Roshan Lal Choudhary
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Roshan Lal Choudhary, Public Figure, patratu, Ramgarh.
बड़कागांव प्रखंड के आँगो पंचायत के देवगढ़ ग्राम निवासी रबिन्द्र गंझु जी के पिताजी के आकस्मिक निधन पर उनके अंतिम दर्शन कर दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की..!!
ॐ शांति।।
एनटीपीसी कोल माइंस द्वारा पकरी बरवाडीह,चट्टी बरियातू ,केरेडारी कोल माइंस सहित बड़कागांव विधानसभा में भूमि अधिग्रहित क्षेत्र के विस्थापितों प्रभावितों को उनके हक अधिकार से वंचित रखने के मामले को लेकर गोमिया विधायक माननीय श्री लंबोदर महतो के साथ झारखंड के माननीय राज्यपाल से मिलकर निम्नलिखित मुद्दों व समस्याओं से अवगत कराया तथा उन्हें ज्ञापन सौंप विस्थापित प्रभावितों की दर्द को दूर करने का आग्रह किया।
यह भेंट सकारात्मक रही और सभी पहलुओं को माननीय राज्यपाल ने गंभीरता से लिया।
उम्मीद है बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी विस्थापितों प्रभावितों को बेहतर परिणाम मिलेगा।
आज बड़कागांव के महुंगाई कलां पंचायत के कई सम्मानित लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आजसू का दामन थामा है..!! मैं आगंतुक तमाम लोगों को आश्वस्त करता हूं की बड़कागांव के उज्ज्वल भविष्य के लिए कृतसंकल्पि हूं..!! तमाम लोगों का हार्दिक अभिनंदन है..!!
आज पतरातू प्रखंड के जयनगर में अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, एक महान योगी एवं परम ज्ञानी, कुरीतियों के घोर विरोधी संत शिरोमणी, गुरु रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन!
सम्पूर्ण विश्व को सामाजिक एकता व सद्भाव, समरसता का सन्देश देने वाले महान संत शिरोमणि, पूज्य #गुरु_रविदास जी की 647वीं जयंती पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
🙏🙏
#रविदास_जयंती
विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित पावन 'बसंत पंचमी' महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
माँ सरस्वती सबके इच्छा पूर्ण करें, चहुंओर सुख-समृद्धि, शिक्षा व उन्नति का वास हो।
जय माँ शारदे ।
आजसू निरंतर राज्य हित के साथ छात्र युवाओं के हक और अधिकार की आवाज़ को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करने का काम रही है ..!! आज विधानसभा के पटल पर JSSC-CGL पेपर लीक मामले की जांच और कार्रवाई को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव लाने की मांग आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो जी ने की है ! राज्य सरकार दिशाहीन है !! पेपर लीक होना ये प्रमाणित करता है की राज्य की विधि व्यवस्था में छेद है ..!! मेहनतकश युवाओं के सपने मौजूदा सरकार में चकनाचूर हो रहे हैं ..!!
इस लचर व्यवस्था के खिलाफ निरंतर आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करती रहेगी ..!!
#देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवम राष्ट्र को नई ऊंचाइयो पर ले जाने वाले आदरणीय #श्री_लालकृष्ण_आडवाणी जी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान #भारत_रत्न मिलने की घोषणा पर हार्दिक बधाई..!!
कोयला मजदूर आज भी उपेक्षित कोयला मजदूरों की हर पीड़ाओं को दूर करेगा AJKSS
आज एजेकेएसएस बीसीसीएल जोन की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ एवं मजदूरों की उपेक्षित वस्तुओं से रू ब रू हुआ
अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ अरगड्डा क्षेत्र द्वारा आयोजित वनभोज व मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ।
ऐसे वनभोज आयोजन से तमाम कार्यकर्ताओं के बीच में अंतरआत्मिक मिलन संबंध स्थापित होता।
आदरणीय श्री चंपई सोरेन जी को झारखंड के मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।। उम्मीद है की आपके नेतृत्व में झारखंड विकास की ओर बढ़ेगा ।।
युवाओं का राजनीति में आना झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात को बदलने का है संकेत
आज बड़कागांव के सांढ पंचायत भवन में कांग्रेस पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू प्रसाद जी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा।
पार्टी में सभी युवा नौजवान साथियों को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर तहे दिल से स्वागत किया।
आज पतरातू प्रखंड अंतर्गत पालु पंचायत के पिपरीटोला के निवासी श्री सुरेश महतो जी के पुत्र स्वर्गीय महेश महतो के श्राद्धकर्म में शामिल होकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया व शोक संतप्त परिजनों को अपनी ओर से संवेदना प्रकट किया।
आजसू पार्टी की प्रति आस्था एवं विश्वास जताते हुए आज केरेडारी प्रखण्ड के पंचायत भवन मनातू , बेंगवरी में समाजसेवी सुनील राम बेंगवरी पंचायत के , वार्ड सदस्य अरविंद कुमार साव के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने आजसू पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की।
बडकागांव प्रखण्ड के पंचायत हरली निवासी C C L अधिकारी श्री रौशन कुमार दांगी जी के पूजनीय दिवंगत पिताजी मुकुंद महतो जी की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुआ।
ईश्वर दिवंगत को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांति।।💐💐
वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳
भारत की संप्रभुता, गर्व, नागरिक उन्नयन व लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण पर्व 75वें गणतंत्र दिवस पर आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
जय श्री राम
आज के ऐतिहासिक दिन को और भी यादगार बनाया
अपने विधानसभा क्षेत्र के अनेको अखाड़ों एवं नगर भ्रमण में भगवान श्री राम का शोभायात्रा में शामिल होकर प्रेम भक्ति में लीन सभी श्रद्धालुओं के साथ श्री रामलल्ला जी के अयोध्या नगरी में आगमन पर संपूर्ण क्षेत्र वासियों के साथ यह उत्सव मनाया।
"रामराज बैठे त्रैलोका, हरषित भए गए सब सोका’
आंखे तरस गई जिस क्षण को देखने के लिए, उसको देखने मात्र से आंखे भर आई।🙏
500 वर्षो से 100 करोड़ हिन्दुओ की तपस्या...
लाखो हिन्दुओ का बलिदान...
जिसके बाद आज होगया है भव्य मंदिर निर्माण।
आप समस्त देशवासियों सहित बडाकागांव विधानसभा वासियों को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जय श्री राम 🚩
अति हर्षित सरयू सरिता मुस्काई।
सज धज सवर गई अयोध्या माई।।
कलयुग का बनवास भोग कर।
निज धाम लौट रहे रघुराई।।
रमानाथ जहँ राजा सो पुर बरनि कि जाइ।
अनिमादिक सुख संपदा रहीं अवध सब छाइ॥
🚩जय श्री राम🚩
मंगल भवन, अमंगल हारी।
द्रबहु सु दसरथ, अजिर बिहारी।।
करोड़ों राम भक्तों की आस्था और सदियों की प्रतीक्षा का परिणाम रहा है कि रघुकुल नंदन राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हुए।
🚩जय श्री राम 🚩
पतरातू प्रखंड अंतर्गत बलकुदरा पंचायत के मुखिया श्री बिजय मुंडा जी के स्व• पिता धनराज मुंडा जी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया व शोकाकुल परिजनों को अपनी ओर से संवेदना प्रकट किया।
दिव्य दर्शन..
अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय!
“लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥”
प्रभु श्रीराम की यह सुंदर छवि, मन को प्रफुल्लित और हृदय को आह्लादित करने वाला है।
🚩जय जय श्री राम🚩
सरना उच्च विद्यालय डाडीडीह, पतरातु के 24वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ।
विगत कई वर्षों से सरना उच्च विद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ बच्चों का उज्जवल भविष्य को संभालने का कार्य यहां के शिक्षकों ने किया है।
आगे भी बेहतर शिक्षा देने और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
जय श्री राम
बड़कागांव के विश्रामपुर में अयोध्या से पुजित अक्षत वितरण में शामिल हुआ..!! पुरा देश इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहा..!! श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है..!! तमाम लोगों को हार्दिक बधाई..!!
हर हर महादेव
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर आयोजित मेला में उपस्थित होकर तमाम आम जनता की सुख समृद्धि की कामना की..!!
सभी लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं..!!
वन अधिकार कानून 2006 अधिसूचना के तहत स्थापित तालाटांड बोर्ड गाड़ी का तीसरा स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ग्राम पलानी में सांस्कृतिक महोत्सव सह मकर संक्रांति मेला का उद्घाटन किया।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
Patratu
Ramgarh
Ranchi
Ramgarh, 834001
https://www.facebook.com/100032538320809/videos/1815450992135910/ The men's international cricket
Ramgarh
Let me tell you l is for entertainment I hope aplogo will like it just need prayer with aplogo
Ramgarh
Ramgarh, 829122
l am lakshmi kant patel from jharkhand (ramgarh) l love my lndia �