Unique Foundation

This is a official page of Unique Foundation...Purpose of this foundation is provide social services

महिलाओं के लिए निशुल्क मार्शल आर्ट की क्लासेस चलाई जाती हैं।

Photos from Unique Foundation's post 25/03/2024

*मासूमों के चहरों पर खुशी का गुलाल*: गरीब बच्चों के साथ मनाई होली, रंग, पिचकारी पाकर खिलखिलाए चेहरे।
होली के त्योहार को हर साल की तरह इस बार भी यूनिक फाउंडेशन ने हथियानाला स्थित निषाद बस्ती और बनवासी आश्रम सीताकुंड में बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में मौजूद दर्जनों गरीब बच्चों के साथ होली खेली और मासूमों के गालों पर खुशी का गुलाल लगाया।
इस कार्यक्रम में संस्था के विमल, पवन, आशुतोष, अंकुर, सलोनी, विकास, कोमल, विशाल, शशांक आदि उपस्थित रहे।

22/03/2024

तैयारी होली की

Photos from Unique Foundation's post 04/03/2024

संस्था यूनिक फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आदरणीय अनुज विश्वकर्मा जी को नए जीवन जीवन की हार्दिक बधाई

Photos from Unique Foundation's post 19/02/2024

संस्था के कोषाध्यक्ष Adv Varun Ratan Maurya जी को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर आपका जीवन खुशियों से भरा रखें।
शादी मुबारक हो

08/02/2024

मानसिक मंदित संस्थान की टीम को सम्मानित करने का कार्य - अवध की सभ्यता के कार्यक्रम मे ।

Photos from Unique Foundation's post 07/02/2024

आज घर ने बुलाया हैं अच्छा लग रहा हैं, विदेश बुलाता हैं तो व्यापार सा लगता हैं - राघवेंन्द्र प्रताप सिंह (विश्व विख्यात कथक डांसर)
मै बात शुरु करु उससे पहले मै आपको बताना चाहूंगा राघवेंद्र दादा की कला को जनपद ने जो प्यार दिया,दिया उससे ज्यादा इनके चहेते विदेशो मे हैं,हर मंच पर आपका संबोधन घर बुलाता हैं तो मुझे अच्छा लगता हैं, ये उन लोगो को ऊर्जा देता हैं जो अपनी कला के करण अपने घर से दूर हैं,जनपद मे 28 जनवरी को अवध की सभ्यता का कार्यक्रम सुल्तानपुर में आयोजित हुआ जिसमे बॉलीवुड अभिनेता गुलशन पाण्डेय जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे । इसी बीच राघवेंद्र दादा की एक प्रस्तुति पूरे महफिल का रुख बदल दिया लोग एक पल के लिए रामायण के उस छोर पर खड़े हो गये जहाँ मेरे राम भईया केवट से बात कर रहे हैं ।पूरे प्रसंग मे लोग भावुक से दिखे ।
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कथक कला एक प्रसिद्ध भारतीय नृत्य शैली है जिसमें गतिमय नृत्य और अद्भुत हारमोनी होती है। इसमें मुख्य रूप से हाथ, पैर, और मुख की मुद्राएं, भवनाएं, और अभिव्यक्ति के साथ कथाओं का आदान-प्रदान होता है। यह नृत्य शैली काठक कथाओं और भारतीय परंपरागत संगीत के साथ मिलान का अद्वितीय उदाहरण है।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि ने कहा की कथक का महत्व विशेष रूप से भारतीय सांस्कृतिक विरासत में है। यह न केवल एक नृत्य शैली है, बल्कि एक कथात्मक अनुभव को दर्शाता है जो भावनाओं, रसों, और समृद्ध संस्कृति को साझा करता है। कथक नृत्य के माध्यम से कला, धर्म, समाज, और विचारों की समृद्धता को व्यक्त किया जाता है, जिससे भारतीय सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध किया जाता है। इसके अलावा, कथक कला में स्थिरता, समर्पण, और साधना की भावना होती है, जो नृत्यकार को स्वाध्याय और आध्यात्मिक उत्थान की दिशा में निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित करती है।
आज मै इस कार्यक्रम मे आकर धन्या हुआ ।

ी_सभ्यता
#अभिनेता_गुलशन_पाण्डेय

Photos from Unique Foundation's post 03/02/2024

ी_सभ्यता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता गुलाशन पाण्डेय जी जो की बेहद सरल एवं सभी कला मे पूर्ण हैं इस कार्यक्रम मे आपकी उपस्तिथि जनपद के लिए गौरव का पल रहा,संस्था को इस ऊँचाई को पर दिया हैं, बेहद करीबी अभिनेता प्रांजल शुक्ला ने संस्था के हर बड़े कामों मे आपका सहयोग संस्था को प्राप्त होता रहता हैं,
जनपद के ही एक बड़े आर्टिस्ट जिनका नाम रमेश सोनी हैं। जनपद उन्हे रमेश आर्ट के नाम से जानता हैं,आप ने अपनी कला से क्राइम पेट्रोल के मुख्य भूमिका मे पुलिस का रोल करने वाले #अभिनेता_गुलशन_पाण्डेय जी की पेंटिंग अपने हाथो से बनाई ,जिसको देखने के बाद पाण्डेय जी उनके चरणो मे दंडवत प्राणम किया, जो की आप फोटो मे देख रहे हैं ,पाण्डेय जी ने कहा मै आपको ओर आपकी कला को प्राणम करता हु, इससे बड़ा उपहार मेरे लिए कुछ नही हो सकता -






Pranjal Shukla

02/02/2024

अवध की सभ्यता कार्यक्रम मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता गुलाशन पाण्डेय जी "जो बेहद सरल एवं सभी कला मे पूर्ण हैं" इस कार्यक्रम मे आपकी उपस्तिथि जनपद के लिए गौरव का पल रहा,संस्था को इस ऊँचाई को पर दिया हैं, बेहद करीबी अभिनेता प्रांजल शुक्ला ने संस्था के हर बड़े कामों मे आपका सहयोग संस्था को प्राप्त होता रहता हैं,अभिनेता गुलाशन पाण्डेय जी अपने आप मे वो इंसान हैं,वो जहाँ जाते हैं उसे परिवार समझते हैं । आपके साथ बिताये 3 दिन हमेशा यादगार रहेंगे,संस्था आपके इस प्यार का सदैव ऋणी रहेगा,

Anuj Vishwakarma
Adv Varun Ratan Maurya

29/01/2024

अवध की सभ्यता का कार्यक्रम हुवा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बॉलीवुड अभिनेता गुलशन पाण्डेय वा स्टार प्लस के अभिनेता प्रांजल जी रहे उपस्थित रहे तो वही प्रतिज्ञा अपने डांस कला से जीता अतिथियों का दिल ।

29/01/2024

यूनीक फाउंडेशन को समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए रुद्र नारी सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
Anoop Kumar Mishra Anuj Vishwakarma

24/01/2024

सुल्तानपुर (कुशभवनपुर) जनपद में यूनीक फाउंडेशन द्वारा हुआ सुंदरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन।
यूनीक फाउंडेशन द्वारा सुंदरकाण्ड प्रतियोगिता दिनांक 13, 14 व 17 जनवरी को जनपद के चार निर्धारित सेंटर हमीद अहमद स्मारक बालिका इंटर दोस्तपुर, राघव गुरुकुल क्लासेज धरौली, वीआरएम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट शास्त्री नगर व प्रज्ञा कोचिंग संस्थान हनुमानगंज में आयोजित किया गया। जिसका भव्य सम्मान समारोह दिनांक 28/01/2024 दिन रविवार को गभड़िया के महुवरिया रोड स्थित रामलखन मैरिज लॉन में होगा। इस समारोह में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गुलशन पाण्डेय जी मुंबई से आ रहे हैं जिनके द्वारा प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मनित किया जायेगा। यह जानकारी संस्था के सदस्य विमल श्रीवास्तव ने दी।

15/01/2024

यूनिक फाउंडेशन द्वारा सुंदरकांड प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक फाउंडेशन के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। प्रतियोगिता में कुल 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी के दो चरण थे। प्रथम चरण में प्रतिभागियों को सुंदरकांड के प्रारंभिक प्रसंगों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। द्वितीय चरण में प्रतिभागियों को सुंदरकांड के अंतिम प्रसंगों पर आधारित प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता के समापन पर यूनिक फाउंडेशन के पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता रामायण के ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संस्कृति और धर्म के बारे में जानना चाहिए।
प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले प्रतिभागी ने कहा कि यह प्रतियोगिता उनके लिए एक बहुत ही रोमांचक अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें सुंदरकांड के बारे में बहुत कुछ याद आया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर यूनिक फाउंडेशन की टीम को बधाई।

Photos from Unique Foundation's post 14/01/2024

Unique Foundation द्वारा टीम वाराणसी के द्वारा #चंदौली जनपद के #चकिया_ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली #ग्राम_सभा #अमरा_उत्तरी में एक भव्य #मेडिकल_कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 560 मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई गई। इस दौरान संस्था की तरफ से 500 लोगों को निशुल्क कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग संस्था के डॉ प्रभात जी का रहा।
इस कैंप में डॉक्टर अनूप मिश्रा, डॉक्टर शिवानी द्विवेदी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ विपिन पाठक एवं संस्था के सहयोग हेतु अमन मिश्रा, विकास अग्रहरि, आशुतोष गुप्ता, पवन मौर्य, प्रिंस प्रजापति, विमल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

06/01/2024

01/01/2024

सुंदरकांड प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक फाउंडेशन द्वारा
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश स्थित यूनिक फाउंडेशन द्वारा 2024 में सुंदरकांड प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को सुंदरकांड का अध्ययन करना होगा। प्रतियोगिता में प्रश्न सुंदरकांड के विभिन्न प्रसंगों से पूछे जाएंगे।

प्रतियोगिता का आयोजन 2024 की 17 जनवरी को किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू होगा। प्रतियोगिता का आयोजन यूनिक फाउंडेशन के कार्यालय में किया जाएगा।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपना नामांकन _10 जनवरी तक यूनिक फाउंडेशन कार्यालय में जमा करवाना होगा। नामांकन के लिए प्रतिभागियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी यूनिक फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रतियोगिता की तिथि और समय:
17 जनवरी,2024
सुबह 10 बजे से
प्रतियोगिता का स्थान:
यूनिक फाउंडेशन,कार्यालय
शास्त्रीनगर सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्यता:
सभी आयु वर्ग के लोग
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुल्क:
₹100
प्रतियोगिता में प्रश्नों का स्रोत:
सुंदरकांड
योग
यातायात
सुल्तानपुर से संबंधित
प्रतियोगिता में पुरस्कार:
आकर्षण उपहार एवं प्रशस्ति पत्र

18/12/2023

🙌🏻प्रिय प्रतिभागियों 🙌🏻
जय हिन्द
यूनिक फाउंडेशन ने दिया है सुंदरकांड क्विज प्रतियोगिता का मौका यह सभी प्रतिभागियों के लिए रामायण के बारे में और अधिक जानने का एक शानदार अवसर है

जैसा कि हम जानते हैं कि यूनिक फाउंडेशन ने ऑफ़लाइन सुंदरकांड क्विज़ प्रतियोगिता* का आयोजन किया है जो संत तुलसीदास द्वारा लिखित है।

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि संत तुलसीदास* से संबंधित सुंदरकांड नए साल के शुभ अवसर का जश्न मनाने के लिए सुंदरकांड संस्कृति को हमेशा याद रखने और रामायण को कभी न भूलने के आदर्श वाक्य के साथ सबसे बड़ी ऑफलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। .यह *6वीं से 12वीं* और *स्नातक* के सभी छात्रों के लिए खुला है
⭐ *सुंदर कांड* के आनंद के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर
🎯 सभी आयु समूहों के लिए कार्यक्रम
🎓प्रतियोगिताएं हिंदी में आयोजित की जाएगी
🗓️ पंजीकरण 8 दिसंबर 2023 से खुले हैं
🏆 3 विजेताओं के लिए बहुत आकर्षक पुरस्कार
💰पंजीकरण शुल्क
*कक्षा 6ठी से 12वीं* 👉🏻50रु
*स्नातक अभ्यर्थी के लिए* 👉🏻100रु

👉 अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए: व्हाट्सएप पर यूनिक फाउंडेशन एनजीओ चैनल को फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va5ERYrEFeXeUThRc73F
📱 संपर्क हिंदी 7007967007

🏃 कृपया जल्दी से अपना पंजीकरण कराएं और प्रतियोगिता के लिए विस्तृत दिशानिर्देशों के लिए वेबसाइट पर जाएं

Photos from Unique Foundation's post 14/12/2023

आज नि:शुल्क पैड वितरण नॉएडा मे यूनीक फाउंडेशन-
आज, 13 दिसंबर, 2023 को, मीनाक्षी ने अपने स्थानीय श्री संत विनोवा पब्लिक इंटर कॉलेज वैदपुर सेक्टर 10 में एक नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला। मीनाक्षी ने अपने स्थानीय श्री संत विनोवा पब्लिक इंटर कॉलेज वैदपुर सेक्टर 10 में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां शामिल हुईं।मीनाक्षी ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने सैनिटरी पैड के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक भाषण दिया। उन्होंने बताया कि सैनिटरी पैड महिलाओं और लड़कियों को स्वच्छ और सुरक्षित माहवारी का अनुभव करने में मदद कर सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान, मीनाक्षी और उसकी टीम ने महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड प्रदान किए। उन्होंने उन्हें सैनिटरी पैड कैसे उपयोग करें, इस बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में शामिल डॉ गरिमा श्रीवास्तव मैम ने कहा, "मैं मीनाक्षी की इस पहल की सराहना करती हूं। यह कार्यक्रम उन महिलाओं और लड़कियों के लिए बहुत मददगार है जो सैनिटरी पैड खरीदने में सक्षम नहीं हैं।"
तो वही पैड प्राप्त करने वाली लड़की ने कहा, "मैं मीनाक्षी मैम से बहुत खुश हूं कि उन्होंने हमें सैनिटरी पैड प्रदान किए। यह मेरे लिए बहुत मददगार होगा।"
मीनाक्षी ने कहा, "मैं इस कार्यक्रम से बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उन महिलाओं और लड़कियों को मदद करेगा जो सैनिटरी पैड खरीदने में सक्षम नहीं हैं।"कार्यक्रम की सफलता से मीनाक्षी ओर यूनीक फाउंडेशन प्रेरित हुवा है। मीनाक्षी भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बना रही है।

04/12/2023

*Jay Hind*
Unique Foundation has given the chance for *Sunderkand Quiz Competition. It is a great opportunity for all the participants to learn more about Ramayana*

As we know that *Unique Foundation* has organised *Offline Sunderkand Quiz Competition* which is written by *Sant Tulsidas*

You will be pleased to know that the Sundarkand in associated with *Sant Tulsidas* is organizing the *Biggest Offline Competition* to celebrate the auspicious occassion of *New Year* with the moto to always remember *Sunderkand Culture* and never forget *Ramayana*.It is open for all the students of *9th to 12th* and *bachelors*
⭐ Golden opportunity to showcase your talents for the pleasure of *Sundar Kand*
🎯 Events for ALL AGE GROUPS
🎓 Competitions are conduct in Hindi
🗓️ Registrations are open until
🏆Very attractive prizes for top 3winner
💰 Registration Fees
*Class 9th to 12th* 👉🏻50Rs
*For Graduation Candidate* 👉🏻100Rs

👉 For more info & registration :

📱 Contact us 7007967007

🏃 Please hurry to register yourself & visit the website for detailed guidelines for competition.
Join Whataaps channel -
Follow the UNIQUE FOUNDATION N.G.O channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va5ERYrEFeXeUThRc73F

Photos from Unique Foundation's post 26/11/2023

यातायात जागरूकता अभियान: शीटबेल्ट और हेलमेट लगाने वाले लोगों को किया गया सम्मानित

सुल्तानपुर, 26 नवंबर 2023

सुल्तानपुर में यातायात जागरूकता अभियान के तहत शीटबेल्ट और हेलमेट लगाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस अभियान का आयोजन यूनीक फाउंडेशन एवं यातायात पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की ओर से किया गया
अभियान के तहत पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शीटबेल्ट और हेलमेट न लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही, उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
अभियान के तहत उन लोगों को सम्मानित किया गया जो शीटबेल्ट एवं हेलमेट लगा कर यातायात का पालन कर रहे है, उन्हें संस्था यूनीक फाउंडेशन द्वारा उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस मौके पर सी ओ ट्रैफिक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। शीटबेल्ट और हेलमेट लगाना सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इनके इस्तेमाल से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।और लोगों से अपील की कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करें और शीटबेल्ट और हेलमेट अवश्य लगाएं।
*इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित सफर करने के लिए प्रेरित करना है।*

Photos from Unique Foundation's post 13/11/2023

आज, 12 नवंबर, 2023 को, भारत के कई हिस्सों में, दीपावली धूम धाम से मनाई जा रही है,
इसी बीच आज जिन अस्पतालों में बेटियाँ पैदा हुईं, उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूनीक फाउंडेशन के ,तत्वाधान में आयोजित हुआ
इस कार्यक्रम के दौरान,अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उन्हें फूलों की माला पहनाई गई और उन्हें स्मृति चिन्ह दिए गए। इन अस्पतालों में जन्मी बेटियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। उन्हें उपहार दिए गए और उन्हें बेटियों के पालन-पोषण के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह दिखाना था कि बेटियाँ किसी भी तरह से बेटों से कम नहीं हैं। वे भी परिवार की खुशियों का स्रोत हैं और उन्हें समान सम्मान और अधिकार दिए जाने चाहिए।

इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि बेटियाँ अपने जीवन में सभी अवसरों का लाभ उठा सकें। उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अन्य बुनियादी सुविधाओं तक समान पहुंच होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम से यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह बेटियों के जन्म को लेकर समाज में व्याप्त नकारात्मक धारणाओं को बदलने में मदद करेगा।
दीपावली पर बेटियों के जन्म का सम्मान करना एक सकारात्मक कदम है। यह समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करेगा।

यूनीक फाउंडेशन
जनपद सुल्तानपुर
Ufsln.com
7007967007

10/11/2023

09/11/2023

Unique Foundation

Photos from Unique Foundation's post 29/10/2023

आज मानसिक मंदित संस्थान पहुंचकर पूरा दिन बिताया यूनीक फाउंडेशन-
जनपद से २२ किलोमीटर भाईं मे स्थित मानसिक मंदित संस्थान पर आज यूनिक फाउंडेशन के द्वारा फल एवं बच्चों के लिए उपहार,भेंट स्वरूप दिए गए।यूनिक फाउंडेशन अपने पूरे कार्यकाल में वृद्धाश्रम को जागृत करने के बाद अब मानसिक विद्यालय की ओर लोगों का ध्यान केंद्रित करने का कार्य कर रही है ।
यूनिक फाउंडेशन परिवार से आज अमन मिश्रा,विकाश जी, उपस्थित रहे एवं फल वितरण दा हैप्पी प्रिंट शॉप की तरफ से आश्रम परिवार तक पहुंचाया गया ।
#यूनीक_फाउंडेशन

Want your organization to be the top-listed Government Service in Sultanpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

तैयारी होली की
मानसिक मंदित संस्थान की टीम को सम्मानित करने का कार्य - अवध की सभ्यता के कार्यक्रम मे ।
UNIQUE FOUNDATION
अवध की सभ्यता कार्यक्रम मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता गुलाशन पाण्डेय जी "जो बेहद सरल एवं सभी कला मे पूर्ण हैं" इस कार्यक्र...
अवध की सभ्यता का कार्यक्रम हुवा, जिसमे  मुख्य अतिथि के रूप मे बॉलीवुड अभिनेता गुलशन पाण्डेय वा स्टार प्लस के अभिनेता प्र...
सुल्तानपुर (कुशभवनपुर) जनपद में यूनीक फाउंडेशन द्वारा हुआ सुंदरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन।यूनीक फाउंडेशन द्वारा सुंदरकाण...
यूनिक फाउंडेशन द्वारा सुंदरकांड प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का हुआ आयोजनप्रतियोगिता का आयोजन यूनिक फाउंडेशन के कार्यालय में...
#diwalicelebration #uniquefoundation
#diwalicelebration #sultanpur #uniquefoundation

Category

Telephone

Website

Address


Sultanpur
228001

Other Social Services in Sultanpur (show all)
Hirdua Hirdua
Hirdua, Bagaspur, Raisen (MP)
Sultanpur

society

R B Singh R B Singh
Government Polytechnic Kenaura
Sultanpur

It is our duty to serve the nation, society, and the people.

कुशभवनपुर / सुलतापुर, उप्र माँग पत्र Kushbhawanpur Demand Charter कुशभवनपुर / सुलतापुर, उप्र माँग पत्र Kushbhawanpur Demand Charter
मोबाइल नम्बर: +918840882614, ग्राम/बरौंसा, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर, उप्र
Sultanpur, 918840

The Smile Club The Smile Club
Sultanpur Patti Udham Singh Nagar
Sultanpur, 244713

Spread Happiness

Sultanpur UP Sultanpur UP
Sultanpur

सुल्तानपुर से जुड़ी सभी खबरों के लिए इस पेज को लाइक करें।

Rajesh Pandey “Sultanpur” Rajesh Pandey “Sultanpur”
Kasba K. N. I Sultanpur
Sultanpur, 228118

“Social Worker” “जनसेवक”

Ankita singh Ankita singh
Sourmau
Sultanpur

get information about anamay

Dharmendra Singh Official Dharmendra Singh Official
Sultanpur, 228001

सदस्य जिला पंचायत, लोकप्रिय जन नेता 2022 ?

Paid promotion Paid promotion
Sultanpur, 228001

DM ME FOR ALL SOCIAL MEDIA MARKETING PAID WORK �

khalid Abdullah youth a i m i m Sultanpur khalid Abdullah youth a i m i m Sultanpur
Dehlimubarakpur Gulsane Madina Masjid
Sultanpur, 228118

Siyasat

D.P. Gupta D.P. Gupta
Sultanpur, 228001

Sunil singh Sunil singh
Gosaiganj Sultanpur
Sultanpur, 228119

निशुल्क समाज सेवा