Mere Raghunath ।।मेरे रघुनाथ ।।
Official account of periodic events of 'Shri Ram Katha' elaborated by Param Pujya Gurudev Sant Shri Dr. Sumanbhai Ji 'Manas Bhushan'. Contact: +919958504353
We organize and manage Ram Kathas PAN India & Overseas with efficient team.
महामण्डलेश्वर ने कही ऐसी बात, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और आप भी चौंक जायेंगे। हर एक व्यक्ति तक पहुंचे यह सन्देश। 😱😱
उज्जैन के प्रख्यात चित्रकार वयोवृद्ध श्रीकृष्ण जोशी जी ने
श्रीराम-मुक्तकमणिमाल पुस्तक लोकार्पण अवसर पर
पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामीश्रि: डॉ. सुमनानंद गिरि जी
महाराज का एक लाइव स्केच बनाकर पूज्य गुरुदेव को भेंट किया...
,
, , ,
मेरे रघुनाथ प्रभु आ रहे हैं...
,
, ,
अरब में मजार और कब्रिस्तान नहीं तो भारत में क्यों...?
बड़ी विचित्र बात देखने और सुनने को मिल रही है कि अरब में एक भी दरगाह, मजार और पक्के कब्रिस्तान नहीं हैं। इस्लाम में बूत परस्ती को हराम माना गया है। इसी कारण अरब में एक भी दरगाह, मजार या पक्का कब्रिस्तान नहीं हैं। अगर हो तो अनुयायियों को बताना चाहिए।
ये प्रश्न मांगे उत्तर...
1. अगर अरब में दरगाह, मजार और पक्के कब्रिस्तान नहीं हैं तो भारत भूमि पर किस धर्मग्रंथ के आधार पर बनाए जा रहे?
2. जो कुरान अरब में मान्य वही भारत में तो अलग अलग पालन क्यों?
3. क्या इस्लाम धर्म को भारत में अलग मान्यता से मानने की छूट है?
तो
अगर इन सवालों का जवाब नहीं तो क्यों न बदलाव लाया जाए...
डॉ. सुमनानंद गिरि
महामंडलेश्वर
श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनि
पीठाधीश्वर, श्री मौनतीर्थ पीठ, उज्जैन
25 दिसंबर क्रिसमिसी परम्परा को छोड़ बच्चे चले सनातन की ओर
श्री मौनतीर्थ पीठ, उज्जैन में ५०० से अधिक छात्राओं ने १०८ वर्षीय
महामृत्युंजय महायज्ञ में यज्ञ में अर्पित की आहूतियां
श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामीश्रि: डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से 500 से अधिक छात्राओं ने श्री मौनतीर्थ पीठ में स्थापित 108 वर्षीय अखण्ड महामृत्युंजय महायज्ञ में आहुतियां डाली। पूज्य महामंडलेश्वर ने पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकृष्ट हो रहे विद्यार्थियों को सनातन धर्म से जोड़ने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था। इसके पूर्व पूज्य गुरुदेव ने 500 से अधिक छात्राओं को गीता जी भेंट की। आश्रम में आई बालिकाओं ने श्री मौनतीर्थ पीठ में प्रतिष्ठित आद्यगुरु शंकराचार्य प्रतिमा के सम्मुख शिव पंचाक्षरी, गीतापाठ, जगदगुरु शंकराचार्य द्वारा विरचित गणेश वंदना एवं भजन गायन किया।
श्री मौनतीर्थ पीठ के अनन्य भक्त उदयपुर निवासी डॉ. अनिल जैन व उनके सुपुत्र अतुल्य जैन को गुरु आशीर्वाद स्वरूप श्री मौनतीर्थ पीठ के परमाध्यक्ष अनंतश्री विभूषित 1008 महामण्डलेश्वर स्वामीश्रि: डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज और परमपूज्य मौनीबाबा ट्रस्ट के भारत भूषण शर्मा, वैदिक आचार्य पं. अधीश द्विवेदी द्वारा पूज्य बाबा चमत्कारिक व पूर्ण जागृत विग्रह भेंट किया। आप भी ब्रह्मलीन सद्गुरुदेव परमपूज्य मौनीबाबा जी महाराज का चमत्कारिक एवं जागृत श्रीविग्रह अपने उपासना स्थल में विराजित कर दिव्य शक्ति का अनुभव करे।
Click here to claim your Sponsored Listing.
परमपूज्य गुरुदेव संतश्री डॉ. सुमन भाईजी ‘मानस भूषण’
श्री रामकथा सर्व कल्याणकारी है, इसी प्रेरणा सूत्र को अपना आदर्श वाक्य मानते हुए श्री रामकथा के अनुगायक मानस मर्मज्ञ पूज्य संतश्री सुमन भाईजी मानस भूषण ने रामकथा की एक अनूठी एवं सर्वथा नवीन शैली का आविष्कार, प्रणयन एवं विकास किया है। आज सम्पूर्ण राष्ट्र में ही नहीं अपितु विश्व भर में भक्तगण संतश्री सुमन भाईजी से राम रसामृत का मधुर पान कर रहे हैं। उनकी कथा शैली में भक्ति भाव सर्वोपरि है। रामकथा के समर्पित साधक ऋषि-मुनियों की लोककल्याण के उद्धेश्य से रामकथा को जन-जन में प्रवाहित करने की परम्परा का प्रतिनिधित्व करते हुए संतश्री सुमन भाईजी ने देश-विदेश में 450 से अधिक कथाएँ कर श्री रामकथा की गंगा को विश्व के कोने कोने में प्रवाहित किया है।
पूज्य संत श्री सुमन भाईजी धर्माकाश के एक ऐसे दैदीप्यमान नक्षत्र हैं, जो सदाचारी व सांस्कृतिक युगपुरुष की तरह सम्पूर्ण जगत को धर्म किरणों से आलोकित कर रहे हैं। संतश्री सुमन भाईजी का रामकथा प्रवचन का मंगल अभियान, अविराम प्रवाहमान है। अब तक सैकड़ों स्थानों पर उनकी श्रीरामकथा का सफल संयोजन हो चुका है, जिनमें संत श्री सुमन भाईजी की ओजस्वी वाणी से निकले शब्दों ने श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। आज विश्व के अनेक भागों में संतश्री सुमन भाईजी की श्रीराम कथा के आयोजन हो रहे हैं।
भाईजी रामकथा के माध्यम से राष्ट्र के युवाजनों को देश भक्ति से जोड़ने के प्रयास निरन्तर कर रहे हैं। वे युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देकर सन्मार्ग की ओर अग्रसर एवं प्रेरित करने में संलग्र हैं। तपस्वी जीवन, आध्यात्मिक चिंतन और समाज सुधार के संकल्प की धरोहर को अपने हृदय में समेटे पूज्य सुमन भाईजी राष्ट्रीय चरित्र एवं संस्कृति के लिए चिंतनशील एवं प्रयत्नशील हैं। जन कल्याण के उनके इन्हीं पावन उद्धेश्यों और सतत प्रयत्नों के फलस्वरूप उन्हें देश-विदेश में कई विशिष्ट उपाधियों से नवाजा गया है।
Videos (show all)
Contact the place of worship
Telephone
Website
Address
Mahakal Marg Ujjain
Ujjain, 456001
Dosh Nivaran is an Indian astrology platform which works to provide a simple and easy way to explore
Kalika Mata Mandir Gau Ghat
Ujjain, 456001
Ved Vihit द्वारा सम्पूर्ण पूजन अनुष्ठान ,जाप,नवग्रह शान्ति, हवन,आदी के लिए संपर्क करे 9425380557
Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple, Jaisinghpura
Ujjain, 456006
यह पेज श्री महाकाल बाबा भक्त के द्वारा बनाया गया है
Jaisinghpura Ujjain
Ujjain, 456006
Shree Mountirth Peeth, Ganga Ghat
Ujjain, 456006
Mahamrityunjay Mahayagya for 108 years since Simhasth 2016 to Simhasth 2124 at Sri Mounatirth Peeth Ujjain (Madhya Pradesh).