Amar Chingari

Amar Chingari

Daily News Paper

11/04/2024
Photos from Amar Chingari's post 23/12/2023

Photos from Amar Chingari's post 24/11/2023

Poker ke lower and zipper
Price 400 Rs

कहाँ से आए बंदूक़धारी और पत्थरबाज़? 03/08/2023

https://youtu.be/ldHFcRK135E

कहाँ से आए बंदूक़धारी और पत्थरबाज़? पत्थरबाज़। ये शब्द आया कहां से और किसके लिए इस्तेमाल होता है? पत्थर चलाने वालों के लिए या एक समुदाय के खिलाफ होता है...

गुरुग्राम बन गया है मोनूग्राम | Gurugram is now Monugram 03/08/2023

https://youtu.be/6ghxFHm3nUw

गुरुग्राम बन गया है मोनूग्राम | Gurugram is now Monugram गुरुग्राम दंगों की आशंका को नज़दीक से देख रहा है बल्कि दस साल से देखता ही आ रहा है। जिस मानेसर की पहचान मारुति, होंड.....

चलती ट्रेन से लेकर नूंह तक, नफ़रत की आग 01/08/2023

https://youtu.be/6KG5uCJ-bHM

चलती ट्रेन से लेकर नूंह तक, नफ़रत की आग कोई है जो चाहता है कि आप जो दिन रात अपनी-अपनी ग़रीबी से लड़ाई लड़ रहे हैं, घर चलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, आप अपनी लड़ाई ...

04/06/2023

कोरोना वैक्सीन को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा ।

20/05/2023

अब तक कि सबसे ज्यादा वायरल होने वाली वीडियो....

अक्सर जब बच्चों की लड़ाई होती है तो आपने देखा होगा बड़े बुजुर्ग बीच में आकर उस लड़ाई को खत्म करते हैं परंतु यहां ना ही कोई बच्चा आया और ना ही कोई बड़ा इतनी बड़ी उम्र के लोगों में आपस में झगड़ते देख यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है आपस में दो काफी उम्र के आदमी उमर दराज बाइक का टकराव होने के कारण आपस में भीड़ गए और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अभी पुष्टि नहीं हुई यह वीडियो कहां की है जल्दी ही आपको सूचना देगी आपस में लड़ाई लगभग 2 मिनट चालू है

16/04/2023

उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद व उनके भाई कि खुलेआम हत्या का वीडियो ।

इस घटना पर आपकी2 क्या राय है हमे जरूर कमेन्ट में बताये ।

Photos from Amar Chingari's post 21/03/2023

बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाना ही हमारा मकसद - डॉक्टर कमाल अख्तर

सहारनपुर चिल्काना रोड स्थित हिंद गुरु अकैडमी मैं आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे विश्वविख्यात शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी और शहर काजी नदीम अख्तर कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान की तिलावत से हाफिज अब्दुल बातिन वे नात हाफिज असद मुंगेसी द्वारा किया गया जिसमें गोष्टी का उद्देश्य रहा बच्चों की शिक्षा और किस प्रकार छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की तालीम दी जाए कि वह किस प्रकार आगे बढ़े डॉक्टर बने आईएएस आईपीएस बने और पढ़ाई के बाद अपने जीवन स्तर को अच्छा करें और देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें इस पर अपने विचार रखते हुए डॉक्टर नवाज देवबंदी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए इस प्रकार के इंस्टिट्यूट खोलें कि बच्चे शिक्षा ले सके और अपना व अपने परिवार व देश का भविष्य बने उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग शादी विवाह में पैसा खर्च करते हैं और अपनी शान और शौकत दिखाते हैं उन्हें उससे ज्यादा पैसा अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर लगाना चाहिए जिससे कि बच्चे आगे बढ़ सके वही शहर काजी नदीम अख्तर ने भी बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिया उन्होंने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं और हमें इन पर ध्यान देना चाहिए वही इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर कमाल अख्तर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके जिससे कि उनको आगे किसी भी कंपटीशन में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े कार्यक्रम के पश्चात हिंदू गुरु एकेडमी की ब्रांच का भी उद्घाटन प्रख्यात शायर नवाज देवबंदी वे काजी नदीम अख्तर द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाफिज असद मुगेसी,हाफिज अब्दुल बातीन, हाफिज असद डायरेक्टर कमाल अख्तर आदि लोग मौजूद रहे

Photos from Amar Chingari's post 14/03/2023

हकीकत नगर के रामलीला ग्राउंड में राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन व खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमे राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में अखंड भारत विकास पार्टी के जिलाधक्ष शमीम अहमद व जिला महासचिव ने सैकड़ों साथियों सहित पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर राष्ट्रीय लोकदल मे शामिल किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि मीरापुर विधायक व युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का गौरव है।हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी सांसद निधि खेलो को प्रोत्साहन में देने की घोषणा करके प्रदेश के लाखो खिलाड़ियों को सम्मान दिया है।उन्होंने कहा कि आज सहारनपुर से खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह द्वारा शुरुआत की गई है।इसके बाद प्रत्येक जिले में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
सम्मेलन के संयोजक खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि सरकार तो केवल घोषणाएं करके रह जाती है।राष्ट्रीय लोकदल पूरे प्रदेश में स्पोर्ट्स एकेड़मी, स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवा रहा है। हम खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर, उत्तराखंड राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष हर्षभान चौधरी, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर , डा संजीव आर्य,विनोद खेड़ा, चौ अर्जुन सिंह,शमीम अहमद,प्रशांत चौधरी,मयंक तरार,शुभम मलिक, चौ अरविंद मलिक,अनुज वर्मा ने कहा कि आज किसान मजदूर नौजवानों सभी परेशान हैं,मंहगाई ने कमर तोड़ दी है।आम जनता त्राहि त्राहि माम कर रही है। ऐसे समय में राष्ट्रीय लोकदल आपके सुख दुख में साथ खड़ा हैं।
सम्मेलन मे हर्षिता तोमर,मीनाक्षी,वंशिका, जोया,कनिस्का,अंजली,सूर्यकांत, तापसी,शैली,आर्यन, वेदांस,प्रियांशु आयुष सहित 100 प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षकों में सोनवीर सिंह,मुस्तकीम,विवेक मलिक,संदीप कुमार,फुरकान अहमद, युधिष्ठिर पहलवान को सम्मानित किया गया

Photos from Amar Chingari's post 14/03/2023

आज व्यापारियों का एकजुट होना नितांत आवश्यक : डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा
--------------------
सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक डॉ.हर्षवर्धन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों को आज के परिवेश में एकजुट होना बहुत जरूरी है और एकजुट होने के साथ-साथ वह जितने संगठित होंगे उतना ही व्यापारियों की समस्याओं का निदान होगा व्यापारियों को एक बनाए रखने के लिए मैं विवेक मनोचा जी से कहना चाहूंगा कि वह सभी व्यापार मंडलों के कोऑर्डिनेटर कमेटी बनाएं और वह कोआर्डिनेशन स्थापित करें जितनी भी समस्याएं हैं उनमें उनके समाधान के लिए सभी व्यापारियों का सहयोग इस प्रकार बन सकता है कि आप एक कोआर्डिनेशन कमेटी जो चार से पांच व्यापार मंडल है उनका सामंजस्य बनाएं । अपने निराले अंदाज में अपने शब्दों को एक रचना के रूप में व्यक्त किया वह है कि
"है जरूरी एकता आज के परिवेश में, रह जन बैठे हो जब रहबरों के वेश में
व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमुकुन्द मिश्रा जी ,संरक्षक डॉ0 हर्षवर्धन शर्मा,अमित शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष हाजी तौकीर अहमद मण्डल अध्यक्ष असलम मिर्जा एवं अन्य साथीगणों ने आज सहारनपुर में सम्पन्न हुई व्यापारी सम्मान यात्रा में सहभागिता करते हुए।अमरशहीद सरदार भगत सिंह चौक से व्यापारियों को जीएसटी,के छापों का विरोध तथा व्यापारियो के लिए विधान परिषद में प्रतिनिधित्व,60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद उनके द्वारा दिए गए टैक्सों के आधार पर पेंशन लागू करने के साथ ही एक आयोग गठन करने की मांग करते हुए यात्रा मोरगंज चौक फव्वारा, शहीद गंज,वीर अब्दुल हमीद चौक से नेहरू मार्केट होते हुए घण्टा घर पर सरदार भगत सिंह जी को माल्यार्पण कर एक सभा मे परिवर्तित हो गई जहां पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा,शाहनवाज़ खान एमएलसी, राजीव गुम्बर एमएलए,सुरेन्द्रकपिल पूर्व एमएलए,डॉ0हर्षवर्धन शर्मा,जी के साथ ही संगठन के प्रमुख साथियों के अतिरिक्त उत्तम सुरक्षा एवमकनों व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और कुतुबशेर को भी सम्मानित किया गया अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सहारनपुर के व्यापारियों की प्रशंसा करते हुए यात्रा को बेमिसाल बताया,महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा एवम महामंत्री ने नगर के सभी व्यापारी बन्धुओं एवम उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तौकीर अहमद जी का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।निसन्देह पूरे बाज़ार में यात्रा का किया गया स्वागत दर्शनीय था।

20/02/2023

*ब्लू बर्ड स्कूल के छात्र व छात्रा ने ओलमपियाड परीक्षा 2023 में मारी बाजी*

सहारनपुर - ओलंपियाड परीक्षा के परिणाम आने के बाद ब्लूबर्ड स्कूल के बच्चों में एक अलग उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लू बर्ड स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट डॉक्टर मोहम्मद खालिद ने कहा की ब्लू बर्ड स्कूल के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने की प्रेरणा शुरुआती कक्षाओं से ही दी जाती है और उनके आत्मबल को इतना मजबूत किया जाता है कि जीवन की कठिन से कठिन परीक्षा या परिस्थिति में वह अपने दृढ़ निश्चय के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि विधा प्राप्त करने को अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य बनाएं। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद जमाल असलम ने कहा कि आज के इस जमाने में अगर उन्नति चाहिए तो बच्चों को बचपन से ही कोशिश करते रहना जरूरी है। बच्चों को स्कूल लेवल पर ही अपने गुण और प्रतिभा में सुधार करते रहना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या नीलोफर शम्सी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ओलंपियाड की परीक्षा को पास करना एक विद्यार्थी की बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और ऐसे बच्चे जो इस तरह की परीक्षाओं में भाग लेते हैं उनका नजरिया और लक्ष्य इन परीक्षाओं से कहीं ज्यादा बड़ा हो जाता है। इन परीक्षाओं की वैल्यू नेशनल वह इंटरनेशनल होती है। बच्चों को इस तरह की परीक्षाओं में भाग दिलाने का हमारा लक्ष्य सिर्फ यह है कि उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाया जा सके क्योंकि हो सकता है आज का कक्षा 3 का विद्यार्थी दियानुर्रहमान मोहम्मदी कल का ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बन जाए और आज की कक्षा 6 की छात्रा मंतशा कल की कल्पना चावला बन जाए। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट बख्तियार रहमान

Photos from Amar Chingari's post 18/02/2023

दून हिल्स एकेडमी में ब्रेन बुस्टेबल संस्था के द्वारा गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया आयोजन

सहारनपुर - देवबन्द स्थित दून हिल्स एकेडमी में ब्रेन बुस्टेबल संस्था के संस्थापक अरिहन्त जैन द्वारा गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 11 तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जूनियर वर्ग में कक्षा 1 से 5 तक के तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों की आठ आठ टीमें जिन्हें चाणक्य,रामानुजन आर्यभट्ट,न्यूटन,भास्कर, आइन्सटीन,पाईथागोरस ओर रदरफोर्ड आदि महापुरुषों के नाम पर बनाई गई। प्रतियोगिता के आरंभ में विद्यालय के डायरेक्टर तनुराज वर्मा जी ने बच्चों को प्रतियोगिता के उद्देश्य से अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के मन से गणित का भय दूर करना है उनके मन में गणित के प्रति रुझान पैदा करना है और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है क्योंकि वर्तमान में बच्चे गणित की छोटी से छोटी समस्याओं को सुलझाने के लिए केलकुलेटर लैपटॉप जैसे उपकरणों पर निर्भर होते जा रहे हैं। जूनियर वर्ग में बच्चों ने बिना कॉपी पेन की सहायता से गणित के बड़े से बड़े प्रश्नों का उत्तर अबाकस के माध्यम से दिए तथा सीनियर वर्ग के छात्रों में प्रतियोगिता में वैदिक गणित की सहायता से पहाड़े वर्ग आदि प्रश्नों के उत्तर कुछ ही सेकंड में दिए ब्रेन बुस्टेबल संस्था के संस्थापक अरिहंत जैन जी ने बताया कि वैदिक गणित और अबाकस के माध्यम से बच्चों में गणित के प्रति रुचि उत्पन्न करते हैं इसके द्वारा बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन बिना कॉपी पेन की सहायता से उत्तर देते हैं। प्रतियोगिता को दो भागो में विभाजित किया गया।

रिपोर्ट बख्तियार रहमान

Want your business to be the top-listed Media Company in Saharanpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

कोरोना वैक्सीन को लेकर बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा ।#Amarchingari #like #viralvideo #Comment #share
अब तक कि सबसे ज्यादा वायरल होने वाली वीडियो....अक्सर जब बच्चों की लड़ाई होती है तो आपने देखा होगा बड़े बुजुर्ग बीच में आ...
उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद व उनके भाई कि खुलेआम हत्या का वीडियो ।इस घटना पर आपकी2 क्या राय है हमे जरूर कमेन्ट में बताये ...
ये दोस्ती हम नही तोड़ेंगे ।#Amarchingari #viralvideo #like #Comment #share

Telephone

Website

Address


2nd Floor Chhabra Complex Court Road Saharanpur
Saharanpur
247001

Other Media/News Companies in Saharanpur (show all)
DVM network DVM network
Saharanpur

RR Rahil.malik. official RR Rahil.malik. official
Sarsawa
Saharanpur, 247232

HIFZ MEDIA HIFZ MEDIA
Saharanpur

HIFZ MEDIA Channel On YouTube. Cont. 9458608499 Get your and Other Programme Recorded and Uploaded in High Definition (4K) on YouTube at Very Nominal Charges Throughout INDIA by u...

Hindustan Helpline Hindustan Helpline
2nd Floor Rana Complex
Saharanpur, 247001

Helpline

News 20 News 20
Saharanpur, 247001

media news

Saharanpur News Saharanpur News
27, Rajauri Garden Behind Shiv Mandir
Saharanpur, 247001

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह उस ज़िले का मुख्यालय भी है।

NH24 News NH24 News
Saharanpur, 247001

Daily News, saharanpur, dehradun, delhi News Agency

ASN INDIA ASN INDIA
Saharanpur
Saharanpur, 24701

NATIONAL AND INTERNATIONAL NEWS AnD You Get ISLAMIC KNOWLEDGE TRICK FoR NEET and JEE EXAM

Haqiqat e islama Haqiqat e islama
Saharanpur, 247341

Islamic videos Islamic news hamare page ko like kren

Aaj Ka Satya Aaj Ka Satya
Saharanpur, 247001

खबर वही जो हो सही

AVN News AVN News
Saharanpur, 247001

कोई भी खबर, जानकारी और सुझाव देने के लि