Neeraj Musafir

Neeraj Musafir

Blogger
Entrepreneur
Youtuber
https://www.youtube.com/c/NeerajMusafir

05/01/2024

जैसलमेर डिपार्चर... बुकिंग का आज लास्ट दिन है...

Date: 11-14 Jan 2024
Cost: Rs. 9,500/- per person

Inclusion:
1 night stay in a hotel in Jaisalmer
1 night stay in a resort in Sam
1 night stay under open sky in sand dunes
Meals
Transport
One camel per person

एडवेंचरस ट्रिप है... एक पूरा दिन ऊंटों के काफिले में चलना है... अपने आप बनाना, अपने आप खाना... यही इस ट्रिप का सबसे बड़ा आकर्षण है...

बुकिंग के लिए आज लास्ट दिन है... आज के बाद इस ट्रिप की बुकिंग बंद... Call/Whatsapp 8650270044...

04/01/2024

परसों इंदौर पहुंच गया था... पहले सोचा था कि 3-4 दिन इंदौर रुकूंगा और एक meetup मेल मुलाकात भी करूंगा... स्थान, समय, डेट सब डिसाइड हो गया था... लेकिन कल दिमाग में आया कि ट्रेन से ऋषिकेश चला जाता हूं...

अभी तक मैं साउथ में था, तो वहां गर्म कपड़ों की आवश्यकता नहीं थी... अब आगे जबरदस्त ठंड है और मेरे सारे हेवी गर्म कपड़े ऋषिकेश में रखे हैं... इस महीने जैसलमेर, मनाली और स्पीति की यात्राएं करनी हैं और वहां हर जगह हेवी गर्म कपड़े चाहिए...

बाइक इंदौर में छोड़ दी है... ट्रेन से ऋषिकेश जाऊंगा... लेकिन उससे पहले एक दिन रणथंभौर में बिताना है... अभी इंदौर से सवाई माधोपुर के रास्ते में हूं... कल सवाई माधोपुर से नंदादेवी एक्सप्रेस पकड़ लूंगा... फोटो उज्जैन के पास चिंतामन गणेश स्टेशन का है...

लेटेस्ट updates के लिए घुमक्कड़ी जिंदाबाद (Ghumakkadi Zindabad) ज्वाइन कर सकते हैं...

04/01/2024

Bike Trip Ep 13 || Chalisgaon to Indore || Maharashtra to Madhya Pradesh

03/01/2024

Bike Trip Ep 12 || Tuljapur to Chalisgaon || Maharashtra

01/01/2024

Bike Trip Ep 11 || Bijapur to Tuljapur | Karnataka to Maharashtra

31/12/2023

Bike Trip Ep 10 || Chitradurga to Bijapur

31/12/2023

Travel King India | Weekly Digest | Upcoming Departures

30/12/2023

फिजिक्स में एक थ्योरी है... कि जब टेंपरेचर घटता है, तो चीजें सिकुड़ने लगती हैं...

एकदम सही थ्योरी है... आइए, इसे प्रैक्टिकल से समझते हैं...

जैसे जैसे उत्तर की तरफ बढ़ रहा हूं, टेंपरेचर डाउन होता जा रहा है... और चाय का कप भी छोटा होता जा रहा है...

यह कप कन्याकुमारी में 35 डिग्री में एक बिलांद लंबा होता था... और अब बीजापुर में 27 डिग्री में इतना छोटा सा रह गया... तो ये बताइए कि दिल्ली में 10 डिग्री में इसका साइज कितना रह जाएगा??...

ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए घुमक्कड़ी जिंदाबाद (Ghumakkadi Zindabad) ज्वाइन कर सकते हैं...

30/12/2023

Bike Trip Ep 09 || Bangalore to Chitradurga

29/12/2023

बंगलौर वाले बहुत सारे मित्रों को मिलने जुलने की झूठी गोली देने के बाद आज बंगलौर से इंदौर के लिए चल पड़ा हूं... अभी तुमकुर पार किया है... बाइक की टंकी फुल करा दी और इंजन ऑयल भी बदलवा दिया... आज या तो वहां रुकूंगा या वहां रुकूंगा... पता नहीं कहां रुकूंगा... जहां भी रुकूंगा, कल बताऊंगा...

29/12/2023

Tamilnadu Ep 08 || Salem to Bangalore

26/12/2023

Tamilnadu Ep 07 || Rameshwaram to Salem

26/12/2023

Tamilnadu Bike Trip Ep 06 || Pamban Bridge

25/12/2023

Tamilnadu Bike Trip Ep 05 || Rameshwaram Temple Darshan

25/12/2023

Tamilnadu Bike Trip Ep 04 || Madurai to Rameshwaram

24/12/2023

Travel King India | Weekly Digest | Discount Offers | Upcoming Departures

24/12/2023

Tamilnadu Bike Trip Ep 03 || Madurai Temple Darshan

23/12/2023

Tamilnadu Bike Trip Ep 02 || Kanyakumari to Madurai

23/12/2023

मीनाक्षी मंदिर मदुरई की परिक्रमा...

23/12/2023

Tamilnadu Bike Trip Ep 01 || Kanyakumari

22/12/2023

Discover ने कन्याकुमारी का समंदर भी देख लिया...

22/12/2023

अपने बिस्तर से पड़े पड़े ही अगर कन्याकुमारी का सूर्योदय देखने को मिल जाए, तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता... असल में मुझे लग रहा था कि पूरी कन्याकुमारी में सूर्योदय देखने वाला मैं अकेला शूरवीर रहूंगा... लेकिन जब सोकर उठा, तो देखा कि सैकड़ों लोग जगे हुए हैं और मार्केट में अच्छी चहलकदमी है... फिर मुझे लगा कि अपने होटल से सनराइज देखने वाला मैं अकेला योद्धा हूं... इसीलिए छत पर जा चढ़ा... वहां भी मुझसे पहले 20 लोग और खड़े थे... फाइनली मैं अपने कमरे में आ गया... यहां से सनराइज देखने वाला मैं अकेला हूं...

सो आई एम दा ओनली पर्सन टू विटनेस दा सनराइज इन कन्याकुमारी... दिस इज दा लाइफटाइम एक्सपीरियंस... और अब मैं इसे जीवनभर गाता रहूंगा...

Photos from Neeraj Musafir's post 19/12/2023

कन्याकुमारी में यहां आकर ऐसा लगा, जैसे उत्तर भारत में चले आए हों... श्री पंजाबी ढाबा, दिल्ली पंजाबी ढाबा, मुंबई ढाबा... ये सब आमने सामने ही हैं और शुद्ध शाकाहारी हैं... मैंने इनमें से एक में आलू पालक खाए... साथ में फुल्के... और छाछ... शानदार भोजन... आनंद आ गया...

(नोट: एक्जैक्ट लोकेशन और रेट गूगल मैप पर मिल जाएंगे...)

19/12/2023

आज अपनी डिस्कवर लाइफ में तीसरी बार तमिलनाडु चली गई... कन्याकुमारी अभी 56 किमी दूर है... मैंने इसे बताया कि कन्याकुमारी लास्ट लिमिट है, इससे आगे नहीं जा पाएगी... इतना सुनते ही एकदम क्रोधित हो गई... ऐसा कैसे बोल दिया बे??... गुजरात में लिमिट थी, मैं लिमिट पार करके पाकिस्तान बॉर्डर तक गई... अरुणाचल में लिमिट थी, मैं लिमिट पार करके बर्मा बॉर्डर तक गई... और लद्दाख में भी लिमिट थी, मैं लिमिट पार करके चीन बॉर्डर तक गई...

अभी इसका कहना है कि 56 की लिमिट को पार करके दिखाएगी...

18/12/2023

मुनरो आइलैंड में अष्टमुदी लेक के नजारे...

18/12/2023

Join Our Adi Kailash & Om Parvat Departure in May and June

Adi Kailash & Om Parvat Yatra Booking:

Plan 1. Delhi to Delhi (Rs. 36,000/- per person, Includes Accommodation, Breakfast, Dinner, Transport and Inner Line Permit)

Departures:
05-12 May 2024
02-09 Jun 2024

Itinerary:
Day-1: Delhi to Almora via Kanchi Dham
Day-2: Almora to Golu Devta, Jageshwar, Gangolihat, Patal Bhuvaneshwar and Chaukori
Day-3: Chaukori to Dharchula
Day-4: Dharchula to Gunji
Day-5: Gunji to Adi Kailash and back to Gunji
Day-6: Gunji to Om Parvat and back to Dharchula
Day-7: Dharchula to Lohaghat
Day-8: Lohaghat to Delhi
***
Plan 2. Dharchula to Dharchula (Rs. 18,000/- per person, Includes Accommodation, Breakfast, Dinner, Transport and Inner Line Permit)

Departures:
07-11 May 2024
04-08 Jun 2024

Itinerary:
Day-1: Dharchula hotel check in
Day-2: Dharchula to Gunji
Day-3: Gunji to Adi Kailash and back to Gunji
Day-4: Gunji to Om Parvat and back to Dharchula
Day-5: Dharchula hotel check out

For more information, visit our website:
https://www.travelkingindia.com/trip/adi-kailash-fix-departure-7-nights

For booking, Whatsapp Travel King India at 8650270044.

17/12/2023

केरल की बारिश लाइव का मजा... मुनरो आइलैंड...

17/12/2023

उस दिन जब हम आदि कैलाश से लौट रहे थे, तो एक रात चौकोड़ी में रुके... मैं पहले भी कई बार चौकोड़ी आ चुका था, लेकिन साफ मौसम कभी नहीं मिला था... मुझे यह अनुमान तो था कि यहां से पंचचूली से त्रिशूल तक की चोटियां दिखाई देती हैं, लेकिन यह नहीं पता था कि इतनी भव्य दिखती हैं...

इस फोटो में उत्तराखंड की सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी और उसके दाहिनी तरफ नंदा देवी ईस्ट दिख रही हैं... फोटो चौकोड़ी से 5-6 किमी दूर बेरीनाग की तरफ से लिया गया है... फोटो में जो घर दिख रहे हैं, वही चौकोड़ी है...

16/12/2023

पिछले महीने जब मैं आदि कैलाश गया, तो दर्शन करने के बाद दूसरा उद्देश्य था - वहां जाकर लिंक जनरेट करना और काम करने की संभावनाओं को तलाशना... हालांकि वह सीजन का लास्ट चल रहा था, लेकिन हमने वहां अच्छा काम किया और अच्छे-अच्छे लोगों से संपर्क बनाए... धारचूला में भी, बुधी में भी और गुंजी में भी... वहां सबसे बड़े 2 चैलेंज हैं - हाई एल्टीट्यूड और रास्ते...

हाई एल्टीट्यूड से बचने के लिए केवल उन्हीं लोगों को जाना चाहिए, जो शारीरिक रूप से फिट हों और जिन्हें हार्ट से संबंधित कोई समस्या न हो... लोगों का मेडिकल चेक-अप भी होता है, तो अनफिट लोग फिल्टर हो जाते हैं... इसलिए वहां हाई एल्टीट्यूड वाली समस्या उतनी सीरियस नहीं है... हालांकि एक ही दिन में धारचूला (900 मीटर) से गुंजी (3200 मीटर) तक पहुंचने में माइनर सिमटम्स तो आएंगे, लेकिन फिट इंसान ही जाएगा, तो इसका सामना आसानी से कर लेगा...

अब बात आती है रास्तों की... रास्ते वास्तव में बहुत खराब हैं... बहुत खराब मतलब वास्तव में बहुत ही खराब... सभी गाड़ियां नहीं जा सकतीं... सभी ड्राइवर नहीं जा सकते... फिर लगातार लैंडस्लाइड का भी खतरा रहता है... लैंडस्लाइड हुई, यानी रास्ता बंद... इधर के लोग इधर, उधर के लोग उधर... हालांकि लैंडस्लाइड एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन इसका मौसम से सीधा संबंध है... मौसम ज्यादा खराब यानी लैंडस्लाइड की ज्यादा संभावना... तो ऐसे में मौसम पूर्वानुमान बहुत काम आता है... मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए ही परमिट इश्यू किए जाते हैं...

बाकी और भी चुनौतियां हैं... धीरे-धीरे उन पर भी डिस्कस करेंगे... अभी मुझे बस इतना ही बताना था कि Travel King India मई और जून में आदि कैलाश के डिपार्चर निकाल रहा है... इसे हमने 2 हिस्सों में बांटा है...

1. दिल्ली से दिल्ली (Rs. 36,000/- per person, Includes Accommodation, Breakfast, Dinner, Transport and Inner Line Permit)

Departures:
05-12 May 2024
02-09 Jun 2024

दिल्ली से इनोवा या टेंपो ट्रैवलर से स्टार्ट करके सबसे पहले पहुंचेंगे कैंची धाम... यहां दर्शन करके अल्मोड़ा में नाइट स्टे करेंगे... अगले दिन गोलू देवता के दर्शन करते हुए पहुंच जाएंगे जागेश्वर... जागेश्वर में दर्शन करने के बाद पहुंचेंगे गंगोलीहाट और वहां काली माता के दर्शन करेंगे... वहां से जाएंगे पाताल भुवनेश्वर की अंडरग्राउंड गुफाएं देखने... और नाइट स्टे करेंगे चौकोड़ी में... तीसरे दिन चौकोड़ी से धारचूला पहुंच जाएंगे... चौथे दिन धारचूला में पहले परमिट का काम निपटाएंगे... यहीं पर हमारी इनोवा या टेंपो ट्रैवलर पार्क हो जाएगी और आगे की यात्रा धारचूला नंबर की लोकल टैक्सी से होगी...

तो चौथे दिन परमिट लेकर पहुंच जाएंगे गुंजी... गुंजी में एक होमस्टे में रुकेंगे... पांचवें दिन गुंजी से जाएंगे आदि कैलाश के दर्शन करने... वहां थोड़ा ट्रैक भी करना पड़ता है, तो उसमें पूरा दिन लग जाएगा... शाम तक वापस गुंजी लौट आएंगे... 6वें दिन ओम पर्वत और कालापानी में काली नदी का उदगम देखेंगे और काली माता के दर्शन करेंगे... इसी दिन शाम तक धारचूला लौट आएंगे... 7वें दिन अपनी इनोवा या टेंपो ट्रैवलर से धारचूला से चलकर लोहाघाट या चंपावत रुकेंगे... 8वें दिन दिल्ली पहुंच जाएंगे...

2. धारचूला से धारचूला (Rs. 18,000/- per person, Includes Accommodation, Breakfast, Dinner, Transport and Inner Line Permit)

Departures:
07-11 May 2024
04-08 Jun 2024

इसमें धारचूला पहुंचने की सारी टेंशन आपकी है... आप जैसे चाहें, पहले दिन शाम तक धारचूला पहुंच जाना... आपका होटल बुक रहेगा... आराम से नाइट स्टे करना... दूसरे दिन इनर लाइन परमिट बनेगा और आप धारचूला से गुंजी पहुंच जाओगे... तीसरे दिन आदि कैलाश जी के दर्शन और वापस गुंजी... चौथे दिन ओम पर्वत व कालापानी के दर्शन और धारचूला वापस... इस समय आपको वापस जाने के लिए कोई ओवरनाइट गाड़ी नहीं मिलेगी, तो आपको धारचूला में ही रुकना पड़ेगा... इसी वजह से हमने धारचूला का स्टे भी इनक्लूड कर दिया है... 5वें दिन आप ब्रेकफास्ट करके होटल से चेक आउट कर दोगे और हमारी तरफ से आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी... फिर आप जैसे चाहो, वैसे धारचूला से वापस अपने घर जा सकते हैं...

बुकिंग ओपन है... आप अपनी सीट बुक कर सकते हैं... बुकिंग अमाउंट 5000 रुपये प्रति व्यक्ति है... बाकी अमाउंट यात्रा स्टार्ट होने से 45 दिन पहले देनी है...

अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं... बुकिंग के लिए 8650270044 पर Travel King India को Whatsapp कर सकते हैं...

15/12/2023

जैसलमेर वाले डिपार्चर में बच्चों और फैमिली की भी बुकिंग होने लगी है... इन्हें देखते हुए अब मेरी इच्छा हो रही है कि इस प्लान को थोड़ा-सा चेंज किया जाए और इसे थोड़ा सोफ्ट बनाया जाए...

पहले प्लान ये था कि 11 जनवरी को आप जैसलमेर पहुंच जाओगे और होटल में आराम करोगे... अगले दिन यानी 12 जनवरी को एक गाड़ी आपको जैसलमेर से पिक करेगी और एक घंटे बाद उस स्थान पर छोड़ देगी, जहां हमें हमारे ऊंट मिलेंगे... फिर 2 घंटे की कैमल राइडिंग, फिर लंच ब्रेक, फिर 2 घंटे की कैमल राइड और शाम को ओपन में नाइट स्टे... तीसरे दिन यानी 13 जनवरी को ब्रेकफास्ट के बाद 2 घंटे कैमल, लंच ब्रेक, 2 घंटे कैमल और नाइट स्टे... इसी प्रकार लास्ट दिन यानी 14 जनवरी को ब्रेकफास्ट के बाद 1 घंटा कैमल राइड और फाइनली गाड़ी से जैसलमेर ड्रोप...

ऐसा प्लान हमने पहले बनाया था... इसमें आपको 48 घंटे तक डेजर्ट में रहना था... इसमें मुझे भी लग रहा था कि ये 48 घंटे बोरियत भरे और थकान भरे होने वाले हैं... मैंने इस बारे में पोस्टें भी लिखी थीं...

लेकिन इतना बताने के बाद भी जब बच्चों और महिलाओं की भी बुकिंग आने लगी, तब मुझे लगने लगा कि इसे थोड़ा सोफ्ट बनाया जाए... अब नया प्लान इस प्रकार है...

11 जनवरी: Jaisalmer arrival and hotel check in after 1 PM. इस दिन आप अपनी इंट्रस्ट के अनुसार अपने खर्चे पर जैसलमेर घूम सकते हैं...
12 जनवरी: जैसलमेर होटल से लोकल जीप में पिक अप और कुलधरा घूमते हुए सम के लिए प्रस्थान... सम में एक आलीशान रिसॉर्ट में चेक इन... शाम को एक छोटी-सी कैमल राइड और रेत के धोरे पर चाय-पकौड़ों के साथ सनसेट का आनंद... रात को रिसॉर्ट में लोकल राजस्थानी संगीत और राजस्थानी भोजन...
13 जनवरी: रिसॉर्ट में ब्रेकफास्ट के बाद फुल डे कैमल राइडिंग... पहले 2 घंटे की राइडिंग... उसके बाद लंच ब्रेक... किसी पेड़ के नीचे बैठकर लंच बनाएंगे... ऊंट वाले लोग इसमें हेल्प कर देंगे... लंच के बाद 2 घंटे की राइडिंग... और किसी अच्छी लोकेशन पर खुले में नाइट स्टे... ओपन एकदम... बच्चों व महिलाओं के लिए एक-दो टेंट भी रहेंगे... सुबह खुले में ही झाड़ियों के पीछे जाकर फ्रेश होना होगा...
14 जनवरी: यहीं पर ब्रेकफास्ट बनाएंगे... एक-दो घंटे की कैमल राइडिंग के बाद हम जीप पॉइंट पर पहुंच जाएंगे... और वहां से जीप हमें दोपहर तक जैसलमेर ड्रोप कर देगी...

चार्ज में कोई बदलाव नहीं है... चार्ज एकदम सेम रहेगा... 9500 रुपये प्रति व्यक्ति... 5-10 साल के बच्चों के लिए 5000 रुपये... इसमें एक नाइट जैसलमेर होटल, एक नाइट सम रिसॉर्ट और एक नाइट ओपन में नाइट स्टे के अरेजमेंट शामिल हैं... इनके अलावा हर जगह ब्रेकफास्ट व डिनर और डेजर्ट में लंच भी शामिल हैं... सम में कैमल सफारी, इवनिंग स्नैक्स, म्यूजिक शामिल हैं... और प्रति व्यक्ति एक ऊंट भी दिया जाएगा... जैसलमेर से ट्रांसफर के लिए जीप मिलेगी...

शराब पीने की सख्त मनाही रहेगी... भोजन शाकाहारी रहेगा...

सम में रिसॉर्ट की प्री बूकिंग करने की वजह से अब लिमिटेड सीटें हैं, जिनमें से कुछ भर चुकी हैं... बाकी भी जल्दी ही भर जाएंगी... पहले आओ, पहले पाओ... बुकिंग के लिए 8650270044 पर Whatsapp कर सकते हैं...

13/12/2023

Adi Kailash Ep 05 || Budhi to Chaukori

12/12/2023

Adi Kailash Ep 04 || बर्फबारी में आदि कैलाश दर्शन

09/12/2023

कल केरल की हमारी First Departure Trip समाप्त हो जाएगी... पिछले 7 दिनों में मैं केरल के उस सर्किट में घूमा, जिसमें सबसे ज्यादा लोग घूमते हैं... कुछ ऑब्जर्वेशन इस प्रकार रहे...

1. कोच्चि में नाइट स्टे करना वर्थ नहीं है... कोच्चि में रुकना एवॉइड भी किया जा सकता है... लेकिन अगर आप पहली बार साउथ आ रहे हैं, तो कोच्चि आपकी बहुत सारी भ्रांतियों को तोड़ देगा... कोच्चि केरल का दिल है और यहां की धड़कनें आपको बता देंगी कि केरल कैसा है...

2. बाई डिफाल्ट मुन्नार में 2 नाइट का स्टे दिया जाता है... मुन्नार चारों दिशाओं में 20-30 किमी तक फैला है... लेकिन मुन्नार के लिए 2 नाइट पर्याप्त नहीं हैं... 2 नाइट यानी आपके पास मुन्नार घूमने के लिए बहुत लिमिटेड समय रहता है और आप इस पूरे समय में बस भागदौड़ ही करते रह जाते हैं... अब इधर चलो, अब उधर चलो, ये देखो, वो देखो, इधर से आधा घंटा बचा लो और वो पॉइंट भी add कर लो... मुन्नार केरल की जन्नत है और यह जन्नत केवल भागमभाग में निकल जाती है... यहां कम से कम 3 नाइट का स्टे होना चाहिए और पॉइंट्स की लालसा नहीं होनी चाहिए...

3. थेक्कड़ी में एक नाइट का स्टे दिया जाता है... थेक्कड़ी का सबसे बड़ा आकर्षण पेरियार लेक में बोटिंग करना है... इसकी पहले से ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है... लिमिटेड सीटें होती हैं और अक्सर सोल्ड आउट रहती हैं... आफ्टरनून वाला बैच तो हमेशा ही सोल्ड आउट मिलता है, क्योंकि सुबह मुन्नार से चलने वाले यात्री आफ्टरनून तक थेक्कड़ी पहुंचते हैं... अगर इसकी बुकिंग न मिले, तो एक नाइट के लिए थेक्कड़ी आना वर्थ नहीं है... फिर थेक्कड़ी में करने को जीप सफारी और कल्चरल प्रोग्राम ही बचते हैं... और ये सब मुन्नार में भी हो जाते हैं...

मेरा सुझाव है कि या तो थेक्कड़ी आओ मत... और अगर आओ, तो दो नाइट के लिए आओ... उस पूरे दिन में आप गवी जैसी जगह पर जा सकते हैं, जो Untouched and Unmatched है...

4. अलेप्पी की हाउसबोट ओवररेटेड हैं... इनमें रुकना बिल्कुल भी वर्थ नहीं है... जब तक हाउसबोट मूवमेंट करती रहती हैं, तब तक इससे अच्छा कुछ नहीं होता... लेकिन जैसे ही रात भर के लिए रुक जाती है, तब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता... सरकारी नियमों के अनुसार रात में हाउसबोट नहीं चल सकतीं, क्योंकि रात में मछुआरे लोग मछली पकड़ने के लिए जाल डाल देते हैं... हाउसबोट अपने ठिकाने पर रुकती हैं... वहां और भी बहुत सारी हाउसबोटें रुकी रहती हैं... यानी हाउसबोटों का महानगर हो जाता है... हाउसबोट कितनी भी लक्जरी हों, लेकिन बाहर उमस भरा वातावरण और अंधेरा होता है, झाड़ियां होती हैं, मच्छर होते हैं... आप हाउसबोट छोड़कर कहीं नहीं जा सकते... जिसने 10 हजार, 15 हजार या 20 हजार में हाउसबोट बुक कर रखी हो, उसे यह सब बहुत ज्यादा खलता है... मुझे इस सिस्टम की अच्छी जानकारी थी, इसके बावजूद भी मैं कहता हूं कि हाउसबोट में नाइट स्टे करना बिल्कुल भी वर्थ नहीं है...

तो ऐसे में क्या किया जा सकता है??... आप बैकवाटर के किनारे किसी आलीशान रिसॉर्ट में रुक सकते हैं... हाउसबोट के खर्चे में आप 5-स्टार रिसॉर्ट में ठहर सकते हैं, वो भी झील के किनारे... Well maintained... आपका नाइट स्टे यादगार हो जाएगा... और दिन में एक शिकारा हायर करके जहां चाहो, वहां निकल सकते हो... हाउसबोट हर जगह नहीं जा सकती, लेकिन शिकारा छोटा होता है और कहीं भी जा सकता है... अलेप्पी के बैकवाटर्स को एक्सप्लोर करने के लिए शिकारे से अच्छा कुछ नहीं होता है... अगर हाउसबोट का भी आनंद लेना है, तो हाउसबोट पर Day Cruise कर सकते हो... दिन भर हाउसबोट में रहो, घूमो, खाओ पीओ... और शाम को हाउसबोट से उतरकर अपने रिसॉर्ट चले जाओ...

5. पूवार अच्छी जगह है, लेकिन यहां बोटिंग के चार्ज दम निकाल देते हैं... पूवार में बैकवाटर और समुद्र मिलते हैं... आप यहां गोल्डन सैंड बीच का भी आनंद ले सकते हैं और बैकवाटर्स का भी आनंद ले सकते हैं... लेकिन बोटिंग 2 लोगों के लिए 4500 रुपये से स्टार्ट होती है, वो भी केवल 2 घंटे के लिए... यह वास्तव में बहुत ज्यादा है...

जब केरल में और भी स्थानों पर बैकवाटर्स हैं, तो पूवार क्यों जाना??... आप अलेप्पी जाओ, कुमाराकोम जाओ, मुनरो आइलैंड जाओ... यहां पूवार के आधे रेट में आप दिनभर बैकवाटर में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं...मेरा सुझाव है कि आप पूवार छोड़ दो और अलेप्पी या कुमाराकोम में एक-एक दिन बढ़ा लो...

6. कोवलम बीच शानदार है... इसकी गिनती दुनिया के खूबसूरत बीचों में होती है... जनरल टूर पैकेज में अलेप्पी से कोवलम की दूरी एक दिन में तय की जाती है... यह दूरी 160 किमी ही है, लेकिन इसे तय करने में 5-6 घंटे लग जाते हैं... अगर जटायु पार्क घूमते हुए जा रहे हैं, तो 8 घंटे भी लग जाते हैं... सुबह 9 बजे आप अलेप्पी से चेक आउट करते हैं और कोवलम पहुंचते-पहुंचते शाम हो जाती है... यानी यह पूरा दिन बिना किसी खास साइटसीन के निकल जाता है...

मेरा सुझाव है कि कोवलम के विकल्प देखे जाएं... अलेप्पी के पास मारारीकुलम बीच अच्छा विकल्प है... व्हाइट सैंड बीच है... ठहरने के लिए अच्छी प्रोपर्टियां हैं... और कोई भीड़ नहीं है, कोई भागदौड़ नहीं...

कुल मिलाकर बहुत सारे लैसन सीखने को मिले... और इन सभी को अगले डिपार्चर में लागू करेंगे...

ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारा ग्रुप घुमक्कड़ी जिंदाबाद जॉइन कर सकते हैं...

08/12/2023

यहां रावण और जटायु का युद्ध हुआ था... जटायु अर्थ सेंटर... केरल

07/12/2023

अलेप्पी हाउसबोट से लाइव

07/12/2023

Adi Kailash Ep 03 || ओम पर्वत के भव्य दर्शन

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Vikasnagar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Night Music in Sam Jaisalmer
Rajasthani Dance in GZ Event in Udaipur
Kerala Bike Tour Started || Day-1 || Rishikesh to Aligarh
Unplanned Visit to Udaipur for Future Projects
Kanatal Meet-up || Last Day
Kanatal Meetup || आज घुमक्कड़ी जिंदाबाद ग्रुप 5 साल का हो गया
Delhi Meetup, Thanks Delhi Walo...
Ep 22 || Tiger Safari in Ranthambhore National Park || Rajasthan, India
Ep 14 || Jaipur Ghumakkadi Zindabad Meetup
Ep 03 || बाइक से गोवर्धन परिक्रमा हो गई || Vrindavan, Govardhan, Mathura
Ep 06 Winter Spiti 2022 || Kaza-Kee-Kibber-Kaza

Category

Telephone

Address


Vikasnagar
248198