Yoga physics & energy rituals

Yoga physics & energy rituals

www.rituals4energy.com

We are working on Himalayan yog culture, ayurveda and organizing programs as: Himalayan traditional yog/yoga, energy rituals, astrology, Ayurveda, retreats, jungle life, satsang, traditional music, Working and programs on Metaphysics, Q & A..

17/04/2024

नवरात्री के शुभ संपन्न पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं। 🕉💐🙏
विश्वास है कि आपने इस सकारात्मक ऊर्जा समय का पूर्ण लाभ लिया होगा। माँ सिद्धिदात्री आपकी सम्पूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण करे। ✨🪷🙏
जय माता दी।

Photos from Yoga physics & energy rituals's post 13/04/2024

आज सूर्य देव का मेष राशि में प्रवेश, सूर्य देव का नया वर्ष । 🕉🙏
नवरात्री का पांचवां दिन और वैशाखी पर्व।✨🌞🌾
आप सब को इस ऊर्जावान और सुन्दर दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 🌺🌟🌸🙏

Pictures credit: Internet

Photos from Yoga physics & energy rituals's post 09/04/2024

नव वर्ष विक्रमी सम्वत २०८१ एवं पुनः चैत्र नवरात्री की आपको और आपके समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। ✨🪷🌹🙏
जय माता की 🕉💐🙏!

Photos from Yoga physics & energy rituals's post 08/04/2024

🌟आज का दिन विशेष है। 🙏
सोमवती अमावस्या के साथ - साथ सूर्य ग्रहण भी। 🌎🌝🌞
आज हमारे लिए तो नहीं लेकिन उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी यूरोप और अन्य स्थानों में, सूरज में आज कुछ समय के लिए अँधेरा हो जायेगा और चाँद पृथ्वी के हिस्से की भी पूरी तपन को सहन करेगा।
🌟 आज का दिन ऊर्जा भरा दिन है, दान का दिन है, ऊर्जा को संचय करने का दिन है।
और कल से नवरात्री प्रारम्भ।
🌟 श्री विक्रमी सम्वत २०८१ (काल नाम संवत्सर ),
वसंत ऋतु, चैत्र शुक्ल पक्ष ( २७ गते चैत्र से ५ गते वैसाख तक )।
(९ अप्रैल २०२४ से १७ अप्रैल २०२४ तक)।
समय सारणी आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ। विगत समय कुछ सज्जन और यजमानों ने घटस्थापना (कलश की स्थापना) के समय को लेकर जानकारी मांगी। इस समय मैं अपने सहमत ज्ञान और गणनानुसार घटस्थापना के समय की गणना भी आपके साथ साझा कर रहा हूँ।
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपकी साधना और पूजा में सहयोग करेगी।

🌟 घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त की गणना ३ विधियों से कर रहा हूँ (अंक गणना का भी छाया चित्र साझा कर रहा हूँ ):
१ : घटस्थापना का समय प्रतिपदा तिथि के १/३ भाग समय व्यतीत होने का बाद शुभ माना जाता है। अर्थात (६:५४ मिनट से ७:४२ मिनट तक )।
२ : (अभिजित मुहूर्त ):
अथर्वेद के अनुसार शंकु छाया से मुहूर्त का समय मापा जाता था जो कि दिनमान के मध्य भाग से १ घटी पहले और एक घटी बाद के समय को माना जाता है। (११:५७ से १२:४५ तक )।
३: सूर्योदय से ४ लग्न तक ही घटस्थापना श्रेष्ठ होती है। अर्थात ( सूर्योदय से दोपहर १:४५ मिनट से पहले घटस्थापना अवश्य कर लें )।
उपरोक्त तीनों की गणना मैं संलग्न कर रहा हूँ। आप उपरोक्त में से किसी भी समय का चुनाव घटस्थापना के लिए कर सकते है।
सुझाव: कर्क राशि वाले यदि अश्वनी नक्षत्र में घटस्थापना करेंगे तो अधिक शुभ होगा।
अश्वनी नक्षत्र: ७:३३ के बाद।
(सूर्योदय और तिथि का समय वाणी भूषण पंचांग पर आधारित है )।
संकलन ©: Digamber Chamoli
माता रानी कि कृपा आप एवं आपके परिवार के ऊपर बनी रहे।
जय माता दी। 🕉🌺🪷🙏

24/03/2024

होली के त्योहार के दिन इस बार ( 25 मार्च को) चंद्र ग्रहण हैं।अद्भुत है कि यह संयोग 100 साल बाद बन रहा है ।
लेकिन यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और
चंद्र ग्रहण का समय सुबह भारतीय समयानुसार 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा।
आध्यात्मिक दृष्टिकोण से यह समय ध्यान और साधना के लिए अति उत्तम है। इस समय किया गया ध्यान और साधना की सिद्धि 10 गुना तक अधिक प्राप्त होती है।
🤔... क्यों और कैसे..? जैसे प्रश्नों का उत्तर (अपने विज्ञान और आध्यात्मिक जानकारी अथवा अल्प अर्जित ज्ञान के अनुसार) फिर कभी देने का प्रयास करूँगा या फिर कभी आपसे इस विषय पर चर्चा होगी तो करूंगा 🙏।
चाँद में होने वाले अंधकार के लिए प्रार्थना ✨ 🌚 🙏
👉 🌚 (NASA के अनुसार ‍यह उत्तर और पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्‍ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्‍तरी और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिका और अंटा‍र्कटिका के कई हिस्‍सों में दिखेगा।)।


Photo credit: downloaded from Internet

20/02/2024

🤔.. Finding the probability of the light particle between the limits "a" to "b" 😀🙏... But anyway 😀 we can see the full beautiful light rays reflected from the moon on the 24.02.24, again the magical numbers 🤩✨🙏!
If you like to know more...😉 that what is going on with flows of the energies ✨you can drop the message or you can ask me about the link to join me 🕉😊🙏!

* Full moon | * New energies | * New vibrations.
Namaste 🙏!

Photos from Yoga physics & energy rituals's post 14/02/2024

💛 प्रेम निराकार होकर भी जीवन में सब कुछ देता है।
💛 प्रेम निश्छल है।
💛 प्रेम आध्यात्म है।
💛 प्रेम जीवन रुपी वृक्ष का बीज है।
💛 प्रेम दिव्य है।
💛 प्रेम सुन्दर है।
💛 प्रेम कला है।
💛प्रेम जीवन में सृजनता है, और भी अनेक सकारात्मकता जैसे गुणों का भण्डार है।
💛 प्रेम को दिव्य और सुन्दर समझने के लिए माँ सरस्वती ज्ञान दे। जीवन रुपी नौका को पार लगाने के लिए बुद्धि, विवेक और शक्ति प्रदान करे।
आपको और आपके समस्त परिवार को वसंत पंचमी उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐🕉🌼🌾🙏
❤️ प्रेम को किसी दिवस में बांधना संभव नहीं फिर भी आज प्रेम दिवस मानने और मनाने वालों को भी हार्दिक शुभकामनाएं। 🌹🙏

सस्नेह:-
: Digamber Chamoli

30/01/2024

🕉🙏
"देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥" (दुर्गा शप्तशती मंत्र)

हम स्वस्थ है प्रसन्नचित है तो जीवन आनन्द है, यदि तनाव भरा जीवन है तो, धीमे ज़हर के समान है।
सीधा - सीधा कहूं तो हमारी जीवन शैली और बड़े - बड़े सपने हमें निरंतर तनाव और अव्यवस्था की ओर ले जा रही है। हमें शांत होकर जीवन उद्देश्य को और अपने शरीर को समझना ही होगा।
यदि आप भी किसी परेशानी या फिर तनाव में जी रहे है तो हम प्राचीन और प्राकृतिक विधि अथवा गतिविधि को अपनाकर समाधान की ओर बढ़ सकते है।
आपका स्वागत है।
मैं पुनः अपने ऋषिकेश वाले स्थान पर १७ फरवरी २०२४ से (कुछ सप्ताह छोड़कर) सप्ताहांत में आपके लिए उपस्थित रहूँगा।
मेरे पास रुकने का उद्देश्य और आपके लिए समाधान निम्न में से कुछ भी हो सकता है :-
✅ आध्यात्मिक चिंतन (वैदिक दर्शन),
✅ योग (हठ योग, कर्म योग, भक्ति योग),
✅ वैदिक कर्मकांड (पूजा - पाठ, प्रार्थना एवं दैनिक दिनचर्या का विज्ञान),
✅ जन्मपत्री, ज्योतिष (खगोलीय घटनाओं पर आधारित ग्रह एवं नक्षत्रों का विज्ञान),
✅ शरीर का शुद्धिकरण (आयुर्वेद एवं प्रकृति का जीवन में सम्बन्ध और प्रभाव),
✅ भौतिक विज्ञान एवं आध्यात्मिक भौतिकी,
✅ क़्वांटम भौतिकी में आध्यात्मिक रहस्य ।
अथवा
✅ किसी एक विषय पर कार्यक्रम।
अधिक जानकारी के लिए आप मुझे लिख सकते है।
👉 नोट : आश्रम पद्दति में रहना होगा।
आपका दिन मंगलमय हो। 💐🕉✨🙏

10/11/2023

माँ लक्ष्मी की कृपा आपके घर एवं परिवार पर बनी रहे।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाऐं 🕉🌠 🪔 🙏।

15/08/2023

आपको और आपके समस्त परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🇮🇳 💐🙏।

Yoga physics 11/08/2023

" दूरियाँ जब बढ़ी तो,
ग़लतफ़हमियाँ भी बढ़ गईं..।
फिर उसने वो भी सुना,
जो मैंने कहा ही नहीं ।।"
( )

I am thinking about yog, energies, emotions, emotional balance, mind, human nature, love, relationship, marriage, partnership, basic understanding, basics of science, basics of behaviour, general human physics, body, mind, soul, body mechanics, overall human life, happenings around of me and also around all of us 😊. Right now may be all these things are not matter for you but when you will disappointed then sure you will think on this at least once 😊.
I am going to solve all these things. You ?🤔

Yoga physics The combination yoga and general human physics.

11/07/2023

मैं, मेरी तन्हाइयाँ ,रुसवाईयाँ और फिर मिलन......परमात्मा से 😊, अक्सर यही बातें करते है...। ❤🎶 🕉🧘🙏!
आपका दिन मंगलमय हो 🌺🙏।
#बरसात
#चार्तुमास

06/04/2023

श्री राम जी के प्रिय भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें 🕉🌺🧘🙏।

Picture credit: Internet

Photos from Yoga physics & energy rituals's post 22/03/2023

विक्रम संवत 2080 ।
चैत्र नवरात्रि समय सारणी:
सन्दर्भ: महीधर कीर्ति पंचांग।
माँ भवानी की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे।
🕉🧘🌺💫🙏!

18/02/2023

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

आपको एवं आपके #समस्त #परिवार को “ #महाशिवरात्रि” के पावन पर्व की #हार्दिक #शुभकामनाएं।
🕉🌺☘🙏

रुद्राभिषेक। #rudrabhishek #mahashivratri23 13/02/2023

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सादर आमन्त्रित है।

#रुद्राभिषेक

रुद्राभिषेक। #rudrabhishek #mahashivratri23 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रुद्राभिषेक हेतु आमंत्रण। ‎

Want your practice to be the top-listed Clinic in Rishikesh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

मैं, मेरी तन्हाइयाँ ,रुसवाईयाँ और फिर मिलन.......परमात्मा से 😊, अक्सर यही बातें करते है...। ❤🎶 🕉🧘🙏!आपका दिन  मंगलमय हो 🌺...

Address


Sarandharwala, Ranipokhari
Rishikesh
248143