Biru B Positive

Biru B Positive

यह पेज मनोरंजन, ज्ञान और जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है।
🌻On youtube search Biru B Positive 💜 Stay tuned with Biru B Positive ♡

20/04/2024

Biru Weds Priti marriage 21/04/2024 🥰❤️❤️

18/03/2024

मम्मी - पापा के आशीर्वाद से ✋🏻
और सद्गुरु भगवान की असीम कृपा से 🙏🏻🙏🏻

11/02/2024

जय जय श्री राम 🤩🚩🚩🚩🚩🚩
माता-पिता के आशीर्वाद से , सद्गुरु भगवान की असीम कृपा से, असंख्य प्रार्थना, शुभकामना, प्यार और आशीर्वाद से आज मेरी बड़ी दीदी तुलसी यादव को #12वर्षों के लंबे इंतजार के बाद दो जुड़वा पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरी प्यारी दीदी और जीजाजी को🥳🥳😍🤗💐💐🎂🎂
बहुत-बहुत अनंत शुभकामनाएं मेरी प्यारी मां स्वर्गीय सुनीता देवी को🙏🏻🙏🏻
बहुत-बहुत अनंत शुभकामनाएं मेरे प्यारे पिताजी स्वर्गीय मुन्ना प्रसाद यादव को 🙏🏻🙏🏻
बहुत-बहुत अनंत शुभकामनाएं प्यारे बाबूजी स्वर्गीय प्रदीप कुमार यादव को 🙏🏻🙏🏻
बहुत-बहुत अनंत शुभकामनाएं प्यारी मांजी नीलम देवी को 🙏🏻🙏🏻
बहुत-बहुत अनंत शुभकामनाएं मेरे परिवार के सभी सगे-संबंधियों और अपनो को 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

मेरे प्यारे दोस्तों! मुझे यह बताते हुए अपार खुशी महसूस हो रही है कि आज का दिन (रविवार 11 फरवरी प्रॉमिस डे) हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ा महोत्सव का दिन है 🥲🙏🏻
धन्यवाद उन सभी को जिनकी प्रार्थनाओं और दुआओं ने अपना सुंदर प्रभाव दिखाया ❤️🙏🏻🙏🏻❤️🙏🏻🙏🏻❤️🙏🏻🙏🏻❤️🙏🏻🙏🏻❤️🙏🏻🙏🏻❤️🙏🏻🙏🏻❤️🙏🏻🙏🏻❤️🙏🏻

कृपया आप सभी मेरे प्यारे सुंदर जुड़वा भांजों को स्वस्थ सुखी उज्जवल और दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद दें और हमें अनुग्रहित करें 🥰🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Photos from Biru B Positive's post 07/02/2024

Happy Rose Day 🥰🌹🌹🌹🌹🌹 ❤️❤️

09/01/2024

Birthday Blogging by

02/01/2024

पापा के साथ जीवन का सबसे शानदार और खुशनुमा पल 😍❤️❤️

Photos from Biru B Positive's post 01/01/2024

मेरे प्यारे पापा आज आपकी पहली पुण्यतिथि है ।
पापा ऐसा कोई दिन नहीं गया है कि जिसमें मैंने, भैया ने, भाभी ने, मेरी बहनों ने और तो और आपकी मां यानि हमारी दादी मां ने आपको याद ना किया हो । मेरे प्यारे पापा हम लोग रोज आपको याद करते हैं । आपसे बहुत प्रेम करते हैं पापा । हमें पता है मम्मी के जाने के बाद आप भीतर से टूट चुके थे लेकिन आपने कभी हमें जरा सा अहसास तक होने नहीं दिया कि आप मम्मी को बहुत याद करते हैं । अपने बच्चों के सामने तो बड़े सख्त बनते थे जैसे की मम्मी के जाने के बाद आपको कोई फर्क ही न पड़ा हो लेकिन अंदर ही अंदर आप कितनी बड़ी पीड़ा से लड़ रहे थे यह सिर्फ आपको और भगवान को ही पता था । आपने साबित कर दिया पापा कि एक पति अपनी पत्नी से अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करता है इसलिए तो मम्मी के जाने के बाद आप खुद को अपने बच्चों के लिए भी नही रोक पाए । अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाकर बहुत जल्दी ही जीवन की शिक्षा देकर चले गए । खैर आपने कुछ भी अपनी इच्छा से नहीं किया , यह सब उस विधाता का रचाया हुआ खेल था जो सबका स्वामी है । कोई बात नहीं पापा, परमेश्वर श्री कृष्ण जी के अनुसार आपके पार्थिव शरीर का अंत हुआ है लेकिन आपकी अमर आत्मा अभी भी अस्तित्व में अवश्य है जिसकी सिद्धि पवित्र श्रीमद्भागवत गीता करती है ।
पता है पापा कभी-कभी ऐसा लगता है कि जैसे आप और मम्मी बिल्कुल चुप होकर हमें निहार रही हो मानो आपस में कह रही हो कि चलो आज देखते हैं कि हमारे बच्चे हमारी शारीरिक अनुपस्थिति में क्या करते हैं, चुनौतियों का कैसे सामना करते हैं । आप दोनो के द्वारा अपने सभी बच्चों के जीवन को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए आपके संघर्ष की कहानी हम लोग रोज याद करते हैं मेरे प्यारे मम्मी पापा । और आपकी यही संघर्ष की कहानी आपके बच्चों को कर्तव्य पथ पर अग्रसर करती है और करती रहेगी...।
आप दोनों के जीवन पर अगर मैं एक किताब भी लिख दूं तो भी मैं आप दोनों को बयां नहीं कर सकता । हमारे लिए भगवान हो आप दोनों...😭😭🙏🏻🙏🏻
मेरे प्यारे माता-पिता आपकी सदा जय हो 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

31/12/2023

आज गा लो, मुस्कुरा लो, महफिले सजा लो ।
क्या जाने कल कोई साथी छूट जाए,
जीवन की डोर बड़ी कमजोर यारो।

आज से लगभग 2 महीना पहले मैंने अपने कॉलेज टाइम की बेहद अजीज दोस्त अस्मिता को अचानक उसके जन्मदिन पर 6 साल बाद उसे जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने के लिए कॉल किया । अस्मिता से मेरी आखिरी मुलाकात उसकी शादी में 2017 में हुई थी । अक्सर शादी में लोग उन्हें ही आमंत्रित करते हैं जिन्हें वे दिल से अपना मानते हो । मुझे आज भी वह दिन याद है- उसने बड़े प्यार से अपने 2015-19 कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग शाखा के सभी दोस्तों को 1 ही कार्ड में सामुहिक तौर पर अपनी शादी में आने का न्योता दिया था । उसकी शादी में अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ बहुत खुशी-खुशी गया था क्योंकि वह हमारे बैच की पहली ऐसी दोस्त थी जिसकी शादी सबसे पहले होने वाली थी । उसकी शादी में सब कुछ अच्छा रहा । हम सभी दोस्तों ने उसकी शादी को खूब एन्जॉय किया , बहुत मजा आया था ।
फिर समय के साथ धीरे-धीरे विवाह बंधन में बंध जाने के बाद वह अपने वैवाहिक जीवन में व्यस्त हो गई और मैं भी अपनी आजीविका और नौकरी प्राप्ति को लेकर व्यस्त हो गया । फिर हमारी बातें कम होने लगी और तब हमलोग किसी खास- खास अवसर पर फेसबुक मैसेंजर संदेश के माध्यम से थोड़ा-सा बातचीत कर एक दूसरे की खैरियत ले लिया करते थे ।
5 नवंबर 2023 को उसके जन्मदिन पर मैंने उसे शुभकामना देने की उद्देश्य से कॉल किया । मेरे कॉल करने पर वह बहुत खुश हुई और बोली- चलो कोई तो दोस्त याद किया उसकी यह बात मेरे हृदय को स्पर्श कर गई , सचमुच हम सब अपने जीवन को बनाने की अंधी दौड़ में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हम अपने अतीत के दोस्तों को भी समय देना भूल जाते हैं जो कि असामाजिक और सर्वथा गलत है , ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए । खैर इसको छोड़िए अब विषय पर आते हैं । मैंने पूछा कैसी हो तुम सुनाओ - उसने जवाब दिया- वह अच्छी है और अब उसके दो प्यारे बच्चे हैं । मेरे से भी उसने पूछा कि मैं कैसा हूं मेरे काम के बारे में जानना चाहा कि मैं क्या करता हूं ?

मैं (बिरू) - "मैं ठीक हूं और घर से ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता हूँ ।"

अस्मिता - "बहुत अच्छा है । मेरे लिए भी अपनी कंपनी में बात करो क्योंकि इतनी पढ़ी- लिखी हो कर भी मैं घर में बैठी ही रहती हूं । मैं भी तुम्हारे तरह घर से ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करना चाहती हूं । मेरे पास स्मार्टफोन है मैं घर से काम कर सकती हूं ।"

बिरू - "तुम अपना परिवार और नौकरी एक साथ संभाल पाओगी ? तुम्हें कंपनी को 9 घंटे समय देने होंगे । कैसे मैनेज करोगी तुम ?" 😊

अस्मिता - "वह मैं कर लूंगी , और तुम हो ना हेल्प के लिए, काम में तुम हेल्प करोगे मेरी" 😊

बिरू : "ठीक है अस्मिता । मैं तुम्हारे लिए अपनी मैनेजर से बात करूंगा ।" तब तक तुम इंटरव्यू की तैयारी करो और Google पर Core Java और Manual Testing के basic questions को देखो" ।
और हां , अस्मिता सुनो ना- एक खुशखबरी है मैं बहुत जल्द शादी करने जा रहा हूं । मैं तुम्हें बहुत पहले से ही अभी ही invite कर देता हूँ तुम्हें मेरी शादी में अपने पति के साथ आना होगा । ठीक है ??

अस्मिता- "ठीक है तुम्हारी शादी में पक्का आऊंगी" ।

Conversation completed....call ended........

अचानक 23 दिसंबर 2023 को मेरे एक दोस्त ने कॉल करके मुझे बताया कि अस्मिता अब इस दुनिया में नहीं रही कल ही उसका ब्रेन हेमरेज की वजह से देहांत हो गया ।
😱😱😭😭😭😭
इस खबर ने मुझे भीतर से झकझोर कर रख दिया । शुरू में तो मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है
लेकिन बाद में उसके कुछ करीबियों से पता करने पर मुझे पता चला कि यह सच है । 🥲🥲
इस तरह मैंने अपनी एक अच्छी दोस्त को हमेशा- हमेशा के लिए खो दिया जो कि शक्ल, दिल और व्यक्तित्व से बहुत सुंदर और हिम्मतवाली लड़की थी । मुझे आज भी वह दिन बहुत अच्छे से याद है कि किस तरह अस्मिता ने मेरे कहने पर तुरंत मेरी सहायता मेरे Project assignment को लिखकर की थी 🙂🙏🏻उसके हाथ की लिखावट बहुत अच्छी थी और वह बहुत तेज लिखती थी । बहुत होनहार और मेधावी थी मेरी दोस्त अस्मिता ।
पता नहीं भगवान क्यों अच्छे लोगों को अपने पास इतनी जल्दी बुला लेते हैं 🥲
हे मेरे सतगुरु! हे मेरे राम! मेरी दोस्त अस्मिता की आत्मा को परम शांति प्रदान कीजिए, उसे अपने चरणों में स्थान दीजिए, कल्याण कीजिए 🕉🙏🏻🙏🏻

साल 2022 और 2023 ने मुझे इतने दुख दिए हैं कि मरते दम तक याद रहेगा । 12 मई 2022 ने मुझसे मेरी प्यारी मां को छीन लिया , 1 जनवरी 2023 ने मुझसे मेरे प्यारे पिताजी को छीन लिया और जाते-जाते 22 दिसंबर 2023 ने मुझसे मेरी एक प्यारी दोस्त को छीन लिया 😭😭

भगवान अब आपको क्या बोलूं...इतनी मेरी औकात नहीं की आपको कुछ बोल सकूं ।

राम राम

11/12/2023

Please be aware all of you 🙏🏻 Nowadays maximum Doctors of all countries became devil just because of target of making more and more money 😔😔

Video credit - unknown (whatsapp)

08/12/2023

मेरे प्यारे माता-पिता आपकी सदा जय हो 🙏🏻🙏🏻
जैसे एक सच्चा भक्त अपने भगवान से अटूट प्रेम करता है वैसा ही प्रेम आपदोनो से आजीवन करुँगा । दुर्भाग्य से इस जन्म में आपका लंबा साथ तो नहीं मिला लेकिन जितना मिला वह अपने आप में संपूर्ण था । आपके प्रेम, उपकार और कर्तव्य की धन्यवाद व्याख्या मैं कितना भी करूं वह मेरे लिए कम ही होगा । कहते हैं - कम से कम एक इच्छा ऊपर वाला अवश्य पूरा करता है अगर ऐसा है तो मुझे हर जन्म में आप दोनों का साथ माता-पिता के रूप में चाहिए वो भी दीर्घायु जीवन, सर्वोत्तम स्वास्थ्य, शांति, सुख, समृद्धि के साथ ।
ईश्वर से आप दोनों के लिए यही प्रार्थना बार-बार करता हूं कि परमात्मा आप दोनों को अपने सानिध्य में परम शांति, परम सुख, परम प्रसन्नता और परमानंद की स्थिति में साथ-साथ रखें, कल्याण हो 🙏🏻🙏🏻

04/11/2023

Written and directed by Saquib arfeen🙏🏻
So heart touching and real current scenarios of this busy society 🥲

17/10/2023

Hoga tumse pyara kon....
Lyricist : Majrooh Sultanpuri,
Singer : Shailendra Singh, Music Director : Rahul Dev Burman, Movie : Zamaane Ko Dikhana Hai (1982)

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Patna?
Click here to claim your Sponsored Listing.

If my mind can conceive it my heart can believe it then I know I can achieve it.

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं ;

क्योंकि तू एक मनुष्य है कोई अवतार नहीं ||

हरि ॐ तत सत || ॐ श्री परमात्मने नमः |||ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः | ॐ नमः शिवाय |||

Videos (show all)

Reels with my supercute Bride #bride #groom  #bridegroom #bridal Biru❤️Priti #birubpositive
1 + 1 = 11 ✊️💞
Biru weds Priti Marriage shoot❤️❤️Biru B Positive
Biru Weds Priti marriage 21/04/2024 🥰❤️❤️
Biru Weds Priti marriage 🥰❤️❤️ #birubpositive
Mere rashke kamar... 🎶 Biru❤️Priti
Biru Love Priti 🥰❤️❤️
Dil mera chahe jb v tu aaye 🥰❤️❤️
Happy Holi 🥰❤️❤️#birubpositive
Mohabbat barsa dena tu Sawan aaya hai 🥰❤️❤️#birubpositive
मम्मी - पापा के आशीर्वाद से ✋🏻और सद्गुरु भगवान की असीम कृपा से 🙏🏻🙏🏻#birubpositive

Address

Patna

Other Patna public figures (show all)
Nitish Mishra Nitish Mishra
113/70 B, Shastri Nagar Nagar
Patna, 800023

MLA Jhanjharapur, Chairman Zero Hour Committee, Former Minister (Nov 2005 - Feb 2015) Govt. of Bihar

Usha Kiran Khan Usha Kiran Khan
Patna

स्मृति शेष..

Priyanshi Sales Priyanshi Sales
Patna

priyanshi sales wholesale plywood

Prabhakar Kumar Prabhakar Kumar
CNN-IBN
Patna

Journalist, Columnist, Writer, Expert on Indian Politics. Former Senior Editor, @CNNnews18 @News18Bihar Former Special Correspondent @NDTV @HindustanTimes

Arvind Pandey Arvind Pandey
Jawaharlal Neharu Marg, Patna
Patna, 800001

Pankhudi Foundation Pankhudi Foundation
Patna

We are a Social Development Organization (A registered Charitable Trust in India) with a few like mi

satendra Kumar satendra Kumar
Sitamarhi
Patna, 843317

satendra Kumar New new video shut kar ke of lod kare ge

editor_pmps editor_pmps
Patna

Public figure

Viral Khan sir Viral Khan sir
Indian
Patna

Ayush Kumar Raj Ayush Kumar Raj
Patna, 801503

Adhuri Jindagi

Your Startup Guruji Your Startup Guruji
Patna

We publish articles on new ideas for an startups, enterprise, businesses.

अनमोल ज्ञान Anmol gyan अनमोल ज्ञान Anmol gyan
Patna

I am motivator and self developer.