Cricket fanzzzz

CRICKET VIDEOS K LIYE FOLLOHH KRE

27/07/2023
15/07/2023

यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। 21 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ दिया है। यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में उन्होंने 387 गेंदों का सामना किया और 171 रन बनाए। शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में डेब्यू टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ा था। यशस्वी ने विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर नया कीर्तिमान बना दिया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं। यशस्वी को आमतौर पर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। ऐसे में दिग्गजों को संदेह था कि टेस्ट क्रिकेट में यह बल्लेबाज बेशुमार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगा। पर यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी में कमाल का संयम दिखाया। इस पूरी पारी में यशस्वी के बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का आया। डेब्यू टेस्ट में 150 रनों का आंकड़ा पार करने वाले यशस्वी भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले शिखर धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 187 और रोहित शर्मा ने 177 रनों की पारी खेली थी।

मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल के 171 रन और अश्विन के 12 विकेट की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 1 पारी और 141 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर घोषित की। बदले में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विंडीज पहली पारी में भी 150 रन ही बना सकी थी। कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को फर्स्ट डाउन भेजते हुए यशस्वी को सलामी बल्लेबाजी का मौका दिया। यशस्वी ने मौके की नजाकत को समझते हुए कप्तान के साथ 75.3 ओवर में 229 रन जोड़ दिया। इसके बाद रोहित जरूर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर चलते बने, लेकिन यशस्वी ने एक पल के लिए भी अपना ध्यान भंग नहीं होने दिया। दूसरे दिन जब भारतीय सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे, तब विकेट स्पिनर्स के लिए खासा अनुकूल नजर आ रही थी। गेंदे काफी ज्यादा घूम रही थीं। रोहित शर्मा 39 टेस्ट पारियों में अब बतौर ओपनर सर्वाधिक 7 टेस्ट शतक लगा चुके हैं, ऐसे में उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना करने का अनुभव है। पर यशस्वी ने डेब्यू टेस्ट में जिस तरीके से अच्छी गेंदों को विकेटकीपर के दस्तानों में जाने दिया, उसने दिखाया कि यह बल्लेबाज आसानी से मौके गंवाने वालों में से नहीं है। डोमिनिका में धूप काफी तेज थी, लेकिन यशस्वी के हौसले के आगे सब फीका पड़ गया।

यशस्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 15 मुकाबलों की 26 पारियों में 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं। इस दौरान उसके बल्ले से 2 अर्धशतक और 9 शतक आए हैं। IPL 2023 में 625 रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल का क्रिकेटिंग करियर दिसंबर-जनवरी की कड़कती ठंड में ट्रक की छत पर सफर करते हुए मैच खेलने से शुरू हुआ था। इस IPL 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़कर सुर्खियों में आए यशस्वी की शुरुआत मुंबई से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के भदोही से हुई थी। एन.एन.एस. क्रिकेट अकादमी, सुरियावां,भदोही, यूपी। यही वह जगह है, जहां 7 वर्ष की उम्र में नन्हे यशस्वी को उनके माता-पिता ने क्रिकेट की शिक्षा-दीक्षा लेने भेजा था। यह क्रिकेट एकेडमी उत्तर प्रदेश के क्रिकेट कोच आरिफ खान की थी। 2008 से लेकर 2012 तक यशस्वी जायसवाल ने क्रिकेट का ककहरा यहीं पर सीखा। ट्रेनिंग के साल भर के भीतर ही यशस्वी ने एकेडमी के सीनियर टीम में जगह बना ली।

कोच बताते हैं कि यशस्वी शुरू से ही बेहद अनुशासित खिलाड़ी थे। उन्हें जो भी सीखने के लिए दिया जाता था, यशस्वी पूरी शिद्दत से वह टास्क कंप्लीट करते थे। यशस्वी गेंदबाजी में लेग स्पिन डालते थे और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आते थे। सिर्फ 8 वर्ष की उम्र में ही यशस्वी ने अपने क्लब की सीनियर टीम को कई जगह मुकाबले जिता कर दिए। 2008 से लेकर 2012 के बीच लगातार 5 वर्षों तक पूरी टीम ट्रक पर लोड माल पर बैठकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लेदर बॉल टूर्नामेंट खेलने जाती थी। दूर की यात्रा के दौरान अक्सर टिकट के पैसे नहीं होते थे, तो बेटिकट यात्रा कर रही पूरी टीम से कभी टीटी भी टिकट की मांग नहीं किया करते थे। हर कोई नन्हे बच्चों के सपने साकार करने में अपने स्तर पर योगदान देना चाहता था। यशस्वी ने यूपीसीए का अंडर 14 ट्रायल दिया था। फाइनल राउंड में आने के बावजूद उनका टीम में सिलेक्शन नहीं हो सका। इससे कोच का मन टूट गया और उन्होंने यशस्वी को मुंबई भेजने का निर्णय कर लिया।

एक कोच के तौर पर तो आरिफ ने ठान लिया था लेकिन माता-पिता की सहमति बाकी थी। यशस्वी के माता-पिता ने बेटे को मुंबई भेजने से तत्काल मना कर दिया। उनका कहना था कि बेटा काफी छोटा है। ऐसे में उसका घर पर रहकर ही प्रैक्टिस करना बेहतर होगा। आखिरकार साल भर के बाद यशस्वी के माता-पिता बेटे को मुंबई भेजने के लिए राजी हुए। मुंबई के नालासोपारा में यशस्वी जायसवाल का पहला आशियाना था। वह वहीं से अपने ग्रुप के साथ प्रैक्टिस करने आजाद मैदान जाया करते थे। इस बीच यशस्वी के अंकल का किराए का घर उतना बड़ा नहीं था, जहां रह करवा अपनी क्रिकेट की तैयारी जारी रख सकें। यहां से यशस्वी ने काल्बादेवी डेयरी में रात के आशियाने की उम्मीद में काम किया। एक दिन ये कहते हुए यशस्वी का पूरा सामान फेंक दिया गया कि वह कुछ नहीं करता हैं। उनकी सहायता नहीं करते, बल्कि दिनभर क्रिकेट के अभ्यास के बाद थक कर चूर हो जाने के कारण सो जाते हैं। इसके बाद कई दिनों तक भूखे-प्यासे गुजरने के बाद यशस्वी को आजाद मैदान के टेंट में रहने की जगह मिल गई। भीषण गर्मी के दौरान उस टेंट में सो पाना बहुत मुश्किल होता था। इसलिए यशस्वी अक्सर रात में बीच मैदान बिस्तर लगाते थे।

पर खुले में सोने का नतीजा हुआ कि एक रात यशस्वी के आंख में कीड़े ने काट लिया। उनकी आंख बहुत ज्यादा फूल गई थी। यशस्वी के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह डॉक्टर के पास जा सकें और अपनी आंख का इलाज करवा सकें। उस दिन के बाद से चाहे कितनी भी गर्मी क्यों ना हो, यशस्वी टेंट में ही सोते थे। इसके बाद गुजारा करने के लिए आजाद मैदान में होने वाली रामलीला में यशस्वी पानीपुरी और फल बेचने में मदद करने लगे। ऐसी कई रात आई, जब जिस ग्राउंड्समैन के साथ वह रहते थे उससे उनकी लड़ाई हो गई और बदले में यशस्वी को भूखा ही सोना पड़ा। रामलीला के दौरान कई बार यशस्वी के साथ प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी उनकी दुकान पर गोलगप्पे खाने आ जाते थे। यशस्वी को उस वक्त बहुत शर्म आती थी। यशस्वी देखते थे कि दूसरे खिलाड़ियों के लिए उनके माता-पिता लंच लेकर आते थे। पर यशस्वी को तो टेंट में ब्रेकफास्ट मिलता नहीं था, लंच और डिनर भी खुद से रोटी और सब्जी बनाने पर नसीब होता था।

यशस्वी कहते हैं कि मुझे वो दिन भी अच्छे से याद हैं, जब मैं लगभग बेशर्म हो गया था। मैं अपने टीममेट्स के साथ लंच के लिए जाता था, ये जानते हुए कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं उनसे कहता था, पैसे नहीं हैं लेकिन भूख है। जब एक-दो टीममेट चिढ़ाते, तो मैं गुस्से में जवाब नहीं देता था। आंसू पीकर रह जाता था। ये सब बातें यशस्वी ने अपने बचपन के कोच और परिवार को उस वक्त बिलकुल नहीं बताई। उन्हें डर था कि सच्चाई पता चलने पर परिवार वापस बुला लेगा और फिर उनका हिंदुस्तान के लिए क्रिकेट खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा। इसके बाद यशस्वी मुंबई के मशहूर क्रिकेट कोच ज्वाला सिंह के संपर्क में आए और शिद्दत के साथ मंजिल तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी। आखिरकार अब जाकर ख्वाब पूरा हो रहा है। धमाकेदार डेब्यू के बाद उम्मीद है कि 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल का संघर्ष रंग लाएगा। यशस्वी अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को ढेरों मुकाबले जिताएगा। शतकों का अंबार लगाएगा। 🌻

अपनी बल्लेबाजी से मचाएगा जमकर बवाल
शतकों की बौछार करेगा यशस्वी जायसवाल ❤️

30/06/2023
Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Sirsa?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

moye moye #trendingreelsvideo #cricketbats #cricketfansclub
#cricket #cricketfever
#cricketfever #cricketer #stark
Rahit Sharma #rohitsharma #rohitsharmafanclub #rohitfans #Hitman #hitmanlover
afaganistan won the match #AFC #cricket #cricketnews
wow what a dlevery #cricket #cricketer
#cricketer #cricketfans #ceicketlovers #ravinderjadeja #viratkohli
#cricketer #cricketfans #cricketlovers #crickettraining
#cricket #cricketer #cricketlovers #cricketfever
Kiya fielding hai #cricketfans #cricketlovers #bowling #mohamandamir #Amir #Dhawan
kaisi lagi hwa me swing #batting #cricketfans #cricketlovers #Afridi
#batting #cricketlovers #Dhawan #cricketfans #bowling

Category

Website

Address


Sirsa
125055

Other Athletes in Sirsa (show all)
gaama aale gaama aale
Sirsa, 125110

only sports

Army life Army life
Sirsa

�“The Army is the true nobility of our country.”�

sirsa athletics sirsa athletics
Sirsa
Sirsa, 125055

�जय हिंद �� �Hum is page par athletics related video dalte Hain

Madwin Defence & Sports Academy". Madwin Defence & Sports Academy".
NEAR CENTERAL SCHOOL SIRSA
Sirsa, 125055

SCHOOLING + COMPETITION +SPORTS (DEFENCE + NTSE AND ALL OLYMPIADS)

Amit sheoran Amit sheoran
Rampura
Sirsa

Pround🇮🇳 Pistol shooter coach

Kabaddi261 Kabaddi261
Sirsa

Kabaddi tournament Hr

Kritika gatt Kritika gatt
Sirsa

Kabaddi Panjab Kabaddi Panjab
Kharian
Sirsa, 125076

KABADDI MERI JAAN

Sahil Mountaineer Sahil Mountaineer
Sirsa
Sirsa, 125055

Life is not game

Cricket_with_ms Cricket_with_ms
Barnala Road
Sirsa

Cricket with Quality Practice Former Ranji Player For Beginner & Professional Cricket� Address-JCD

Fouji deepchand academy gorivala sirsa haryana Fouji deepchand academy gorivala sirsa haryana
Gorivala
Sirsa

Fouji deepchand academy gorivala sirsa haryana Any boys nd girls contact with me for Army training

Cricket Pitch Cricket Pitch
Sirsa
Sirsa, 125055

Cricket