Karni Sena

टीम #महिपाल सिंह मकराणा
(राष्ट्रीय अध्यक्ष)
#श्री राजपूत करणी सेना
हमारा मिशन #राजपूत एकता - जय भवानी

19/07/2024

Karni Sena
Mahipal Singh Makrana
Kunwar Suraj Pal Amu
श्री राजपूत करणी सेना
श्री राजपूत करणी सेना

19/07/2024

महिपाल सिंह मकराना का जलवा बरकरार था है ओर हमेशा रहेगा
Mahipal Singh Makrana
Karni Sena

17/07/2024

भैसावता के लाल अजय सिंह नरूका की शहादत को सलाम।

17/07/2024

जिसने भी समाज के हक़ की आवाज़ उठाई, वही समाज ने मार गिराया
आनंदपाल सिंह जी को मारने और मरवाने वाले राजपूत, सुखदेव जी को मारने और मरवाने वाले , #राजपूत
अपनो पर कभी भरोसा मत करना😊
राजू ठेट् को मारने और मरवाने वाले #जाट,
देवा गुज्जर को मारने और मरवाने वाले #गुज्जर,
हर समाज का यही हाल हैं, जिसने भी अपने समाज के हक़ की आवाज़ उठाई, उशी समाज के लोगो ने उनको मार गिराया,

( यदि आपने दोगले लोगों पर विश्वास किया तो, मारेंगे भी आपके के ही आपको धोखे से, आपके मरने के बाद, समाज आपको शहीद का दर्जा देगा )

श्री राजपूत करणी सेना
Mahipal Singh Makrana

14/07/2024

सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचकर श्री महिपाल सिंह जी मकराना से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी एवं चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ।।
Mahipal Singh Makrana

Photos from Karni Sena's post 13/07/2024

श्री गणेशाय नम :
New openings...Vadodara gujarat...
all are invited...

13/07/2024

महिपाल जी के उपर हमला करने वालों का इलाज होगा ,ये करणी सेना की गारंटी है ..जिस बिल मे छुपना चाहते हो छुप जाना....




#करणीसेना #राजपूताना #राजपूती #राजपूत

13/07/2024

जैसे कि आप सबको पता लग चुका है कि महिपाल सिंह मकराना जी के ऊपर हमला हुआ है बताया जा रहा है कि उन्हें धोखे से बुलाकर उन पर जानलेवा हमला किया गया। और उन्ही पर आरोप लगा दिया गया है कि उन्होंने शिव सिंह शेखावत पर गोली चलाई है। इस मामले की पूरी सच्चाई अभी तक पता नहीं लगी है ।
शिव सिंह शेखावत बोल रहे है की उनके ऊपर महिपाल सिंह मकराना जी ने गोली चलाई है, पर इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो अभी नहीं पता लगा।
शिव सिंह शेखावत के समर्थक बोल रहे हैं उन्होंने वीडियो बना रखी है तो देखते हैं जब वह वीडियो सामने आएगी तो ही इस बात का पता लगा कि क्या महिपाल सिंह मकराना जी ने सच में शिव सिंह शेखावत पर गोली चलाई है या नहीं। या फिर सुखदेव सिंह गोगामेडी जी की तरह समाज के बड़े नेता महिपाल सिंह मकराना जी को भी किसी साजिश का शिकार बनना चाहते हैं।
महिपाल सिंह मकराना की जल्दी स्वस्थ हो जाएं तो सच्चाई का जल्द ही पता लगेगा।
जय भवानी

Photos from Karni Sena's post 13/07/2024

Karni Sena
Mahipal Singh Makrana

13/07/2024

बैठक का बहाना बनाकर महिपाल सिंह मकराना पर जानलेवा हमला करना कायराना करतुत

11/07/2024

जगत जननी मां भवानी जमवाय माता मंदिर के लिए बजट पास करने पर
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद🙏
Diya Kumari

09/07/2024

कुछ लोग शोशल मीडिया देखते है
लेकिन साथ-साथ नही चलते
जय माँ करणी 🚩🙏
Karni Sena

09/07/2024

रोती रही वो शाख बड़ी देर तक,
पत्ता पत्ता नम था ,
लौट आये शाम ढले सब पंछी,
पर एक पंछी कम था ।

Jai Hind 🇮🇳🫡

09/07/2024
09/07/2024

बीते हुए कल से सिर्फ इसलिए शिकायत है क्योंकि कुछ गलत लोगों के लिए मैंने अपना बहुत वक्त बर्बाद किया.......

09/07/2024

जय माँ करणी
Karni Sena
श्री राजपूत करणी सेना
श्री राजपूत करणी सेना

07/07/2024

सभी आदरणीय को नाथो के नाथ हम सबके नाथ श्री जगन्नाथ प्रभु जी की पवित्र पावन रथयात्रा पर्व की बहुत बहुत हार्दिक बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं
जगन्नाथ जी का भात जगत पसारत हाथ
जय श्री जगन्नाथ जी की🙏🏻🙏🏻🙏🏻



#करणीसेना #राजपूताना #राजपूती #राजपूत

07/07/2024

हल्दीघाटी युद्ध में प्रयुक्त एक तोमर वीर की तलवार, जो वर्तमान में बीकानेर में राजा रामशाह तोमर के वंशज महावीर सिंह जी तंवर के पास है

इस तलवार पर गहरे निशान पड़े हुए हैं, जो वीर की वीरता को बयां करते हैं

इस तलवार की वर्ष में 2 बार पूजा की जाती है

नमन है इस पवित्र तलवार को

पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करे

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट जरुर करे

07/07/2024

आखिर कौन थे ?
सम्राट पृथ्वीराज चौहान

पुरा नाम :- पृथ्वीराज चौहान
अन्य नाम :- राय पिथौरा
माता/पिता :- राजा सोमेश्वर चौहान/कमलादेवी
पत्नी :- संयोगिता
जन्म :- 1149 ई.
राज्याभिषेक :- 1169 ई.
मृत्यु :- 1192 ई.
राजधानी :- दिल्ली, अजमेर
वंश :- चौहान

आज की पिढी इनकी वीर गाथाओ के बारे मे..
बहुत कम जानती है..!!
तो आइए जानते है.. #सम्राट #पृथ्वीराज #चौहान से जुडा इतिहास एवं रोचक तथ्य,,,

''(1) प्रथ्वीराज चौहान ने 12 वर्ष कि उम्र मे बिना किसी हथियार के खुंखार जंगली शेर का जबड़ा फाड़
ड़ाला था ।
(2) पृथ्वीराज चौहान ने 16 वर्ष की आयु मे ही
महाबली नाहरराय को युद्ध मे हराकर माड़वकर पर विजय प्राप्त की थी।
(3) पृथ्वीराज चौहान ने तलवार के एक वार से जंगली हाथी का सिर धड़ से अलग कर दिया था ।
(4) महान सम्राट प्रथ्वीराज चौहान कि तलवार का वजन 84 किलो था, और उसे एक हाथ से चलाते थे ..सुनने पर विश्वास नहीं हुआ होगा किंतु यह सत्य है..
(5) सम्राट पृथ्वीराज चौहान पशु-पक्षियो के साथ बाते करने की कला जानते थे।
(6) महान सम्राट पुर्ण रूप से मर्द थे ।
अर्थात उनकी छाती पर स्तंन नही थे ।
(8) प्रथ्वीराज चौहान 1166 ई. मे अजमेर की गद्दी पर बैठे और तीन वर्ष के बाद यानि 1169 मे दिल्ली के सिहासन पर बैठकर पुरे हिन्दुस्तान पर राज किया।
(9) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की तेरह पत्निया थी।
इनमे संयोगिता सबसे प्रसिद्ध है..
(10) पृथ्वीराज चौहान ने महमुद गौरी को 16 बार युद्ध मे हराकर जीवन दान दिया था..
और 16 बार कुरान की कसम का खिलवाई थी ।
(11) गौरी ने 17 वी बार मे चौहान को धौके से बंदी बनाया और अपने देश ले जाकर चौहान की दोनो आँखे फोड दी थी ।
उसके बाद भी राजदरबार मे पृथ्वीराज चौहान ने अपना मस्तक नहीं झुकाया था।
(12) महमूद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर अनेको प्रकार की पिड़ा दी थी और कई महिनो तक भुखा रखा था..
फिर भी सम्राट की मृत्यु न हुई थी ।
(13) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सबसे बड़ी विशेषता यह थी की...
जन्मसे शब्द भेदी बाण की कला ज्ञात थी।
जो की अयोध्या नरेश "राजा दशरथ" के बाद..
केवल उन्ही मे थी।
(14) पृथ्वीराज चौहान ने महमुद गौरी को उसी के भरे दरबार मे शब्द भेदी बाण से मारा था ।
गौरी को मारने के बाद भी वह दुश्मन के हाथो नहीं मरे..
अर्थार्त अपने मित्र चन्द्रबरदाई के हाथो मरे, दोनो ने एक दुसरे को कटार घोंप कर मार लिया.. क्योंकि और कोई विकल्प नहीं था ।

दुख होता है ये सोचकर कि वामपंथीयो ने इतिहास की पुस्तकों में टीपुसुल्तान, बाबर, औरँगजेब, अकबर जैसे हत्यारो के महिमामण्डन से भर दिया और पृथ्वीराज जैसे योद्धाओ को नई पीढ़ी को पढ़ने नही दिया बल्कि इतिहास छुपा दिया....
जय भवानी
जय राजपूताना

07/07/2024

पृथ्वीराज चौहान और राजा दशरथ दोनों दुनिया के एकमात्र योद्धा थे जो शब्द-भेदी बाण चला सकते थे

07/07/2024

#भारतीय_मेरा_आत्मसम्मान_मेरा_अभिमान ❤️❤️

इंग्लैंड की राजधानी लंदन में यात्रा के दौरान एक शाम महाराजा जय सिंह सादे कपड़ों में बॉन्ड स्ट्रीट में घूमने के लिए निकले और वहां उन्होने रोल्स रॉयस कम्पनी का भव्य शो रूम देखा और मोटर कार का भाव जानने के लिए अंदर चले गए।
शॉ रूम के अंग्रेज मैनेजर ने उन्हें “कंगाल भारत” का सामान्य नागरिक समझ कर वापस भेज दिया। शोरूम के सेल्समैन ने भी उन्हें बहुत अपमानित किया, बस उन्हें “गेट आऊट” कहने के अलावा अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अपमानित महाराजा जयसिंह वापस होटल पर आए और रोल्स रॉयस के उसी शोरूम पर फोन लगवाया और संदेशा कहलवाया कि अलवर के महाराजा कुछ मोटर कार खरीदने चाहते हैं।
कुछ देर बाद जब महाराजा रजवाड़ी पोशाक में और अपने पूरे दबदबे के साथ शोरूम पर पहुंचे तब तक शोरूम में उनके स्वागत में “रेड कार्पेट” बिछ चुका था। वही अंग्रेज मैनेजर और सेल्समेन्स उनके सामने नतमस्तक खड़े थे। महाराजा ने उस समय शोरूम में पड़ी सभी छ: कारों को खरीदकर, कारों की कीमत के साथ उन्हें भारत पहुँचाने के खर्च का भुगतान कर दिया।
भारत पहुँच कर महाराजा जयसिंह ने सभी छ: कारों को अलवर नगरपालिका को दे दी और आदेश दिया कि हर कार का उपयोग (उस समय के दौरान 8320 वर्ग कि.मी) अलवर राज्य में कचरा उठाने के लिए किया जाए।
विश्व की अव्वल नंबर मानी जाने वाली सुपर क्लास रोल्स रॉयस कार नगरपालिका के लिए कचरागाड़ी के रूप में उपयोग लिए जाने के समाचार पूरी दुनिया में फैल गया और रोल्स रॉयस की इज्जत तार-तार हुई।
युरोप-अमरीका में कोई अमीर व्यक्ति अगर ये कहता “मेरे पास रोल्स रॉयस कार” है तो सामने वाला पूछता “कौनसी?” वही जो भारत में कचरा उठाने के काम आती है! वही?
बदनामी के कारण और कारों की बिक्री में एकदम कमी आने से रोल्स रॉयस कम्पनी के मालिकों को बहुत नुकसान होने लगा।
महाराज जयसिंह को उन्होने क्षमा मांगते हुए टेलिग्राम भेजे और अनुरोध किया कि रोल्स रॉयस कारों से कचरा उठवाना बन्द करवावें। माफी पत्र लिखने के साथ ही छ: और मोटर कार बिना मूल्य देने के लिए भी तैयार हो गए।
महाराजा जयसिंह जी को जब पक्का विश्वास हो गया कि अंग्रेजों को वाजिब बोधपाठ मिल गया है तो महाराजा ने उन उन कारों से कचरा उठवाना बन्द
करवाया…!!!

ऐसे आत्मसम्मान के मालिक थे हमारे पूर्वज ,, और आज हमारे ही देश में एक शांतिदूत हमें हिंसक कह रहा तब भी हमारा ना आत्मसम्मान चोट खाता है ना हमारा ईगो हार्ट होता है।

06/07/2024

हीरो की फ़ोटो को तो सब लाइक करते है आज देखते है हमे कितने लोग लाइक करते हैं । ❤
bhagya lashkmi today episode
bhagya laxmi today episode full
bhagya lakshmi serial update
bhagya lakshmi today episode news
bhagya lakshmi today episodes live
bhagya laxmi today episode full
bhagya laxmi aaj ka episode live
bhagyalakshmi today episode
bhagya lakshmi aaj ka episode live
bhagyalakshmi latest episode
bhagyalakshmi latest promo
bhagyalakshmi kal ka episode
bhagyalakshmi yesterday full episode
bhagya lakshmi tomorrow full episode
bhagya laxmi new episode

06/07/2024

गोंडवाना की रानी दुर्गावती जी ने अपने जीवन में 52 लड़ाइयां लड़ी। उन्होंने मियानां अफगानों को परास्त किया। रानी दुर्गावती जी ने मालवा के बाज बहादुर को 3 बार परास्त किया। यहां तक की रानी दुर्गावती जी ने अकबर के सेनापति आसफ़ खां को भी परास्त किया, परन्तु नराई नाले के युद्ध में उन्हें शत्रु सेना ने घेर लिया।

आंख में लगे तीर को रानी ने हाथ से निकाला, तो उसका नुकीला हिस्सा आंख में ही रह गया। एक तीर छाती में लगा और बेहोशी छाने लगी, तो उन्होंने आधारसिंह से कहा कि कटारी फ़ेंककर मुझे मार दो। आधारसिंह द्वारा ऐसा न करने पर रानी ने स्वयं ही कटारी निकालकर घोंप दी और वीरगति को प्राप्त हुईं।

06/07/2024

स्वर्गीय चन्द्रशेखर जी की 17वीं पुण्यतिथि पर 08 जुलाई 2024 दोपहर 2 बजे दिल्ली के 'constitution club' के 'speaker hall' में मनाई जा रही है। सभी Delhi NCR के भाई बहन ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।
जय हिन्द 🙏


#करणीसेना #राजपूताना #राजपूती #राजपूत

06/07/2024

8 july 2024
राजपूत समाज
चंडीगढ़



#करणीसेना #राजपूताना #राजपूती #राजपूत

06/07/2024

गढ़ नरवर गढ़ दौसा ,रूड़ो गढ़ आमेर !
जयपुर राज कछावा रो ,कीर्ति चारूमेर !!

सनातन धर्म के रक्षक, महान योद्धा 'आमेर नरेश' राजा मानसिंह जी प्रथम की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।

05/07/2024

आभार बहन ऐडवोकेट रीना सिंह जी का

05/07/2024

कल की दायित्व बोध मीटिंग का पहला परिणाम आगया है ।
कल राजस्थान की उप मुख्यमंत्री सहित 15 बीजेपी MLA एवं 2 सांसद महोदयों को बताया गया थाकि समाज के विरोधियों को ज्यादा तरजीह दी जाती संवैधानिक पदों की नियुक्तियों में इसलिए तुरन्त प्रभाव से सरकार एक्शन में आई और अशोक गहलोत के सबसे विश्वस्त पुलिस अधिकारी और राजाराम मील के दामाद पूर्व DGP श्री मोहन लाल लाठर को राजस्थान का सूचना आयुक्त बना दिया गया है ।
बधाई हो ।
गंगाधर ही शक्तिमान है ।
कांग्रेस ही बीजेपी है ।।
गहलोत ही भजनलाल है।।।

05/07/2024

सबसे बेहतरीन छवि - दादा #आनंदपालसिहं 🦁

Want your organization to be the top-listed Government Service in Jaipur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Ram
सावन है
आप कौन‌ से #राजपूत है ?#india #bharat #history #इतिहास #kshtriya #rajputana #Rajput #rathore #sisodiya #viralreelsシ #vir...
Maharana pratap Karni Sena Karni Sena Karni sena news times Karni Sena Bhagalpur Karni Sena करणीसैना Karni Sena Kshatriy...
ओकेन्द्र राणा ने दी पुरशोतम रूपाला को मारने की धमकी ❌ #कमल_का_फुल_हमारी_भुल #राजपूत #Rajput#okendrarana #KarniSena #rajp...
अब यही दिन देखना बाकी रह गया क्या ,क्षत्राणियो को सरे आम बेइज्जत किया जा रहा हे गुजरात में ,क्या अब क्षत्रानिया अपने सम्...
राजपूत युवाओं पर मुक़दमे लगा कर अपने सोचा ये समाज डर जाएगा Dr. Mahesh Sharma जी 😂आपका गाँव में स्वागत बहुत ज़ोर से होगा ...

Category

Website

Address


Jaipur

Other Social Services in Jaipur (show all)
Giriraj Prasad Somani Giriraj Prasad Somani
Nirman Nagar
Jaipur

श्रीनाथ जी के चरणों में वंदन कर नित दि?

गरीब की थाली / Food for Poor People गरीब की थाली / Food for Poor People
Jaipur

हर वो काम । जो समाज के हित में हो। जिसस?

Vipra sena महिला मोर्चा Vipra sena महिला मोर्चा
A-238 Shivanand Marg
Jaipur, 302017

विप्र सेना में मातृशक्ति को जोड़ने के लिए "विप्र सेना शक्ति" है।

Yuva Yuva
Jaipur, 302001

नयूम खान बेसवा -जयपुर. के के ड्रीमज नयूम खान बेसवा -जयपुर. के के ड्रीमज
Jaipur, 302012

मेरा धेय समाजदेश सेवा है समाजकल्याण द?

Vitta Samanvaya Samiti Vitta Samanvaya Samiti
B-15A, Chomu House, C-Scheme
Jaipur

Vitta Samanvaya Samiti is working for the knowledge upgradation of the professional’s including CA, CS, CWA, Tax Practitioners and other professional’s related to the same by organ...

Mohit singh Mohit singh
Mansrovar
Jaipur

विकल्प बहुत मिलेंगे, मार्ग से ~ भटकाने के लिए.. संकल्प एक ही काफ़ी है, ~ मंज़िल तक जाने के लिए !!

Shekhar Rathore Jakhli Shekhar Rathore Jakhli
Jaipur, 302001

�"क्षत्रिय धर्म युगे युगे॑"�� ��

Sneh Lata Saboo Sneh Lata Saboo
Vidyadhar Nagar
Jaipur

Current Secretary at Shri Maheshwari Mahila Parishad (Jaipur) | Secretary at Parents Welfare Society

Bhole Group Bhole Group
Jaipur

bhole ki foz karegi moz

Shree Maheshwari Navyukt Mandal Shree Maheshwari Navyukt Mandal
Tonk Raod
Jaipur

Shri Maheshwari Navyukt Mandal Sabka Sath, Samaj Ka Vikaas Zone Number - 06

Hasteda.com Hasteda.com
Hasteda
Jaipur, 303712

Hasteda is a village located in Chomu tehsil in the Jaipur district of Rajasthan. According to the 2011 census, a total of 757 families lived in Hasteda village. Hasteda has a tota...