Ravi Telecom & Studio

Ravi Telecom & Studio

love is life

10/10/2022
27/01/2022

बिहार
सहरसा
गंगजला होकर पुरानी रेलवे ट्रैक पर गुजरेगी रेल लाइन

संवाद सूत्र सहरसा शहर के गंगजला होकर पुरानी रेलवे ट्रैक होकर रेल ला
गंगजला होकर पुरानी रेलवे ट्रैक पर गुजरेगी रेल लाइन

संवाद सूत्र, सहरसा : शहर के गंगजला होकर पुरानी रेलवे ट्रैक होकर रेल लाइन गुजरेगी। रेल अधिकारियों ने इसका सर्वेक्षण कार्य पूरा कर गंगजला चौक से लेकर कारू खिरहरि रेलवे हाल्ट तक नई रेल लाइन बिछाने के दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है। निविदा के लिए समस्तीपुर मंडल प्रस्ताव भेज दिया गया है। गंगजला चौक से कारू खिरहिर रेलवे हाल्ट तक करीब दो किमी तक रेल लाइन बिछायी जाएगी।

---

अतिक्रमणकारियों को दी गई नोटिस

---

120 मीटर चौडी रेल क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों को तीन- तीन बार नोटिस दिया जा चुका है। साथ ही जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने में जिला प्रशासन से रेलवे ने मदद मांगी है। रेल अधिकारियों की मानें तो गंगजला होकर पुरानी रेल लाइन सेवा शुरू हो जाने के बाद सहरसा होकर कई लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। गंगजला चौक होते हुए नगरपालिका चौक, पंचवटी, तिरंगा चौक, हनुमान चौक होते हुए कारू खिरहरि रेलवे हाल्ट से जुड़ेगी। इसको लेकर बस पड़ाव को सात दिन के अंदर खाली करने का निर्देश भी दिया गया है। वर्ष 2022 तक सहरसा से फारबिसगंज के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इसी ²ष्टिकोण से गंगजला से कारू खिरहरि रेलवे हाल्ट के बीच रेल लाइन बिछायी जाएगी। ताकि आनेवाली ट्रेनों को शंटिग सहित अन्य परेशानियों से राहत मिलेगी।

------------------------

47 वर्ष पूर्व चलती थी गंगजला होकर ट्रेन

रेल अधिकारियों के अनुसार 47 वर्ष पहले गंगजला होकर ही छोटी रेल लाइन गुजरती थी। इसी रूट से छोटी रेल लाइन की ट्रेन सहरसा से मधेपुरा ट्रेन जाती आती थी। सिगल लाइन बिछी हुई थी। बाद में उसे कारू खिरहरि रेलवे हाल्ट से पालिटेक्निक ढ़ाला होकर हटियागाछी होते हुए झपडा टोला होते हुए सहरसा स्टेशन तक पहुंचती थी। वर्ष 1974 तक इस रूट में छोटी रेल लाइन की ट्रेनों का परिचालन होता था।

---------------------

नार्थ ईस्ट से चलने लगेगी ट्रेनें

गंगजला होकर पुरानी रेल लाइन बन जाने से गुवाहटी- असम क्षेत्र से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिससे इस क्षेत्र का रेल संपर्क पूर्वोत्तर राज्यों से होगा। पूर्वोतर क्षेत्र से कोसी व सीमांचल का जुडाव हो जाएगा। सहरसा से गंगजला होकर कारू खिरहरि रेलवे हाल्ट तक रेल सेवा शुरू होने से सुपर फास्ट ट्रेन राजधानी के चलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

----------------------

इस वर्ष गंगजला होकर कारू खिरहरि तक रेल लाइन निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए टेंडर के लिए मंडल को प्रस्ताव भेज दिया गया है। पुरानी रेल लाइन को शुरू करने से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की संख्या भी बढेगी।

किशोर कुमार भारती, एईएन, पूर्व मध्य रेल सहरसा

Join group chat on Telegram 25/01/2022

हैलो दोस्तो,
आपसे निवेदन है कि ( Online समाधान CSC) का टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो जाए क्योंकि एक टेलीग्राम ग्रुप में हजारों लोग जुड़ सकते है जिससे कि आप एक दूसरे के साथ डिसकशन कर सकते है ।

इसके अलावा टेलीग्राम में आपको बिहार जॉब और एग्जाम की सभी छोटी-बड़ी अपडेट मिल जाता है ।

WhatsApp group में 256 से ज्यादा नहीं जुड़ सकते है ।

https://t.me/joinchat/iCqRiBl_2pIzMmY1

Join group chat on Telegram

02/01/2022

Happy New year 2022

27/11/2021

Hi

Photos from Ravi Telecom & Studio's post 22/11/2021
Want your business to be the top-listed Computer & Electronics Service in Saharsa?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


Bhavtiya, Saurbazar
Saharsa
852221

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Tuesday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm
Sunday 9am - 7pm