Anand Pandey

केंद्रित मन की शक्ति पृथ्वी की सबसे मजबूत शक्तियों में से एक है। Innovator Promotion Award From CST (Dept Of Science & Technology, UP), Govt. Of U.P.

BRIEF PROFILE
Anand Kumar Pandey
FOUNDER , DIRECTOR & CEO AT AKP TECHNOVISION INNOVATION PVT LTD
Lucknow, Uttar Pradesh. [email protected]
[email protected]
www.akptechnovision.in
Contact No. +919506348629, 9919914348
Experience as Innovator ,Trainers/Mentors for Young Engineering Students Industrial Trainings Provided: last 9 year (around 400+ engineering Students a

25/06/2024

परम् आदरणीय उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री श्री Keshav Prasad Maurya साहब आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदा से मिलता रहा है परन्तु इस बार की खुशी अनंत है🙏🇮🇳🕉️🙇
जब भी आपसे मिलता हूं हृदय में अपार खुशी की अनुभूति होती है, आपने हमे सदैव संघर्ष के लिए प्रेरित किया है , मुझे वह दिन याद है जब 14 जुलाई 2016 को जब आपने दिल्ली आवास पर मेरे इस प्रोजेक्ट के लिए प्रोत्साहित करते हुए माननीय ऊर्जा मंत्री जी को पत्र लिखकर मेरे इस अविष्कार को सम्मानित किया था, आज उसी अविष्कार को भारत सरकार ने पेटेंट ग्रांट प्रदान किया और उसी पेटेंट प्रमाण पत्र को आपके हाथों से पाकर हृदय अत्यंत भावुक है और चेहरे पर एक अलग उर्जा और खुशी भी है 🙏🕉️
आपके मार्गदर्शन में जल्द ही इस प्रोजेक्ट को अपने राष्ट्र को समर्पित करने की खुशी शेष है।🙏🕉️
भोले नाथ की कृपा से आप सदैव स्वस्थ व समृद्धिशाली बनें 🙏🏼🇮🇳🕉️
हर हर महादेव शिव शम्भू 🇮🇳🙏🏼

Anand Pandey केंद्रित मन की शक्ति पृथ्वी की सबसे मजबूत शक्तियों में से एक है।

Photos from Anand Pandey's post 14/06/2024

पेटेंट का महत्व इतना अधिक होता है कि किसी भी देश की आर्थिक स्थिति रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर हुए खर्च और पेटेंट ग्रांट पर आधारित होती है।
पेटेंट को आविष्कारक की निजी संपत्ति माना जाता है। एक बार जब आविष्कारक को पेटेंट मिल जाता है, तो वह अपने पेटेंट अधिकारों को किसी दूसरे (कम्पनी अथवा सरकार) को हस्तांतरित कर सकता है।
भारत निर्माण में आज अपनी भूमिका को समझते हुए रिसर्च के क्षेत्र में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बहुत से पेटेंट प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा प्राप्त किए हैं आगे भी प्रयास जारी है , आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से पेटेंट के क्षेत्र में काम करते हुए अर्ध शतक तक पहुंच रहे है आगे दो वर्षों में सेंचुरी मारने पर केंद्रित हूं ।🕉️🙏🏼🕉️🇮🇳🇮🇳
पेटेंट प्राप्त करने की आत्मियता तो हृदय में रहती ही है परंतु सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है जब एक टीम के रूप में हम सभी रिसर्चर , वैज्ञानिक/ अविष्कारक काम करते हुए बड़ी सफलता हासिल करते हैं, खुद के साथ साथ आज हमारी पूरी टीम के नाम से तीन और बड़े पेटेंट भारत सरकार ने ग्रांट प्रदान किया और आगे भी एक टीम के रूप में भारत निर्माण में एक नया इतिहास रचने का संकल्प लेते हैं।
पेटेंट वह निधि है जो सरकार को आविष्कार की संपत्ति पर विशेष स्वामित्व का अधिकार देता है, जिसका अर्थ है कि किसी व्यक्ति/लोगों को अविष्कारक के रूप में मान्यता प्रदान करता है।
यह किसी अन्य को आविष्कारक बनाने, उपयोग करने, बेचने या आयात करने का अधिकार प्रदान करता है अथवा कॉपीराइट निर्माता के लिए बौद्धिक सुरक्षा के रूप में कार्य करता है।
पेटेंट के क्षेत्र में हमारे किसी भी मित्र को काम करना है तो निःसंदेह आपके लिए सेवारत हूं आइए मिलकर अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का संकल्प लेते हैं । जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 🙏🏼🕉️🇮🇳🇮🇳

Photos from Anand Pandey's post 02/04/2024

गुरु की महिमा का मैं, कैसे करूं बखान।
गुरु से ही तो किया है, ये सब अर्जित ज्ञान।।
ऐसा कोई कागज़ नहीं,जिसमे वो शब्द समाएं।
ऐसी कोई स्याही नहीं ,जिससे सारे गुरू गुण लिखे जाएं।
वाणी भी कितना बोलेगी, कितनी कलम चलाऊं,
दूर - दूर तक सोचूं जितना भी,
गुरू गुण लिख ना पाऊं।
गुरू के गुण असीमित भंडार,
गुरू ने किया है बेड़ा पार।
मात पिता इस दुनियां में लाए,
गुरू ने यहां के तौर तरीके सिखाए।
हम बिना ज्ञान के क्या कुछ है?
बिन गुरू के जीवन तुच्छ है।
प्रातः वंदन मेरे गुरुओं को मेरा अभिनन्दन।🙇🙇
बना दिया जिन्होंने मेरा ये जीवन चंदन।।🙇🙇
हर हर महादेव 🕉️🙏🏼🕉️🙇🙇
देवेन्द्र प्रताप सिंह गुरु जी 🙇🙇🕉️🙏🏼❤️❤️

Photos from Anand Pandey's post 22/03/2024

आइए हम सभी अपने राष्ट्र की सफलता मे हुए अथक प्रयत्न के बारे में जानकर गर्व महसूस करते हैं । हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कितने अथक प्रयासों के बाद चंद्रयान-3 मिशन की सफलता मे हम सभी भारतवासियों को खुशी से झूम उठने का मनोरम क्षण प्रदान किया था ।
चंद्रयान-3 मिशन के कुछ उद्देश्य निर्धारित किए गए थे जैसे चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग प्रदर्शित करना तथा रोवर को चंद्रमा पर भ्रमण का प्रदर्शन करना और यथास्थित वैज्ञानिक प्रयोग करना था तथा मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए लैंडर में कई उन्नत प्रौद्योगिकियों का मौजूद होना जैसे
1.लेजर और आरएफ (RF) आधारित अल्टीमीटर
2. लेजर डॉपलर वेलोसीमीटर
3. लैंडर हॉरिजॉन्टल वेलोसिटी कैमरा
4.लेजर गायरो आधारित जड़त्वीय संदर्भ
5.एक्सेलेरोमीटर पैकेज
6. 800N थ्रॉटलेबल लिक्विड इंजन
7.58N एटिट्यूड थ्रस्टर्स और थ्रॉटलेबल इंजन
8.कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक्स , पावर्ड डिसेंट ट्रैजेक्टरी डिजाइन
9.सहयोगी सॉफ्टवेयर तत्व
10.लैंडर खतरे का पता लगाना और बचाव कैमरा और प्रसंस्करण एल्गोरिथम
11.लैंडिंग लेग तंत्र
उपर्युक्त उन्नत तकनीकों को पृथ्वी की स्थिति में प्रदर्शित करने के लिए, कई लैंडर विशेष परीक्षणों की योजना बनाई गई थी।
जिसके फलस्वरूप चंद्रयान -3 को 14 जुलाई 2023 को 09:05 यूटीसी पर श्रीहरिकोटा ,आंध्र प्रदेश भारत में "सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र" के दूसरे लॉन्च पैड से LVM3 -M4 रॉकेट पर लॉन्च किया गया था , जो 170 किमी (106) की परिधि के साथ पृथ्वी की पार्किंग कक्षा में प्रवेश कर रहा था ।

15 नवंबर 2023 को, रॉकेट के क्रायोजेनिक अपर स्टेज ( C25 ) ( NORAD ID: 57321) ने 9:12 UTC के आसपास पृथ्वी के वायुमंडल में अनियंत्रित पुन: प्रवेश किया था ।

प्रभाव बिंदु का अनुमान उत्तरी प्रशांत महासागर पर लगाया गया था और अंतिम जमीनी ट्रैक भारत के ऊपर से नहीं गुजरा।

23 अगस्त 2023 को, जैसे ही लैंडर अपनी कक्षा के निचले बिंदु के पास पहुंचा, उसके चार इंजन चंद्रमा की सतह से 30 किलोमीटर ऊपर ब्रेकिंग के रूप में चालू हो गया।
11.5 मिनट के बाद, लैंडर सतह से 7.2 किमी ऊपर था ,इसने इस ऊंचाई को लगभग 10 सेकंड तक बनाए रखा, फिर आठ छोटे थ्रस्टर्स का उपयोग करके खुद को स्थिर किया और अपने वंश को जारी रखते हुए क्षैतिज से ऊर्ध्वाधर स्थिति में घुमाया था ।

इसके बाद इसने लगभग 150 मीटर तक अपनी ढलान को धीमा करने के लिए अपने चार इंजनों में से दो का उपयोग किया , यह लगभग 30 सेकंड तक वहां मंडराता रहा और नीचे की ओर बढ़ने और 12:33 यूटीसी पर नीचे छूने से पहले एक इष्टतम लैंडिंग स्थान का पता लगाया ।
चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग के लिए विक्रम लैंडर जिम्मेदार था ।
यह बॉक्स के आकार का भी है, जिसमें चार लैंडिंग लेग और चार लैंडिंग थ्रस्टर्स हैं जो प्रत्येक 800 न्यूटन का थ्रस्ट पैदा करने में सक्षम हैं । इसमें रोवर है और इसमें ऑन-साइट विश्लेषण करने के लिए विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण भी हैं।

इसरो ने संरचनात्मक कठोरता में सुधार किया, डेटा आवृत्ति और ट्रांसमिशन में वृद्धि कीऔर लैंडिंग के दौरान विफलता की स्थिति में लैंडर की उत्तरजीविता में सुधार के लिए अतिरिक्त एकाधिक आकस्मिकता प्रणाली को जोड़ना पड़ा ।

चंद्रयान-3 के परियोजना निदेशक पी वीरमुथुवेल ने कहा कि इसरो भविष्य के रोवर्स में उपकरणों के रखरखाव के लिए परमाणु संसाधनों का उपयोग कर सकता है।
इसरो के अधिकारियों ने बाद में कहा कि चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर पर आरएचयू स्थापित नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे उनका द्रव्यमान बढ़ जाएगा ।
इससे उनका अधिकतम जीवनकाल घटकर 14 पृथ्वी दिवस या 1 चंद्र दिवस रह गया ।
इस तरह से हमारे देश के महान वैज्ञानिकों ने हम सभी देश वासियों को इतना गर्व महसूस करने का पल प्रदान किया कि यह खुशी सदा सदा के लिए हम सभी के हृदय पटल पर अंकित हो गया।
इन्हीं वैज्ञानिकों की टीम से हमारे क्षेत्र के वैज्ञानिक चंद्रयान-3 में अपनी सफल भूमिका का निर्वहन करने वाले इसरो के वैज्ञानिक हम सभी के प्रेरणास्रोत बड़े भ्राता परम आदरणीय श्री मनोज तिवारी जी का आगमन UMPDP पब्लिक स्कूल के विज्ञान महोत्सव में हुआ आपका सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ 🕉️🙏🏼🕉️🙇
आपकी टीम ने जो कर दिखाया जिसके लिए हम सभी आज गर्व की अनुभूति कर रहे हैं उसका विवरण हम आपके सामने रखते हैं । ऑर्बिटर पर ऑर्बिटर हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा (OHRC) द्वारा प्रदान की गई छवियों के आधार पर अधिक सटीक 16 किमी 2 (6.2 वर्ग मील) लैंडिंग क्षेत्र को लक्षित किया गया था आपकी टीम द्वारा ।
चंद्रयान-3 के रॉकेट और यान में ऐसे कैमरे लगे थे, जो पूरी यात्रा की तस्वीरें लेते रहे , वीडियो बनाते रहे , शानदार भव्य तस्वीरों को अपने कौशल को दिखाते हुए किसी भी तरह की गड़बड़ी को रिकॉर्ड करना ही आपकी टीम का मकसद था।
जब चंद्रयान-3 करीब 62.17 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचता है, तब दोनों स्ट्रैपऑन अलग हो जाते हैं उसकी हाई रेजोल्यूशन तस्वीर को हर पल टीवी स्क्रीन पर भेज कर हमे गर्व महसूस होने का अवसर प्रदान किया है।
इसके बाद भी जब 174.69 किलोमीटर की ऊंचाई पर क्रायोजेनिक इंजन बंद हो जाता है, वह चंद्रयान-3 से अलग होने लगता है तो उस समय भी यह तस्वीर क्रायोजेनिक इंजन पर लगे ऑनबोर्ड कैमरे ने लेकर हम सभी गर्व महसूस कराया है, आपका अतुलनीय योगदान सदा के अमर हो गया है।
इस विज्ञान महोत्सव को सफल बनाने में महती योगदान दैनिक जागरण समाचार के संपादक परम आदरणीय श्री देवेन्द्र शुक्ला जी के भागीरथ प्रयास से सफल हो सका है।
इस सफल आयोजन के लिए UMPDP पब्लिक स्कूल को हृदय से बधाई प्रेषित करता हूं । हर हर महादेव शिव शम्भू 🕉️🙏🏼🕉️🙇🙇
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 🙏🏻🕉️🇮🇳🇮🇳

गुरु शिष्य परंपरा संवर्धन कार्यशाला #गुरुर्ब्रह्मा_गुरुर्विष्णु_गुरुर्देवो_महेश्वर: ।। 13/03/2024

https://youtu.be/7-DHzCfJtoQ?t=76
ॐ नमः शिवाय 🙇🙏🏼🕉️ । । श्री शिवाय नमस्तुभ्यम 🕉️🙏🏼🙇🙇

गुरु शिष्य परंपरा संवर्धन कार्यशाला #गुरुर्ब्रह्मा_गुरुर्विष्णु_गुरुर्देवो_महेश्वर: ।। #गुरुर्ब्रह्मा_गुरुर्विष्णु_गुरुर्देवो_महेश्वर: । #गुरुः_साक्षात्_परं_ब्रह्म_तस्मै_श्री_गुरुवे_नमः ।। 🇮🇳🙏🏼🇮🇳🕉....

07/03/2024

#गुरुर्ब्रह्मा_गुरुर्विष्णु_गुरुर्देवो_महेश्वर: ।
#गुरुः_साक्षात्_परं_ब्रह्म_तस्मै_श्री_गुरुवे_नमः ।।
🇮🇳🙏🏼🇮🇳🕉️
वैदिक शिक्षा का पहला उद्देश्य वेद के ज्ञान के अलावा समाज में सम्मान प्राप्त करना था ।
बाद में उपनिषद काल में शिक्षा का उद्देश्य बहुत सूक्ष्म हो गया।
'गु' शब्द का अर्थ है अंधकार (अज्ञान) और 'रु' शब्द का अर्थ है प्रकाश ( ज्ञान ) । अपने गुरुजनों के अपार स्नेह और आशीर्वाद से साधना से सिद्धी का सफर सदा जीवन में बना रहे 🕉️🙏🏼
हम सभी के आति प्रिय बड़े भ्राता श्री परम आदरणीय डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह "राजू भईया" का स्नेह और संवर्धन पाकर हृदय में अपार खुशी की अनुभूति हुई 🕉️🙏🏼
संस्था सचिव आदरणीय श्री दिलीप मोदनवाल पूर्व प्रधान जी के सानिध्य में यह कार्यक्रम अपने मूर्त रूप को प्राप्त हो पाया आपका स्नेह और संवर्धन सदा मिलता रहे।🕉️🙏🏼🕉️
बाबा विश्वनाथ की कृपा सदैव आप पर बरसती रहे 🕉️🙏🏼🕉️ हर हर महादेव शिव शम्भू 🕉️🙏🏼

िज्ञान_जय_संस्थान_जय_अनुसंधान ।🇮🇳🙏🏼🇮🇳🕉️

Photos from Anand Pandey's post 22/02/2024

अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जन शलाकया।।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ।। 🙏🏼🕉️🇮🇳
देवों के देव महादेव की असीम कृपा से सभी सहपाठी मित्रबंधुओ द्वारा गुरु शिष्य परंपरा को अपने जीवन में आत्मसात् करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 18 वर्ष बाद हम सभी को ऐसा अहोभाग्य प्राप्त हुआ गुरु की महिमा का वर्णन असंभव है 🙇🙏🏼🙇❤️
इस धरती पर जब तक सूर्य और चंद्रमा विराजमान रहेंगे ।
हे सभी गुरुजनों तब तक यह गुरु शिष्य परंपरा बनी रहेगी ।।
आपकी चरण रज पाकर हम सभी शिष्य धन्य हुए हैं 🕉️🙏🏼🕉️🙇🙇❤️❤️
सभी गुरुजनों के चरणों में मेरा शीश नमन 🙇🙏🏼🕉️

08/02/2024

मां आदिशक्ति गुरुदेव भगवान को जल्दी स्वस्थ करें 🕉️🙏🏼🕉️ जय मां विंध्यवासिनी 🕉️🙏🏼🕉️🇮🇳

Photos from Narendra Modi's post 23/01/2024

॥ जय जय श्री राम, सियावर रामचंद्र की जय॥ 🚩🙏🙇🙇🕉️

आई गए रघुनंदन, सजवा दो द्वार-द्वार,
स्वर्ण कलश रखवा दो, बंधवा दो बंधन वार।।


#आया_राम_राज्य
#राम_का_भव्य_धाम
जय जय श्री राजा राम 🙇🙏🙇🕉️🚩

19/01/2024

“रामस्य ईश्वर: स: रामेश्वर: राम ईश्वरो यस्य सः रामेश्वरः“
्री_राजा_राम 🕉️🙏🙇🙇

Photos from Anand Pandey's post 17/01/2024

ॐ नमः शिवाय 🕉️🙏🏼🕉️🇮🇳
मेरे भोले नाथ ,सभी गुरुजनों और माता-पिता के असीम आशिर्वाद से आज एक और पेटेंट भारत सरकार द्वारा ग्रांट प्रदान किया गया है।
2016 में एक बड़े वैज्ञानिक अधिकारी की बातों ने इसी नवाचार के लिए हृदय में चोट ना पहुंचाई होती तो शायद आज मेरे अंदर का जुनून और जिद्दीपन हमे यहां तक ना पहुंचने देता , उसी चोट पहुंचे हृदय में आपके प्रति प्रेम भावना से मैं आपको हृदय से आभार प्रकट करता हूं साहब आपका आशीर्वाद लेने जल्दी ही आपके पास आऊंगा और इस नवाचार को अपने देशवासियों को समर्पित करता हूं 🕉️🙏🏼🕉️ जय हिन्द 🇮🇳🙏🏼🕉️
यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था यही से मेरे जीवन में नवाचार रूपी अग्नि प्रज्वलित हुई थी और आप सभी मित्रों और स्नेहीजनों का असीम प्रेम और आशीर्वाद सदा प्राप्त होता रहे यही बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूं।





हर हर महादेव शिव शम्भू।।
काशी विश्वनाथ गंगे।।
🕉️🙏🏼🕉️

Photos from Anand Pandey's post 01/01/2024

#माननीय_मुख्यमंत्री_परम्_पूज्य योगी आदित्यनाथ जी आपके संवर्धन में प्रदेश को ्रिलियन_डॉलर_इकॉनमी बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति लखनऊ की बैठक जिलाधिकारी लखनऊ परम आदरणीय #श्री_सूर्य_पाल_गंगवार साहब द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित #डॉक्टर_एपीजे_अब्दुल_कलाम सभागार में समन्वय बैठक आहूत की गई ।
इस बैठक में परम आदरणीय ज़िलाधिकारी महोदय के अभिनव पहल के अन्तर्गत लखनऊ ज़िला के उद्यमियों और व्यापारियों के मध्य मुझे भी इस बैठक में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ मुझे ऐसा प्रतीत हुआ डीएम साहब आपकी कार्यकुशलता और अद्भुत दूरदृष्टि ने हम सभी को बहुत ही प्रभावित किया है , आपके द्वारा प्राप्त स्नेह और सम्मान का मै सदा ऋणी रहूंगा 🕉️🙏 आईआईएम इन्दौर के मैनेजर और मैनेजमेंट गुरु नवीन कृष्ण राय जी ने हम सभी के बीच में मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी साझा किया और देश-दुनिया में उद्योगों के क्षेत्र में विभिन्न अध्ययनों व शोधों पर चर्चा करने के लिए अपने नवाचार संबंधित जानकारी को साझा करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ ।।
परम आदरणीय श्री मनोज कुमार चौरसिया सर (Deputy Commissioner of Industries.) और गौरव कुमार मौर्य साहब (उद्योग अधिकारी) की अध्यक्षता में बहुत ही सुंदर और सफल कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ ।
आज के दिन मेरे भोले बाबा का दिन सोमवार है आप सभी स्नेहीजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🕉️🙏🇮🇳 हर हर महादेव शिव शम्भू 🕉️🙏🕉️

MYogiAdityanath
Narendra Modi

Photos from Anand Pandey's post 09/11/2023

ॐ नमः शिवाय 🕉️🙏🏼🕉️🇮🇳

30/08/2023

ॐ उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।।
क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया दुर्गं पथस्तत्कवयो वदन्ति।। 14।। - (कृष्ण यजुर्वेद) 🕉️🙏🏼🕉️🙇
ॐ नमः शिवाय 🕉️🙏🏼🕉️🙇

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Sultanpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#गुरुर्ब्रह्मा_गुरुर्विष्णु_गुरुर्देवो_महेश्वर: ।#गुरुः_साक्षात्_परं_ब्रह्म_तस्मै_श्री_गुरुवे_नमः ।। 🇮🇳🙏🏼🇮🇳🕉️वैदिक शिक्ष...
श्री गुरु चरण कमलेभ्यो नमः 🕉️🙏🏼🕉️ गुरु कृपा 🕉️🙏🏼❤️🙇🙇
“रामस्य ईश्वर: स: रामेश्वर:  राम ईश्वरो यस्य सः रामेश्वरः“ #जय_श्री_राजा_राम 🕉️🙏🙇🙇
“रामस्य ईश्वर: स: रामेश्वर:  राम ईश्वरो यस्य सः रामेश्वरः“ #जय_श्री_राजा_राम 🕉️🙏🙇🙇
ॐ उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।। क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया दुर्गं पथस्तत्कवयो वदन्ति।। 14।। - (कृष्ण यजुर्वे...
ॐ नमः शिवाय 🕉️🙏🏼🕉️🇮🇳स्वांत:सुखाय तुलसी रघुनाथगाथा भाषानिबंधमतिमंजुलमातनोति॥ 🕉️🙏🏼🕉️🇮🇳#innovationculture #patentcultur
ॐ नमः शिवाय 🕉️🙏🏼🕉️🇮🇳Part 2त्रेतायां मंत्र-श्क्तिश्च,ज्ञानशक्तिः कृते-युगे।द्वापरे युद्ध-शक्तिश्च,संघशक्ति कलौ युगे।।🕉️🙏🏼...
ॐ नमः शिवाय 🕉️🙏🏼🕉️🇮🇳Part 1
मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाएं तो मै भारत बदल दूंगा - स्वामी विवेकनन्द जी आइए मेरे भारत के होनहार युवा कदम से कदम मिलकर ...
ॐ नमः शिवाय 🕉️🇮🇳🙏🏻माता पार्वती और भूतभावन भगवान भोलेनाथ नीलकंठ, महादेव, शंकर, पशुपतिनाथ, नटराज, त्रिनेत्रधारी, भोलेनाथ, ...

Category

Telephone

Address


AKP TECHNOVISION INNOVATION PVT LTD, AKHAND NAGAR KADIPUR SULTANPUR
Sultanpur
228161

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Other Scientists in Sultanpur (show all)
Science discovery,my page Science discovery,my page
Village_alahdadpur , Post_ Motiganj , Distinct_sultanpur
Sultanpur, 228001

Any time all of you enjoyed with science page ,,, ap ko gp me excited magnetic ,,popular goemetary k bare me btaya jyega ,,,,