CPIML SIWAN

political organization

Photos from CPIML SIWAN's post 14/12/2023

18 दिसंबर 2023 कॉमरेड विनोद मिश्र के 25 वें स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित संकल्प सभा की तैयारी और सम्प्रदायिक फसीवादी हमलों के खिलाफ व्यापम एकता का निमार्ण करने,पार्टी संगाठनिक ढाँचा को मजबूत बनाने पर जिला कमिटी भाकपा माले की एकदिवसीय बैठक नवतन में हुई।

06/12/2023
06/12/2023

बाबा साहब का मिशन अधूरा

06/12/2023

भीम दीवानों की जुटान हो रही है हजारों की संख्या पहुंच चुकी

09/11/2023

मनरेगा मजदूर सभा के माध्यम से मनरेगा को मजबूत बनाने की पहल तेज की जाएगी । राज्य भर से आये कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते भाकपा माले विधयाक सत्यदेव राम।

Photos from CPIML SIWAN's post 08/11/2023

पिछले कई साल से चल रही लड़ाई मे आज ललन सहनी की माँ कि हाथ मार कर तोड़ दिये गये ललन सहनी और बहन को बेरहमी से पिटा गया। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी पंचायत फरीदपुर मठिया की है बता दे की मठिया की जमीन पर पिछड़े समाज के करीब 50 घर बसे हुए है।इस टोले में आजादी के बाद से अभी तक कोई विकास का काम नहीं हुआ है।सड़क, नाला,जल नल की सुबिधा यहाँ के लोगो देखने को भी नहीं मिला हैं। कारण बस इतना है की यहाँ के स्वर्ण समंती सोच रखने वाले लोगो को अपने निचे पिछड़े को दबा कर रखने की आदत बन चुकी हैं। कई बार मारपीट किया गया । भाकपा माले जांच टीम पहुंची घटना का जांच किया ।जांच दल में माले रघुनाथपुर विधानसभा के प्रभारी माले नेता जयनाथ यादव,माले जिला कमिटी सदस्य योगिंद्रा यादव,माले जिला कमिटी सदस्य सफी अहमद,माले जिला कमिटी सदस्य प्रदीप कुशवाहा,माले नेता मनोज बैठा,सुभाष यादव,महफूज आलम आदि माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Photos from CPIML SIWAN's post 08/11/2023

आन्दर में भाकपा-माले किया कैडर कन्वेंशन

भगत सिंह ,अम्बेडकर का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान

आन्दर ,सिवान 08 नवम्बर 2023

आन्दर प्रखण्ड के ग्राम पडेजी में भाकपा-माले ने प्रखण्ड स्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया। कन्वेंशन के अध्यक्षता भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने कहा कुछ माह पहले दरौली प्रखण्ड परिसर में निर्माणाधीन बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल को सामंती अफसरशाही द्वारा तोड़ दिया गया था।भाकपा-माले ने निर्णय लिया है 6 दिसम्बर को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बाबा साहेब के प्रतिमा का अनावरण करना है जिसको लेकर तमाम कार्यकर्ताओं से अपील है गांव -गांव में जाकर छात्र-नौजवान, किसान,मजदूर,न्यायपसन्द लोगों जो संविधान एव लोकतंत्र पर विश्वास रखते है उन तमाम लोगो से अपील करता हूँ 6 दिसम्बर को हजारों की हजार संख्या में पहुँचकर इन साम्प्रदायिक फासीवाद ताकतों को मुंहतोड़ जबाब देने का काम करना है*

*वही कनेक्शन के संचालन पूर्व जिलापार्षद योगेन्द्र यादव ने किया।*

*वही कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के जिलासचिव का.हँसनाथ राम ने कहा गरीबों पर सामन्ती साम्प्रदायिक ताकतों के जरिए दलित गरीबो पर लगातार हमला हो रहा है धार्मिक उन्माद फैलाने के तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है आज विश्व मे युद्ध का माहौल बनाया जा रहा है फिलीस्तीन जनता के हक अधिकार और उनके आजादी पर अमेरिकी ताकते के द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है।जिसे आम जनता की हत्या की जा रही है।जिसे हम कड़ी से कड़ी निंदा करता हूँ।युद्ध को तत्काल रोका जाय एव शांति बहाल किया जाय।देश मे संविधान एव लोकतंत्र खतरे में है जिसका उदाहरण है कि विगत समय पर सामंती अफसरशाही ताकतों के द्वारा बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल को तोड़ दिया गया था।इस लिए जरूरत है देश के संविधान एव लोकतंत्र के हिफाजत के जनता को आगे आना होगा।हम पूरे जनता से आह्वान करता हूँ कि 6 दिसम्बर को भारी -भारी से संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाये।*

*वही कन्वेंशन में संकल्प लिया गया कि आने वाले 2024 के चुनाव में केंद्र की हिटलरशाही जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखड़ भेकने का संकल्प लिया गया।*

*वही कन्वेंशन में पूर्व जिलापार्षद शितल पासवान, ऐपवा जिलाध्यक्ष मंजिता कौर,मुन्ना गुप्ता, प्रेम राम,कृष्ण राम,ललन यादव,जिलापार्षद श्रीमती मंजू देवी,पूर्व मुखिया उधव यादव,गोरख साह, दिनानाथ राम,चंद्रभान ठाकुर, श्रीराम मांझी,मुखिया शारदा देवी,सरपंच जगमोहन भगत, रामउद्वार दुबे,विनोद यादव,पप्पू यादव आदि मौजूद थे।*

05/11/2023

खेग्रामस के 7वें बिहार राज्य सम्मेलन को संबोधित करते भाकपा-माले राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य।

Photos from CPIML SIWAN's post 28/10/2023

#दीपांकर भट्टचार्य ने किया अखिल भारतीय किसान महासभा का 9वाँ राज्य सम्मेलन का उद्घाटन*

#शहीद चंद्रशेखर और भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण*

*लोकतंत्र, संविधान और देश बचाने के लिए बिहार ही देश को रास्ता दिखाएगा–दीपांकर*

*तीन कृषि कानून को लेकर किसानों ने मोदी सरकार को झुकाया है और अब अपने अनाजों का एमएसपी लेकर रहेंगे– राजाराम*

सिवान, अखिल भारतीय किसान महासभा का 9वाँ राज्य सम्मेलन का उद्घाटन शहर का हृदयस्थली टाउन हॉल में भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में चुनाव होना है। आचार संहिता लागू है फिर भी केंद्र सरकार के इशारों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा छापामारी किया जा रहा है। चुनाव वाले राज्यों में विपक्षियों को घेरा जा रहा है। ईमानदार पत्रकारों को देशद्रोही बताया जा रहा है। भारत की विदेश नीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इजरायल और अमेरिका को खुश करने के लिए तटस्थता की नीति अपनाई है। गाजा के बेकसूर नागरिकों की जघन्य हत्या से मोदी को कोई संवेदना नहीं है। इजरायल पर किए गए हमला का हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि कभी राम के नाम पर बाबरी मस्जिद गिराकर और पुलवामा हमला का षडयंत्र में सैनिकों की हत्या करवाकर नरेंद्र मोदी सरकार बना लेते हैं। इस बार फिर राम मंदिर के नाम पर चुनाव जीतने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे तो लगता है कि इस बार फिर दंगा–फसाद या देश में अन्य कोई बड़ी घटना करवाकर चुनाव जीतने की नाकाम कोशिश मोदी द्वारा किया जा सकता है। इसलिए देश को सावधान रहना होगा। विपक्षित एकता को मजबूत रखना होगा। लोकतंत्र, संविधान और देश बचाने के लिए मोदी को सत्ता से दूर रखना होगा। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल पास तो हो गया लेकिन आरक्षण कब लागू होगा पता नहीं है। बिहार में जाति आधारित जनगणना की प्रसंशा करते हुए कहा कि इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। और जनगणना में आए रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण की सुविधा मिले और विकास का रोड मैप तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार की लड़ाई बिहार को लड़नी है। और राष्ट्रीय स्तर पर संघर्षों की अगुआई और देश को रास्ता दिखाने का काम भी बिहार को करना है।
किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के किसानों ने तीन काले कृषि कानून वापस करवाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने फलक का विस्तार किया है। और अब मोदी सरकार से समझौता में किए गए वायदे को भी देश के किसान लागू करवा कर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर सभी राज्य के राजधानियों में राज्यपाल के समक्ष 26–27–28 नवम्बर को महापड़ाव का आयोजन किया जाएगा। भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, ए आई के के एम एस के उमाशंकर वर्मा, एपवा राज्य अध्यक्षा कॉ सुहेला गुप्ता, खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक सत्यदेव राम, विधायक अमरजीत कुशवाहा, सम्मेलन के पर्यवेक्षक किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव जयतु देशमुख, बिहार राज्य किसान सभा(जमाल रोड) बिनोद कुमार सहित अन्य दर्जनों नेताओं ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। माले विधायक रामबली यादव, महानंद सिंह, किसान महासभा के राज्य सह सचिव राजेंद्र पटेल, जितेंद्र यादव, बालेश्वर प्रसाद यादव, कृपानारायण सिंह, अविनाश पासवान, शंभूनाथ मेहता, अलख नारायण चौधरी, हंशनाथ राम आदि नेता मंच पर उपस्थित रहे। सभी मंचासिन नेताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कॉ मंजू प्रकाश, कॉ विशेश्वर प्रसाद यादव, कॉ रामाधार सिंह, कॉ रामाधार सिंह, कॉ अरुण सिंह, कॉ शिवसागर शर्मा, कॉ अमरनाथ यादव, कॉ चंद्रदीप सिंह और कॉ सुदामा प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन का संचालन किसान महासभा का राज्य सचिव कॉ उमेश सिंह ने किया।
सम्मेलन का शुरुआत ललित बस स्टैंड से सम्मेलन स्थल तक जुलुश निकलकर किया गया। किसान महासभा का झंडोत्तोलन करके किया गया।मार्च के दौरान शहीद नेता चंद्रशेखर और अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सम्मेलन के पूर्व सिवान के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव द्वारा किसान महासभा का झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही उपस्थित सभी वरिष्ठ नेता शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित किए।

मीडिया प्रभारी सिवान
अनीश कुशवाहा

Photos from CPIML SIWAN's post 28/10/2023

अखिल भारतीय किसान महासभा का 9 वॉ बिहार राज्य सम्मेलन का शुरूआत सिवान ललित बस स्टैंड से मार्च निकालकर शहीद कामरेड चन्द्रशेखर, बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया गया।इस मार्च में इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाकपा-माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी उपस्थित रहे।

Photos from CPIML SIWAN's post 25/10/2023

इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर अवैध कब्जा और फिलिस्तीनी जनता पर हमले के खिलाफ
प्रतिरोध मार्च
25 अक्टूबर 2023
इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के क्रूर दमन, गाजापट्टी की पूर्ण रूप से नाकाबंदी, बिजली - पानी काटकर राशन दवाओं, जरूरी सामानों की सप्लाई को रोक कर भारी बमबारी के खिलाफ प्रतिवाद मार्च करते हुए सभा किया गया। माले नेताओं दवरा मांग किया की तत्काल युद्ध बंद किया जाये, 7 अक्टूबर हमास ने इजरायल पर जो जोरदार हमला बोला वह इजरायल के क्रूर जिओनवादी शासकों सहित पूरी दुनिया को अचंभित करने वाला था । इजरायल के धूर्त, क्रूर और भ्रष्ट प्रधानमंत्री को यह नहीं सूझा कि वह क्या करें ? आखिर में उसने वही किया जो वह और उसके पहले के शासक करते आ रहे हैं - फिलिस्तीनियों को तबाह करने के लिए भारी बमबारी । उसके इस कृत्य का दुनिया भर में भारी विरोध हो रहा है और सभी ओर से एक ही आवाज आ रही है - इजरायल युद्ध बंद करो और फिलिस्तीन को स्वतंत्र रहने दो । एक समय फिलिस्तीन में यासर आराफात के नेतृत्व में सशक्त राष्ट्र मुक्ति आन्दोलन चल रहा था जिसे दुनियाभर के इंसाफपंसदों का समर्थन मिल रहा था। इस आन्दोलन को कमजोर करने के लिए और अपना दमन तेज करने के लिए इजरायल ने कट्टर धार्मिक संगठन हमास को जन्म दिया था । इजरायल के क्रूर जिओनवादी शासकों ने कभी सोचा भी नहीं था कि कोई उनके देश में घुसकर अचानक तबाही का मंजर खड़ा कर सकता है । अभी तक वे खुद फिलिस्तीन, लेबनान और सीरिया में करते रहे थे । पहली दफा हुआ कि उसी की शह पर बना संगठन हमास ने अति गोपनीय ढंग से नभ -जल - थल से आतंक का जवाब उन्हीं की भाषा में दिया है। इजरायल के गठन के दिन से ही उसके क्रूर शासकों की मंशा रही है कि वह संपूर्ण फिलिस्तीन पर ही नहीं बल्कि लेबनान, सीरिया, मिस्र के इलाकों पर कब्जा कर ग्रेटर इजराइल का निर्माण करे। इजरायली हठधर्मिता के पीछे उसकी अपनी ताकत के साथ अमेरिकी सम्राज्यवादियों का साथ रहा है । ठीक इसी तरह उन्हीं की पैदाइश और अतिवादियों का शिकार हमास भी किसी कीमत पर इजरायली राष्ट्र को मान्यता देने को तैयार नहीं है । मांग है कि तत्काल युद्ध बंद हो क्योंकि युद्ध में आम जनता की भारी तबाही है । संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों के अनुसार इजरायल अपनी सीमाओं पर लौटे और फिलिस्तीन की जमीन को खाली करे ।

Photos from CPIML SIWAN's post 25/10/2023

भाकपा माले जन संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा का राज्य सम्मेलन 28,29 अक्टूबर 2023 को सिवान (शहीद कामरेड चंद्रशेखर जन्म स्थली) में होने जा रही है।
पूरे राज्य भर से इस दिन किसान प्रतिनिधि सम्मेलन मे भाग लेंगे इनका स्वागत में तैयारी अंतिम दौर तक कर लिया गया।

Photos from CPIML SIWAN's post 20/10/2023

भाकापा माले जिला कमिटी की बैठक आन्दर प्रखंड के सुलतानपुर मे हुआ बैठक से मुख्य रूप से लिए गये कार्यक्रम।
1.फिलिस्तीन की घेराबंदी और इजरायल द्वारा गाजापट्टी पर लगातार बमबारी के खिलाफ भाकपा माले निकालेगी प्रतिरोध मार्च
2. 6 दिसम्बर 2023 दरौली चलो बाबा साहेब का लगेगा प्रखंड परिषर मे मूर्ति।

सिवान,20 अक्टूबर 2023

भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा की हमारे देश की विदेश नीति हमेशा फिलिस्तीन के साथ रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का समर्थन करके देश को शर्मसार करने का काम किया है।लेकिन चौतरफा आलोचना के बाद प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता जाहिर किया और मानवता विरोधी कार्रवाई की निंदा की है। हमें इस बात पर डटे रहना होगा और फिलिस्तीन के मासूम बच्चों,महिलाओं एवम निर्दोष नागरिकों की रक्षा और उसकी संप्रभुता एवम आजादी को पुनः बहाल करने के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए। गाजापट्टी में हरेक मानव जिंदगी के लिए जरूरी संसाधन दवा,राशन,बिजली और पानी की आपूर्ति जल्द शुरू किया जाये। अमेरिका - इजरायल गठजोड़ द्वारा अपना साम्राज्यवाद वर्चस्व कायम करने के लिए पूरी दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में झोंकना चाहता है। जो पूरी दुनिया को तबाह कर देगा इसलिए वक्त का तकाजा है कि इस गठजोड़ के खिलाफ मजबूत प्रतिरोध हो।समूची दुनिया में अरब से लेकर अमेरिका तक लाखों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।लोग शांति,न्याय और आजादी का नारा बुलंद कर रहे हैं। अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने किया।

भाजपा सरकार युवाओं,महिलाओं किसान के लिए संकट बनी बैठी है,2024 में देश निकला कर देना है.. 19/10/2023

https://youtu.be/Z1b3XCkv5DU?si=c0E6sqnY0uqXtFCn

भाजपा सरकार युवाओं,महिलाओं किसान के लिए संकट बनी बैठी है,2024 में देश निकला कर देना है.. अमरजीत कुशवाहा,नईमुदिन अंसारी,सोहिला गुप्ता,योगिंद्र यादव,उपेंद्र साह

17/10/2023

16 अक्टूबर 2023
दिल्ली में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपांकर भट्टाचार्य ने फिलस्तीनी राजदूत से मुलाकात कर भारत की ओर से फिलिस्तीन के साथ अपनी एकजुटता दिखाई!

भाकपा माले महासचिव कॉ दीपांकर भट्टाचार्य इज़राइल का विरोध करते हुए फिलिस्तीन की आज़ादी की लड़ाई का समर्थन किया!

11/10/2023

बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करना बंद करो।

200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री करो।
स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता का लूटना नहीं चलेगा।

12 अक्टूबर 2023
राज्यव्यापी चेतावनी प्रदर्शन।

06/09/2023
Photos from CPIML SIWAN's post 05/09/2023

का. राजेन्द्र प्रजापति के शोक श्रद्धांजलि में उपस्थित साथियों ने श्रद्धाजली दी गई और संकल्प लिए गये।

Rajendra Prajapati
गरीबों के हक ,अधिकार,मान सम्मान की लड़ाई को हमेशा लड़ते रहे है।

21/08/2023

दलित_गरीबों की मुक्ति,आजादी और दावेदारी के संघर्षों के साथी राजेंद्र प्रजापति की मौत की खबर आहत करने वाली है।4बजे सुबह इलाज के दरम्यान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई।मैरवा_सिवान के संघर्षों के अगुआ साथी के बतौर वे पार्टी में हमेशा जिंदा रहेंगे और प्रेरणा का श्रोत बने रहेंगे।संघर्ष के तूफानी दौर में कई हमलों_मुकदमों को उन्होंने झेला।9वर्षों तक जेल में रहने के बाद जब वे सजामुक्त हुए तो फिर उसी उत्साह से पार्टी काम में लग गए।पार्टी की यह बड़ी क्षति है,पूरी पार्टी एकताबद्ध होकर उनकी कमी को पूरा करने का संकल्प ले!अभी हाल में ही जीरादेई में हुई खेग्रामस की जिला कमिटी की बैठक में उनसे मुलाकात हुई थी।उन्होंने मनरेगा आंदोलन को सिवान में मजबूत बनाने को लेकर एक विस्तृत योजना रखी थी।उनके सपने पार्टी को और भी विस्तार देने का था।हम सबों को मिलकर उसे पूरा करना होगा।साथी को नमन और विनम्र श्रद्धांजलि!

Photos from CPIML SIWAN's post 15/08/2023

सिवान के सड़को पर नवजवानों का लाठी मार्च निकला गया।

20/07/2023

आशा आंदोलन
#सिवान

11/07/2023

बिना मांग पत्र लिए SDO सिवान कार्यालय से बिना वर्ता किये चले गये। प्रदर्शनकारि बैठे धरने पर

Photos from CPIML SIWAN's post 09/07/2023

खेग्रामस जिला कमिटी की बैठक जामापुर, जीरादेई में सम्पन्न
मनरेगा में काम,उचित मजदूरी और समय पर भुगतान को लेकर निर्णायक आंदोलन होगा
कृषि कार्य में लगे मजदूरों को आंशिक मजदूरी मनरेगा मद से दिया जाए _सत्यदेव
दलित_गरीबों को लाभार्थी कहना गरीबों का अपमान_धीरेंद्र
गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ नया वास आवास कानून के लिए सदर अनुमंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा
1अगस्त को ग्रामीण मजदूरों की राज्यव्यापी हड़ताल होगी

जामापुर, जीरादेई (सिवान),8 जुलाई 2023
अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) और मनरेगा मजदूर सभा की संयुक्त बैठक आज जीरादेई के जामापुर में हुई।बैठक की अध्यक्षता रवींद्र पासवान,देवेंद्र राम और उमेश कुमार की टीम ने की,वहीं संचालन संगठन के जिला सचिव शिवनाथ राम और मनरेगा मजदूर सभा के संयोजक प्रदीप कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी के जान मारू माहौल में मनरेगा को मजबूत बनाया जाना चाहिए।मनरेगा मजदूरी दैनिक 600रुपए करने,समय पर भुगतान की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए।मनरेगा में व्याप्त अनियमितता को लेकर एक बड़ी मुहिम चलाई जाएगी।1अगस्त को पूरे राज्य में ग्रामीण मजदूर हड़ताल संगठित कर प्रखंडों पर प्रदर्शन होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि अदानी अंबानी के मोदी राज में विकास के नक्शे में दलित_गरीब नहीं हैं।गरीबों को लाभार्थी बोलकर मोदी ने दलित_गरीबों को अपमानित किया है।मनरेगा की दैनिक मजदूरी 228 रुपए मोदी सरकार के द्वारा तय किया जाना महा मजदूरी घोटाला है।तमाम गरीबों को एकताबद्ध होकर लूट के इस निजाम का विरोध करना है।राज्य सरकार द्वारा दलित_गरीबों को उजाड़े जाने के अभियान का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को जो जहां बसे हैं का सर्वे कर नया वास आवास कानून बनाना चाहिए।10_11जुलाई को अनुमंडल मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा।बैठक से तय किया गया कि मनरेगा मजदूरों का पंचायत स्तर पर जनसंवाद आयोजित होगा।पंचायत और प्रखंड सम्मेलन करते हुए जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

Photos from CPIML SIWAN's post 06/07/2023

किसानों के खेतो में पानी अंतिम छोर तक पहुचे इसके लिए सिवान गंडक कार्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रदर्शन

06/07/2023

नहर में पानी छोड़ने के लिए सिवान गंडक कार्यालय पर प्रदर्शन

26/06/2023

सिवान पहुचे दीपांकर भट्टाचार्य हुआ स्वागत।

Photos from CPIML SIWAN's post 21/06/2023

दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची भाजपा हटाओ, देश बचाओ यात्रा

दरौदा, 21 जुन 2023

भाजपा हटाओ, देश बचाओ यात्रा बुधवार को दूसरे दिन दरौदा विधानसभा सभा के लहेजी,पकड़ी, बगौरा,चैन चौरा,दरौंधा,पचरुखी,वैशाखी, सहलौर,तरवारा सहित दर्जनों जगहों पर सभा करते हुए आगे बड़हरिया विधानसभा की ओर यात्रा बढ़ गया । सभा संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि उन्माद उत्पाद की राजनीत करने वाली भाजपा देश को महगाई के आग में झोक दी है। किसान खेतों में पानी के लिए आस लगये बैठे है। देश की जनता चरम महंगाई से त्रस्त है,नौजवान बेरोजगारी की मार से त्रस्त हैं। महिलाएं अपने सम्मान के लिए सड़कों पर हैं।मजदूर मनरेगा के मजदूरी नहीं मिलने की मार झेल रहे हैं।गरीब इस चिलचिलाती धूप में आवास के आस में बैठे हैं और भाजपा-आरएसएस नौ साल बेमिसाल का निर्लज आलाप गा रही है। वास - आवास और राशन - किराशन को भाजपा सरकार ख़त्म करने जा रही हैं। गरीबों को रौदने वाली मोदी सरकार को इस बार जनता उखाड़ कर फेंक देने की ठान ली है। इस यात्रा का नेतृत्व विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम,राज्य कमिटी सदस्य व जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा,पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,जिला सचिव हँसानाथ राम,जयनाथ यादव राज्य कमिटी सदस्य मुकेश कुशवाहा,युगुल किशोर ठाकुर,शिवजी सहनी,योगिंद्रा यादव कर रहे थे।

20/06/2023

भाजपा भगाओ , देश बचाओ यात्रा हसनपुरा पहुचा ।सम्बोधित माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने किया।

Photos from CPIML SIWAN's post 20/06/2023

भाजपा भगाओ,देश बचाओ यात्रा प्रखंड रघुनाथपुर के अमवारी से निकल चुकी है। अमवारी, राजपुर,रघुनाथपुर नुकड़ सभा भी किया गया।

20/06/2023
19/06/2023

हमने अंबेडकर के विचारों_मूर्तियों पर बढ़ते हमले के खिलाफ अभियान चलाया है। दरौली प्रखंड परिसर स्थित अंबेडकर चबूतरा पर बाबा साहेब की आदमकद मूर्ति स्थापित करना भी हमारे अभियान का अहम हिस्सा है- धीरेन्द्र झा पोलित ब्यूरो सदस्य व पार्टी सिवान जिला प्रभारी....

Photos from CPIML SIWAN's post 18/06/2023

18 जून 2023 हुसैनगंज,सिवान
भाकपा माले जिला स्थाई समिति की एक दिवसीय बैठक प्रखंड हुसैनगंज के हरिहाँस गांव मे संपन्न हुआ। माले जिला सचिव हँसनाथ राम की अध्यक्षता मे हुआ। मुख्य अतिथि भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य व सिवान जिला प्रभारी धीरेन्द्र झा थे। बैठक मे विगत कार्यभार की समीक्षा किया गया।आगामी कार्यभार तय की गई। भाजपा की नफ़रत की राजनीत बंद करने व जनता की मुलभुत जरूत महगाई,बेरोजगारी,पढ़ाई,दवाई, बिजली,घरेलू गैस आदि जैसे मुद्दों पर बात करने के लिए भाजपा पीछे भाग रही है। इन मुद्दों को गॉव - गांव चट्टी-चौराहो होते हुए पदयात्रा करेगी भाकपा माले । 20,21,22 जून 2023 पदयात्रा प्रखंड रघुनाथपुर के अमवारी से पदयात्रा की सुरु कर प्रखंड सिसवन,दरौदा,बडहरिया होते अंतिम सिवान मे समापन होगा। मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, माले आन्दर प्रखंड सचिव युगुल किशोर ठाकुर, दरौली प्रखंड सचिव बच्चा प्रसाद, मैरवा प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा,नौतन प्रखंड सचिव शिवजी सहनी,हुसैनगंज प्रखंड सचिव जयनाथ यादव उपस्थित रहे।

11/06/2023

भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही -बर्बादी के खिलाफ 15 जून को होगा प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन- #महागठंधन #गुठनी

आज दिनांक 11 जून को भाकपा माले प्रखण्ड कार्यालय पर महागठबंधन कि बैठक किया गया।15 जून को होने वाली प्रखंड मुख्यालय पर धरना देने से संबंध में बात हुई।बैठक में भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेशराम,भाकपा माले जिला कमिटी रामा जी यादव,माले नेता रविन्द्रपासवान, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजु कुमार,जेडीयू के जिला प्रवक्ता बलिस्टर यादव,जेडीयु के जिला उपाध्यक्ष सुदामा पटेल,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रूरल बागी,राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष हरिश्चन्द्र जयसवाल,अनील पासवान उपस्थित हुए।बैठक में 15 जून को गुठनी प्रखंड मुख्यालय पर मोदी सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ हजारों हजार के संख्या में जनता को गोलबंद करने पर बात हुई।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Siwan?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

संविधान बचाने निकले है
बाबा साहब का मिशन अधूरा
भीम दीवानों की जुटान हो रही है हजारों की संख्या पहुंच चुकी
दरौली में बाबा साहब की मूर्ति लगेगी
CPIML Liberation, Bihar
खेग्रामस के 7वें बिहार राज्य सम्मेलन को संबोधित करते भाकपा-माले राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य।
4 - 5 नवंबर 2023 को बेतिया में आयोजित खेग्रामस के सातवें राज्य सम्मेलन के लिए बापू सभागार लाल झंडों से सज चुकी हैं। चंपा...
#stopwar
Amarnath Yadav
#BJPbhagaodeshbachao
#UPMEKABA
आशा आंदोलन#सिवान

Telephone

Website

Address


Siwan
Siwan
841226

Other Political Organizations in Siwan (show all)
Jan Suraaj Andar Jan Suraaj Andar
Siwan, 841231

सही लोग। सही सोच। सामूहिक प्रयास

Aamir Naseem Ward no- 13 Aamir Naseem Ward no- 13
Hospital Road Naya Bazar Durbar Ward No-13
Siwan, 841226

Campaigning for ward commissioner of ward no-13

Plurals Raghunathpur Plurals Raghunathpur
Raghunathpur
Siwan, 841504

To make Bihar the number one State in India in terms of development and also to develop it as one of

Tej pratap singh Tej pratap singh
Done Darauli
Siwan, 841235

Jan Suraj Siwan Jan Suraj Siwan
Siwan
Siwan, 841226

Rashtrawadi Samajwadi Janata Dal Rashtrawadi Samajwadi Janata Dal
Siwan

राष्ट्रवादी समाजवादी जनता दल बिहार क? फैंस

Jan Suraaj Guthani Jan Suraaj Guthani
Siwan

जन सुराज अभियान सही सोच रखने वाले लोगों को एक जुट कर बिहार में बदलाव लाने का एक प्रयास है। आज ही जुड़े

Bahujan Samaj Party - BSP Siwan Bahujan Samaj Party - BSP Siwan
Station Road
Siwan, 841226

Bihar fmaily Bihar fmaily
Siwan

self change bihar change

Siwan with Prashant Kishore Siwan with Prashant Kishore
Siwan
Siwan, 841238

सही लोग ! सही सोच ! सामूहिक प्रयास !

Shahzad Ali-Youth Icon Shahzad Ali-Youth Icon
Barharia
Siwan

भारतीय संविधान के लिए मैं प्रतिष्ठा र?