Rishabhdev

Rishabhadeo is situated 65 kilometres (40 mi) from and is on Udaipur-Road. The name of the town is a

12/08/2022

*गुमशुदा*
*श्री प्रवीण जैन s/o नाथुलाल जी गनोडिया उम्र -50 वर्ष,दिनांक 10 अगस्त 2022 को शाम 6.30 pm से मसारो कि ओबरि माइनिंग एरिया ऋषभदेव उदयपुर से लापता है,* *ऑफ व्हाइट हाफ बाह का शर्ट और ब्लू जींस पहन रखा है* अतः जिस किसी को भी इनकी जानकारी या कहीं पर देखा हो वह तत्काल इस नम्बर पर सूचित करे।
*सम्पर्क सूत्र:-*
*9636310100 प्राण भाणावत*
*9460445453 हसमुख जैन*
*9414976442 नीलेश गनोडिया*
*8003699621 जिनेन्द्र वाणावत*

Photos from Rishabhdev's post 25/03/2022

श्री १००८ भगवान केसरिया नाथ के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये

Photos from Rishabhdev's post 25/03/2022

भगवान १००८ श्री केसरिया दादा का दरबार सज कर तैयार

03/06/2021

**रिषभदेव नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वर्तमान पंचायत के सरपंच अध्यक्ष और उपसरपंच उपाध्यक्ष रहेंगे सरकार ने किया एलान वार्डपंच ही पार्षद रहेंगे*
**मनीष जी मीणा के नगरपालिका के प्रथम अध्यक्ष और दयाप्रकाश जी के उपाध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई*

23/05/2021

**रिषभदेव उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार कल दिनांक 24/05/2021 सोमवार को किराना व्यवसाय की दुकान बंद रहेगी* **25/05/2021 से 28/05/2021 तक किराणा व्यवसाय गाइडलाइन के अनुसार सुबह 6 से 11 बजे तक अनुमत रहेगी*
**रमेश पंचोली*
**अध्यक्ष*
**महेन्द्र वाणावत*
**महामंत्री*
**सयुक्त व्यापार मंडल* **रिषभदेव*

Photos from Rishabhdev's post 23/05/2021

राजस्थान में लॉकडाउन 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट ने 15 दिन लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने इसे मंजूरी दे दी.

20/05/2021

ऑक्सिजन बैंक का शुभारंभ
🚑🚑
आज bjs ऋषभदेव के तत्वावधान में महावीर संस्थान ऋषभदेव के सहयोग से bjs उदयपुर से प्राप्त ऑक्सिजन कंसेंट्रशन मशीनों का शुभारंभ dr. विपिन जी जैन के द्ववारा किया गया।
ऋषभदेव चेप्टर के अध्यक्ष डॉ सुशील जैन ने बताया कि अब यह मशीनें ऋषभदेव में उपयोग हेतु उपलब्ध है।
इमरजेंसी केस के मरीजों को एवं वे मरीज जिनको 5 लीटर तक ऑक्सीजन की आवश्यकता है
उन्हें सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ये मशीनें उपलब्ध होंगी।
जिसके लिए निम्न व्यक्तियों से संपर्क किया जा सकता है
Dr. विपिन जैन
8003308565
Dr सुशील गांधी
8619238303
विकास जैन
9571707230
गजेंद्र वाणावत
9664205225
आनंद मेहता
9660883944
नीलेश कोठारी
9784848499
देवेंद्र मेहता
8619293226
सचिन जैन
9950542960
उपरोक्त के अलावा bjs ऋषभदेव के किसी भी सदस्य
अथवा ऋषभदेव के किसी भी मेडिकल स्टोर से संपर्क करके भी प्राप्त की जा सकती है।

19/05/2021
Photos from Rishabhdev's post 19/05/2021

ताउते तुफ़ान से हुई भारी बारिश से ऋषभदेव की कुँवारिका नदी में आया पानी

17/05/2021

*कोरोना सेम्पलिंग अपडेट*

*दिनांक 18 - 05-2021 को प्रातः 9.00 बजे से 12.30 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ( CHC ) ऋषभदेव पर कोरोना के सेम्पल लिये जाएंगे ।*

*Note : 9.00 से 12.30 तक रजिस्ट्रेशन किया जायेगा एवं उसके बाद कोरोना के सेम्पल लिये जाएंगे ।*

*केसरियाजी ब्लॉग ऑफिसियल(KB)*

17/05/2021

ऋषभदेव क्षेत्र के उदयपुर में भर्ती एवं होम क्वारंटाईन स्वधर्मी कोविड मरीज़ों एवं उनके परिजनों के लिये नि:शुल्क टिफ़िन डिलीवरी व्यवस्था की गई है...। जिन स्वधर्मिजनों को इस कठिन समय में आवश्यकता हो... वे इस सुविधा का उपयोग कर सकते है...।

14/05/2021

प्रिय साथियों
COWIN पोर्टल पर कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के मध्य के अंतर को 42 दिन से बढ़ाकर 84 दिन किया जा रहा हे | यह परिवर्तन 14 मई 2021 की मध्य रात्री से लागू हो जाएगा जिसके परिणामस्वरूप
1. अब प्रथम डोज की दिनांक से 84 दिन पूर्व ऑन लाइन एवं ऑन साइट आयपॉइंटमेंट्स COWIN पोर्टल से नहीं लिया जा सकेगा |
2. जिन लोगों ने दूसरे डोज के लिए पहले से अपॉइन्टमेन्ट बुक कर रखे है उनके अपॉइन्टमेन्ट रद्द नहीं होंगे तथापि ऐसे लाभार्थियों को IEC के माध्यम से उन्हे अपने अपॉइन्टमेन्ट को पुनयोजित (Reschedule) करने के लिए सलाह दी जावे | लेकिन अगर फिर भी कोई लाभार्थी पहले से बुक अपॉइन्टमेन्ट के साथ वैक्सीन लगाने आता है तो उसके लिए COWIN पोर्टल पर टीकाकरण करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा |

DRCHO Udaipur

10/05/2021

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन।

प्रदेशवासी पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से लॉकडाउन की पालना करें।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हेतु राज्य में 10 मई प्रातः 5 बजे से 24 मई प्रातः 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन के दिशा निर्देश:

10/05/2021

*कोरोना सेम्पलिंग अपडेट*

*दिनांक 11 - 05-2021 को प्रातः 9.00 बजे से 12.30 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ( CHC ) ऋषभदेव पर कोरोना के सेम्पल लिये जाएंगे ।*

*Note : 9.00 से 12.30 तक रजिस्ट्रेशन किया जायेगा एवं उसके बाद कोरोना के सेम्पल लिये जाएंगे ।*

Photos from Rishabhdev's post 07/05/2021

राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित

दरअसल, राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने राज्य में गुरुवार को जन अनुशासन पखवाड़ा (लॉकडाउन) बढ़ाने का ऐलान किया. ये 10 मई सुबह 5 से 24 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान राजस्थान में शादियों पर रोक लगाने साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी. सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.

02/05/2021

Rishabhdev Police take out flag march
ऋषभदेव पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

Photos from Rishabhdev's post 19/04/2021

राजस्‍थान में 19 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन! क्या रहेगा बंद और कहां मिलेगी छूट,

कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए आखिरकार सरकार ने सख्त कदम उठा ही लिया, देर रात लॉकडाउन के आदेश तो जारी किए गए लेकिन इसे 'जन अनुशासन पखवाड़ा' का नाम दिया गया.

राजस्थान में 19 अप्रैल से 03 मई तक कुछ ज़रूरी छूटों के साथ लॉकडाउन लगा दिया गया है. हालांकि अशोक गहलोत सरकार ने इसे नाम दिया है 'जन अनुशासन पखवाड़ा'. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. बाजार-माल-सिनेमाघर बंद रहेंगे. होम डिलीवरी के लिए छूट रहेगी. मजदूरों का पलायन न हो इसलिए कंस्ट्रक्शन वर्क जारी रहेगा. इंडस्ट्रीज़ को भी लाकडाउन से छूट दी गई है. बता दें कि आज शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने राजस्थान में लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था. इसके बाद निर्णय सीएम अशोक गहलोत पर छोड़ दिया गया था.

17/04/2021

**रिषभदेव उपखण्ड अधिकारी से वार्ता ओर राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार शुक्रवार साय 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से सभी व्यापार गतिविधियां (मेडिकल स्टोर ) छोड़ कर बन्द रहेगी ,दुग्ध का वितरण घर घर सुबह शाम हो सके गा**
*सोमवार को बाजार खुलने पर दुकानदार को निम्न गाइडलाइंस की पालना करनी होगी अन्यथा दुकान सीज की कार्यवाही की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी**
**1. दुकान के बाहर 6 - 6 फीट की दूरी पर गोले बनाना**
**2. काउंटर के बाहर रस्सी बांधना**
**3.मास्क लगाना*
**4."नो मास्क नो सर्विस" अर्थात बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान नहीं देना*
**5. सैनेटाइजर का प्रयोग करना*
**6. 5 pm पर दुकान बंद करना इत्यादी कोरोना प्रोटोकॉल की100%पालना सुनिश्चित करे*
**कोरोना से डरना नही लड़ना है सिर्फ अपने परिवार को बचा ले गांव अपने आप बच जाएगा **
**यदि कोई पॉजेटिव या पॉजेटिव परिवार से बाहर घूमता हुआ नजर आवे तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना 02907 -230042 देवे आपका नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा*
**रमेश पंचोली*
**अध्यक्ष स. व्यापार मंडल*
**रिषभदेव*

17/04/2021
04/04/2021

श्री 1008 ऋषभदेव भगवान के जन्म कल्याण महोत्सव पर सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई💐💐💐

03/04/2021

सम्मानित महानुभवो,
सादर जय जिनेंद्र
कोरोना महामारी एक बार फ़िर तीव्रता से फ़ैल रही है | कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा *45 वर्ष से अधिक* उम्र के नागरिको का *कोविड टीकाकरण* किया जा रहा है | *अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद शाखा ऋषभदेव एवं देहात उदयपुर* द्वारा *श्री 1008 आदिनाथ भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव* के उपलक्ष्य में *निःशुल्क कोविड टीकाकरण* आयोजित किया जा रहा है | अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि नियत समय पर टीकाकरण केम्प में पधारे.

*दिनांक : रविवार, 04/04/2021*
*समय : 11:00AM से 2:00PM*
*स्थान : श्री के. रा. उ. मा. विद्यालय ऋषभदेव*

*नोट: 1. भुखे पेट नही आये |*
*2. अपना आधार कार्ड साथ लेकर आये |*

*"सतर्क रहे, मास्क पहने, सुरक्षित रहे "*

निवेदक
*अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् ऋषभदेव एवं देहात उदयपुर*

03/04/2021

कोरोना संक्रमण के चलते चैत्र मास की अष्टमी (4 अप्रैल 2021) को भगवान ऋषभदेव के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला तीन दिवसीय वार्षिक मेला एवं मेले पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमो को किया गया स्थगित ।

कोविड-19 की दुसरी लहर के चलते मन्दिर आम लोगों के लिए 30 मार्च 2021 से आगामी आदेश तक बन्द रहेगा।

03/04/2021

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण शीतला सप्तमी के कार्यक्रम स्थगित किए जाते हे एवं शीतला माता मंदिर के मुख्य द्वार को बंद करने के आदेश दिए जाते है ।

22/03/2021

लॉकडाउन का एक वर्ष • लॉकडाउन को एक वर्ष पूरा हो चुका है। इस अवसर पर देखिये बीते वर्ष से कुछ झलकियाँ, उदयपुर के कुछ दृश्य।

कोरोना अभी भी पूरी तरह गया नहीं है। ज़िम्मेदारी और सतर्कता से ही इस पर विजय पायी जा सकती है।

आइये, मिलकर इस जंग को जीतें, ताकि इस बार ऐसी नौबत, दुबारा बिलकुल न आये।



P.c. UdaipurBlog

07/03/2021

Credit Rishabhdev Blog

15/12/2020

*22 मार्च के बाद आज खुला केसरियाजी का दरबार*

*भक्तो का इंतजार हुआ खत्म , हुए दादा के दर्शन*

*पूरे 268 दिनों बाद हुए भक्तो को दादा के दर्शन*

28/09/2020
28/09/2020

अब यह होंगे भविष्य के स्कूल मास्टर
😂😂

28/09/2020
27/09/2020
27/09/2020

ऋषभदेव में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च

Photos from Rishabhdev's post 26/09/2020
06/09/2020

केसरिया दादा के सभी भक्तों को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतज़ार।

उदयपुर जिले के 2 मन्दिर महाकालेश्वर और ऋषभदेव मन्दिर 7 सितम्बर से आमजन के लिए नहीं खुलेंगे।

श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते उचित व्यवस्था करने के बाद खुलेंगे मंदिर।

26/08/2020

Physical distancing is the key to break the chain of COVID-19 transmission. Always keep a safe distance from others.

ऋषभदेव में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते हुई व्यापारियों की हुई रेण्डम सेम्पलिंग, 100 सेम्पल 22/08/2020

https://newsphalasia.com/home/news_description/497

ऋषभदेव में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते हुई व्यापारियों की हुई रेण्डम सेम्पलिंग, 100 सेम्पल खेरवाड़ा। ऋषभदेव में व्यापारियों की रेंडम सैम्पलिंग करते। फोटो धरणेन्द्र जैन

Want your organization to be the top-listed Government Service in Udaipur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Category

Address


313802, Rishabhdeo
Udaipur
313802

Other Landmarks in Udaipur (show all)
Newramura ADC village Newramura ADC village
Udaipur, 799115

Project Killa Project Killa
Udaipur, 799114

"Project Killa" showcases updates, culture, food habits, and surroundings of Killa.

Pratap Gaurav Kendra Pratap Gaurav Kendra
Pratap Gaurav Kendra, Tiger Hills, Manoharpura, Near Badgaon
Udaipur, 313011

PRATAP GAURAV KENDRA RASHTRIYA TIRTH is a new Tirth at Manoharpura, Badgaon in Udaipur city in the Ra

Udaipur - The City of Lakes Udaipur - The City of Lakes
Madhuban
Udaipur, 313004

Udaipur - The City of Lakes "Udaipur is a city in the western Indian state of Rajasthan"

Fateh Sagar Lovers (FSL) Fateh Sagar Lovers (FSL)
Udaipur, 313001

Exploring beauty of FS <3 Follow us on Instagram - http://Instagram.com/FatehSagarLovers

Udaipur city of lakes Udaipur city of lakes
Udaipur
Udaipur, 313001

Udaipur, formerly the capital of the Mewar Kingdom, is a city in the western Indian state of Rajasth

Udaipur Story Udaipur Story
Udaipur, 313001

Read here stories about udaipur and udaipurist ..............

Udaipurist Udaipurist
Udaipur

Wanna be Famous ??? ★Liкє тнιѕ ραgє αи∂ ѕтαу ¢σииє¢тє∂★ ★ ★Sєи?

Jaswant Garh, Udaipur, Rajasthan Jaswant Garh, Udaipur, Rajasthan
Udaipur, 313708

जसवंत गढ़ एक रमणीय बारह भागलो में बटा ह?

Shilpgram Udaipur Shilpgram Udaipur
Near Havala Village, Rani Road
Udaipur, 313001

The name ‘Shilpgram’ literally means ‘Craft Village’. It depicts enormous diversity, architecture and

WorLd'Z bEsT CiTy UdAiPur(Lakecity) INDiA WorLd'Z bEsT CiTy UdAiPur(Lakecity) INDiA
Udaipur
Udaipur

the one of beautifull city of World'Z