RSMT, Varanasi
Rajarshi School of Management & Technology is a leading technology institute offering under-graduate
Rajarshi School of Management & Technology is a leading technology institute offering under-graduate and post-graduate programmes in Computer application and Management.
आरएसएमटी में 'डिजिटल मार्केटिंग एवं वेब एनालिटिक्स' पर कार्यशाला का आयोजन
************************************************
यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 'डिजिटल मार्केटिंग एवम वेब एनालिटिक्स' विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्लू रेंजर इंफो सिक्योरिटीज के निदेशक नदीम अंसारी ने कहा कि प्रबंधन के छात्र-छात्राओं को अपने आपको रोजगारपरक बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग और वेब एनालिटिक्स में महारथ प्राप्त करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग और वेब एनालिटिक्स अब केवल तकनीक के छात्र-छात्राओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्रबंधन के छात्र-छात्राओं के लिए इसमे अपार अवसर विद्यमानहै।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सोशल मिडिया मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, वर्डप्रेस और वेबसाइट का निर्माण, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन, ऑनलाइन ब्रांडिंग, ऑनलाइन विक्रय अभियान, कंटेंट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग, पेज पर पहुंच, आकड़ों का विश्लेषण, मार्केटिंग अभियान और विक्रय में परिणाम इत्यादि क्षेत्र खुले हुए है। इन उपलब्ध विषयों में से कुछ को लक्षित करके प्रबंधन के छात्र-छात्राएं अपने कौशल में वृद्धि कर सकते है । उन्होंने दावा करते हुए का कि ऐसा करके प्रबंधन के छात्र-छात्राएं अपने रोजगार की संभावना एवं उसकी गुणवत्ता के उत्तरोत्तर वृद्धि कर सकेंगे।
अतिथित व्याख्याता का स्वागत करते हुए निदेशक प्रोफेसर अमन गुप्ता ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों में डिजिटल मार्केटिंग और वेब एनालिटिक्स पर व्यापक समझ विकसित हो सकेगी एवं उसे वह अपने भविष्य के कौशल के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में रख सकेंगे। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ प्रीति नायर ने किया । धन्यवाद ज्ञापन बृजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सहित समस्त शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।
https://youtube.com/shorts/UmrZj-qsGN4?feature=share
शुभ गुरुवार 🙏🏻🙏🏻 #howto #ytshorts #bhajan #bhakti #mahadev #guruvar #brihaspativar
आईटी सेक्टर में जॉब को विद्यार्थियों को देंगे ट्रेनिंग
****************************************
उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' की औपचारिक स्थापना शनिवार को की गयी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह और आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आईटी उद्योग के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सकेगा। इस अवसर पर मोबेलाइट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आकाश गहलोत और मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट गौरव ने एमसीए और बीसीए के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने आई टी उद्योग क्षेत्र के उभरते हुए विभिन्न तकनीक पर विस्तार से छात्र - छात्राओं को बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित होने से छात्र-छात्राओं को आई टी उद्योग की नवीनतम कौशल से प्रशिक्षित करके उनके रोजगार पाने के अवसरों में वृद्धि की जा सकेगी। इस अवसर पर आरएसएमटी की दो छात्राओं साक्षी सिंह और आयुषी सिंह को बीसीए में काशी विद्यापीठ में द्वितीय व नवां स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संस्थान निदेशक प्रो अमन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आशा जताई कि इस केंद्र के स्थापित हो जाने के उपरांत आरएसएमटी के विद्यार्थियों को आई टी उद्योग क्षेत्र में उभरते हुए क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को भुनाना आसान हो सकेगा। कार्यक्रम का संचालन अंशिका श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन आनंद मोहन पांडे ने किया। इस अवसर प्लेसमेंट टीम के सुजीत सिंह, अनुराग सिंह और विजय पांडे मौजूद रहे।
सहज योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
******************************************
वाराणसी। यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में गुरुवार को कोलकाता के मनीष शर्मा और उनकी टीम के निर्देशन में सहज योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संयोजक अनुराग सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरएसएमटी के निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने सहज योग को निर्देशन करने वाली टीम और कार्यक्रम संयोजक को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में योग एवं ध्यान को एक अभिन्न हिस्सा बनाना ही होगा अन्यथा स्वास्थ्य के प्रति अनदेखी हमें भारी पड़ सकती है।
Rajarshi school of Management and Technology Varanasi would like to congratulate all the 13 students from both MBA and BBA for their final selection in Seeds Fincap Ltd , Prof. Aman Gupta Director incharge wish them best of luck for their future endeavours..
selected students are:-
1. From MBA -
Ms. Suyashi Mishra
Mr. Sagar Yadav
Ms. Ankita Singh,
Ms. Shweta singh,
Ms. Babita.
2. From BBA-
Mr. Piyush Singh
Ms. Anupama Pandey
Mr. Anubhav tiwari
Mr. Ravi Prakash Yadav
Mr. Deepak Yadav
Mr. Abhishek Vishwakarma
Ms. Vaishnavi Singh
Ms. Aditi Singh .
RSMT organised a guest lecture on 6th Feb 23 for BBA and BCA second year students on the topic Shaping Careers in Digital Age. Prof Mohan Srinivasan, Professor IT and Global Business at Dayanand Sagar University Bangalore addressed the students. He gave them various career options in the field of digital technologies. The students were very enthusiastic and interactive during the session. Director Incharge RSMT Prof Aman Gupta welcoming the guest said Digital literacy has become indispensable for every global citizen, whether to communicate, find employment, receive comprehensive education, or socialize and so it’s very relevant for the students in present scenario. Session was successfully coordinated by Dr. Preeti Singh, Overall Coordinator BBA and Mr. Brijendra Srivastava Coordinator BBA II year.
Placement drive of BBA and MBA final year students for seeds fincorp pvt Ltd
RSMT organised a guest lecture on 3rd Feb 23 for BBA second year students on the topic ACE CAT 2023/24. Mr. Sanket Bangla Director Career Launcher Varanasi addressed the students giving them tips and strategies for getting through the exam. It was highly beneficial for aspirants who were able to understand the design of the exam and also were able to know about various reputed colleges. The students found the session very inspiring and knowledgeable. Director Incharge RSMT Prof Aman Gupta welcomed the guest and asked the students to be updated regarding all the phenomenon of the environment to equip themselves to face the challenges. Session was successfully coordinated by Dr. Preeti Singh, Overall Coordinator BBA and Mr. Brijendra Srivastava Coordinator BBA II year and Mr Sujeet Singh
आरएसएमटी मे आयोजित "स्वच्छता खेलोत्सव प्रतियोगिता-2023 " के अंतर्गत विभिन्न खेल आयोजन में प्रबंध एवं कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ( यूपी कॉलेज परिसर) में आयोजित "स्वच्छता खेलोत्सव प्रतियोगिता-2023" के दूसरे एवं तीसरे दिन 100 मीटर दौड़, कैरम, फुटबाल, एवं क्रिकेट की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
आरएसएमटी शिक्षक टीम एवं एमसीए के विद्यार्थियों की टीम के बीच फुटबाल मैच में एमसीए के विद्यार्थियों की टीम ने बाजी मारी। इस मैच में रेफरी की भूमिका एन आईं एस मान्यता प्राप्त फुटबाल कोच मोना सिंह ने निभाई।
एमसीए एवं एमबीए के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में एमबीए की टीम ने एमसीए को हरा दिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच अनिल चौहान एवं सर्वोत्तम गेंदबाज उत्कर्ष रहे।
कैरम प्रतियोगिता में बीबीए की अंशिका, आयुषी एवं प्रिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं के सौ मीटर दौड़ में अपूर्वा, श्रेया,सोनाली, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों के 400 मीटर दौड़ में पियूष, गौरव, एवं राज प्रताप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन के विशिष्ट अतिथि अपकमिंग प्लेयर सॉकर असोशियेशन के सचिव श्री सत्येन्द्र बहादुर सिंह,एवं भारतीय बास्केटबॉल कोच(अंडर 16) श्री विभोर भृगुवंशी थे।
मुख्य अतिथि फुटबाल खिलाड़ी श्री अखंड प्रताप बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के तीसरे दिन बीबीए एवं बीसीए के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में बाजी बीसीए की टीम ने मारी। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच ओमकार और एवं सर्वोत्तम गेंदबाज गौरव रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जनार्दन यादव, मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक, मंडलीय कार्यालय, वाराणसी एवं मेजर अरविन्द सिंह ने छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह दोहरी, पूर्व क्रिकेटर ने छात्र-छात्रों को क्रिकेट के कुछ बारीक़ गुर सिखाये।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आरएसएमटी के निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने संयोजक अनुराग सिंह सहित पूरी स्पोर्ट्स कमेटी एवम समस्त कर्मचारियों को बधाई दी एवं विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए कहा कि अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक बल के विकास पर ध्यान देने से व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर नीरज सिंह, सुजीत सिंह,डॉ सी पी सिंह, डॉ राजेंद्र शर्मा, डा बृजेश यादव,डॉ शैलेन्द्र तिवारी, विनय कुमार, आनंद गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव, बिमल राय, डॉ प्रीति नायर, समेत समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।
ओम ए महा सरसस्वतय नमः
Rajarshi School of Management and Technology Varanasi congratulates following 19 students of MBA final year for their final year in Utkarsh small finance Bank Ltd. They are:-
Pankaj Kumar Singh
Akash Gupta
Aditi tripathi
Amisha Jaiswal
Arpit Rai
Ashutosh Kumar Singh.
Priyanka yadav
Arya Mishra
Nikita Singh
Vibhav Agarwal
Harsh Singh
Aman Gupta
Ruma Khan
Tripti pal
Supriya Singh
Nancy Srivastava
Rishabh singh
Himachali Devi
Jhanvi Singh
college management wishes them best of luck for their future endeavours
How to study abroad | GRE| TOEFL| GMAT |IELTS | विदेश में पढ़ाई या नौकरी कैसे करें | study in foreign Our some other videos:This video is helpful for those students who want to study abroad. This video eplains about the nessesary examination for studing abr...
NIMCET MCA Entrance detail video Our some other videos:🔴 gusse ko control kaise kare | गुस्से को कंट्रोल कैसे करेhttps://youtu.be/5ilogkzRP28🔴 दिमाग तेज करने के टिप्स | dimag tez karne ka ...
Apply online (BCA/BBA/MBA/MCA) for session (2021-22) at RSMT website.
👇👇👇👇👇👇👇
www.rsmt.ac.in
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Uday Pratap College, Bhojubeer Varanasi Uttar Pradesh(UP), India (IN)
Varanasi
221002