Drumond govt. Inter college, pilibhit official
School
आज श्री गजेन्द्र कुमार,उप शिक्षा निदेशक, तृतीय मंडल बरेली ने ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज ,पीलीभीत की मैथ्स लैब को देखकर श्री राज कुमार गणित शिक्षक को बधाई दी और लैब में लगे गणित से संबंधित मॉडल, चार्ट ,पोट्रेट्स आदि की सराहना कीl श्री राज कुमार ने बताया की गणित की प्रयोगशाला बनने से बच्चे गणित के सिद्धांतों और सवालों को खुद टी .एल. एम के माध्यम से करके देखते हैं और समझते हैं जिससे उन्हें गणित से अब भय नहीं लगता lयह सुनकर उप शिक्षा निदेशक ने श्री राज कुमार को इस नवाचारी सोच की प्रशंसा की और अनेक शुभकामनाएं भी दी l
*ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज ,पीलीभीत के छात्र ने बनाया दिव्यांगजनो और वृद्धजनो के लिए ई- वाहन*
ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, पीलीभीत में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, पीलीभीत के कक्षा 11 के छात्र अपूर्व शर्मा ने दिव्यांगजनों एवं वृद्ध लोगों के लिए एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक वाहन तैयार किया है जिससे वे उस वाहन की सहायता से अपने सभी कार्य स्वयं पूर्ण कर सकते हैं l इस वाहन की खासियत यह है कि यह बाजार से बहुत कम लागत मात्र 6000 से 7000 के बीच में तैयार किया जा सकता है इसे आगे बढ़ाने के लिए स्पीड कंट्रोलर, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले जो बैटरी क्षमता और स्पीड को प्रदर्शित करता है , क्लिच ,ब्रेक, बैक करने के लिए कंट्रोलर l इसको बनाने में मार्गदर्शक शिक्षक श्री राज कुमार का विशेष योगदान रहा है l मुख्य अतिथि श्री संजय अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट , प्रधानाचार्य ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज , पीलीभीत व अन्य सभी उपस्थित लोगों ने इस वाहन को चलाकर छात्र की खूब सराहना की l इस वाहन को 36वोल्ट की बैटरी से संचालित किया जाता है जिसे एक बार चार्ज करकर 15 किलोमीटर तक चला सकते हैं lइस प्रोजेक्ट में भविष्य में सोलर पैनल और हीट प्रोटेक्टर शील्ड और बड़ी बैटरी लगाने की योजना है साथ ही इसमें सेंसर का उपयोग करके आपातकालीन स्थिति मे भी प्रयोग किया जाएगा l
Happy diwali
लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती समारोह
मिशन शक्ति जागरूकता रैली का आज ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत से शुभारंभ किया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक जी, एडीएम महोदय, एसडीएम महोदय, जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय, प्रधानाचार्य ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज व अन्य अधिकारीगण ने उपस्थित होकर रैली को सफल बनाया।
साथी प्रवक्ता श्री सर्वेश कुमार गंगवार जी को विद्यालय परिवार की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक एवम् समस्त विद्यालय परिवार ने चंद्रयान -3 की सफलता को समारोह पूर्वक मनाया।
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की सभी को बहुत-बहुत बधाई l यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का समय है l
चंद्रयान-3 ने तो आज सफल लैंडिंग की
किंतु विद्यालय के छात्र आकर्ष शर्मा ने पिछले ही वर्ष चंद्रयान 3 का मॉडल बनाकर सफल लैंडिंग के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देकर व मॉडल द्वारा दिखाकर जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर पुरस्कार जीताl
ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के लिए यह विशेष गर्व की बात है क्योंकि चंद्रयान-3 की अवधारणा में विद्यालय के छात्र आकर्ष शर्मा का भी विशेष योगदान रहाl
विद्यालय की शिक्षक श्री राजकुमार जी द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत काव्य
https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/raj-ki-meri-maati-mera-desh-2023-08-12
स्वतंत्रता दिवस समारोह
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री लोकेश कुमार एवं प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल पीलीभीत श्री राजेश कुमार जी को शासकीय सेवा के 18 वर्ष पूर्ण करने की हार्दिक शुभकामनाएं।
पुरा छात्र एवम् सत्र 1995 के हाईस्कूल में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त श्री शिखर अग्निहोत्री जी का आज अपने परिवार के साथ विद्यालय आगमन हुआ। विद्यालय परिवार के द्वारा आप सभी का पूर्ण मनोयोग से स्वागत किया गया एवम् आपको एवम् कोलंबिया मूल की आपकी पत्नी को संपूर्ण विद्यालय का भ्रमण कराया गया। साथ ही विद्यालय परिवार आपको जीवन में सदैव उन्नति की ओर अग्रसर होने की हार्दिक शुभकामनाएं देता है।
मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बरेली एवम् जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत द्वारा विद्यालय में स्मार्ट क्लास द्वारा अध्ययन कर रहे विधार्थियों को नवीन शिक्षा विधियों से सीखने के प्रभावों से अवगत कराया गया तथा शून्य निवेश द्वारा बने भौतिक विज्ञान के प्रयोगशाला उपकरणों का अवलोकन किया गया।
ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत के छात्र रहे श्री रमेश को फ़िजी में आयोजित होने वाले 12वे विश्व हिंदी सम्मेलन में आमंत्रित किया गया हैl
इस खबर से विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ीl
प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने सम्मेलन में सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीl
साथी शिक्षक श्री महिपाल जी का जन्मदिन समारोह
विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह
विद्यालय में दफ्तरी श्री सुरेन्द्र बाबू को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।।।
विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री ओ पी गंगवार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।।
विद्यालय परिवार के साथ जन्मदिन समारोह।।।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Website
Address
VILLAGE BAMRAULI BLOCK BILSANDA PILIBHIT
Pilibhit
RPMP INTER COLLEGE BAMRAULI PILIBHIT
Neoria Hussainpur
Pilibhit, 262305
proposed to be CBSE From class Play Group to 10th
Jyorha Kalyanpur
Pilibhit, 262001
A-18 Ballabhnagar Colony Pilibhit
Pilibhit, 262001
In 1977 we started our school with the name of Springdale School. The school is located at Ballabh N
Loha Bazar, Pilibhit
Pilibhit, 262001
For any information about courses,fees, faculty call 8923377148,7037535398