Dr. V. Ahmad

Dr V. Ahmad ( MD - TB & Chest)
special opd in sultanpur on every Monday special opd in sultanpur on every Monday

23/11/2023

November is Lung Cancer Awareness Month, a time to shine a light on those affected by this disease. Let's join hands in spreading awareness, fostering support, and inspiring hope. Together, we can make strides towards a future free from lung cancer.

06/06/2023

अस्थमा मरीजों को लिए आहार
सुबह और रात को सोने से पहले अदरक और शहद या काली मिर्च के साथ अदरक का सेवन करने से अस्थमा के मरीजों को आराम मिलता है। विटामिन बी6 युक्त आहार भी अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति के लिए अच्छा होता है। इसके लिए अपने आहार में अंकुरित अनाज, चिकन, मछली, ब्रेड, साबुत दालें, ओटमील, ब्राउन राइस, अंडे आदि को शामिल कर सकते है।

Photos from Dr. V. Ahmad's post 16/05/2023

फेफड़ों में पानी भरने का सबसे अहम कारण है टीबी का इन्फेक्शन है।
फेफड़े के ऊपरी सतह से रिसते पानी को सोखने की क्षमता होती है। इस वजह से पानी रिसने सोखने के बीच एक संतुलन बना रहता है। लकिन कई बार फेफड़े के ऊपरी सतह से पानी रिसने की मात्रा अचानक बहुत बढ़ जाती है। इसलिए फेफड़े के चारों ओर छाती के अन्दर पानी या तरल पदार्थ इकट्‌ठा होने लगता है। हमारे यहाँ फेफड़ों में पानी भरने का सबसे अहम कारण है टीबी का इन्फेक्शन है। यदि समय रहते टीबी इन्फेक्शन वाले पीले पानी के जमाव को रोका नहीं गया तो फेफड़े के नष्ट होने के साथ गंभीर परिणाम भी हो सकते है।

12/05/2023

#अंतरराष्ट्रीय_नर्स_दिवस पर नर्स सेवा से जुडे समस्त कर्मचारियो के संयम, समर्पण व स्नेह को आदरपूर्वक

30/04/2023

अचानक वजन घटना- बगैर किसी खास डाइट या वर्कआउट के अचानक से इंसान का वजन घटना सामान्य बात नहीं है. दरअसल यह शरीर के अंदर पनप रहे ट्यूमर के खतरे का एक सिग्नल हो सकता है.

Dr. V. Ahmad

27/04/2023

Super Speciality Doctors - Sultanpur

डॉ वी.अहमद (एम.डी - टी बी & चेस्ट)
#प्रत्येक_सोमवार. #सुल्तानपुर में

06/04/2023

Super Speciality Doctors - Sultanpur

डॉ वी.अहमद (एम.डी - टी बी & चेस्ट)
#प्रत्येक_सोमवार. #सुल्तानपुर में

Panna Medical Hall

Dr. V. Ahmad

23/03/2023

अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस कोटि-कोटि नमन ।
🙏🙏

आप सभी का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।

15/03/2023

डॉ वी.अहमद (एम.डी - टी बी & चेस्ट)

#प्रत्येक_सोमवार. #सुल्तानपुर में

09/03/2023

डॉ वी.अहमद (एम.डी - टी बी & चेस्ट)
#प्रत्येक_सोमवार. #सुल्तानपुर में

Photos from Dr. V. Ahmad's post 26/01/2023

आप सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएंl

09/09/2022

जब तक सांस है, तब तक आस है। यह आस मन के लिए ही नहीं, शरीर के लिए भी है। अगर सांस पूरी और अच्छी नहीं आएगी तो तय मानिए कि तंदुरुस्त रहने की आस धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। सांस के लिए हमारे फेफड़ों का स्वस्थ होना जरूरी है।
आइये अपने चेस्ट फिजिशियन #डॉ_वी_अहमद से जानें अपने फेफड़ों को दुरुस्त रखने के लिए क्या कर सकते हैं?

ऐसे जानें, फेफड़ों में है कितना दम
1. Balloon से जांच :*
घर पर अपने फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के लिए गुब्बारे काफी मददगार हैं। इसके लिए किसी भी साइज के बलून ले आएं। बड़े साइज के हों तो बेहतर। गुब्बारे को अपने मुंह से हवा भरकर फुलाएं। हवा भरने के लिए पहले ज्यादा से ज्यादा हवा अपने फेफड़ों में भरें। इसके बाद उसे बलून के अंदर डालें। अगर फूले हुए बलून हों तो उनसे हवा निकालकर उन्हें दोबारा फुला सकते हैं। अगर काफी सारे गुब्बारे फुला चुके हों उन्हें जरूरतमंद बच्चों में बांट दें। इससे बच्चे भी खुश और उनकी खुशी देखकर हम भी खुश। इस बात का भी ध्यान रखें कि बलून को फुलाना तब बंद कर दें जब मुंह या जबड़े में दर्द होने लगे। ऐसा देखा जाता है कि अगर पहले दिन किसी ने एक बलून फुलाया और वह दूसरे दिन 2 फुला लेता है तो यह फेफड़ों की बढ़ती क्षमता को ही बताता है।

2. Three Balls Spirometer से जांच :*
सांस की क्षमता को जांचने और बढ़ाने में 'थ्री बॉल्स स्पाइरोमीटर' का इस्तेमाल भी कारगर है। इसमें एक पाइप होता है और 3 प्लास्टिक की हल्के बॉल। पाइप में फूंक मारनी होती है। अगर किसी के फूंकने से तीनों बॉल ऊपर उठ जाती हैं तो समझें उनके फेफड़ों की क्षमता अच्छी है। अगर 2 बॉल उठ रही हैं तो क्षमता कुछ कम है। अगर 1 ही उठ रही है तो उन्हें अपनी क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है। इस मशीन का इस्तेमाल दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं जब तक क्षमता सही न हो जाए।

3. Peak Expiratory Flow Meter से जांच :*
फेफड़ों की क्षमता को मापने के लिए पीईएफआर टेस्ट भी एक अच्छा तरीका है। इसमें भी फूंक मारनी होती है। फूंक मारने के बाद अगर संकेत हरे रंग तक पहुंचता है तो फेफड़ों की स्थिति अच्छी है। अगर पीले रंग तक पहुंचता है तो सुधार की जरूरत है और लाल रंग पर मामला अटकता है तो डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं या फिर धीरे-धीरे यहां बताए हुए तरीकों से फेफड़ों की क्षमता बढ़ा सकते हैं।

4. सांस रोक कर भी जांच करें :*
इनके अलावा सांस रोकने की क्षमता से भी पता चलता है कि फेफड़े कैसा काम कर रहे हैं। अगर कोई शख्स लंबी सांस खींचकर 1 से डेढ़ मिनट तक सांस रोककर रख ले तो यह मान लिया जाता है कि उसके फेफड़ों की क्षमता अच्छी है क्योंकि उसके फेफड़ों ने काफी अच्छी मात्रा में बाहर की हवा को शरीर के भीतर पहुंचाया। यहां इस बात का ध्यान रखें कि अगर कोई 30 सेकंड तक ही अपनी सांस रोक पाता है तो धीरे-धीरे कोशिशों से उसकी क्षमता भी बढ़ जाती है

◆ फेफड़ों की जांच
पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT-Pulmonary Function Test)। यह फेफड़ों की जांच है। इस पर खर्च 300 से 500 रुपये आता है। इस टेस्ट से यह पता चल जाता है कि सांस की नलियां किसी वजह से सिकुड़ी तो नहीं हैं और लंग्स कितनी क्षमता से काम कर रहे हैं।

◆. ऐसे होंगे फेफड़े दमदार
नींद पूरी और खानपान सही हो : हर शख्स के लिए हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है। इससे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम करते हैं। जहां तक डाइट की बात है तो कार्बोहाइड्रेट- चावल या रोटी, प्रोटीन- दाल, फैट्स- सरसों का तेल या देसी घी, मिनरल और विटामिन- हरी सब्जियां, फल सभी शामिल हों। इन सभी को हफ्ते में एक बार नहीं, हर दिन खाना है। हमारी हर डाइट में प्रोटीन जरूर शामिल होना चाहिए। इनके अलावा मौसमी फल, सब्जियां भी जरूर खाएं। इन्हें खाने में जरूर शामिल करें। कम से कम हर दिन 1 से 2 कटोरी हरी सब्जियां, जैसे- पालक, सरसों का साग, फूल गोभी आदि और हर दिन 1 से 2 फल जैसे- सेब, संतरा, अनन्नास आदि सुबह नाश्ते के बाद लें। दरअसल, इन सब्जियों और फलों में ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलते हैं जो एंटी इन्फ्लामेट्री होते हैं। नॉनवेज खाने वालों के लिए मछली बेहतरीन चीज है। ये लंग्स की क्षमता को बढ़ाते हैं। शरीर में सूजन घटाते हैं। इसमें तुलसी, हल्दी और आंवला भी फायदेमंद है।

15/07/2022

डॉ वी.अहमद (एम.डी - टी बी & चेस्ट)
#प्रत्येक_सोमवार. #सुल्तानपुर में

31/05/2022

You can reject now, so that you don’t regret tomorrow..
𝐒𝐚𝐲 𝐍𝐨 𝐓𝐨 𝐓𝐨𝐛𝐚𝐜𝐜𝐨!

22/05/2022

टीबी से बचने के उपाय

दो हफ्तों से अधिक समय तक खांसी रहती है, तो लापरवाही न बरतें बल्कि समय रहते किसी अच्छे Pulmonologist से संपर्क करें।
अगर आपको पता है कि किसी व्यक्ति को टीबी है तो जितना हो सके उससे दूरी बना कर रखें। क्योंकि ये एक तरह का संक्रमित रोग है।
अगर आपके आस-पास कोई बहुत देर तक खांस रहा है, तो उससे सावधान होकर तुरंत अलग हट जाएं।
अगर आप किसी टीबी के मरीज मिलने जा रहे हैं, तो वापिस घर आकर अच्छी तरह हाथ—मुंह धोकर कुल्ला कर लें।
इस रोग से बचाव के लिए पौष्टिक आहार लें। ऐसे आहार जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स, मिनेरल्स, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर हों। क्योंकि पौष्टिक आहार हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं।
अगर आपको अधिक समय से खांसी है, तो बलगम की जांच जरूर करा लें या डॉक्टर के पास जाकर संबंधित टेस्ट कराएं।
टीबी के मरीज को मास्क पहनकर रखना चाहिए। ताकि सामने वाले का आपके छींकने या फिर खांसने से रोग न फैलें। वहीं सामान्य व्यक्ति को भी उस वक्त सावधान हो जाना चाहिए जब उनके सामने कोई इस तरह की हरकत कर रहा हो।
मरीज को जगह जगह नहीं बल्कि किसी एक पॉलिथीन में थूकना चाहिए।
मरीज को पब्लिक चीजों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। ताकि कोई स्वस्थ व्यक्ति इसकी चपेट में न आए।

16/05/2022

#ओपीडी #सुल्तानपुर #प्रत्येक_सोमवार


अस्थमा से राहत दिलाए विटामिन-सी युक्त चीजें
अस्थमा के मरीजों को विटामिन सी से युक्त आहार ग्रहण करना चाहिए। दरअसल, विटामिन सी में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सिडेंट पाया जाता है, जो फेफड़ों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित भी बनाता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ दूर होती है। विटामिन सी के लिए संतरा, ब्रोकली और कीवी का सेवन किया जा सकता है।यदि आप इस समस्या से काफी परेशान है तो इस नंबर पर 8318094181 , 9696291737 फ़ोन कर सकते है।

12/05/2022

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

पूर्ण समर्पण भावना और कर्तव्यनिष्ठा से मानवीय सेवा का कार्य कर रहे नर्सिंगकर्मियों का समाज और देश सदैव ऋणी रहेगा। कोरोना संकटकाल में जिन विषम परिस्थितियों में चिकित्साकर्मियों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया, यह देश उसे कभी नहीं भूल पायेगा।

03/05/2022

#विश्व_अस्थमा_दिवस.
डरे नहीं, जागरूक बने !
आइये इस दिवस पर अस्थमा रोग के प्रति जागरूक बने एवं अपने गाँव, परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करे।

#सुल्तानपुर

डॉ वी.अहमद (एम.डी - टी बी & चेस्ट)

#प्रत्येक_सोमवार. #सुल्तानपुर में

&

03/04/2022

पोस्ट कोविड पल्मोनरी फाइब्रोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कोविड संक्रमण के कारण फेफड़ों के नाजुक हिस्सों को नुकसान पहुंचता है और फेफड़ोें में झिल्ली बन जाती है। फेफड़े कम एक्टिव रह जाते है जिससे ऑक्सीजन और कार्बन-डाइऑक्साइड एक्सचेंज होना कम हो जाता है। अगर सही तरह से इलाज न हो तो जिंदगी भर फेफड़ों संबंधी परेशानी रह सकती है। जो मरीज मोटापा, फेफड़ों की बीमारी, डायबिटीज इत्यादि से पीड़ित होने के अलावा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है और लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रह चुके हैं, उन्हें पल्मोनरी फाइब्रोसिस का खतरा ज्यादा है। यह समस्या ज्यादातर 60 साल से अधिक आयु के मरीजों (जो कोविड पश्चात् नेगेटिव हो चुके है) में देखने को मिलती है लेकिन युवा मरीजों में भी हो सकती है।
&

25/03/2022

Let us Reaffirm Pledge to End T.B.

24/03/2022

क्षय रोग का उपचार संभव है।

आइए, आज 'विश्व क्षय रोग दिवस' के अवसर पर हम सब इस रोग के उन्मूलन हेतु संकल्पित हों एवं जन-जन को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर 'क्षय रोग मुक्त' भारत की संकल्पना को साकार करें।

Want your practice to be the top-listed Clinic in Sultanpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


Sultanpur
Sultanpur
228001

Opening Hours

Monday 9am - 4pm

Other Doctors in Sultanpur (show all)
Shreem Homoeo Hall Shreem Homoeo Hall
Sultanpur, 228001

Homoeopathy is a natural form of medicine used by over 200 million people worldwide to treat both acute and chronic cases. Homoeopathy ensures permanent cure with no side effects. ...

NP Dental clinic sultanpur NP Dental clinic sultanpur
Sultanpur

All type of dental treatment ulcer treatment osmf treatment

Dr A K Singh MBBS MS AIIMS ENT Specialist Dr A K Singh MBBS MS AIIMS ENT Specialist
Sultanpur, 228001

डॉ अनिल गुप्ता MBBS MS KGMC ENT

Shifa Clinic Shifa Clinic
Dostpur
Sultanpur, 228131

Anmol Clinic and Laproscopic center Anmol Clinic and Laproscopic center
25 Normal Compound
Sultanpur, 228001

Facility of All kind of surgery conventional and Laproscopic available

DR AYUSH tripathi DR AYUSH tripathi
Semri
Sultanpur, 228142

general physician

Dr.Divakar Yadav Dr.Divakar Yadav
Lucknow
Sultanpur

Kamla Dental Clinic Chanda Sultanpur UP Dr.Divakar Yadav (BDS,MIDA LUCKNOW) MOB. 7844989851

Awadh medical & surgical Awadh medical & surgical
Sultanpur, 228001

this is my medical store if you want any medicines or drugs please contact here 7084706380 this my contact no. thanku....... �

Super Speciality Doctors - Sultanpur Super Speciality Doctors - Sultanpur
MGS Chauraha
Sultanpur, 228001

Dr. Uttam Singh -Orthopaedic surgeon Dr. Uttam Singh -Orthopaedic surgeon
M. G. S Chauraha
Sultanpur, 228001

Orthopaedic surgeon MS Orthopaedics (Dr. RPGMC HP) MBBS (GSVM COLLEGE KANPUR)

Iman ESmail Iman ESmail
PWD Road
Sultanpur, 228118

MediYoga MediYoga
Below Sahara Bank Office, Shahganj Road, Kadipur
Sultanpur, 228001