The News Mirchi
voice of Honorable Citizen interested in the current News and Updates of Jharkhand.
पलामू पहुंचे यूवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव। महान पर्व छठ के मौके पर युवाओं के लिए कही बड़ी बात ।
हुसैनाबाद विधायक की पुत्री ने छठ महापर्व के मौके पर अपने पिता की जीत को लेकर क्या कहा आइए सीधे सुनते हैं
रांची के भैरव सिंह को जिला प्रशासन द्वारा 20 दिनों के लिए विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर जिला बदर किया गया, प्रशासन का कहना है कि है भैरव सिंह असाजिकतत्व और अपराधी है, भैरव सिंह अपने समर्थकों के साथ माहौल खराब करते है, इसके विरुद्ध रांची के कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट सहित कई थानों में दर्ज है अपराधिक मामला दर्ज है !
हजारीबाग में छठ पूजा का उत्साह चरम पर है। भक्तजन तालाबों और नदियों के किनारे पूजा अर्चना करने जाते हुए ।
#छट #पुजा #हजारीबाग #झील #छटपुजा
सीएम हेमंत सोरेन: क्या भाजपा को विशेष छूट है लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने की?,आदिवासी कैसे देश द्रोही हो सकता है ?
हजारीबाग से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक कुमार ने क्या कहा देखें
सिमोन मालतो बरहेट विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम के सिंबल से 2014 विस चुनाव तथा भाजपा से 2019 विस चुनाव लड़ चुके हैं. 2019 के विस चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन के कड़े प्रतिद्वंदी रहे. 47,985 मत लाकर उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था.
अमेरिका के राष्ट्रपति पद हेतु चुनाव मे डोनाल्ड ट्रम्प की शानदार विजय हुई है डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे।ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत अमेरिका की 538 सीटों में से ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत (270 सीटों) से सिर्फ 3 सीटें दूर है। अब तक रिपब्लिकन को 267 सीटों पर जीत मिल चुकी है। वहीं, कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है।
सीएम हेमंत सोरेन ने आज बाबूलाल मरांडी पर पलटवार किया :
आपके पास ED है, CBI है और दुनिया की सभी एजेंसियों का कुनबा है।
आप किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए - अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो मुझे 5 महीने नहीं 50 साल के लिए जेल डाल दीजिए - मैं उफ़्फ़ नहीं करूँगा।
आपके रघुबर दास जी द्वारा विरासत में मुझे जो परेशानियां/अबूझ नीतियाँ दी गई उन सबको दूर करते हुए हम लगातार परीक्षा ले रहे हैं, पर आपके और आपके दल द्वारा पोषित कोचिंग माफिया और PIL गैंग द्वारा जो लगातार झूठे केस पर केस कर परीक्षाओं को बाधित किया जा रहा है उसे कौन नहीं जानता।
जब मैंने लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया - आपने उसे काला कानून बता कर राजभवन से लेकर विधान सभा में हंगामा किया - आख़िर किसके हित साध रहे थे आप ?
आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे हैं - आख़िर अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की सिद्धि हेतु कितना गिरेंगे आप ?
आख़िर मे - झारखंड सरकार में लंबित हर एक नौकरी आपके दल के तमाम अड़चनों एवं साज़िशों के वावजूद मैं ही राज्य के युवाओं को दूँगा।
मरांडी की इस बात पर भड़के सीएम सोरेन :
मरांडी लिखते हैं "काम के दाम मांगते, ऐसी तो अभिलाषा है झूठ और अन्याय की, हेमंत इकलौती परिभाषा है।भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद हेमंत सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य को बर्बाद करने का निर्णय लिया है, इसी का नतीजा है कि जेएसएससी सीजीएल में नौकरी देने के नाम पर सीट बेची जा रही है।छात्रों के भविष्य और सपनों की कीमत लगाकर हेमंत सोरेन एवं उनके सहयोगी अपना पेट भरने में मस्त है, एक एक सीट के लिए 25 - 25 लाख रूपये तक की बोली लग रही है,जिसके कारण छात्रों का हाल दिन ब दिन बदतर होता जा रहा है।हाल यह है कि हेमंत सरकार में ऐसी रीति बन गई है कि पढ़ने वाले पढ़ते रहे, पैसे वाले बढ़ते रहें।"
बड़कागांव में अंबा प्रसाद के काम पर क्या बोल गई ये महिला
आज रांची में कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं राजद, माले के वरिष्ठ नेताओं के साथ आयोजित कार्यक्रम में झारखण्ड की जनता के लिए सात मुख्य गारंटी पेश की गई। जो निम्नलिखित हैं:
1. गारंटी 1932 आधारित खतियान की 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित.
2. गारंटी मंईयां सम्मान की दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी.
3. गारंटी सामाजिक न्याय की एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित. साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित.
4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की राशन वितरण 7 Kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा. साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में दिया जाएगा.
5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की
झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
6. गारंटी शिक्षा की
राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और
यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा.
7- गारंटी किसान कल्याण की
धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी.
छह-सात साल से कैंसर से जूझ रहीं 72 वर्षीय शारदा सिन्हा पति के असामयिक निधन के बाद टूटीं तो टूटती ही चली गईं। एम्स दिल्ली में भर्ती हुईं तो वापसी की चाहत नहीं थी। आज छठ के नहाय खाय के दिन उन्होंने आखिरी सांस ली।
सीएम हेमंत सोरेन : आज रांची में कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी से मुलाकात हुई।
इंडिया टीवी को दिए एक साक्षात्कार में UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये राहुल एंड कंपनी ये लोग मंदिर क्या जाएंगे. इन लोगों को यही नहीं पता कि मंदिर में बैठा कैसे जाता है. ये मंदिर क्या जाएंगे. गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी एक मंदिर में गए वहां पुजारी ने समझाया कि कैसे बैठना है. ऐसे लगता था जैसे कि कोई नमाज पढ़ने गया हो.
सुप्रीम कोर्ट ने मदरसा को दिया बड़ी राहत
यूपी का मदरसा एक्ट संवैधानिक है या असंवैधानिक, इस पर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ प्रावधानों को छोड़कर 'उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004' की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है।
बड़कागांव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर हमला किया, रौशन लाल और प्रदीप प्रसाद को जिताने की बात कही।
बड़कागांव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर हमला किया, रौशन लाल और प्रदीप प्रसाद की जीत का आह्वान किया।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Doranda
Ranchi
834002
Ranchi
Chandan Swarnkar Official Page. Through this page, we will keep giving you the little news
Ranchi
Ranchi, 834001
A news website page where you may get the latest news update.
Ranchi
Ranchi, 834001
This page is created for Cricket update , Cricket News , Cricket Analysis , Intresting Cricket Talk
Village + Post/Booty PS/Sadar
Ranchi, 835217
If Something Exists In This Whole World That Is ��Nature