Hasan Jawed
मैं सुनाता हूँ आम आदमी की कहानी, आम आदमी की ज़ुबानी
वैसे पति सुधर जाएं... जिनकी पत्नियां जॉब में है... अब खुद खाना बनाएं... बच्चा पालें... कपड़ा साफ करें... पाठक जी ने 9 से 5 ड्यूटी लगा रखी है, अब वतन आपके हवाले
जो ज़िन्दगी है
समझो बस अभी है
चलो इसी को जी लेते हैं यारों 😊🤗😊🤗
बनारसी बाबू का जलवा देखिए 😊
जाति देखकर पानी पीने और कन्या ढूंढने वाले लोग,
जरूरत पड़ने पर हर किसी से खून तो क्या बुखार भी ले लेते हैं
हम जिस दुनिया में रहते हैं इसका नकलीपन एकदम असली और खरा है !!!
नज़दीक के रिश्तों से अच्छे तो दुश्मन हैं साहब ,
जो बात बात पर कहते हैं कि हम तुझे नहीं छोड़ेंगे ..!!
जब किशनगंज ब्लॉक ऑफिस का ये हाल है तो फिर गांव की स्थिति क्या होगी, आप समझ सकते हैं।
किशनगंज में गांव के बच्चे क्यों नहीं ले पाते हैं हायर एजुकेशन, उसकी बानगी देखिए, बात समझ आए तो जमकर share करें, क्या पता इस स्कूल को टीचर मिल जाए
अरे, ये के के पाठक इतना आगिन पानी क्यों कर रहे हैं, एक महिला स्कूल टीचर के पति का दर्द सुनिए 😊
बाप रे बाप... अवैध खनन का ऐसा नजारा आपको कहीं नहीं देखने को मिलेग, अररिया और किशनगंज बॉर्डर पर किस तरह से खनन हो रही है। जरा देखिए, खनन विभाग नींद में है
जोहार पूर्णिया
चाँद तारे सितारे 👌
DIET Chakla वाले पहचानिए, SHO आरिज अहकाम साहेब, Cyber Security, Human Rights and Teacher के मुद्दे पर चर्चा, DIET में Expsoure Class पर विचार
छत्तरगाछ के हमारे मुदस्सिर साहेब एकदूजे के हुए। ज़िंदगी की नई पारी के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद
प्रगति का हाईवे, किशनगंज (गलगलिया) टू अररिया
9 से 5 स्कूल टाइम होने पर Sahab Babu Janta Hat , Abu Talib Nens की लॉटरी लगी है। मास्टर लोग भोज से गायब रहेंगे। दोनों बंदा सलाद से लेकर मालपुआ तक अकेले गटक लेंगे 😊
के के पाठक सिस्टम ही नहीं सुधार रहे हैं। वो आखिरत भी संवार रहे हैं। जो कल तक यूं ही सैलरी उठा रहे थे। अब उनकी कमाई जायज हो रही है 😁
किशनगंज के नूर मोहम्मद की मदद के लिए आगे आने वालों को सलाम 💐
नूर मोहम्मद साहेब की लाश गांव पहुंचने पर ठाकुरगंज के दुराघाटी में चीख व पुखार का ये आलम है। किसी ने सपने में नहीं सोचा था कि ये दिन भी देखना पड़ेगा। हांलाकि मौत बरहक है। दरअसल, दिल्ली में दो दिन पहले अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पातल में एडमिट कराना पड़ा था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और बुरी खबर सुनकर मौके पर मौजूद सभी तीमारदार हक्का बक्का रह गए।
बहरहाल, इस मामले की खबर ख़बर सीमांचल को दी गई। एम्बुलेंस के जरिए नूर मोहम्मद साहब को वापस घर लाने का व्यवस्था किया गया। जिसके लिए पूरी रात ऑनलाइन लोगों ने रकम जमा किए। यानी जिस रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ती गई उसी रफ्तार से लोगों ने दान पुण्य जारी रखा। इस तरह से रातभर में एम्बुलेंस का खर्च जमा हो गया।
खबर सीमांचल के साथियों ने इस तरह से परिवार की एक परेशानी को कम करने में अहम योगदान किया है। आप लोगों का कैसे शुक्रिया अदा किया जाए। उसके लिए शब्द नहीं है। जिसका कोई नहीं उसका भी कोई है। इसे आप लोगों ने सच साबित कर दिखाया है। इंसानियत कायम रहे।
ी_गुजारिश_है
किशनगंज के नूर मोहम्मद इलाज के दौरान दिल्ली में इंतकाल कर गए हैं। जो ठाकुरगंज प्रखंड के दुराघाटी के रहने वाले थे। अचानक तबीयत खराब होने पर आनन फानन में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था। उनकी बॉडी को ख़बर सीमांचल के प्रयास से एम्बुलेंस के जरिए घर लाया जा रहा है। जिसके लिए 40 से 50 हजार मदद की दरकार है। आप सभी दोस्तों से गुजारिश है कि मुसीबत की घड़ी में इस नेक काम में हाथ बंटाएं, आप चाहें तो 100/50/20/10 रुपए दान कर एबुलेंस खर्च वहन करने में एक बेसहारा का सहारा बन सकते हैं। आपको हर एक पैसे की जानकारी तुरंत ऑनलाइन दी जाएगी।
Google & Pay Phone- +91 99711 58736
बिहार में जैसे जैसे बांधों का निर्माण हो रहा है, उसी गति से बाढ़ की तबाही बढ़ती ही जा रही है। आखिर इस आपदा का क्या है हल ?
बिहार में आपदा पूर्व तैयारियों को लेकर मीडिया कर्मियों की कार्यशाला में दिग्गज पत्रकारों के संग विचार विमर्श करते हुए। (जाने माने लेखक और पत्रकार पुष्यमित्र जी, सीटू तिवारी जी और आशीष जी )
बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण (आपदा प्रबंधन विभाग) ने पहली बार मीडियाकर्मियों को अपने साथ जोड़ा है और इस अनकही परेशानी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के सहभागिता निभाने के लिए सराहनीय पहल की है।
कामयाबी में पार्टी मांगने वाले,
तकलीफों में नज़र नहीं आते.....
सबसे अहम होता है वक्त
कल पंखे सगे थे..
आज कम्बल अपना लगने लगा है...
लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये.!
कौन कहता है छलनी में, पानी रुक नही सकता,
बर्फ बनने तक, हौसला बनाये रखिये.!
ा_टशन
दुल्हा और दुल्हन को भी चाहिए जिंदगी की नई पारी का आगाज अपने अपने ससुराल में पौधारोपण कर करें, पर्यावरण के लिए ये क्रांतिकारी कदम होगा
आप पटना और आसपास के जिलों में जब अहले सुबह गुजरेंगे तो ऐसा नजारा देखने को मिलेगा
पहला सा वो 'आह' में अपनी असर कहां
पहली सी अब वो शिद्दत ए दर्द ए जिगर कहां
हर कामयाब मर्द के पीछे
एक *** का हाथ होता हैं...
खाली जगह को भरें
हर परेशान मर्द के पीछे
एक *** का हाथ होता हैं...
खाली जगह को भरें
जो कम उम्र में अपनी ज़िम्मेदारियों से प्रेम कर लेते हैं, वो
किसी और चीज़ से चाह कर भी प्रेम नहीं कर पाते हैं। कभी पूछने पर वो नहीं बता पाते हैं... उनके अरमान क्या हैं। उन्हें कौन सा खाना पसंद है। कौन से रंग से उन्हें प्यार है। उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा क्या रहा है। उनके बचपन और छुटपन की क्या यादें रही हैं, बस वो जीते जाते हैं, जैसे जिंदगी आती है, उन्हें कभी कभी लगता है ख़ुद का अस्तित्व है या नहीं...
किसकी की बकैती तब तलक सुनिए, जब तक सामने वाला हद में रहे, उसके बाद लाइन लैंथ बिगाड़ने में कोई कसर न छोड़िए
अब अंग्रेजों को भी बिहार भाने लगा है
इस दुनिया में ख़बर लेने वाले कम ख़बर फैलाने वाले ज़्यादा हैं !!!
बाहरी मेहमानों पर कुछ लोग डोरा दालेंगे, रिश्ता जोड़ेंगे, कबाब टिकिया खाकर टुन होंगे, बदले में जमीन बेच देंगे, कंगाल होने के बाद नशा से उबरेंगे, सतर्क रहें, जागरुक बनें
मनचाहा बोलने के लिए,
अनचाहा सुनने की ताकत होनी चाहिए...
अहमियत हैसियत को मिलती है..
और हम हैं कि जज़्बात लिये फिरते हैं..!!
गरीबों को अच्छा समय आने की उम्मीद रहती है लेकिन अमीरों को बुरा समय आने का डर बना रहता है !!!
महक बिखरी है... कितनी संदली सी...
दिल की राह से गुज़रा है... कोई अभी अभी...🦋 ा_टशन
हमारी मांग है... Panauti/पनौती को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में स्थान मिले, क्या आप समर्थन करते हैं 😊
सभी दोस्तों को छठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, आप लोग वर्ल्ड कप फाइनल का लुत्फ़ लीजिए, घाटों पर पूजा अर्चना कीजिए, हम खबरनवीस अगले 18 घण्टे तक LIVE आपके साथ बने रहेंगे #छठ2023
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Patna
Mithapur Old Bus Stand, Near Bypass Flyover, Dhelama
Patna
News Channel. Keeps you update with news and social activities. Bhojpuri Film & Music Album News.
Rampur Road Bazar Samiti
Patna, 800006
News,Bihar News,Patna News,Breaking News,Trending News,Viral News, News18biharjharkhand, Lallantop,
Patna
Managing Editor of the newshaat since October 2019. Was with The Week magazine for 22 years.