Abhay yaduvanshi

दुश्मनों को घाव देना और मूछों को ताव देना,

हम यादवो की पुरानी आदत है़।।।

26/04/2024

06/04/2024

अकेलेपन ने बिगाड़ी है आदतें मेरी,
तुम लौट आऔ तो मुमकिन है सुधर जाऊँ मैं..!!

06/04/2024

जिम्मेदारी पूरी करते करते,
कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है..!

02/04/2024

वो चंद लम्हे जो गुज़रे है तेरे साथ,
ना जाने कितने बरस मेरे काम आएंगे..!!

16/03/2024

लौट कर फिर तेरी चौखट नही आऊंगा,
एक ही पत्थर से बार बार ठोकर नही खाऊंगा..!!

#तेराइंतज़ार

13/03/2024

तेरे जायके से लेकर ,
तेरी बेचैनी तक,
कौन है जो पढ़ सकता था,
बता कौन करता तुझसे इश्क़ इतना,
मुझ से ज्यादा,
कौन तेरे बारे में लिख सकता था..?

11/03/2024

मेरी तमन्ना मेरा एतबार नही करती ,
वो प्यार से बात करती है बस, प्यार नही करती ।

10/03/2024

वो इतनी दूर रहने वाला शख्स
टकराया भी तो सीधा दिल से !!

09/03/2024

कुछ दरवाजे कभी बंद नहीं होते,
बस हम खटखटाना छोड़ देते हैं।💯

09/03/2024

वे लड़के जो बहुत से बेहतर काम कर सकते हैं, प्यार कर बैठते हैं और ख़त्म हो जाते हैं...❤️🌻

09/11/2023

उसे शायद मैं ये बता ना पाया, की मैं उसका दीवाना था।"

09/11/2023

Atitude

09/11/2023

#मिलकर_सबसे_रहो_लेकिन_
िसी_से_नही

18/10/2023

ना कागज था. ना कलम थी,
ना फोन था...!!! ❤️🌹

प्रेम तब भी था...
लेकिन पवित्र और मौन था..!❤️🌹

़हर____❤️❤️

08/10/2023
07/10/2023

बिना चाबी के स्टार्ट करि गाड़ी.

Description

07/10/2023

कुछ ऐसी ही शब थी वो आख़िर मुलाक़ात की
न हमने पलकें उठाई न तुमने ही कुछ बात की।।

07/10/2023

बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया!!

इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया ।मैं आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा।जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है??

आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था।जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे।मुझे पता है इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी।पता तो चले कितना माल छुपाया है।माँ से भी।इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को।

जैसे ही मैं कच्चे रास्ते से सड़क पर आया, मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है।मैंने जूता निकाल कर देखा,मेरी एड़ी से थोडा सा खून रिस आया था।जूते की कोई कील निकली हुयी थी, दर्द तो हुआ पर गुस्सा बहुत था।और मुझे जाना ही था घर छोड़कर जैसे ही कुछ दूर चला ।।मुझे पांवो में गिला गिला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था।पाँव उठा के देखा तो जूते का तला टुटा था।जैसे तेसे लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा, पता चला एक घंटे तक कोई बस नहीं थी।

मैंने सोचा क्यों न पर्स की तलाशी ली जाये।मैंने पर्स खोला, एक पर्ची दिखाई दी, लिखा था,लैपटॉप के लिए 40 हजार उधार लिए।पर लैपटॉप तो घर मैं मेरे पास है ?
दूसरा एक मुड़ा हुआ पन्ना देखा, उसमे उनके ऑफिस की किसी हॉबी डे का लिखा था।उन्होंने हॉबी लिखी अच्छे जूते पहनना,ओह,अच्छे जुते पहनना ???
पर उनके जुते तो!!!!

माँ पिछले चार महीने से हर पहली को कहती है नए जुते ले लो और वे हर बार कहते "अभी तो 6 महीने जूते और चलेंगे .."मैं अब समझा कितने चलेंगे।तीसरी पर्ची पुराना स्कूटर दीजिये एक्सचेंज में नयी मोटर साइकिल ले जाइये पढ़ते ही दिमाग घूम गया।पापा का स्कूटर
ओह्ह्ह्ह

मैं घर की और भागा।अब पांवो में वो कील नही चुभ रही थी।मैं घर पहुंचा,न पापा थे न स्कूटर ।ओह्ह्ह नही
मैं समझ गया कहाँ गए!

मैं दौड़ा और एजेंसी पर पहुंचा......
पापा वहीँ थे।मैंने उनको गले से लगा लिया, और आंसुओ से उनका कन्धा भिगो दिया।नहीं...पापा नहीं........ मुझे नहीं चाहिए मोटर साइकिल।

बस आप नए जुते ले लो और मुझे अब बड़ा आदमी बनना है।वो भी आपके तरीके से।।

"माँ" एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है...
और
"पापा" एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है...
Always Love Your Parents💕

06/10/2023

बड़ी धारदार और बेरहम सी है उसकी यादें,
आज भी जब भी आती है रूला के ही जाती है

27/09/2023

वो घर से निकली हमसे मिलने की आस लेकर

हम मिले इत्तिफाक से साईकिल पे घास लेकर ll

#गरीबी

✍️

26/09/2023

भारत का एक पुल जिसका आज तक नहीं हुआ है उद्घाटन, बिना किसी पिलर के खड़ा ये ब्रिज बेजोड़ है!

Want your business to be the top-listed Media Company in Sitapur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

बिना चाबी के स्टार्ट करि गाड़ी
भारत का एक पुल जिसका आज तक नहीं हुआ है उद्घाटन, बिना किसी पिलर के खड़ा ये ब्रिज बेजोड़ है!
Guri ji #reels #viral #Guru #trending दिलों की बातें

Category

Telephone

Address


Sitapur

Other Digital creator in Sitapur (show all)
Harsh verma Harsh verma
Sitapur
Sitapur

Vipendra Verma

Ankit k Videos Ankit k Videos
Village Saiyadpur Post Gurdhapa
Sitapur

blogging and prank videos like Facebook YouTube

singal_boy_vineet_singh842925 singal_boy_vineet_singh842925
Biswan
Sitapur, 261102

( Welcome to my page 👈) ━━❖❖♥❖❖━━ ꧁𑁍Love𑁍꧂ ━━❖❖♥❖❖━━ ✮┼✮ ◈•┼┼•♦️•┼┼•◈ 🖤❖🟣❖🖤 🖤🟢🖤 🖤

Cross posts 88 Cross posts 88
Sitapur

hlo Dosto ,

Deepak Kumar DK Deepak Kumar DK
थाना थानगांव रोड रामपुर मथुरा
Sitapur, 261204

�Iam affiliatmar and Vedo atitar पब्लिक स्पीकर�

Kajal Varma Kajal Varma
Maholi
Sitapur, 261141

office-kajal- Varma

raviraj91407 raviraj91407
Sitapur, 261121

सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है Respect is always of time and situation

shivam shivam
Mahmoodpur
Sitapur, 261001

is page me gk ke question and baalveer ke video and sports ke video milege please follow me

suraj jatav suraj jatav
Up. 32
Sitapur, 261405

सूरज जाटव

Meri duniya jaan Meri duniya jaan
Lakhimpur Kheri
Sitapur

Life is ��� art

Nazmul Hasan Nazmul Hasan
Maholi
Sitapur, 261141

Azadari Hussin

Sateesh kumar Sateesh kumar
Sitapur
Sitapur, 261001

I am very happy