Kashi Raktdan Netradan Kutumb KRK
जीवन जीते रक्तदान - मरणोपरांत नेत्र दान
अध्यक्ष- नीरज पारिख, सचिव- राजेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष धीरज मल्ल
अगर मैं रक्तदान कर सकता हूँ तो आप क्यों नहीं ?
यह फोटो सबसे लेटेस्ट है।
दिनांक- 26 जनवरी 2024
स्थान- #नमोघाट #खिडकियाघाट
समय- सुबह 10 से 2 बजे तक |
Jai Hind.
जय श्री राम,
#गोवर्धनपूजनसमिति
आपके सहयोग से आपके लिए,
#गणतंत्र
NIFAA Uttar Pradesh की वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक के किनोट स्पीकर NIFAA-In the Service of Nation and Humanity के फाउंडर चेयरमैन आदरणीय श्रीमान Pritpal Singh Pannu जी थे। उत्तर प्रदेश में nifaa के नए केबिनेट पर चर्चा तथा 2024 में दिल्ली में प्रस्तावित सिल्वर जुबली कार्यक्रम के बारे ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उत्तर प्रदेश के सभी nifaa सदस्यों ने एक स्वर में nifaa के उद्देश्यों को आगे बढाने हेतु अपनी बच्चन बद्धता दोहराई। nifaa के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अनिमेष देबराय जी ने nifaa द्वारा भारत मे किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। वर्चुअल बैठक का संचालन में श्रीमान Dileep Kumar Dubey जी ने उत्तर प्रदेश में nifaa के सदस्यों द्वारा अबतक किये कार्यो को जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में अध्यक्ष श्रीमान संजय पांडेय जी को उनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना फाउंडर चेयरमैन ने किया। वर्चुअल बैठक को होस्ट Rajesh O Positive Gupta जी ने किया। उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=318827030905646&id=100083350540073&mibextid=Nif5oz
बाबा की कृपा से इस केस में अत्यंत रेयर ग्रुप A नेगेटिव रक्त धारी काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब परिवार के श्री दीपू भाई शाह जी ने रात ११.३० बजे रक्तदान SDP का महादान *प्रथम* बार किया। आपके इस मानवता पूर्ण कार्य के लिए पूरा समाज एवं केआरके परिवार आपको नमन वंदन करता है एवं बाबा काशी विश्वनाथ जी से आपके एवं पूरे परिवार के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है।
दोस्तों नमस्कार...... एक बहुत बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे अमन मेहरा जी और अर्पित सर्राफ जी की महती भूमिका है। यह इवेंट बनारस के 600 + बिजनेस ऑनर BNI वाराणासी के छठवें वर्षगांठ पर किया जा रहा है। इसमे KRK यानी काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब समिति, वाराणासी से BNI मेम्बर नीरज पारिख जी राजेश गुप्ता जी, रोहित गुप्ता, आशीष केसरी, शुभम सुनेजा भी अपने अपने चैप्टर में लीड कर रहे है। अगर आप 29 अक्टूबर दिन रविवार समय 9 बजे से शाम 6 बजे तक रक्तदान करने की इच्छुक हैं तो SSPG कबीर चौरा के ब्लड बैंक में या डॉक्टर उषा गुप्ता जी महमूरगंज के ब्लड बैंक में BHU Blood बैंक की टीम आ रही है। आप अपने समय अनुसार दोनो जगहों में से कही भी अपने दोस्त, भाई , बहन के साथ जाकर इस रक्तदान के महाकुंभ में अपने रक्त की आहुति देकर किसी के घर के बुझते हुए चिराग को पुनः रौशन करें।
*प्राउड 🩸Blood डोनर..... प्राउड रोटेरियन 👍*
PDDU रक्तसंचरण समिति के सदस्य बनाये जाने पर हार्दिक बधाई।
इंकलाब जिंदाबाद,
सोनीपत वासियों ने अपने खून से भगत सिंह जी का चित्र बनाया ।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ दर्ज
सोनीपत वासियों को बधाईया ।
बहुप्रतीक्षित प्रमाण पत्र आज NITI Aayog भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुआ।
#जरा_गौर_से_देखिये #आइये_मिलकर_यह_वीणा_उठाएं #उत्तर_प्रदेश_को_रक्त_के_कालाबाजारी_से_मुक्त_कराए।
उत्तर प्रदेश की वर्तमान जनसंख्या लगभग 24 करोड़ है। 1175145 लोग रक्तदान करते है। यानी 0.48% लोग सिर्फ रक्तदान करते है। ऐसे में 99.52% आबादी वाली हिस्से से औसतन युवाओं की संख्या लगभग 70% जो कि 18 वर्ष से 65 वर्ष है। इनको कौन #जगायेगा। ये वो लोग है जो परजीवी है। या जुगाड़ पर रक्त दिलाने की बात करते है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन को नींद से जागने की जरूरत है।
🚳 सरकार को चाहिए कि हर वह युवा जब अपना DL बनवाने के लिए अप्लाई करता है तो उसके लिये अनिवार्य होना चाहिये कि आप अपना ब्लड ग्रुप डोनेशन कार्ड फॉर्म में अटैच करें। 🔞 जब वह पहली बार मतदाता बनता है तो उसके फॉर्म में भी रक्तदान का सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जाना चाहिए। (विशेष परिस्थितियों में अगर वह रक्तदान के लायक नही है तो ब्लड बैंक के अधिकारी का प्रमाणपत्र लेना चाहिये)। 🚭 हर सरकारी प्रतिष्ठानों का वर्षगांठ मनाया जाता है। उस दिन यह अनिवार्य होना चाहिए कि सभी कर्मचारी रक्तदान करें। अगर यह तीन मुद्दों पर सरकार शुद्धि ले ले तो रक्त की काला बाजारी से हमे निजात मिल सकती है।
साथी हाथ बढ़ाना
आपका
Rajesh Kumar Gupta
Rotary Club Varanasi Midtown - 3120
Rotary Blood Donation RID 3120
ROTARY DISTRICT - 3120 (INDIA)
BNI Varanasi - India
Association of Purvanchal Blood Donors
Kashi Raktdan Netradan Kutumb KRK
mvms मध्यदेशीय वैश्य महासभा - भारत, नेपाल, बंगलादेश
Vindhya Foundation Trust
Shivanya Foundation, India
ShirshDeep Sharma Raktveer
Prayas Foundation
💐 #आमंत्रण 💐
~~~~~~~~~~~💐💐 हमारे चारों तरफ जहां अराजकता व्याप्त हो।लोग एक दूसरे का खून सड़कों पर बहा देने के लिए आतुर हों।उन तमाम नकारात्मकताओं के दरमियान अभी भी कुछ लोग आपको भावनाओं से भरे हुए दिखेंगे। जो अपना कीमती रक्त निश्चल भाव से थैलेसीमिया जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे एसे जरूरत मंद लोगों को दान करते हुए दिखेंगे,जिनसे वह जीवन में शायद कभी मिले नहीं।लेकिन दान करते हुए कहीं ना कहीं उनके मन में होगा कि उनके कीमती रक्त से कोई इंसान इस खूबसूरत दुनिया को कुछ और दिनों तक निहार सकेगा। उस मोमेंट को फील करने के लिए आइए न।यकीन मानिए आप आश्चर्य से भर जाएंगे उन्हें देखकर कि कुछ अमन पसंद लोग हैं जो जो अपने खून से इस वृक्ष रुपी खूबसूरत दुनिया को सींच रहे हैं। ताकि मानवता की भावना लोगों में अनंत काल तक जीवंत रहे।
बस आप आ भर जाइएगा।जरूरी नहीं कि आप डोनेट ही करें। बस उस खूबसूरत लम्हें को फील करने के लिए आइए... इंतजार रहेगा आपका 😊❤️
🌼सादर 🌺
Jai Hind.
*Algol Films* -
Instagram : https://www.instagram.com/algolfilms/
Facebook : https://www.facebook.com/algolfilmsofficial
YouTube : https://www.youtube.com/
Do remember to show your support. 🌼
Algol Films (@algolfilms) • Instagram photos and videos 4,382 Followers, 142 Following, 154 Posts - See Instagram photos and videos from Algol Films ()
#मैसूर_एक्सप्रेस
#जवागल_श्रीनाथ_जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
बचपन में एक छोटे से फ्रैक्चर के बाद से मेरा पूरा हाथ घूमता नही था तो लोकल नियमों के तहत मैं तेज गेंदबाजी करने से अक्सर बैन कर दिया जाता था, मगर एटीट्यूड तो हमेशा से वैसा ही था तो अक्सर शोएब अख्तर को तरह थ्रो मारकर दोनों हाथ फैलाकर दौड़ने की कोशिश करता था।
ये वो दौर था जब साउथ अफ्रीका में डोनाल्ड खेल रहा था, पाकिस्तान से शोएब अख्तर एक सनसनी थे, ऑस्ट्रेलिया से ब्रेट ली और बाद में शॉन टेट आग उगल रहे थे, न्यूजीलैंड के लिए शेन बॉन्ड रफ्तार के साथ लाइन लेंथ भी दिखा रहे थे। यहां तक की श्री लंका और वेस्ट इंडीज के पास भी ठीक ठाक तेज फेंकने वाले बॉलर बचे हुए था हालांकि एंब्रोस के तौर पर आखिरी महान तेज गेंदबाज जा चुका था और श्री लंका तब तक मलिंगा या दिलहारा फर्नांडो से ज्यादा मुरलीधरन की टीम थी।
तब भारत में तेज गेंदबाज आने चालू हो चुके थे, कम से कम हमसे पहले वाले पीढ़ियों की तरह गावस्कर या सोलकर की तेज गेंदबाजी नही देखनी पड़ती थीं, मगर अब भी जो बॉलर थे मध्यम गति के ही थे, एक्सप्रेस तेज गेंदबाज अब तक सिर्फ एक ही आया था और वो भी एक लंबे समय तक भारतीय बोर्ड के कपिल देव के प्रेम के चलते ज्यादा नहीं खेल पाया था और फिर इंजरी के चलते बाहर ही बैठा था।
#मैसूर_एक्सप्रेस , एक समय शोएब अख्तर के आने के पहले दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज था आज कोई माने या ना माने मगर 1997 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर स्पीडोमीटर ने ये बात साबित कर दी थी, 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे के दर से जो आज भी किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
मगर महज रफ्तार ही नही थी जिसने सीधे शांत से दिखने वाले इंजीनियर साहब को महान बनाया था, वो था भारत की डेड पिचेस पर लगातार बिना थके ओवर पर ओवर डालते रहने की क्षमता और इस क्षमता से उन्होंने मैचेज भी जिताए।
अपने कर्नाटका टीम के साथी खिलाड़ी अनिल कुंबले के लिए कोटला में लगातार वाइड डालना ताकि वो दस विकेट का अनोखा रिकॉर्ड बना सकें या बंगलोर में उन्ही के साथ एक ऐतिहासिक मैच अपनी बैटिंग से जिताना क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगा।
सन 2002 में सन्यास ले लेने के बावजूद गांगुली द्वारा बुलाए जाने पर टीम के लिए वापसी करके वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना , जज़्बा दिखाता है और वहां भी वो 147 की स्पीड से बॉल फेंक कर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।
एक तेज गेंदबाज जो इतने सीधे और सरल स्वभाव का हो ऐसा याद नही आता और इन सबसे भी बढ़कर भारत का एकमात्र एक्सप्रेस तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ जी को उसके जन्मदिन पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बहुत बहुत बधाई हो।
Thank Print Media
*बायो मैग्नेटिक वॉटर एनर्जी पैड*
Benefits of Bio Magnetic Water Energy Pad
What is Bio-Magnetic Energy Water ?
Our Human body is made of 70% water so to lead a healthy life we need to recharge our cells with healthy water. As per Magnetic science :- Bio-Magnets reach the molecular structure of water, which is micro clustered ensuring better hydration & detoxification at cellular level leading to healthy Human body
Natural water loses its magnetic charge in the journey of reaching us at our homes, offices & drinking option due to process it goes thru of various chemical treatments & sources. Bio-Magnetic water energy pad re-charges the water enhancing it's quality similar to natural water which is best for Human body.
आपके झंडे में चांद ☪️होना
और चांद पे आपका 🇮🇳 झंडा होना......
इसमें सिर्फ इच्छा शक्ति का अंतर है।
#सशक्त भारत 🇮🇳
#नया भारत 🇮🇳
#चंद्रयान 3 🇮🇳
आजादी के 77 वें साल में मेरा 76 वां डोनेशन उन जाबाज़ सैनिकों के नाम है जो शरहद पर हमारी रक्षा करते है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
41th time's
04th time's covid 19
32nd time's Donations
राजेश कुमार गुप्ता
संस्थापक सचिव
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब
वाराणासी
#9235655705
#जयहिन्द DM/ DEO Varanasi
🙏🏻🙏🏻 *बाबा की KRK परिवार* पर अनुपम कृपा है । इस अति आवश्यक केस में मात्र 9 दिन की बच्चे के लिए 🅾️➕SDP की जरूरत थी और *केआरके परिवार* के *सजग संवेदनशील प्रहरी* *आशुतोष भाई* बहुत ही प्रसन्न हुए जब उन्हें पता चला कि बाबा ने उन्हें चुना है इस पुनित *महादान* के लिए धन्य है *आप और आपके संस्कार* जिनसे कारण आज आपने बहुत ही *उत्तम सराहनीय मानव सेवा जिसका* कोई विकल्प नहीं ऐसा *महादान (SDP) कर केआरके परिवार की मुहीम ज़िद है ज़िंदगी बचाने की* को पूर्णतः सार्थक कर पूरे परिवार को गौरव दिलाने का सेवा कार्य किया।👌👌👌👌👍👍👍👍✌️✌️✌️✌️ आपके इस उत्कृष्ठ सेवा भाव के लिए पूरा केआरके परिवार आपको हृदय से कोटि कोटि नमन करता है और बाबा विश्वनाथ जी से आपके एवम आपके सम्पूर्ण परिवार के उत्तम स्वाथ्य की प्रार्थना करता है।👍👍👌👌👏👏🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸
आयाम पर आयाम बनाते हुए *केआरके* को गर्व की *अनुभूति एहसास* कराते हुए मानव सेवा में तल्लीन *पवित्र श्रावण मास में पुनः *बाबा की असीम अनुपम कृपा के भागी* *काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब परिवार* के *संरक्षक,मानव सेवा की प्रतिमूर्ति, रक्तदानियोंं के लिए प्रेरणासागर, रक्तविरों के भीष्म पितामह, बड़े भाई प्रदीप ईसरानी* आज *होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल* में अपना *177वॉ* *स्वैक्षिक महादान SDP के रूप में कर *काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब परिवार* का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया *। गर्व है आप पर* आपके इस अति उत्तम प्रेरणात्मक सेवा कार्य के लिए पूरा *केआरके परिवार* ह्रदय की गहराइयों से आपको *कोटि कोटि नमन वंदन* करता है और हम सभी आपके आशीर्वाद की कामना करते है कि आपके दिखाए मार्ग पर चल सकें पूरा KRK परिवार आपके इस उत्तम सेवा के लिए *बाबा विश्वनाथ* जी से आपके एवम आपके पुरे परिवार के उत्तम स्वास्थ्य कि प्रार्थना करता है।👍👍👍👍👏👏👏👏👏🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸
#महादेव #रक्तदानजीवनदान #रक्तसेन्टर
इस उपलब्धि पर पूरे रक्तदानियों को आभार ।
काशी विश्वनाथ धाम में रक्तदाताओं को मिलेगा VIP गेट से इंट्री।
#विश्वनाथ #कॉरिडोर
डोनर को कैसा लगता है ? ये दोनों वीडयो ज्ञान और जानकारी के लिए दिया गया हैं।
आप सभी अवश्य मल्टी कम्पोनेंट एफ़रेसेसिस के बारे सबको अवेयर करें।
ये दोनों वीडयो ज्ञान और जानकारी के लिए दिया गया हैं।
आप सभी अवश्य मल्टी कम्पोनेंट एफ़रेसेसिस के बारे सबको अवेयर करें।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the organization
Telephone
Website
Address
10
Varanasi
221010