ANNU PRIYA

social work

Photos from ANNU PRIYA's post 18/08/2021

विश्व हिंदू परिषद, झारखंड
================
विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक श्री गणेश नारायण साबू चौक, सेवा सदन पथ, अपर बाजार, रांची स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में आज दिनांक 11 अगस्त 2021 को संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से केंद्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ रविंद्र नारायण सिंह एवं केंद्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे उपस्थित थे।
बैठक में विगत 6 माह के कार्यों के समीक्षा की गई तथा आगामी 6 माह की कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक के उद्घाटन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा संगठन के पद्धति के अनुकुल स्वयं के स्वभाव को ढालने का कार्य अच्छे कार्यकर्ता का गुण होता है। गौरक्षा, हिंदू कन्या रक्षा, हिंदू समाज रक्षा के लिए समाज को चेतनशील बनना होगा। समाज के खड़ा होने से ही समाजिक कुरितियाँ एवं समस्याएं दूर होती हैं। उन्होंने कहा समाज के समस्याओं को सामने रखकर सभी प्रकार के कार्यकर्ता निर्माण करना विश्व हिंदू परिषद का उद्देश होना चाहिए। समाज की चुनौतियों को स्वीकार करने वाला सबल समाज ही इतिहास के पन्नों में अंकित रहता है। हिंदू समाज सदैव चुनौतियों को स्वीकार किया है इसलिए आज भी यह हिंदू परंपरा विश्वगुरु के रूप व पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करता रह रहा है।
बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ रविंद्र नारायण सिंह ने कहा परंपरागत भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को धर्मांतरण जैसा जहर से नष्ट करने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है। धर्मांतरण के विरुद्ध झारखंड प्रांत में कानून की व्यवस्था है, जिसकी कड़ाई से पालन कराना सरकार का दायित्व होता है। उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति के केंद्र, धार्मिक स्थलों, मठ मंदिरों को सरकारी तंत्र के नियंत्रण से मुक्त करना होगा। हिंदुओं के दिए गए दान का दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा जिस राशि का उपयोग हिंदू चिंतन के जागरण एवं संवर्धन में करना चाहिए इस राशि का उपयोग उलेमा और पादरियों के मानदेय में खत्म किया जा रहा है, इसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने एक आदर्शवान कार्यकर्ता बनने के लिए अनुशासन, आचरण, व्यवहार और विचार की गुणवत्ता को ठीक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा हिंदू मूल्यों, परंपरा, संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा करना ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है। वर्तमान परिपेक्ष में हिंदू संस्कृति के विद्वंशकारी एवं षड्यंत्रकारों के कारण क्षति पहुंचाया जा रहा है, इसके लिए समाज को खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा संसार में अनेक विचारधारा किसी ना किसी व्यक्ति के माध्यम से प्रारंभ हुआ है परंतु हिंदू सनातन परंपरा अत्यंत प्राचीन काल से चलती आ रही है जो विश्व में कल्याणकारी मार्ग प्रशस्त करती रही है । आज हिंदू समाज की आवश्यकता पलायन नहीं बल्कि प्रतिकार करना है।
बैठक का संचालन करते हुए प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने विगत 6 माह के कार्यों का उल्लेख करते हुए आगामी 6 माह के कार्य योजना की विवरणी प्रस्तुत किए। 14 अगस्त को सभी प्रखंड केंद्रों पर अखंड भारत दिवस एवं 27 अगस्त से 6 सितंबर तक सभी पंचायत केंद्र में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का कार्यक्रम करने का निर्नय लिया गया।
बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए टेलीमेडिकल सेवा कार्य प्रारंभ किया गया।
बैठक में नवीन दायित्व की घोषणा की गई जिसमें पद्मभूषण श्री कड़िया मुंडा को केंद्रीय प्रन्यासी मंडल के सदस्य तथा पद्मश्री श्री मुकुंद नायक को प्रांत उपाध्यक्ष ,अशोक अग्रवाल को प्रांत सेवा सहप्रमुख मनोनीत किए गए। इसके अलावा रांची महानगर के लिये कैलाश केसरी को अध्यक्ष, संजय चौधरी को मंत्री, प्रकाश रंजन को बजरंग दल संयोजक सहित सभी जिलों के 48 कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व सौंपी गई।
बैठक में क्षेत्र अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्र संगठन मंत्री अकारपु केशव राजू, प्रांत कार्याध्यक्ष तिलकराज मंगलम, उपाध्यक्ष सुभाष नेत्रगावंकर, क्षेत्र बजरंग दल संयोजक जन्मेजय जी ,गोरक्षा क्षेत्र प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी, प्रांत उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दर, रामनरेश सिंह, रंजन कुमार सिन्हा, विजय पांडे, बजरंग दल प्रांसंयोजक दीपक ठाकुर, रंगनाथ महतो, विक्की सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी जीतलाल हांसदा, अशोक अग्रवाल, सच्चिदानंद देव, प्रकाश महतो, दीपक महतो, मातृशक्ति प्रांत सहप्रमुख पुष्पा देवी, अनीता शुक्ला ,सुशील कुमार,मिथिलेश्वर मिश्र सहित कई प्रांत, विभाग एवं जिला स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Ranchi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


Ranchi
Ranchi
834002

Other Social Services in Ranchi (show all)
Arshad Ansari Arshad Ansari
130
Ranchi, 834001

young Politician social media president at Jharkhand Yuva Morcha Social Worker ��

Holy Angels' Church Kokar Holy Angels' Church Kokar
Holy Angels' Church Kokar Khorhatoli, P. O, Kokar, Ranchi/
Ranchi, 834001

Holy Angels' Church Kokar share your views and activities

डॉ. मनोज कुमार डॉ. मनोज कुमार
Ranchi

पूर्व सदस्य, झारखंड राज्य बाल अधिकार स

ROHIT RAJ राष्ट्रवादी देशभक्त ROHIT RAJ राष्ट्रवादी देशभक्त
Ranchi

देश,धर्म और समाज के हित के लिए सदैव तत्?

Ashif Iqbal 07 Ashif Iqbal 07
Medica Hospital
Ranchi

political & activist

NSS Of Marwari College Ranchi NSS Of Marwari College Ranchi
Ranchi, 834001

National service scheme Marwari college ranchi (official )

akhilbhartiyaatalsena2022 akhilbhartiyaatalsena2022
Ranchi, 834001

Jharkhand Youth Federation /  झारखंड युवा संघ Jharkhand Youth Federation / झारखंड युवा संघ
Main Road Ranchi
Ranchi, 834001

Jharkhand Youth Federation is the union of youth of jharkhand.

भारतीय जनता युवा मोर्चा, चुटिया मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा, चुटिया मंडल
Ranchi, 834002

भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद (अध्यक्ष- सुमित पाण्डेय, भाजयुमो, चुटिया मंडल)

Jharkhand Against Corruption Jharkhand Against Corruption
Edalhatu, Morabadi, PO/Ranchi University, PS/Bariatu
Ranchi, 834008

Official page of Jharkhand Against Corruption

जनमंच - Ranchi Revolt जनमंच - Ranchi Revolt
Ranchi, 834002

जन मंच Ranchi Revolt आम जनता की आवाज़ जय हिंद जय झारखंड

Aimim Youth Organization Aimim Youth Organization
Ranchi, <>

AIMIM YOUTH ORGANIZATION has its roots in the efforts of the Muslims of Deccan, in the late 1920s, who had come together to unite the community on a common platform.