पाठ करते हुए गुंजन श्री
आखर के कार्यक्रम में अपनी कविता का पाठ करते हुए युवा साहित्यकार गुंजन श्री।

"एरो" कविता
आखर के कार्यक्रम में कविता पढ़ते हुए अजीत आजाद।

कविता
अपनी कविता पढ़ते हुए साहित्यकार देवशंकर नवीन।

आखर के कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है।
आखर के इस कार्यक्रम में आपका स्वागत है, यह कार्यक्रम मैथिली भाषा में होगा। जहां हमारे अतिथि हैं श्री भैरव लाल दास वहीं उनसे बातचीत करेंगे डॉ कैलाश कुमार मिश्रा। यह कार्यक्रम 1अक्टूबर को (आज) शाम 6 बजे से फेसबुक पर लाइव होगा।

आखर के इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है।
आखर के इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है। आज के हमारे अतिथि वक्ता हैं कमलेश कुमार मिश्रा जिनसे बातचीत करेंगे डॉ मुन्ना कुमार पांडेय। यह कार्यक्रम भोजपुरी भाषा में होगा । शाम 6 बजे इसी पेज पर आप इस कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं।

आखर के इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है
आखर बिहार शनिवार, मार्च 20, शाम 6 बजे, आखर फेसबुक पेज पर लाईव अतिथि वक्ता श्री दिलीप कुमार झा मधुबनी के निवासी हैं तथा शिक्षक के तौर पर बिहार सरकार में कार्यरत हैं। आपने हिंदी और राजनीति शास्त्र में एम ए किया है। आपकी प्रकाशित पुस्तकें अरुण स्तम्भ (कविता संग्रह), बनिजाराक देश में (कविता संग्रह), दू धाप आगा (उपन्यास) एवं यात्री नागार्जुनक मिथिला हैं। आप अरुणिमा पत्रिका में संपादक के रुप में संलग्न हैं। आपको यात्री अवार्ड (बनिजाराक देश में के लिए ) एवं ग्लोबल साहित्य क्लब ऑफ इंडिया से सम्मानित किया गया है। बातचीत करेंगे श्री रूपेश त्योंथ साहित्यिक नाम: रूपेश त्योंथ (Rupesh Teoth), नवकृष्ण ऐहिक मूल नाम: रूपेश कुमार झा ग्राम- त्योंथागढ़, जिला - मधुबनी सम्प्रति: आइटी प्रोफेशनल ओ स्वतंत्र लेखन-संपादन प्रकाशित पोथी: एक मिसिया (कविता संग्रह) खुरचनभाइक कछमच्छी(व्यंग्य संग्रह) सम्

आखर के इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है।
अगला आखर भोजपुरी भाषा में होगा। जिसकी वक्ता हैं चंदन तिवारी और बातचीत करेंगे संजय कुमार सिंह जी। यह कार्यक्रम 18 फरबरी 2021 को शाम 6 बजे आखर के पेज से लाइव होगा।

आखर के इस प्रोग्राम में आप सभी का स्वागत है।

आखर में आप सभी का स्वागत है।
आखर

आखर में आप सभी का स्वागत है।
आखर

भोजपुरी लोक संस्कृति और परम्पराओं पर बातचीत। अतिथि वक्ता भुवनेश्वर भास्कर और उनसे बातचीत कर रहे है पृथ्वी राज सिंह।

मगही भाषा और साहित्य
आमंत्रण! आखर स्थानीय भाषाओं के लिए बनी संस्था है। हम नियमित तौर पर मैथिली और भोजपुरी में कार्यक्रम करते रहे है। इस बार हम बिहार की एक और स्थानीय भाषा "मगही" भाषा में कार्यक्रम कर रहे है । इस भाषा के पहले वक्ता है मगही भाषा में "खाँटी किकटिया" उपन्यास लिखने वाले "अश्विनी कुमार पंकज" और बातचीत करेंगे सांस्कृतिक एक्टिविस्ट अरुण नारायण। यह कार्यक्रम 25 अगस्त को शाम 6 बजे से इसी आखर के पेज पर प्रसारित किया जाएगा।

आखर के फेसबुक लाइव में आपसभी का स्वागत है।
आखर एक नयी पहल है जिसके अंतर्गत प्रभा खेतान फाउंडेशन एवं मसि इंक स्थानीय भाषाओं पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्री सीमेंट हैं। यह एक मासिक आयोजन है। आपसे साझा करते हुए मुझे हर्ष है कि आगामी 27 तारीख को मैथिली साहित्य पर चर्चा करने के लिए इस बार आखर में वक्ता हैं शारदा झा। इनके साथ बातचीत करेंगे युवा साहित्यकार गुंजन श्री। दिनांक - 27.07.2020 समय - 6 बजे शाम से

आखर के इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है ।
आखर इस बार मैथिली में । आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिनांक - 13.03.2020 स्थान - बीआईए हॉल छज्जुबाग ,पटना समय - 3 बजे अपराह्न

कविता

कविता