CSP Pallavi Shukla
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CSP Pallavi Shukla, Public & Government Service, Ujjain.
https://malwakhabar.com/2024/02/19/सुसनेर-उमरिया-सौर-ऊर्जा-प/
सुसनेर: उमरिया सौर ऊर्जा प्लांट पर चोरी के 5 आरोपी पुलिस ने पकडे, प्रेसवार्ता कर ASP ने किया खुलासा, सुसनेर। ग्राम उमरिया में स्थित सौर ऊर्जा प्लांट पर 21 दिसम्बर से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी इस मामले में स.....
Law and order duty, Hon'ble Governor of Uttarakhand.
🚔 *उज्जैन पुलिस*🚔
*दिनांक - 25.2.22*
🔲 *थाना महाकाल पुलिस को मिली सफलता*।
🔲 *अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*।
🔲 *01 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती लगभग 25,000 रू का आरोपी से बरामद*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया जा रहा है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *श्री आकाश भुरिया* नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेन्द्र गौतम* व पुलिस बल द्वारा दिनांक 24/02/22 को सूरजनगर बावड़ी के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 400 ग्राम किमती 25 हजार रुपये का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
◾ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 24/02/22 को थाना महाकाल पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो काले रंग का पिट्ठू बैग में गांजा की पुड़ीया लिये बाउंड्री के पास सुरज नगर उज्जैन में स्थित झाडीयों की आड़ मे बैठकर अवैध रूप से चोरी छिपे गांजे की पुड़िया बै बैचने के लिये बैठा है।
◾ *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए। सूचना पर विधी अनुसार कार्यवाही की जाकर दबीश देकर गांजा लिये एक आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा की कुल 52 पुड़ीया वजनी कुल 01 किलो 400 ग्राम किमती 25 हजार रुपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुध्द अप. क्र. 117/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है
◾ *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
उक्त आरोपी अपराधिक प्रवृति का व्यक्ती होकर उसके विरुध्द पूर्व में थाना महाकाल पर हत्या का प्रयास, मारपीट ,सट्टा, आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 8* प्रकरण पंजीबध्द है।
◾ *जप्त माल मश्रुका*
अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी एक किलो 400 ग्राम किमती लगभग 25,000 हजार रुपये का आरोपी से जप्त किया गया।
🏆 *सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि भूपेन्द्र चौहान आर. 1593 देवेन्द्र पाण्डे, आर 1223 किशोर, आर 452 विवेक परमार, आर. 87 मयूर सोनी, आर.649 संजय शर्मा, थाना महाकाल पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Checking in Mahakal Area
Law and order duty.
मातृ छाया सेवा संस्थान में आज एक माह की नन्ही परी का नामकरण "काशी" किया एवं बाबा महाकाल से काशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नारी शक्ति के रूप में काशी पुलिस विभाग के माध्यम से देश सेवा करने की प्रार्थना कीl
*एडिशनल एसपी आकाश भूरिया जी ने आने वाली श्री रविदास जयंती को लेकर बैठक ली।*
16 फरवरी को श्री रविदास जयंती का त्यौहार आ रहा है उसी को लेकर आज उज्जैन एडिशनल एसपी आकाश भूरिया द्वारा सभी सीएसपी डीएसपी थाना प्रभारियों की बैठक ली इसके साथ ही बैठक में मुख्य रूप से रविदास समाज से वरिष्ठ समाज जन भी मौजूद थे एडिशनल एसपी आकाश भुरिया द्वारा सभी सीएसपी डीएसपी और थाना प्रभारियों को रविदास जयंती को लेकर निर्देश दिए रविदास जयंती से बैठक में पहुंचे वरिष्ठ समाज जन से कोरोनावायरस गाइडलाइंस का पालन करने का विशेष ध्यान रखने के लिए बोला गया समाज जन शासन की गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर चल समारोह की अनुमति ली।
चल समारोह शहर के कई प्रमुख मार्गो से होता हुआ निकलेगा।
बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर, सीएसपी अरविंद सिंह तोमर, पल्लवी शुक्ला व जीवाजीगंज सीएसपी नेगी, माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा, महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील, जीवाजी गंज थाना प्रभारी गगन बादल सहित रविदास समाज के वरिष्ठ समाज जन उपस्थित थे।
Combing operation at Pardi Dera, Mahakal Area.
During law and order duty.
UJJAIN भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपियों को सजा होने पर पुलिस ने केस की विवेचक CSP को मिठाई खिलाई Khabar Ujjain Newsभय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपियों को सजा होने पर क्षीरसागर क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने केस की विवेचक .....
Inspection.
उज्जैन ll उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला पहुंची स्कूली Me On Facebook Stay Up To Date https://www.facebook.com/VORNEWS...
Staff member Vikas's Birthday celebration.
आज स्कूल के बच्चो को कोरोना से कैसे बचना है ये बताया गयाI इसके अलावा महिलाओं संबंधी अपराधों से अवगत कराते हुए साइबर संबंधी, कोरोना व अन्य मामलो से जागरूक किया गयाI
सीएसपी पल्लवी शुक्ला की एक अच्छी पहल अपनी टीम के साथ पहुंची स्कूल और बच्चों को कोरोनावायरस और महिला संबंधित अपराधों से अवगत कराया।
http://gauravrakshak.in/?p=17488
पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक। जिले के पुलिस अधिकारी व राजपत्रित अधिकारी हुए शामिल। पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक। जिले के पुलिस अधिकारी व राजपत्रित अधिकारी हुए शामिल। गौरव रक्षक/सुधीर पा.....
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Ujjain
LIC OF INDIA 19, Administrative Area Dewas Road
Ujjain, 456010
पार्ट टाइम फुल टाइम LIC अभिकर्ता भर्ती
Ujjain, 456010
The Employees' Provident Fund Organization, is a statutory body of the Government of India under the Ministry of Labour and Employment.
102, Mani Avenue Ved Nager Opp. BOI
Ujjain, 456001
Shakti Corporation Civil Construction & Pile Foundation Work Pile Ring Machine Available in India
C-36/1 RISHI NAGAR EXTENSION
Ujjain, 456010
MONEY TRANSFER SERVICE AND SPICE SAFAR SUPER DISTRIBUTER MPONLINE, SBI KIOSK
Ujjain, 456006
This is an official page of R D GARDI MEDICAL COLLEGE, providing expert insight on the antibiotic resistance and related public health aspects.
Chhatrapati Shivaji Nagar Road
Ujjain, 456006
स्वस्थ और स्वच्छ उज्जैन की सेवा ही हमारा कर्म है।