Gyan RBL
BANK, SSC, RLY and Other competitive exams classes & online ST Exams Like SSC GD, UP POLICE, JAIL WARDEN, & UPSSSC Junior Assistant (2016 & 2019)..
About Me-:
I'm Sandeep Kumar Maurya And Educational Qualification is "Master of Arts". & 6 Year Experience in Teaching Online and offline both❣️
I have Cleared Many Govt. Finally Selected In UPSSSC Junior Assistant....
Subscribe My New Channel 👇👇
https://youtu.be/ygO0fV3Lqoo
Join me On Telegram 👇👇
https://t.me/gyanrbl27
Instagram Link👇
Instagram.com/gyanrbl
उत्तर प्रदेश पुलिस, दरोगा , लेखपाल
UPSSSC की परीक्षाओं जैसे - कनिष्ठ सहायक, असिस्टेंट अकाउंटेंट, प्रवर्तन सिपाही, VPO आदि की परीक्षाओं के लिए यह बैच आप ले सकते हैं जिसमें सम्पूर्ण कम्प्यूटर का पाठ्यक्रम कराया जायेगा 🔥
8 साल पहले की तस्वीर 😂
आप सभी के लिए उ.प्र. पुलिस रेडियो आपरेटर /(Head /Assistant/Work Shop) के लिए समर्पण बैच आ चुका है जिसमें आपको सम्पूर्ण साइंस, जीके, यूपी स्पेशल, हिन्दी बेस्ट कंटेंट के साथ पढ़ाया जाएगा (with PDF)
आप सभी के लिए यह बैच मात्र -249₹ में उपलब्ध है (ऑफर 15 अगस्त तक)
बैच लिंक 👇👇👇
https://crkuou.on-app.in/app/oc/380918/crkuou?utm_source%3Dcopy-link%26utm_medium%3Dtutor-course-referral%26utm_campaign%3Dcourse-overview-app
उ.प्र पुलिस की सम्पूर्ण तैयारी मात्र-399 ₹ में अभी डाउनलोड करें Gyan RBL App 👇👇👇👇
https://crkuou.on-app.in/app/oc/370504/crkuou?utm_source%3Dcopy-link%26utm_medium%3Dtutor-course-referral%26utm_campaign%3Dcourse-overview-app
उ.प्र पुलिस की सम्पूर्ण तैयारी मात्र-399 ₹ में अभी डाउनलोड करें Gyan RBL App 👇👇👇👇
https://crkuou.on-app.in/app/oc/370504/crkuou?utm_source%3Dcopy-link%26utm_medium%3Dtutor-course-referral%26utm_campaign%3Dcourse-overview-app
आप सभी के VDO परीक्षा के लिए हमने PDF Notes टेलीग्राम चैनल पर डाल दिया है आप सभी जा कर डाउनलोड कर सकते हैं..
Telegram Link👇
https://t.me/gyanrbl27
आप सभी के लिए जूनियर असिस्टेंट २०२२ का शानदार बैच अनुभवी व सेलेक्टेड अध्यापकों के साथ लेकर आ रहे हैं .....
Download App- Gyan RBL
S Sandeep Maurya
❇️Computer 50 Important Questions❇️
1. कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग किसमें होती है ?
Ans - CPU में
2. कम्प्यूटर के वृहद अनुप्रयोग के कारण आधुनिक युग को क्या कहा जाता है ?
Ans - कम्प्यूटर युग
3. सी.पी.यू. की गति को प्रभावित करने वाले कारक को क्या कहते हैं ?
Ans - शब्द परास, कम्प्यूटरी घड़ी एवं कैश मेमोरी
4. शब्द परास (World Length) अधिक होने से कम्प्यूटर की गति क्या होती है ?
Ans - बढ़ जाती है
5. कण्ट्रोल, मेमोरी, अरिथमैटिक एवं लॉजिक यूनिट किसमें होते हैं ?
Ans - CPU में
6. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ ?
Ans - तृतीय पीढ़ी
7. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?
Ans - वार्म बूटिंग
8. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज कौन-सा है ?
Ans - जावा
9. CRAY क्या है ?
Ans - सुपर कंप्यूटर
10. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है ?
Ans - यू . पी . एस .
11. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं ?
Ans - फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
12. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है ?
Ans - 12
13. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans - दो प्रकार के
14. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
Ans - चतुर्थ
15. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं ?
Ans - बार कोड
16. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम क्या है ?
Ans - मोडेम
17. एक्सेल वर्कबुक संग्रह किसका है ?
Ans - वर्कशीट का
18. ओरेकल क्या है ?
Ans - डाटाबेस सॉफ्टवेयर
19. पास्कल क्या है ?
Ans - कंप्यूटर की एक भाषा
20. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता या निकलता है, उसे क्या कहते हैं ?
Ans - टर्मिनल
21. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
Ans - फ्लैश
22. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है ?
Ans - प्रिंटेड आउटपुट
23. E.D.P. क्या है ?
Ans - इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
24. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है, उसे क्या कहते हैं ?
Ans - रिजर्वड वड्र्स
25. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं ?
Ans - डाटाबेस
26. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
Ans - फार्मेटिंग
27. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है ?
Ans - ARPANET
28. मदरबोर्ड में क्या रहता है, जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है ?
Ans - सिस्टम बस
29. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली किस रूप में प्रयोग में लाई जाती है ?
Ans - वेब सर्वर्स में
30. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन क्या है ?
Ans - Xls
31. रैम वोलाटाइल मेमोरी है इसे किस लिए जरुरत होती है ?
Ans - डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
32. E- mail address के दो भाग कौन-से होते हैं ?
Ans - प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नाम
33. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
Ans - डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
34. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता है तो इसमें क्या रहने का संभावना होता है ?
Ans - इसमें वायरस रहने का संभावना होता है
35. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है ? जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं ?
Ans - मेश
36. भारत में विकसित ‘परम' सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्थान ने किया है ?
Ans - सी-डैक
37. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
Ans - DOC
38. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस का नाम क्या है ?
Ans - सी- ब्रेन
39. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है ?
Ans - मदरबोर्ड
40. जंक ई-मेल को क्या कहते हैं ?
Ans - स्पैम
41. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं ?
Ans - डिजाइन से
42. A.L.U. का पूरा नाम क्या होता है ?
Ans - Arithmetic Logic Unit
43. गूगल क्या है ?
Ans - सर्च इंजन
44. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है,तो वह कौन-सी भाषा कहलाती है ?
Ans - मशीनी भाषा
45. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस किसे कहा जाता है ?
Ans - माउस को
46. लिनक्स किसका एक उदाहरण है ?
Ans - ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
47. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है ?
Ans - प्वाइंटिंग डिवाइस
48. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को क्या कहते हैं ?
Ans - सर्किट बोर्ड
49. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है ?
Ans - डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
50. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है ?
Ans - सिस्टम
मंदिरों का शहर : बनारस
मंदिरों का शहर : बनारस
सुबह-ए-फतेहपुर ❣️
लगभग सात महीने बीत गयें रिजल्ट आये आज ज्वाइनिंग लेटर देखकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ, आप सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा हमारी इस छोटी सी सफलता में❣️❣️
मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ कि यह पल आप सभी के जीवन में जल्द ही आये...
बस आप सभी पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करते रहे...
इस ज्वाइनिंग लेटर को देखकर मुझे अपनी पिछली असफलताएं याद आती है...
मुझे याद है कि मैं दो बार उ.प्र. पुलिस की दौड़ नहीं कर पाया, एक बार फायरमैन की दौड़ नहीं कर पाया, एक बार SSC GD की दौड़ नहीं कर पाया और एक बार जूनियर असिस्टेंट 2016 की भर्ती में टाइपिंग में फेल हो गया, परंतु कभी हार नहीं माना और आज फिर से जूनियर असिस्टेंट 2019 में अंतिम रूप से चयनित हो गया हूँ❣️
हमारे कहने का आशय यह है कि किसी भी असफलता से घबराए नहीं बल्कि उस असफलता से कुछ सीख लेकर के दूसरे प्रयास में लग जाएं, एक दिन आप जरुर सफल होंगे...
धन्यवाद ❣️❣️
Sandeep Kumar Maurya
माता- पिता 🙏
हिन्दी भाषा का विकास
❤️
#
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the university
Website
Address
Ratapur
Raebareli
229306