Astro Anubhav Shastri

Official Page At Asro Anubhav Shastri

17/03/2023

आज का #पंचांग एवं #राशिफल
आचार्य ज्योतिर्विद अनुभव जी शास्त्री

राशिफल - शुक्रवार - 17 मार्च 2023

मेष
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। सहकर्मी साथ नहीं देंगे। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे।

वृष
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट व रोग से कष्ट संभव है। प्रमाद न करें।

मिथुन
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी से बचें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।

कर्क
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। दूसरों की जवाबदारी न लें। थकान रह सकती है। किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिलेगी। घर में मांगलिक कार्य हो सकता है।

सिंह
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा।

कन्या
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी।

तुला
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रुओं का पराभव होगा। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं। प्रसन्नता रहेगी।

वृश्चिक
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

धनु
विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आय बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जोखिम न लें।

मकर
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है। समय का लाभ लें।

कुंभ
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा।

मीन
यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। जल्दबाजी न करें।

।। आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो ।।

भारतीय ज्योतिष, अंक ज्योतिष, लालकिताब पर आधारित जन्मपत्रिका और वर्षफल बनवाने के लिए सम्पर्क करें।
- भवन, ऑफिस, शोरूम, स्कूल, फैक्ट्री, होटल, हॉस्पिटल, आदि की वास्तु सलाह व नक्शा बनवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
- लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, असली नेपाली रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं ।


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर

से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं,
अपनी नई जन्म पत्रिका बनवाना चाहते हैं या अपनी जन्म पत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं, अपने घर या ऑफिस का वास्तु ठीक करना चाहते हैं, भवन निर्माण संबंधी वास्तु सर्विस चाहते हैं तो आप दिए गए नम्बर पर कॉल अथवा Whatsapp भी कर सकते हैं। 👇👇

+977 - 9851020955 नेपाल
+ 91 - 9145917799 भारत
________________________________________
ा_पंचांग
#आध्यात्मिक &

09/06/2022

#निर्जला एकादशी व्रत विशेष:-
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
#निर्जला एकादशी, ज्येष्ठ, शुक्ल एकादशी
#शुक्रवार, 10 जून 2022 गृहस्थों के लिए-
#निर्जला एकादशी व्रत शुक्रवार को ही है।
#प्रारंभ - 10 जून 2022 पूर्वाह्न 07:25 बजे
#समाप्त - 11 जून 2022 पूर्वाह्न 05:45 बजे

05/06/2022

#देव पूजन में कुछ विचारणीय नियम पढ़े और पढ़ाएं।

06/04/2021

#हरहरगंगे

31/12/2020

*========================*
#आज का राशिफल एवं पंचांग
----------------------
#01 जनवरी 2021, शुक्रवार
=======================
#आचार्य ज्योतिर्विद अनुभव जी शास्त्री
📳𝟗𝟖𝟎𝟒𝟓𝟎𝟗𝟔𝟐𝟗 , 📳𝟗𝟖𝟓𝟏𝟎𝟐𝟎𝟗𝟓𝟓
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
#आज का पञ्चाङ्ग
01 - Jan - 2021
===============
#पंचांग
=======
तिथि : = द्वितीया - 09:48 ए एम तक
ततपश्चात - तृतीया
--------------------
नक्षत्र : = पुष्य
--------------------
करण : = गर - वणिज
----------–---------
पक्ष : = कृष्ण पक्ष
--------------------
योग : = वैधृति
--------------------
वार : = शुक्रवार
---------------------
सूर्योदय = 06:55 ए एम
---------------------
चन्द्रोदय = 07:25 पी एम
----------------------
चन्द्र राशि = कर्क
----------------------
सूर्यास्त = 05:20 पी एम
-----------------------
चन्द्रास्त = 08:41 ए एम
-----------------------
ऋतु = हेमन्त
------------------------
#हिन्दू मास एवं वर्ष
-------------------------
शक सम्वत = 1942 शार्वरी
-------------------------
विक्रम सम्वत = 2077
-------------------------
मास = पौष
-------------------------
अभिजित = 11:47 am से 12:28 pm
--------------------------
राहु काल = 10:49 am से 12:07 pm
---------------------------
गुलिक काल = 08:13 am से 09:31 am
---------------------------
गोधूलि मुहूर्त = 05:10 pm से 05:34 pm
---------------------------
अमृत काल = 01:59 pm से 03:37 pm

----------------------------
दिशा शूल = पश्चिम
-----------------------------
#आज के शुभ चौघड़िया
===================
#दिन का चोघडिया
01 - Jan - 2021

चर = 06:55 am से 08:13 am
लाभ = 08:13 am से 09:31 am
अमृत = 09:31 am से 10:49 am
शुभ = 12:07 pm से 01:26 pm

-----------------------------
#रात्री के शुभ चौघड़िया-

लाभ = 08:44 pm से 10:26 pm
शुभ = 12:08 am से 01:49 am
अमृत = 01:49 am से 03:31 am
चर = 03:31 am से 05:13 am

------------------------------
#आज का राशिफल-
--------------------------------------------------------
{1 } मेष राशि का राशिफल :-
आपकी बौद्धिक छवि की प्रशंसा होगी। व्यापार से जुड़े मामलों में थोड़ी सावधानी रखने की आवश्यकता है। लेन-देन के मामलों में सतर्कता रखें। अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
-----------------------------
{2}वृष राशि का राशिफल :-
ऑफिस में आपकी प्रशंसा होगी। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। नया कार्य शुरू करने के लिये अनुकूल दिन है। आय के नये साधन प्राप्त होंगे। नयी नौकरी में सफलता मिलेगी।
-------------------------------
{3}मिथुन राशि का राशिफल :-
बुरे लोगों की संगत से दूर रहें। स्वाभिमान को चोट लग सकती है। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। शरीर में दर्द की शिकायत रहेगी। अजनबी लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान लगाना चाहिये।
------------------------------
{4}कर्क राशि का राशिफल :-
आज रुके हुए कार्य पुनः शुरू हो सकते हैं। सामाजिक कार्यों में आपको सम्मान प्राप्त होगा। नयी सम्पत्ति की खरीदी कर सकते हैं। आपको आज शुभ समाचार प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र का माहौल बहुत ही अच्छा रहेगा। पैतृक व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा।
------------------------------
{5}सिंह राशि का राशिफल :-
प्रणय सम्बन्धों में थोड़ी समस्या हो सकती है। व्यापार में सन्तोषजनक स्थिति नहीं रहेगी। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के कारण परिवार को समय नहीं दे पायेंगे। आपको तनाव कम करना चाहिये। व्यापार में नया अनुबन्ध करने में जल्दबाज़ी न करें।
------------------------------
{6}कन्या राशि का राशिफल :-
कोई मित्र आपके घर आ सकता है। उन्नति के नये मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके व्यवसाय में काफी अच्छी उन्नति होगी। विद्यार्थी नये कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। आपका मूड बहुत ही अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक जिम्मेदारियाँ आपको मिल सकती है।
-------------------------------
{7}तुला राशि का राशिफल :-
जॉब में प्रमोशन मिल सकता है। मेहनत का परिणाम आज आपको प्राप्त होगा। परिवार की जरूरतों का ध्यान रखेंगे। व्यापार में तेजी रहेगी।
------------------------------
{8}वृश्चिक राशि का राशिफल :-
घर में रिश्तेदार आ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मन्दिर जा सकते हैं। आत्मविश्वास का भरपूर लाभ उठायेंगे। कार्यक्षेत्र में कम मेहनत से ही अच्छे परिणाम प्राप्त कर लेंगे। विद्यार्थी स्वाध्याय में रुचि लेंगे। कोई बिगड़ा हुआ काम आज बन सकता है।
-----------------------------
{9}धनु राशि का राशिफल :-
अति आत्मविश्वास के कारण काम बिगड़ सकते हैं। भविष्य के लिये बचत अवश्य करें। काम में पूरा मन नहीं लगा पायेंगे। यात्रा करने से आपको बचना चाहिये। मान-सम्मान को लेकर चिन्तित रहेंगे। धैर्यवान होकर कार्य करना चाहिये।
------------------------------
{10}मकर राशि का राशिफल :-
आपको दूसरों के भरोसे नहीं रहना चाहिये। परिवार में आपके अधिकार बढ़ेंगे। परिजनों के साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे। जीवनसाथी काफी रोमांटिक मूड में रहेगा। मानसिक रूप से शान्त रहेंगे। अविवाहितों का आज रिश्ता पक्का हो सकता है।
----------------------------
{11}कुंभ राशि का राशिफल :-
अधिकारी वर्ग से आपको समर्थन प्राप्त होगा। कोई आवश्यक कार्य आज बन सकता है। सहकर्मियों के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा। कोई निजी कार्य आज बन सकते हैं। कारोबार में बड़ा लाभ मिल सकता है। आज दिन काफी अच्छा व्यतीत होगा।
-------------------------------
{12}मीन राशि का राशिफल :-
आपके सपने साकार हो सकते हैं। प्रेमी जन के साथ समय बितायेंगे। काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गलती न कर बैठें इसका ध्यान रखें। सरकारी कार्यों में आपको लाभ प्राप्त होगा। बच्चों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।

⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अधिक जानकारी के लिए या गुरु जी से परामर्श लेने के लिए आप ज्योतिर्विद आचार्य अनुभव जी शास्त्री जी से मोबाइल पर कॉल द्वारा सपंर्क कर सकते है ।📱 +9779851020955 ( Nepal ) 📱 +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿

29/12/2020

¶========================¶
#आज का राशिफल एवं पंचांग
----------------------
#29 दिसम्बर 2020, मंगलवार
=======================
#आचार्य ज्योतिर्विद अनुभव जी शास्त्री
📳𝟗𝟖𝟎𝟒𝟓𝟎𝟗𝟔𝟐𝟗 , 📳𝟗𝟖𝟓𝟏𝟎𝟐𝟎𝟗𝟓𝟓
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
#आज का पञ्चाङ्ग
29 - Dec - 2020
===============
#पंचांग
=======
तिथि : = चतुर्दशी - 08:09 am तक
ततपश्चात - पूर्णिमा
--------------------
नक्षत्र : = मॄगशिरा
--------------------
करण : = वणिज - विष्टि
----------–---------
पक्ष : = शुक्ल
--------------------
योग : = शुक्ल
--------------------
वार : = मंगलवार
---------------------
सूर्योदय = 06:54 ए एम
---------------------
चन्द्रोदय = 04:36 पी एम
----------------------
चन्द्र राशि = मिथुन
----------------------
सूर्यास्त = 05:18 पी एम
-----------------------
चन्द्रास्त = चन्द्रास्त नहीं
-----------------------
ऋतु = हेमंत
------------------------
#हिन्दू मास एवं वर्ष
-------------------------
शक सम्वत = 1942 शार्वरी
-------------------------
विक्रम सम्वत = 2077
-------------------------
मास = मार्गशीर्ष
-------------------------
अभिजित = 11:45 am से 12:27 pm
--------------------------
राहु काल = 02:42 pm से 04:00 pm
---------------------------
गुलिक काल = 12:06 pm से 01:24 pm
---------------------------
गोधूलि मुहूर्त = 05:08 pm से 05:32 pm
---------------------------
अमृत काल = 08:18 am से 10:02 am
----------------------------
दिशा शूल = उत्तर
-----------------------------
#आज के शुभ चौघड़िया
===================
#दिन का चोघडिया
29 - Dec - 2020

चर = 09:30 am से 10:48 am
लाभ = 10:48 am से 12:06 pm
अमृत = 12:06 pm से 01:24 pm
शुभ = 02:42 pm से 04:00 pm

-----------------------------
#रात्री के शुभ चौघड़िया-

लाभ = 07:00 pm से 08:42 pm
शुभ = 10:24 am से 12:06 am
अमृत = 12:06 am से 01:48 am
चर = 01:48 am से 03:30 am

------------------------------
#आज का राशिफल-
--------------------------------------------------------
{1 } मेष राशि का राशिफल :-
दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यवसायिक यात्रा हो सकती है। आत्मसम्मान और पराक्रम में वृद्धि होगी। बेरोजगार युवाओं को जॉब में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र की स्थिति काफी अनुकूल रहने वाली है। किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
-----------------------------
{2}वृष राशि का राशिफल :-
खानपान का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। आपका मन आनन्दित रहेगा। मित्रों और रिश्तेदारों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। रात में कहीं डिनर पर जा सकते हैं। धैर्य और व्यवहारिक निर्णय लेना चाहिये। मानसिक बेचैनी दूर होगी।
-------------------------------
{3}मिथुन राशि का राशिफल :-
पारिवारिक जीवन में प्रेम और आनन्द रहेगा। मेहनत का लाभ प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में आनन्दमग्न रहेंगे। कारोबार में लाभ प्राप्त होगा। रुके हुये काम आज पूरे हो सकते हैं। वरिष्ठ जनों से परामर्श प्राप्त होगा।
------------------------------
{4}कर्क राशि का राशिफल :-
कोई बड़ा सौदा लाभप्रद होगा। व्यस्तता के चलते शरीर में थकावट हो सकती है। मन में कलुषित विचारों का प्रभाव रहेगा। भावुक होकर निर्णय न लें। शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय हो सकते हैं। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
------------------------------
{5}सिंह राशि का राशिफल :-
विद्यार्थी नये कोर्स को जॉइन कर सकते हैं। बच्चों का व्यापार में सहयोग मिलेगा। अविवाहितों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं। आय के नये स्तोत्र विकसित कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। बॉस आपसे बहुत प्रसन्न रहने वाला है।
------------------------------
{6}कन्या राशि का राशिफल :-
भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। किसी पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहेंगे। जल्दबाज़ी में कोई निर्णय न लें नहीं तो परेशानी हो सकती है। मनोरञ्जन पर धन खर्च होगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। सीनियर्स से आपको प्रशंसा प्राप्त होगी।
-------------------------------
{7}तुला राशि का राशिफल :-
पुराने मित्रों से लाभ प्राप्त होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। आर्थिक दृष्टि से दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। व्यापार में नये प्रयोग कर सकते हैं। कारोबारी यात्रा हो सकती है। तनाव से मुक्ति मिलेगी।
------------------------------
{8}वृश्चिक राशि का राशिफल :-
कुछ लोग आपकी आलोचना कर सकते हैं। अपनी क्षमताओं का सही उपयोग नहीं कर पायेंगे। प्रेम सम्बन्धों में धोखा मिल सकता है। अति उत्साह में कोई गलती न हो इसका ध्यान रखें। कुछ नया खोजने की कोशिश करेंगे।
-----------------------------
{9}धनु राशि का राशिफल :-
भागदौड़ अधिक रहेगी। पुराने सम्पर्कों का अच्छा लाभ उठा पायेंगे। कानूनी अड़चनों से मुक्ति मिलेगी। प्रेम सम्बन्धों को वैवाहिक सहमति मिल सकती है। आपकी प्रतिष्ठा समाज में बढ़ेगी। धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा।
------------------------------
{10}मकर राशि का राशिफल :-
आनन्द और मनोविनोद में आपकी रुचि रहेगी। ऑफिस में आपको अच्छी ज़िम्मेदारी मिल सकती है। किसी बड़ी कम्पनी से जॉब ऑफर हो सकती है। पारिवारिक व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी।
----------------------------
{11}कुंभ राशि का राशिफल :-
परिवार के लोगों के लिये ख़रीदारी कर सकते हैं। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन शानदार रहने वाला है। प्रतिभाशाली छात्रों का अच्छा लाभ प्राप्त होगा। जॉब में स्थानांतरण हो सकता है। पुरानी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
-------------------------------
{12}मीन राशि का राशिफल :-
अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास करें। पेटदर्द की समस्या हो सकती है। आपको सोच-विचार में अधिक समय बर्बाद नहीं करना चाहिये। परिवार के लोग आपसे परेशान हो सकते हैं। किसी सहकर्मी के कारण तनाव हो सकता है।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।

⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अधिक जानकारी के लिए या गुरु जी से परामर्श लेने के लिए आप ज्योतिर्विद आचार्य अनुभव जी शास्त्री जी से मोबाइल पर कॉल द्वारा सपंर्क कर सकते है ।📱 +9779851020955 ( Nepal ) 📱 +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿

27/12/2020

¶========================¶
#आज का राशिफल एवं पंचांग
----------------------
#28 दिसम्बर 2020, सोमवार
=======================
#आचार्य ज्योतिर्विद अनुभव जी शास्त्री
📳𝟗𝟖𝟎𝟒𝟓𝟎𝟗𝟔𝟐𝟗 , 📳𝟗𝟖𝟓𝟏𝟎𝟐𝟎𝟗𝟓𝟓
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
#आज का पञ्चाङ्ग
28 - Dec - 2020
===============
#पंचांग
=======
तिथि : = चतुर्दशी
--------------------
नक्षत्र : = रोहिणी
--------------------
करण : = गर
----------–---------
पक्ष : = शुक्ल
--------------------
योग : = शुभ
--------------------
वार : = सोमवार
---------------------
सूर्योदय = 06:53 ए एम
---------------------
चन्द्रोदय = 03:49 पी एम
----------------------
चन्द्र राशि = वृषभ
----------------------
सूर्यास्त = 05:18 पी एम
-----------------------
चन्द्रास्त = 06:02 ए एम
-----------------------
ऋतु = हेमंत
------------------------
#हिन्दू मास एवं वर्ष
-------------------------
शक सम्वत = 1942 शार्वरी
-------------------------
विक्रम सम्वत = 2077
-------------------------
मास = मार्गशीर्ष
-------------------------
अभिजित = 11:45 am से 12:26 pm
--------------------------
राहु काल = 08:11 am से 09:29 am
---------------------------
गुलिक काल = 01:24 pm से 02:42 pm
---------------------------
गोधूलि मुहूर्त = 05:07 pm से 05:31 pm
---------------------------
अमृत काल = 12:24 pm से 02:10 pm
----------------------------
दिशा शूल = पूर्व
-----------------------------
#आज के शुभ चौघड़िया
===================
#दिन का चोघडिया
28 - Dec - 2020

अमृत = 06:53 am से 08:11 am
शुभ = 09:29 am से 10:47 am
चर = 01:24 pm से 02:42 pm
लाभ = 02:42 pm से 04:00 pm
अमृत = 04:00 pm से 05:18 pm

-----------------------------
#रात्री के शुभ चौघड़िया-

चर = 05:18 pm से 07:00 pm
लाभ = 10:24 pm से 12:06 am
उद्वेग = 12:06 am से 01:48 am
शुभ = 01:48 am से 03:30 am
अमृत = 03:30 am से 05:12 am

------------------------------
#आज का राशिफल-
--------------------------------------------------------
{1 } मेष राशि का राशिफल :-
बच्चों की शिक्षा में कुछ अवरोध आ सकता है। अपनी योजनाओं को किसी से साझा न करें। धन का अपव्यय न करें। रियल स्टेट से जुड़े लोगों को थोड़ा सतर्क होकर डील करनी चाहिये।
-----------------------------
{2}वृष राशि का राशिफल :-
अप्रिय लोगों से भेंट हो सकती है। समय आपके लिये अनुकूल है लेकिन इसका सही उपयोग करने में लापरवाही कर सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों में अत्यधिक निकटता हो सकती है।
-------------------------------
{3}मिथुन राशि का राशिफल :-
आज आपको कुछ आश्चर्यजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को अपने पद की चिन्ता रहेगी। आपकी योग्यता को पर्याप्त सम्मान नहीं मिलेगा। नये व्यवसाय में थोड़ी परेशानी और रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
------------------------------
{4}कर्क राशि का राशिफल :-
सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहद शुभ रहने वाला है। पूरा दिन मनोरञ्जन भरी गतिविधियों से युक्त रहेगा। कारोबार में नये अनुबन्ध हो सकते हैं। पैतृक सम्पत्ति का लाभ प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
------------------------------
{5}सिंह राशि का राशिफल :-
अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान रहेंगे। पिता आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे। धर्म और अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी। व्यापार और किसी नवाचारी प्रोजेक्ट में आपको अपेक्षा से बेहतर सफलता मिल सकती है।
------------------------------
{6}कन्या राशि का राशिफल :-
सहकर्मियों के साथ आपके सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। लोग आपकी भावनाओं का अनादर कर सकते हैं। शाम के समय जीवनसाथी से अपने मन की बात करेंगे। लेकिन आपको गुस्सा करने से बचना चाहिये।
-------------------------------
{7}तुला राशि का राशिफल :-
ससुराल पक्ष से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। किसी पुरानी घटना को लेकर चिन्तित रहेंगे। नया काम शुरू करना उचित नहीं है। साझेदारी वाले व्यवसाय में थोड़ी अनबन हो सकती है। ध्यान बटा होने के कारण आपके कार्य बाधित हो सकते हैं।
------------------------------
{8}वृश्चिक राशि का राशिफल :-
सरकारी तंत्र का अच्छा सहयोग मिलेगा। आपके सभी कार्य आज समय पर पूरे हो जायेंगे। व्यापार में प्रतिद्वन्द्वियों पर भारी पड़ेंगे। विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे।
-----------------------------
{9}धनु राशि का राशिफल :-
अविवाहित लोगों को प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं। भौतिक सुखों का आनन्द उठायेंगे। अपनी जॉब और व्यवसाय के प्रति समर्पित रहेंगे। बुरे स्वप्नों को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं।
------------------------------
{10}मकर राशि का राशिफल :-
पारिवारिक विवादों का निपटारा हो सकता है। प्रेमी जन आपसे ‘क्वालिटी टाइम’ की अपेक्षा रख सकता है। आय में काफी अच्छी गति आयेगी। मेहनत का सुखद परिणाम प्राप्त होगा। जोखिम भरे निवेश से बचें।
----------------------------
{11}कुंभ राशि का राशिफल :-
छात्रों को अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी। किसी नकारात्मक सूचना से परेशान हो सकते हैं। यात्रा के दौरान थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी। शाम को किसी झगड़े और विवाद से बचना चाहिये।
-------------------------------
{12}मीन राशि का राशिफल :-
किसी मनोनुकूल कार्य के पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगे। धर्म-कर्म के प्रति काफी आस्थावान रहेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।

⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अधिक जानकारी के लिए या गुरु जी से परामर्श लेने के लिए आप ज्योतिर्विद आचार्य अनुभव जी शास्त्री जी से मोबाइल पर कॉल द्वारा सपंर्क कर सकते है ।📱 +9779851020955 ( Nepal ) 📱 +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿

27/12/2020

15/12/2020

आज का राशिफल व पंचांग -
16 दिसम्बर 2020 , बुधवार-
आचार्य ज्योतिर्विद अनुभव जी शास्त्री
📳𝟗𝟖𝟎𝟒𝟓𝟎𝟗𝟔𝟐𝟗 , 📳𝟗𝟖𝟓𝟏𝟎𝟐𝟎𝟗𝟓𝟓
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
#आज का पञ्चाङ्ग
☀ 16 - Dec - 2020
☀ पंचांग
🔅 तिथि : द्वितीया
🔅 नक्षत्र : पूर्वाषाढा
🔅 करण : कौलव - तैतिल
🔅 पक्ष : शुक्ल पक्ष
🔅 योग : वृद्धि - ध्रुव
🔅 वार : बुधवार
🔅 सूर्योदय : 06:48 ए एम
🔅 चन्द्रोदय : 08:20 ए एम
🔅 चन्द्र राशि : धनु
🔅 सूर्यास्त : 05:11 पी एम
🔅 चन्द्रास्त : 06:54 पी एम
🔅 ऋतु : हेमंत
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1942 शार्वरी
🔅 विक्रम सम्वत 2077
🔅 मास : मार्गशीर्ष
🔅 अभिजित : कोई नहीं
🔅 दुष्टमुहूर्त : 11:39 ए एम से 12:20 पी एम
🔅 राहु काल :12:00 पी एम से 01:18 पी एम
🔅 यमगण्ड : 08:06 ए एम से 09:24 ए एम
🔅 गुलिक काल :10:42 ए एम से 12:00 पी एम
🔅 दिशा शूल : उत्तर
------------------------------
#आज का चौघड़िया

📜दिन का चोघडिया 📜
☀ 16 - Dec - 2020

लाभ - 06:48 ए एम से 08:06 ए एम
अमृत - 08:06 ए एम से 09:24 ए एम
काल - 09:24 ए एम से 10:42 ए एम
शुभ - 10:42 ए एम से 12:00 पी एम
रोग - 12:00 पी एम से 01:18 पी एम
उद्वेग - 01:18 पी एम से 02:36 पी एम
चर - 02:36 पी एम से 03:54 पी एम

-----------------------------
#रात्री का चौघड़िया-

उद्वेग - 05:11 पी एम से 06:54 पी एम
शुभ - 06:54 पी एम से 08:36 पी एम
अमृत - 08:36 पी एम से 10:18 पी एम
चर - 10:18 पी एम से 12:00 पी एम
रोग - 12:00 पी एम से 01:42 ए एम
काल - 01:42 ए एम से 03:24 ए एम

------------------------------
#आज का राशिफल-
--------------------------------------------------------
{1 } मेष ( चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )
जॉब में इच्छानुसार स्थानांतरण मिल सकता है। सहकर्मी आपका मनोबल बढ़ायेंगे। रिश्तेदारों और सम्बन्धियों से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आय के स्तोत्रों में बढ़ोत्तरी होगी। बुजुर्ग सदस्यों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
-----------------------------
{2}वृष ( ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
शत्रु आपके विरुद्ध मुखर हो सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों को लेकर जल्दबाज़ी न करें। अपनी दिनचर्या और खानपान को सन्तुलित रखें। शिक्षा में परेशानी हो सकती है। शारीरिक कष्ट और मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। कुछ लोग आपसे ईर्ष्या भाव रखते हैं।
-------------------------------
{3}मिथुन ( का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा )
पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। वैवाहिक जीवन शुभता युक्त रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। किसी मांगलिक उत्सव में भाग ले सकते हैं। आपका ध्यान अपने कार्यों को पूरा करने में लगा रहेगा। ट्रैवलिंग के लिये समय अच्छा है।
------------------------------
{4}कर्क ( ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
घर परिवार की चिन्ता दूर होगी। अल्प प्रयासों से ही कठिन कार्य बन जायेंगे। फाइनेंस सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपके पराक्रम और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर का नवीनीकरण जैसा कुछ करने का विचार बनेगा। बेरोजगारों को नयी नौकरी मिल सकती है।
------------------------------
{5}सिंह ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
प्रभावशाली व्यक्तियों से आपका सम्पर्क मजबूत होगा। पूर्व नियोजित कार्ययोजना को कार्यान्वित करने में आसानी होगी। अपने सम्बन्धों को खराब न होने दें। घर का वातावरण संतुलित रहेगा। अटका हुआ काम आज शुरू हो सकता है।
------------------------------
{6}कन्या ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो )
अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। धन हानि होने की आशंका है। नया कार्य शुरू करना आज हितकारी नहीं होगा। परिवार जनों की उपेक्षा का शिकार हो सकते हैं। स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा।
-------------------------------
{7}तुला ( रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते )
नये कारोबारी अनुबन्ध हो सकते हैं। रुका हुआ धन आज प्राप्त हो सकता है। प्रेमी जन आज काफी अच्छे मूड में होंगे। आप एक अच्छे परामर्शदाता के रूप में विख्यात हो सकते हैं। आस-पड़ोस में आपकी काफी प्रशंसा होगी। काफी अच्छे मूड में रहेंगे।
------------------------------
{8}वृश्चिक ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
जीवनसाथी के साथ सम्बन्धों में विश्वास को महत्व दें। खांसी जुकाम और वायरल इन्फेक्शन की आशंका बन रही है। अपने कार्यों को गम्भीरता से लेना आपके लिये बेहद आवश्यक है। मन में नये विचार कौंधेंगे। आवश्यक कार्य समय पर पूरे नहीं होंगे। व्यर्थ की चर्चाओं से दूर रहें।
-----------------------------
{9}धनु ( ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे )
कार्यक्षेत्र में काम का दबाव कम होगा। आज आप एकदम आराम के मूड में रहेंगे। व्यापार में कुछ तकनीकी सुधार कर सकते हैं। भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। धन का उपयोग अपने जीवनस्तर को सुधारने के लिये करेंगे। शाम को दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं।
------------------------------
{10}मकर ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी )
आज आपको स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिये। आलस्य की वजह से कार्यों में विलम्ब होने की सम्भावना है। सहकर्मियों और व्यापारिक साझेदारों के साथ अपने सम्बन्ध खराब न करें। धन को लेकर किसी पर ज्यादा भरोसा न करें। पुराना ऋण उतारना पड़ सकता है।
----------------------------
{11}कुंभ ( गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा )
घरवालों के व्यवहार से आप काफी खुश रहेंगे। प्रोफेशनल लाइफ भी काफी शानदार रहेगी। सन्तान की उपलब्धि से गर्वित होंगे। परिवार की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे। विद्यार्थियों को करियर में आगे बढ़ने के दूसरे विकल्प मिल सकते हैं।
-------------------------------
{12}मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची )
पूरी गम्भीरता के साथ अपने कार्यों में जुटे रहेंगे। व्यवसाय में उत्पादकता बढ़ेगी। जमीन और वाहन खरीद सकते हैं। यदि जॉब बदलना चाहते हैं तो भी समय आपके लिये काफी उत्तम रहने वाला है। इंटरव्यू आदि में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। लोगों की सहायता करके आपको मानसिक सन्तोष प्राप्त होगा।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अधिक जानकारी के लिए या गुरु जी से परामर्श लेने के लिए आप ज्योतिर्विद आचार्य अनुभव जी शास्त्री जी से मोबाइल पर कॉल द्वारा सपंर्क कर सकते है ।📱 +9779851020955 ( Nepal ) 📱 +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿

15/12/2020

आज का राशिफल व पंचांग -
15 दिसम्बर 2020 , मंगलवार-
आचार्य ज्योतिर्विद अनुभव जी शास्त्री
📳𝟗𝟖𝟎𝟒𝟓𝟎𝟗𝟔𝟐𝟗 , 📳𝟗𝟖𝟓𝟏𝟎𝟐𝟎𝟗𝟓𝟓
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
#आज का पञ्चाङ्ग
☀ 15 - Dec - 2020
☀ पंचांग
🔅 तिथि : प्रतिपदा
🔅 नक्षत्र : मूल
🔅 करण : किंस्तुघ्न - बव
🔅 पक्ष : शुक्ल पक्ष
🔅 योग : गण्ड
🔅 वार : मंगलवार
🔅 सूर्योदय : 06:47 ए एम
🔅 चन्द्रोदय : 07:16 ए एम
🔅 चन्द्र राशि : धनु
🔅 सूर्यास्त : 05:11 पी एम
🔅 चन्द्रास्त : 05:52 पी एम
🔅 ऋतु : हेमंत
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1942 शार्वरी
🔅 विक्रम सम्वत 2077
🔅 मास : मार्गशीर्ष
🔅 अभिजित : 11:38 ए एम से 12:20 पी एम
🔅 दुष्टमुहूर्त : 08:52 ए एम से 09:33 ए एम
🔅 राहु काल :02:35 पी एम से 03:53 पी एम
🔅 यमगण्ड : 09:23 ए एम से 10:41 ए एम
🔅 गुलिक काल :11:59 ए एम से 01:17 पी एम
🔅 दिशा शूल : उत्तर
------------------------------
#आज का चौघड़िया

📜दिन का चोघडिया 📜
☀ 15 - Dec - 2020

रोग - 06:47 ए एम से 08:05 ए एम
उद्वेग - 08:05 ए एम से 09:23 ए एम
चर - 09:23 ए एम से 10:41 ए एम
लाभ - 10:41 ए एम से 11:59 ए एम
अमृत - 11:59 ए एम से 01:17 पी एम
काल - 01:17 पी एम से 02:35 पी एम
शुभ - 02:35 पी एम से 03:53 पी एम

-----------------------------
#रात्री का चौघड़िया-

काल - 05:11 पी एम से 06:53 पी एम
लाभ - 06:53 पी एम से 08:35 पी एम
उद्वेग - 08:35 पी एम से 10:17 पी एम
शुभ - 10:17 पी एम से 11:59 पी एम
अमृत - 11:59 पी एम से 01:41 ए एम
चर - 01:41 ए एम से 03:23 ए एम
रोग - 03:23 ए एम से 05:06 ए एम

------------------------------
#आज का राशिफल-
--------------------------------------------------------
{1 } मेष ( चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )
आज शोधकार्यों में काफी रुचि लेने वाले हैं। नयी नौकरी का विचार बना सकते हैं। सन्तान से विवाद न करें। धार्मिक सत्संगों और आध्यात्मिक चिन्तन में रुचि लेंगे। यात्रा के दौरान कुछ परेशानी हो सकती है। दिन सामान्य ही रहने वाला है।
-----------------------------
{2}वृष ( ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
सामाजिक सम्बन्धों का लाभ नहीं उठा पायेंगे। जीवनसाथी से झड़प हो सकती है। सामूहिक चर्चा के दौरान अड़ियल रवैया अपनाने से बचें। अपनी शक्ति का सही उपयोग नहीं कर पायेंगे। चोंट और रोग की सम्भावना प्रबल है।
-------------------------------
{3}मिथुन ( का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा )
घर में अतिथि का आगमन हो सकता है। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर लें। कारोबार में आ रही समस्याओं को सुलझा लेंगे। साहित्य से जुड़े लोगों को सम्मान प्राप्त हो सकता है। उपलब्धियों का आनन्द उठायेंगे।
------------------------------
{4}कर्क ( ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
अनावश्यक बहसबाजी से स्वयं को दूर रखें। सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा। गृहस्थ जीवन में शान्ति रहेगी। IT और सॉफ्टवेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहद अनुकूल रहने वाला है। किसी मित्र या परिजन की सफलता से उत्साहित रहेंगे।
------------------------------
{5}सिंह ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
किसी इंवेंट में भाग ले सकते हैं। प्रेम सम्बन्धों में कुछ बोरियत महसूस कर सकते हैं। परिवार की आवश्यकताओं पर पूरी तरह ध्यान नहीं रख पायेंगे। धन की समस्या के कारण कार्यों में रुकावट आ सकती है। विद्यार्थियों को एकाग्रता में कमी महसूस होगी।
------------------------------
{6}कन्या ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो )
बॉस आपके प्रदर्शन का कड़ी निगरानी रख सकते हैं। व्यर्थ की टीका टिप्पणी करने से बचें। इससे आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुँच सकती है। अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें। मन में आशंका और संशय की स्थिति पनप सकती है।
-------------------------------
{7}तुला ( रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते )
अपनी योग्यता के बल पर बड़ी उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं। करियर में शानदार उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं। अपने आप में मगन रहेंगे। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। कुछ लोग आपकी आलोचना कर सकते हैं पर उन पर ध्यान न दें।
------------------------------
{8}वृश्चिक ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
व्यवसायिक सफलता के योग बन रहे हैं। बुरे विचारों से आपको बचना चाहिये। कोई शुभ सूचना आपको मिल सकती है। शब्दों के चयन में सावधानी रखनी आवश्यक है। जीवनसाथी से नाराज हो सकते हैं। आपको सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिये।
-----------------------------
{9}धनु ( ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे )
व्यापारिक सम्बन्धों का लाभ उठा पायेंगे। ऑफिस में काम में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। मार्केटिंग से जुड़े कार्य में बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा। परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। दिखावे में धन खर्च करेंगे।
------------------------------
{10}मकर ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी )
स्थान-परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी को अपमानित करने से बचें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। निजी सम्बन्धों में कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। हित शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिये।
----------------------------
{11}कुंभ ( गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा )
अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। रोजगार के क्षेत्र में प्रगति होगी। किसी बड़ी समस्या से राहत मिल सकती है। आपके द्वारा सोचे हुए कार्य आज पूरे हो सकते हैं। बच्चों के साथ काफी मनोरंजन भरा समय व्यतीत करेंगे।
-------------------------------
{12}मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची )
करियर में शानदार सफलता मिलेगी। पारिवारिक ज़िम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटेंगे। अति आदर्शवादी होना आपके लिये बहुत सही नहीं है। जीवनसाथी को कुछ उपहार दे सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ है।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अधिक जानकारी के लिए या गुरु जी से परामर्श लेने के लिए आप ज्योतिर्विद आचार्य अनुभव जी शास्त्री जी से मोबाइल पर कॉल द्वारा सपंर्क कर सकते है ।📱 +9779851020955 ( Nepal ) 📱 +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Kathmandu?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#गुरु  शनि मंगल की युति का क्या प्रभाव रहेगा।आइये जानते है साथ मे कोरोना वायरस का अंत कब तक होगा और सभी राशियों पर कैसा ...

Telephone

Website

Address


Kathmandu
44600

Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Other Motivational Speakers in Kathmandu (show all)
You Will Cry तपाईं रुनुहुनेछ You Will Cry तपाईं रुनुहुनेछ
Kathmandu, 15300

𝐇𝐢 𝐠𝐮𝐲𝐬 𝐢 𝐚𝐦 𝐬𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐚𝐝𝐡𝐢𝐤𝐚𝐫𝐢 𝐚?

Sadness Sadness
Bauddha
Kathmandu

motivational speaker

Life Goes On Life Goes On
Kathmandu

MOTIVATIONAL QUotes

Positive Life Positive Life
Kathmandu

Willing to motivate any one who's down. You can count on me. Feel free to message me.

M.M Covers M.M Covers
Bagbazar Road
Kathmandu, 44600

SPREAD_LOVE � PROMOTE_PEACE�� WITH_M.M�

Kamal Magar523 Kamal Magar523
B P Rajmarg
Kathmandu, 45205

Never stop learning because life never stop teaching

Ujjwal Dhakal Ujjwal Dhakal
Triyuga Street
Kathmandu, 1234

Mahesh Singh karki Mahesh Singh karki
Kathmandu
Kathmandu

Coachbsr NEPAL Coachbsr NEPAL
No
Kathmandu

#CoachBSR #ThinkRichNepal #AbaThuloSochnechhaNepal Bhupendra Singh Rathore is one of the most inspi

Milan Adhikari Milan Adhikari
Baniyatar
Kathmandu

Let's be honest with everyone and be happy ����

Avinash Shahani Avinash Shahani
Kathmandu
Kathmandu

The Aim of Every human should be to know self.

Growth Ministeries, Nepal Growth Ministeries, Nepal
Dhulikhel
Kathmandu

Grow Together In Christ