BABA Pharmacy REWA

PEERLESS BIOTECH PVT LTD
REAGENT AND ANALYZER MANUFACTURING

04/05/2024

दवाई " केवल दवाई की बोतलें और गोलियां ही नहीं होती हैं , कुछ ऐसी " दवाएं " भी होती हैं! जिनके उपयोग से बीमारी ही नहीं हो सकती।

👉 जैसे : -

01) कसरत exercise एक दवाई हैं !
02) सुबह सैर करना एक दवाई हैं !
03) व्रत रखना एक दवाई हैं !
04) परिवार के संग भोजन एक दवाई हैं !
05) हंसी मजाक एक दवाई हैं !
06) गहरी नींद एक दवाई हैं !
07) अपनों संग वक्त बिताना एक दवाई हैं !
08) हमेशा खुश रहना दवाई हैं !
09) कुछ मामलों में चुप्पी भी एक दवाई हैं !
10) सबको सहयोग करना एक दवाई हैं !
11) एक अच्छा मित्र तो दवाई की दुकान हैं!

इन सबका अनुसरण कीजिए।
न इसमें पैसा खर्च होता हैं , न हीं इसके कोई साइड इफेक्ट होते हैं।।

07/12/2023
04/04/2022

सिंघाड़े का आटा

10/10/2021

आज ही लाभ ले

08/10/2021

✍....प्रातःवंदन 😊🙏
व्यवहार ही वह सीढ़ी होती है जिससे आप मन में भी उतर सकते हैं और मन से भी...."राधे-राधे"🙏
🙏🌹जय श्री कृष्ण🌹🙏

02/09/2021

*🏹रामचरित मानस के कुछ रोचक तथ्य🏹*

1:~लंका में राम जी = 111 दिन रहे।
2:~लंका में सीताजी = 435 दिन रहीं।
3:~मानस में श्लोक संख्या = 27 है।
4:~मानस में चोपाई संख्या = 4608 है।
5:~मानस में दोहा संख्या = 1074 है।
6:~मानस में सोरठा संख्या = 207 है।
7:~मानस में छन्द संख्या = 86 है।

8:~सुग्रीव में बल था = 10000 हाथियों का।
9:~सीता रानी बनीं = 33वर्ष की उम्र में।
10:~मानस रचना के समय तुलसीदास की उम्र = 77 वर्ष थी।
11:~पुष्पक विमान की चाल = 400 मील/घण्टा थी।
12:~रामादल व रावण दल का युद्ध = 87 दिन चला।
13:~राम रावण युद्ध = 32 दिन चला।
14:~सेतु निर्माण = 5 दिन में हुआ।

15:~नलनील के पिता = विश्वकर्मा जी हैं।
16:~त्रिजटा के पिता = विभीषण हैं।

17:~विश्वामित्र राम को ले गए =10 दिन के लिए।
18:~राम ने रावण को सबसे पहले मारा था = 6 वर्ष की उम्र में।
19:~रावण को जिन्दा किया = सुखेन बेद ने नाभि में अमृत रखकर।

श्री राम के दादा परदादा का नाम क्या था?
नहीं तो जानिये-
1 - ब्रह्मा जी से मरीचि हुए,
2 - मरीचि के पुत्र कश्यप हुए,
3 - कश्यप के पुत्र विवस्वान थे,
4 - विवस्वान के वैवस्वत मनु हुए.वैवस्वत मनु के समय जल प्रलय हुआ था,
5 - वैवस्वतमनु के दस पुत्रों में से एक का नाम इक्ष्वाकु था, इक्ष्वाकु ने अयोध्या को अपनी राजधानी बनाया और इस प्रकार इक्ष्वाकु कुलकी स्थापना की |
6 - इक्ष्वाकु के पुत्र कुक्षि हुए,
7 - कुक्षि के पुत्र का नाम विकुक्षि था,
8 - विकुक्षि के पुत्र बाण हुए,
9 - बाण के पुत्र अनरण्य हुए,
10- अनरण्य से पृथु हुए,
11- पृथु से त्रिशंकु का जन्म हुआ,
12- त्रिशंकु के पुत्र धुंधुमार हुए,
13- धुन्धुमार के पुत्र का नाम युवनाश्व था,
14- युवनाश्व के पुत्र मान्धाता हुए,
15- मान्धाता से सुसन्धि का जन्म हुआ,
16- सुसन्धि के दो पुत्र हुए- ध्रुवसन्धि एवं प्रसेनजित,
17- ध्रुवसन्धि के पुत्र भरत हुए,
18- भरत के पुत्र असित हुए,
19- असित के पुत्र सगर हुए,
20- सगर के पुत्र का नाम असमंज था,
21- असमंज के पुत्र अंशुमान हुए,
22- अंशुमान के पुत्र दिलीप हुए,
23- दिलीप के पुत्र भगीरथ हुए, भागीरथ ने ही गंगा को पृथ्वी पर उतारा था.भागीरथ के पुत्र ककुत्स्थ थे |
24- ककुत्स्थ के पुत्र रघु हुए, रघु के अत्यंत तेजस्वी और पराक्रमी नरेश होने के कारण उनके बाद इस वंश का नाम रघुवंश हो गया, तब से श्री राम के कुल को रघु कुल भी कहा जाता है |
25- रघु के पुत्र प्रवृद्ध हुए,
26- प्रवृद्ध के पुत्र शंखण थे,
27- शंखण के पुत्र सुदर्शन हुए,
28- सुदर्शन के पुत्र का नाम अग्निवर्ण था,
29- अग्निवर्ण के पुत्र शीघ्रग हुए,
30- शीघ्रग के पुत्र मरु हुए,
31- मरु के पुत्र प्रशुश्रुक थे,
32- प्रशुश्रुक के पुत्र अम्बरीष हुए,
33- अम्बरीष के पुत्र का नाम नहुष था,
34- नहुष के पुत्र ययाति हुए,
35- ययाति के पुत्र नाभाग हुए,
36- नाभाग के पुत्र का नाम अज था,
37- अज के पुत्र दशरथ हुए,
38- दशरथ के चार पुत्र राम, भरत, लक्ष्मण तथा शत्रुघ्न हुए |
इस प्रकार ब्रह्मा की उन्चालिसवी (39) पीढ़ी में श्रीराम का जन्म हुआ | शेयर करे ताकि हर हिंदू इस जानकारी को जाने..।
#राम_चरित_मानस।जय श्रीं राम राजा राम।

11/08/2021

गाय हमारी
*COW* बन गयी,

शर्म हया अब
*WOW* बन गयी,

काढ़ा हमारा
*CHAI* बन गया,

छोरा बेचारा
*GUY* बन गया,

योग हमारा
*YOGA* बन गया,

घर का जोगी
*JOGA* बन गया,

भोजन 100 रु.
*PLATE* बन गया,

..हमारा भारत
*GREAT* बन गया..

घर की दीवारेँ
*WALL* बन गयी,

दुकानेँ
*SHOPING MALL*बन गयीँ,

गली मोहल्ला
*WARD* बन गया,

ऊपरवाला
*LORD* बन गया,

माँ हमारी
*MOM* बन गयी,

छोरियाँ
*ITEM BOMB* बन गयीँ,


तुलसी की जगह
*मनी प्लांट* ने ले ली..!

चाची की जगह
*आंटी* ने ले ली..!

पिता जी *डैड* हो गये..!
भाई तो अब *ब्रो* हो गये..!
बेचारी बहन भी अब *सिस* हो गयी..!

दादी की लोरी तो अब
*टांय टांय फिस्स* हो गयी।

जीती जागती माँ बच्चों के
लिए *ममी* हो गयी..!

रोटी अब अच्छी कैसे लगे
*मैग्गी जो इतनी यम्मी* हो गयी..!

गाय का आशियाना अब
शहरों की *सड़कों* पर बचा है..!

विदेशी कुत्तों ने लोगों के
कंधों पर बैठकर *इतिहास* रचा है..!

बहुत दुःखी हूँ ये सब देखकर
दिल टूट रहा है..!

*हमारे द्वारा ही हमारी*
*भारतीय सभ्यता का*
*साथ छूट रहा है....*

☝ 🎯 👀
एक मेसेज
*भारतीय सभ्यता केनाम..*.

01/08/2021

रुद्राक्ष यानि रुद्र+अक्ष, रुद्र अर्थात भगवान शंकर व अक्ष अर्थात आंसू। भगवान शिव के नेत्रों से जल की कुछ बूंदें भूमि पर गिरने से महान रुद्राक्ष अवतरित हुआ। भगवान शिव की आज्ञा पाकर वृक्षों पर रुद्राक्ष फलों के रूप में प्रकट हो गए। मान्यता है रुद्राक्ष अड़तीस प्रकार के हैं जिनमें कत्थई वाले बारह प्रकार के रुद्राक्षों की उत्पत्ति सूर्य के नेत्रों से, श्वेतवर्ण के सोलह प्रकार के रुद्राक्षों की उत्पत्ति चन्द्रमा के नेत्रों से तथा कृष्ण वर्ण वाले दस प्रकार के रुद्राक्षों की उत्पत्ति अग्नि के नेत्रों से होती है। आइए जानें रुद्राक्षों के दिव्य तेज से आप कैसे दुखों से मुक्ति पा कर सुखमय जीवन जीते हुए शिव कृपा पा सकते हैं

यथा च दृश्यते लोके रुद्राक्ष: फलद: शुभ:।
न तथा दृश्यते अन्या च मालिका परमेश्वरि:।।

अर्थात संसार में रुद्राक्ष की माला की तरह अन्य कोई दूसरी माला फलदायक और शुभ नहीं है।

श्रीमद्- देवीभागवत में लिखा है :
रुद्राक्षधारणाद्य श्रेष्ठं न किञ्चिदपि विद्यते।

अर्थात संसार में रुद्राक्ष धारण से बढ़कर श्रेष्ठ कोई दूसरी वस्तु नहीं है।

रुद्राक्ष की दो जातियां होती हैं- रुद्राक्ष एवं भद्राक्ष

रुद्राक्ष के मध्य में भद्राक्ष धारण करना महान फलदायक होता है।

भिन्न-भिन्न संख्या में पहनी जाने वाली रुद्राक्ष की माला निम्न प्रकार से फल प्रदान करने में सहायक होती है जो इस प्रकार है

1 रुद्राक्ष के सौ मनकों की माला धारण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

2 रुद्राक्ष के एक सौ आठ मनकों को धारण करने से समस्त कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। इस माला को धारण करने वाला अपनी पीढ़ियों का उद्घार करता है।

3 रुद्राक्ष के एक सौ चालीस मनकों की माला धारण करने से साहस, पराक्रम और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।

4 रुद्राक्ष के बत्तीस दानों की माला धारण करने से धन, संपत्ति एवं आयु में वृद्धि होती है।

5 रुद्राक्ष के 26 मनकों की माला को सर पर धारण करना चाहिए।

6 रुद्राक्ष के 50 दानों की माला कंठ में धारण करना शुभ होता है।

7 रुद्राक्ष के पंद्रह मनकों की माला मंत्र जप तंत्र सिद्धि जैसे कार्यों के लिए उपयोगी होती है।

8 रुद्राक्ष के सोलह मनकों की माला को हाथों में धारण करना चाहिए।

9 रुद्राक्ष के बारह दानों को मणि बंध में धारण करना शुभदायक होता है।

10 रुद्राक्ष के 108, 50 और 27 दानों की माला धारण करने या जाप करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

रुद्राक्ष माला को धारण करने के नियम

1 जिस रुद्राक्ष माला से जाप किया जाता है उसे धारण नहीं करना चाहिए। उसी प्रकार जिस माला को धारण किया जाता है उससे जाप नहीं करना चाहिए।

2 किसी अन्य के उपयोग में आया रुद्राक्ष अथवा रुद्राक्ष माला को उपयोग नहीं करना चाहिए।

3 रुद्राक्ष की प्राण-प्रतिष्ठा करवाने के पश्चात उसे शुभ मुहूर्त में ही धारण करें।

4 रुद्राक्ष धारण करने वाले जातक को मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए।

5 रुद्राक्ष को अंगूठी में जड़वाकर धारण नहीं करना चाहिए।

6 स्त्रियों को मासिक धर्म के समय रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए।

7 रुद्राक्ष धारण कर रात को शयन नहीं करना चाहिए।

जो व्यक्ति पवित्र और शुद्ध मन से भगवान शंकर की आराधना करके रुद्राक्ष धारण करता है, उसका सभी कष्ट दूर हो जाता है। यहां तक मानना है कि इसके दर्शन मात्र से ही पापों का क्षय हो जाता है। जिस घर में रुद्राक्ष की पूजा की जाती है, वहां लक्ष्मी जी का वास रहता है। रुद्राक्ष भगवान शंकर की एक अमूल्य और अद्भुद देन है। यह शंकर जी की अतीव प्रिय वस्तु है। इसके स्पर्श तथा इसके द्वारा जप करने से ही समस्त पाप से निवृत्त हो जाते है और लौकिक-परलौकिक एवं भौतिक सुख की प्राप्ति होती है।
जय भोले भण्डारी 🙏🙏

27/05/2021

बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जब भी किसी मंदिर में दर्शन के लिए जाएं तो दर्शन करने के बाद बाहर आकर मंदिर की पेडी या ऑटले पर थोड़ी देर बैठते हैं । क्या आप जानते हैं इस परंपरा का क्या कारण है?

आजकल तो लोग मंदिर की पैड़ी पर बैठकर अपने घर की व्यापार की राजनीति की चर्चा करते हैं परंतु यह प्राचीन परंपरा एक विशेष उद्देश्य के लिए बनाई गई । वास्तव में मंदिर की पैड़ी पर बैठ कर के हमें एक श्लोक बोलना चाहिए। यह श्लोक आजकल के लोग भूल गए हैं । आप इस लोक को सुनें और आने वाली पीढ़ी को भी इसे बताएं । यह श्लोक इस प्रकार है -

अनायासेन मरणम् ,बिना देन्येन जीवनम्।

देहान्त तव सानिध्यम्, देहि मे परमेश्वरम् ।।

इस श्लोक का अर्थ है अनायासेन मरणम्...... अर्थात बिना तकलीफ के हमारी मृत्यु हो और हम कभी भी बीमार होकर बिस्तर पर पड़े पड़े ,कष्ट उठाकर मृत्यु को प्राप्त ना हो चलते फिरते ही हमारे प्राण निकल जाएं ।

बिना देन्येन जीवनम्......... अर्थात परवशता का जीवन ना हो मतलब हमें कभी किसी के सहारे ना पड़े रहना पड़े। जैसे कि लकवा हो जाने पर व्यक्ति दूसरे पर आश्रित हो जाता है वैसे परवश या बेबस ना हो । ठाकुर जी की कृपा से बिना भीख के ही जीवन बसर हो सके ।

देहांते तव सानिध्यम ........अर्थात जब भी मृत्यु हो तब भगवान के सम्मुख हो। जैसे भीष्म पितामह की मृत्यु के समय स्वयं ठाकुर जी उनके सम्मुख जाकर खड़े हो गए। उनके दर्शन करते हुए प्राण निकले ।

देहि में परमेशवरम्..... हे परमेश्वर ऐसा वरदान हमें देना ।
यह प्रार्थना करें।
विशेष:
गाड़ी,लाड़ी,लड़का,लड़की, पति, पत्नी ,घर धन यह नहीं मांगना है यह तो भगवान आप की पात्रता के हिसाब से खुद आपको देते हैं । इसीलिए दर्शन करने के बाद बैठकर यह प्रार्थना अवश्य करनी चाहिए ।
यह प्रार्थना है, याचना नहीं है । याचना सांसारिक पदार्थों के लिए होती है जैसे कि घर, व्यापार, नौकरी ,पुत्र ,पुत्री ,सांसारिक सुख, धन या अन्य बातों के लिए जो मांग की जाती है वह याचना है वह भीख है।

हम प्रार्थना करते हैं प्रार्थना का विशेष अर्थ होता है अर्थात विशिष्ट, श्रेष्ठ । अर्थना अर्थात निवेदन। ठाकुर जी से प्रार्थना करें और प्रार्थना क्या करना है ,यह श्लोक बोलना है।

े_जरूरी_बात
जब हम मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो खुली आंखों से भगवान को देखना चाहिए, निहारना चाहिए । उनके दर्शन करना चाहिए। कुछ लोग वहां आंखें बंद करके खड़े रहते हैं । आंखें बंद क्यों करना हम तो दर्शन करने आए हैं । भगवान के स्वरूप का, श्री चरणों का ,मुखारविंद का, श्रंगार का, संपूर्णानंद लें । आंखों में भर ले स्वरूप को । दर्शन करें और दर्शन के बाद जब बाहर आकर बैठे तब नेत्र बंद करके जो दर्शन किए हैं उस स्वरूप का ध्यान करें । मंदिर में नेत्र नहीं बंद करना । बाहर आने के बाद पैड़ी पर बैठकर जब ठाकुर जी का ध्यान करें तब नेत्र बंद करें और अगर ठाकुर जी का स्वरूप ध्यान में नहीं आए तो दोबारा मंदिर में जाएं और भगवान का दर्शन करें । नेत्रों को बंद करने के पश्चात उपरोक्त श्लोक का पाठ करें।

यहीं शास्त्र हैं यहीं बड़े बुजुर्गो का कहना हैं !
जय श्री राम

01/01/2021
01/01/2021
19/12/2020

Dava India retail generic Store

03/12/2020

Falling sick when the weather changes has become common because when the weather changes there is an effect on our immunity. It becomes important to keep boosting our immunity with immunity boosters and multivitamins.

Check out our range of immunity boosters and multivitamins products on the Davaindia application.
To download the application click
Android: https://rb.gy/bikpuj
iOS: https://rb.gy/hlyetz

To know more about generic medicines click here http://www.davaindia.com/Home/FAQs

Source - https://www.timesnownews.com/health/article/is-the-changing-weather-affecting-your-health-5-tips-to-boost-immunity-stay-healthy/660800

To buy or know more about generic medicines - Visit the Davaindia store and save up to 90% on your medicine bills at Davaindia.

03/12/2020
08/10/2020

DavaIndia, the country’s largest private generic pharmacy retail chain is RCB’s official partner.

Davaindia Generic Pharmacy

04/10/2020
29/09/2020

Skipping meals can be detrimental to your health, specially if you have diabetes. It is important to eat regular, balanced meals to help stabilize your blood sugar levels.

Source: www.verywellhealth.com

04/09/2020

Build your immunity
2020 se sab pareshan hain! Let us not be negative and focus on building our immunity, staying safe, and taking all precautions. Use davaindia’s Corovyl Tablets & Syrup to build your immunity.

Davaindia’s aim is to make affordable generic medicines available to one and all. With a wide range of generic medicines manufactured in WHO certified plants, davaindia caters to a host of chronic ailments and also offers products in cosmetics, OTC, health, and wellness, protein supplements, ayurvedic and nutraceuticals.

Also, save UPTO 90% on expenses. 100% Indian.

Get the same medicines prescribed by any doctor and save up to 90% on the cost. Call – 8471-009-009 for more information.

04/09/2020
04/09/2020
Photos from BABA Pharmacy REWA's post 04/09/2020
Want your business to be the top-listed Health & Beauty Business in Rewa?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


Rewa
486001

Other Medical & Health in Rewa (show all)
R.pandey R.pandey
Nh U Road Road Bypass
Rewa, 486001

health_teasor health_teasor
Bhadra Post Tala
Rewa, 485778

health and beauty

Ayurveda Acharaya Ayurveda Acharaya
Rewa, 486001

This Page Is For Ayurvedic Herbs Informations and Indications. Follow Our Page For More Information.

neerajpatel1710 neerajpatel1710
Rewa, 486341

any way

Dev Homoeopathic multiespeciality clinic & pharmacy Dev Homoeopathic multiespeciality clinic & pharmacy
Rewa, 486001

Classical homoeopathy

Mateshwari pathology New Bus stand Rewa Mateshwari pathology New Bus stand Rewa
Nehru Nagar
Rewa, 486001

Your Path to Health, Our Path to Precision! Discover Excellence at Our Pathology Clinic.

Check My Body Health Check My Body Health
Rewa
Rewa, 486001

Get Your Regular Health Chekup at Your Door Step with Lowest Cost.

RHD CT Scan & MRI Centre RHD CT Scan & MRI Centre
Sanjay Gandhi Memorial Hospital Campus
Rewa, 486001

Where quality makes difference

Homoeo Health+ Homoeo Health+
Shop No. 110 , A/Block Samdariya Complex , New Bus Stand
Rewa, 486001

We at L.J.S DRUGS & RESEARCH PRIVATE LIMITED are launching India’s own homegrown brand by bringing a change in the Indian market trend in the personal care industry.

Laxmi medical Store Laxmi medical Store
Rewa Sirmaur Road
Rewa, 486003

ISLET INDIA Diabetes and Thyroid Clinic ISLET INDIA Diabetes and Thyroid Clinic
आइलेट फार्मा शिल्पी कुंज गेट के सामने, समान तिराहा रीवा
Rewa, 486001

डायबिटीज, थायरॉइड एवं मेटाबॉलिक डिसॉ?