Saharanpur Taza Samachar
All Latest News
मण्डी समिति रोड पर सड़क ना बनने के कारण पलटी ट्रैक्टर ट्राली बड़ा हादसा होने से बचा।
#मनकीबात #नगरविकास
निगम गली-गली बेचेगा गोबर और गौमूत्र से बने उत्पाद
फर्जी वोट डलवाने हेतु फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार #बसपा #मनकीबात
अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
यह क्या कह दिया शाजिया मसूद ने ?
शाजिया मसूद ने प्रेस वार्ता में बताया बसपा मेयर सीट सहारनपुर के वोटर के लिए जबरदस्त धोखे में
#मनकीबात #बसपा
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण का सहारनपुर में हुआ भव्य स्वागत
Saharanpur Taza Samachar
#मनकीबात #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी #भाजपा #आजकीखबर #आजकीखबर #बसपा #आजकीखबर #होली #आजकीखबर #सहारनपुर #कोरोना #2023 #होली_गाना #होलीसुपरहिटगाने #होली_2023 #होली_स्पेशल #एसएसपी #राधा_स्वामी_सत्संग #सरसावा #लाइव_प्रोग्राम #वायरल_विडियो #वायरलन्यूज #हिंदू_धर्म #पंडित #केशव_प्रसाद_मौर्य #स्थापना_दिवस #विधायक #विधायकों #विधायक_के_दावे_फैल #महिला_एवं_बाल_अपराध #महिला #आचार_संहिता #भारत_का_संविधान #भारतीय_इतिहास #महिलाओं_से_प्यार_के_बारे_में_मनोवैज्ञानिक_तथ्य #कत्ल #निकाय_चुनाव #निकायचुनाव #चुनाव #चुनाव_आया_इस_बार_क्या_लाया #चुनाव_चिन्ह #चुनावआयोग #चुनावी #पार्षद #बीजेपीकांग्रेसपार्टी #न्यूज #नगरविकासमंत्री #नगरपरिषद िकाय_चुनाव_2023 #मेयर #परिवारनिर्माण #व्यापार #व्यापारी #व्यापार_मंडल #योगी_आदित्यनाथ #योगी #योगीजी #योगी_सरकार #योगीसरकार #योगी_चुने #योगी_सरकार_का #योगी #विधायक_के_दावे_फैल #विधायक #विधायकों #भाजपा_विधायक #असीम_अरुण_मंत्री #मंत्री #वायरल_वीडियो_शॉर्ट_2023 #वायरलन्यूज #व्यूज #सब्सक्राइब #लाइक_शेयर_और_सब्सक्राइब_ज़रूर_करें
बीजेपी चुनाव कार्यालय पर गुर्जर सम्मेलन का आयोजन
नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान
क्या कह गए मुख्यमंत्री?/ नवविवाहिता की संदीगंथ परिस्थितियों में मौत
माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
https://youtu.be/1JtHSjfyUAg
ईद की नमाज सकुशल संपन्न/ हिन्दू योद्धा परिवार ने गरीबों को भोजन खिला कर मनायी भगवान परशुराम जयंती
अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी/ नगराउक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश/अलविदा जुमा की नमाज सकुशल संपन्न
Saharanpur Nagar Nigam Official Group Sharda Nagar (Saharanpur) Saharanpur news update Nagar Nigam Gwalior Saharanpur Taza Samachar Saharanpur Nagar Smart City Saharanpur Imran Masood - Qazi Farhan इमरान मसूद - क़ाज़ी फरहान Imran Masood News18 India
लूट की घटना का अनावरण करते हुए शातिर लुटेरे गिरफ्तार/अलविदा जुमा नमाज, ईद-उल-फितर पर्व एवं नगर निकाय चुनाव-2023, की तैयारियों के सम्बन्ध में
https://youtu.be/Anam3IlGAcc
भाजपा महापौर प्रत्याक्षी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
रुड़की- हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिग (हीरा) टी.आई रुड़की में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जंयती का एक कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी स्टाफ प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा ने बताया की भीमराव आंबेडकर की 14 अप्रैल को जयंती होती है। डाॅ. आंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य थी ही, साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में सभी स्टाफ प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा, अकाउंटेंट पिंकी, काउंसलर रोहित,ओ.आर.डब्ल्यू आदर्श कुमार रोहित पाल,मीनाक्षी उपस्थित रहे।
हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिग (हीरा) टी.आई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जंयती का एक कार्यक रुड़की- हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिग (हीरा) टी.आई रुड़की में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जंयती का एक कार्यक्रम क...
सहारनपुर में हिन्दू योद्धा परिवार फिर से सामाजिक कार्यों में आगे आया है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगाई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप। हिन्दू योद्धा परिवार ने समाज में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और इस पहचान को आगे बढ़ाते हुए संगठन ने फिर से एक नई मुहिम शुरू की है। चौधरी विश सिंह काम्बोज संस्थापक हिन्दू योद्धा परिवार ने बताया क़ी उनके संगठन द्वारा एक मुहीम शुरू क़ी है। जिसमे रात्रि में चल रहे वाहन जैसे टैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहन जिनके पीछे ना तो कोई लाइट होती है ओर ना ही कोई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप। जिससे पीछे से आ रहे वाहन को पता नहीं लग पाता के सामने कोई वाहन जा रहा है। जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है ओर दुर्घटना से व्यक्ति क़ी मृत्यु तक हो जाती है। वर्षा पाराशर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा हिन्दू योद्धा परिवार ने आगे बताया क़ी उनकी संगठन द्वारा रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप हर उस वाहन पर लगाई जाएगी जिसके पीछे ना कोई लाइट होती है और ना ही कोई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप ताकि होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। इस कार्य में जिलाध्यक्ष निशांत गुलाटी,राहुल आर्य,निशा जैन,निधि धीमान, आयुष अरोड़ा,निशांत चौहान,अरुण मिश्रा,तुषार मारवाह, हार्दिक वर्मा, रवि गुर्जर, रविशंकर, शैन्की, अजय,प्रवीण,हिमांशु आदि अन्य हिन्दू योद्धा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
हिन्दू योद्धा परिवार ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगाई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप - Saharanpur Taza Samachar सहारनपुर में हिन्दू योद्धा परिवार फिर से सामाजिक कार्यों में आगे आया है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगाई रेडियम रिफ्लेक्...
हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिंग (हीरा T.I ) रुड़की के तत्वधान से मुख्यमंत्री हुनर योजना कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग स्थानों पर केंद्रों का शुभारंभ किया गया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित एसडी कॉलेज रुड़की से डॉ किरण बाला ने महिलाओं को प्रशिक्षण लेकर खुद को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित हीरा टीआई रुड़की से प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा प्रवीण हुनर योजना कार्यक्रम की पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध कराई वह महिलाओं को इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ब्यूटीशियन केंद्र की और शिक्षिका हिना खान ने महिलाओं को कार्यक्रम की पूर्णता जानकारी उपलब्ध कराई वह नियमित रूप से सीखने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया इस दौरान कार्यक्रम में हीरा टीआई से काउंसलर रोहित कुमार,अकाउंटेंट पिंकी नौटियाल,आदर्श कुमार,रोहित पाल,मीनाक्षी,वंश वर्मा,समशीदा आदि उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत प्रशिक्षण ले खुद को आत्मनिर्भर बनाए महिलाएं – दिलीप कुमार सिंह - S हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिंग (हीरा T.I ) रुड़की के तत्वधान से मुख्यमंत्री हुनर योजना कार्यक्रम के अंतर्गत ....
सहारनपुर के आनंद नगर स्थित ब्लू बर्ड स्कूल में वार्षिक परिणाम दिवस महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए डी एम एफ सहारनपुर श्री राजेश दीक्षित रहे और प्रोग्राम की अध्यक्षता एस.ओ. थाना कुतुबशेर सहारनपुर श्री सतीश कुमार ने की। इस अवसर पर श्रीमती जसलीन कौर जिला सम मेवक स्वच्छ भारत अभियान भी उपस्थित रही और बच्चों को उनकी कामयाबी पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन स्कूल अध्यापिकाए श्रीमती जररीन और श्रीमती शाफिया ने किया। इस अवसर पर एडीएमएफ श्री राजेश दीक्षित ने बच्चों के साथ अपने बचपन की यादें साझा की और उन्हें बताया कि आज के इस मॉडर्न जमाने में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा हो गया है जिस कारण बच्चों को अब अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर माता पिता को संबोधित करते हुए एस.ओ....
ब्लू बर्ड स्कूल में मनाया गया वार्षिक परिणाम दिवस - Saharanpur Taza Samachar सहारनपुर के आनंद नगर स्थित ब्लू बर्ड स्कूल में वार्षिक परिणाम दिवस महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए ....
सहारनपुर में खाता खेड़ी वार्ड 60 मुरसलीन ताज कालोनी अनीस जन सेवा केंद्र वाली गली में फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। डॉक्टर नवाज़ साहब,अनीस राणा,जुल्फान भाई, सलीम मुतवल्ली जी का सहयोग रहा। वार्ड नंबर 60 से पार्षद प्रत्याशी मुदस्सिर अली ने बताया हम 2017 से लगातार अवाम की खिदमत कर रहे है और मुझे खिदमत करने का शौक है। वक़्त वक़्त पर चाहें कोरोना का टिका करण हो आयुषमान कार्ड का हो या ई श्रम कार्ड का हो,नगर निगम से रेहड़े फडे वालो को लोन दिलवाने का केम्प हो। इसके अलावा वार्ड 60 की अवाम की आवाज नगर निगम मे लगातार उठाते चले आ रहे है और ऊपर वाले ने मौका दिया तो इंशाअल्लाह तन मन से वार्ड वासियो की खिदमत करेंगे। इस कैम्प में काफी संख्या मे ऐलर्जी,बुखार, गले का इन्फेकशन के मरीज आये जिनको चेकअप और दवाई दी गई,इंतियाज,फायजा,साहना,जैनब अंजुम,इसबा,शाहिद,अब्दुल आहद,जैनब,इजना, सुमय्या,मंताशा,मो वासी आदि मोजूद रहे।
खाता खेड़ी वार्ड 60 में फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन - Saharanpur Taza Samachar सहारनपुर में खाता खेड़ी वार्ड 60 मुरसलीन ताज कालोनी अनीस जन सेवा केंद्र वाली गली में फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन कि....
रूडकी - हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिंग रुड़की के तत्वधान से रुड़की में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान परियोजना निर्देशक दिलीप कुमार सिंह जी ने महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि महिलाएं समाज का एक अहम हिस्सा हैं लेकिन वक्त के साथ महिलाएं समाज और राष्ट्र के निर्माण का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा परवीन ने महिलाओं को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया तथा उनको हीरा टीआई की संपूर्ण जानकारी दी इस दौरान कार्यक्रम में काउंसलर रोहित कुमार,पिंकी नौटियाल,आदर्श कुमार,रोहित पाल,मीनाक्षी ,वंश वर्मा व शमशीदा आदि उपस्थित रहे।
महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन - Saharanpur Taza Samachar रूडकी - हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिंग रुड़की के तत्वधान से रुड़की में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया ....
सहारनपुर नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने वन वासी आश्रम स्थित नवाबगंज चौक के बच्चो के साथ होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया। नया सवेरा ने बच्चों के साथ होली का पर्व बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया। जिसमे बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर एक दूसरे को होली की बधाई दी। बच्चो ने डीजे पर विभिन्न प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। दीपक जैन ने होली के विषय में बच्चो को बताया की हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण्यकशिपु ने आदेश दिया कि होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई,पर प्रह्लाद बच गया। ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है। प्रतीक जैन ने भी बताया की होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है,जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। यह प्रमुखता से भारत तथा नेपाल में मनाया जाता है। यह त्यौहार कई अन्य देशों जिनमें अल्पसंख्यक हिन्दू लोग रहते हैं वहाँ भी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। पहले दिन को होलिका जलायी जाती है।जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन,जिसे प्रमुखतः धुलेंडी व धुरड्डी, धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं,लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं। एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर दोपहर तक चलता है। इसके बाद स्नान कर के विश्राम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और मिठाइयाँ खिलाते हैं। इसी श्रंखला में शारीक ज़फर ने कहा की राग-रंग का यह लोकप्रिय पर्व वसंत का संदेशवाहक भी है। राग अर्थात संगीत और रंग तो इसके प्रमुख अंग हैं ही पर इनको उत्कर्ष तक पहुँचाने वाली प्रकृति भी इस समय रंग-बिरंगे यौवन के साथ अपनी चरम अवस्था पर होती है। फाल्गुन माह में मनाए जाने के कारण इसे फाल्गुनी भी कहते हैं। होली का त्यौहार वसंत पंचमी से ही आरंभ हो जाता है। उसी दिन पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है। इस दिन से फाग और धमार का गाना प्रारंभ हो जाता है। खेतों में सरसों खिल उठती है। बाग-बगीचों में फूलों की आकर्षक छटा छा जाती है। पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और मनुष्य सब उल्लास से परिपूर्ण हो जाते हैं। खेतों में गेहूँ की बालियाँ इठलाने लगती हैं। बच्चे-बूढ़े सभी व्यक्ति सब कुछ संकोच और रूढ़ियाँ भूलकर ढोलक- झाँझ- मंजीरों की धुन के साथ नृत्य-संगीत व रंगों में डूब जाते हैं। चारों तरफ़ रंगों की फुहार फूट पड़ती है। गुझिया होली का प्रमुख पकवान है जो कि मावा और मैदा से बनती है और मेवाओं से युक्त होती है इस दिन कांजी के बड़े खाने व खिलाने का भी रिवाज है। नए कपड़े पहन कर होली की शाम को लोग एक दूसरे के घर होली मिलने जाते है जहाँ उनका स्वागत गुझिया, नमकीन व ठंडाई से किया जाता है। होली के दिन आम्र मंजरी तथा चंदन को मिलाकर खाने का बड़ा माहात्म्य है। नया सवेरा ने बच्चो को होली हार, गुलाल और गुजिया और मिठाई देकर होली का पावन पर्व मनाया सभी बच्चो ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक जैन,अर्चना कश्यप , प्रतीक जैन,अरुण जैन, शारीक ज़फर ,नितिन जैन,सम्यक जैन, शौर्य जैन,रजत रोहिला ,शुएब फारुखी, सलोनी जैन, काजल, मोहित ,विपुल, विशांख, अतिशय आदि सदस्य मोजूद रहे।
नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी ने वन वासी आश्रम में किया होली मिलन का आयोजन - Saharanpur Taza Samachar सहारनपुर नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने वन वासी आश्रम स्थित नवाबगंज चौक के बच्चो के साथ होली मिलन के कार्यक्रम ...
सहारनपुर कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय मे आज नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें शब-ए-बारात, होली पर्व पर शांति कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु विस्तार से चर्चाेपरांत रूपरेखा तय की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिमन्यु मांगलिक ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शासन की सेवा में कार्यरत है, अतः कानून शांति व्यवस्था बनाए रखना उनका विधिक कर्तव्य है,लेकिन नागरिक सुरक्षा के वार्डनस मुख्य वार्डन के कुशल नेतृत्व में अपने पर्वाे पर भी अपने परिवार के साथ सम्मिलित न होकर, कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समर्पण भाव से कार्य करते हैं, यह अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय है, नागरिक सुरक्षा के वार्डनस बिना यूनिफार्म के पुलिस अधिकारी हैं, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो का कर्तव्य है नागरिक सुरक्षा के वार्डन के साथ सामंजस्य बिठाकर, पर्व के समय सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्य करें। विभाग का यह भी कर्तव्य है कि वार्डनस को शांति बैठकों में आमंत्रित कर यथोचित सम्मान एवं अभिनंदन किया जाये।...
नागरिक सुरक्षा के वार्डन एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य हुई समीक्षा बैठक - Saharanpur Taza Samachar सहारनपुर कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय मे आज नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स एवं पुलिस अधिकारियों के मध्.....
सहारनपुर के चिलकाना रोड स्थित श्री रामलीला भवन में श्याम प्यारे के आशीर्वाद से मुख्य यजमान राहुल अग्रवाल परिवार द्वारा राजपुरोहित कन्हैया शर्मा जी ने विधिवत रूप किया। सभी भक्तों व मण्डल परिवार के सदस्यों द्वारा झूम झूम के बाबा की भक्ति में होली का उत्सव मनाया गया। मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया की उत्सव में मण्डल परिवार को पावन सानिध्य के रूप में गुरुदेव आचार्य पंडित प्रगीत कोशिक जी संस्थापक माँ जगदम्बा कुटुम्ब एवं पण्डित योगेश दीक्षित जी का आशीर्वाद मिला। श्याम प्यारे का भव्य गुणगान श्री बालाजी लखदातार श्यामप्रेमी संगठन द्वारा किया गया। जिसमें भजन गायक रोहित वर्मा,वैभव जैन,कुमारी नैना सैनी व विशाल वर्मा ने समा बांधा। उत्सव में विशेष आमंत्रण पर भजन प्रवाहक के रूप में हरियाणा से आए बजाज ब्रदर्स भाई प्रिंस बजाज व साजन बजाज एवं पंकज हरयाणवी ने भक्तों को झूम झूम के श्याम बाबा की भक्ति करने में मजबूर कर दिया।...
भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार द्वारा फाल्गुनोत्सव का शुभारंभ - Saharanpur Taza Samachar सहारनपुर के चिलकाना रोड स्थित श्री रामलीला भवन में श्याम प्यारे के आशीर्वाद से मुख्य यजमान राहुल अग्रवाल परिवार .....
सहारनपुर - मण्डलायुक्त डा लोकेश एम की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के से संबंधित निवेशकों एवं सबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में निवेशकों द्वारा अपनी समस्याओं जैसे लैण्ड बैंक, स्टाम्प डयूटी प्रतिपूर्ति, संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाली एन ओ सी इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कहा गया कि सभी समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जायेगा। इसके साथ ही मण्डलायुक्त द्वारा निवेशकों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला उद्योग केन्द्र में सिंगल विंडो हैल्प डेस्क स्थापित किये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये गये।...
जनपद में निवेशकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला उद्योग केन्द्र में स्थापित होगी सिंगल विं सहारनपुर - मण्डलायुक्त डा लोकेश एम की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के से संबंधित ....
सहारनपुर - रॉबिन हूड आर्मी ने गरीब के बच्चों के साथ होली का पर्व बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया। रॉबिन हूड आर्मी के सदस्यों ने सनातन धर्म विद्यालय एवं गरीब बस्तियों में होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर एक दूसरे को होली की बधाई दी। बच्चो ने डीजे पर विभिन्न प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।रॉबिन हूड आर्मी ने बच्चो को सरप्राइज़ पोटली एवं अध्यापकों को मिठाई के डब्बे देकर होली मनाई। सभी बच्चो ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवांश जैन,रक्षिता पंडित,दीपक जैन,सलोनी जैन,नितिन उपाध्याय,पुष्कर भारद्वाज जी,देवांश मित्तल,प्रांजल,प्रीति अरोरा,अनंत,वरुण गुप्ता,नंदनी मित्तल, गौरव कपिल जी ऋतिक गुप्ता,अरुण आदि रहे।
रॉबिन हुड आर्मी ने बच्चों के साथ मनाई होली - Saharanpur Taza Samachar सहारनपुर - रॉबिन हूड आर्मी ने गरीब के बच्चों के साथ होली का पर्व बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया। रॉबिन हूड आर्मी के स.....
सहारनपुर नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की मासिक बैठक मुख्य सलाहकार अरुण जैन के निवास स्थान जैन बाग पर संपन्न हुई। जिसमे संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्यों पर चर्चा हुई और आगामी त्योहार होली पर्व पर होने वाले सेवा कार्यों पर बात की गई। सभी सदस्यों को सेवा कार्य के लिए जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवम् सदस्यो का उनके अच्छे कार्य व सहयोग किए जाने पर उनका सम्मान भी किया गया। दीपक जैन अध्यक्ष ने बताया कि हमारा काम समाज में जागरूकता लाने और उन्हें स्थायी आजीविका में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है।...
नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी की मासिक मीटिंग का हुआ आयोजन - Saharanpur Taza Samachar सहारनपुर नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की मासिक बैठक मुख्य सलाहकार अरुण जैन के निवास स्थान जैन बाग पर संपन्न हुई....
सहारनपुर जनक मंडल के शक्ति केन्द्र गोविन्द नगर वार्ड 24 मे महिला मोर्चा द्वारा निकाय चुनाव और बजट संगोष्ठी के विषय पर सम्मेलन बैठक आयोजित कि गई जनक मंडल अध्यक्ष किरण वर्मा ने बताया कि जो मोदी जी ओर योगी जी ने जो योजनाएं चलाई है उसके बारे में हमने इन लोगों को बताया उन्होंने कहा कि मेयर और पार्षद के इलेक्शन आने वाले हैं हमने इन लोगों को उसके बारे में भी जागरूक किया है उन्होंने बताया कि हमने यहां लोगो की समस्याएं भी सुनी है ओर उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान भी कराया जाएगा इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जनक मंडल अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह कोहली जी उपस्थित रहे और उन्होंने उपरोक्त विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की इसके साथ इस सम्मेलन में महानगर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष निकिता मनुजा जी,रंजू नरूला जी,महिला मोर्चा की महानगर महामंत्री सारिका गुप्ता जी,महिला मोर्चा महानगर की मीडिया प्रभारी हरप्रीत कौर जी,महानगर मंत्री एवं पार्षद रेखा रोहिला जी एवं मार्त शक्ति उपस्थित रहीं
महिला मोर्चा द्वारा निकाय चुनाव और बजट संगोष्ठी के विषय पर सम्मेलन बैठक का किया आयोजन - Saharanpur Taza Samach सहारनपुर जनक मंडल के शक्ति केन्द्र गोविन्द नगर वार्ड 24 मे महिला मोर्चा द्वारा निकाय चुनाव और बजट संगोष्ठी के विषय ....
नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर पर सेवा कार्य किया गया
नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर पर सेवा कार्य किया गया - Saharanpur Taza S नया सवेरा सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर पर सेवा कार्य किया गया saharanpurtazasamachar
पुलिया मरम्मत की शिकायतों को गंभीरता से ले
#नगरनिगम #स्मार्टसिटी #सहारनपुर िगम_सहारनपुर #विकासकाम ारद्वाज Saharanpur Taza Samachar Saharanpur Nagar Saharanpur news update Saharanpur Nagar Nigam Official Group Saharanpur Nagar Nigam Sharda Nagar (Saharanpur) Nagar Nigam Gwalior Nagar Nigam Group
सोने के व्यापारी बन कर ठगी करने वाले तीन ठगो को किया गिरफ्तार
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the business
Telephone
Website
Address
Saharanpur
247001
Patel Nagar
Saharanpur, 247001
We are a Digital Marketing Company providing Digital Marketing Solutions
Saharanpur, 247001
From sea to the sky, you will drive everywhere with the help of us.
Janak Nagar
Saharanpur, 247001
youtube videos and advertising and live news and live interviwes and crime news and kowlage video a
Deoband
Saharanpur, 247554
دیوبند دستک نوجوانوں کے مابین ڈائیلاگ کافورم ہے،سچ کی اشاعت،انصاف کے لئےجد وجہد اس کا بنیادی اصول ہے
Saharanpur, 247001
Welcome To Right Shakti Samachar निष्पक्ष निर्भीक निरंतर पत्रकारिता
Saharanpur, 247551
Hllo Dosto. es page pr aapko roj ki taaza kabre or news article dekhne ke liye milege.Thank you.
Vill Gangoli Urf Kisanpura
Saharanpur
We will provide you information about the incidents, happenings events took place around you. To get more information like our page and subscribe our website https://nitis...