Green Land Public School, Abohar
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Green Land Public School, Abohar, Campus Building, St No 18, Nai Abadi, Chhoti Pauri, Abohar.
ग्रीन लैंड स्कूल मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बन्धन का त्योहार
स्थानीय नई आबादी गली नम्बर 18 मे स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बन्धन का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे फैनसी ड्रेस पहन कर आये ।बच्चो ने देश भक्ति के गानो पर नृत्य प्रस्तुत किया l
इस अवसर पर राखी मेकिंग का प्रतियोगीता का आयोजन किया गया ।जिस मे बच्चो ने बढ चड कर भाग लिया ।श्री मती अंजू बंसल जी ने ओर पूरे स्टाफ ने अजादी का ओर रक्षा बन्धन का मह्त्व बताते हुये बच्चो को बधाई दी।फैनसी ड्रेस ओर प्रथम,द्वितया,स्थान पर आये बच्चो को पुरष्कार दे कर स्म्मानीत किया गया।समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया ।
ग्रीन लैंड स्कूल में मनाया गया तीज का त्यौहार
स्थानीय नई आबादी गली नंबर 18 में स्थित ग्रीन लैंड स्कूल में तीज का त्यौहार बङी धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने पंजाबी पोशाक पहन कर पंजाबी गीतों पर नृत्य किया। बच्चे पारम्परिक खाना भी लेकर आए। स्कूल की प्रिंसीपल श्री मती अंजू बांसल जी ने तीज की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यह उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है ।यह महिलाओं का उत्सव है । अंत में पंजाबी पोशाक पहन कर आए बच्चो को ईनाम देकर सम्मानित किया गया ।
Counting by play @ .....pre.Nur
आज ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में मदर्स डे बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
अबोहर ..नई आबादी में स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शरुआत विजय कुमार ने विद्यार्थियों को मां का महत्व बताते हुए की । इसी के साथ ही विद्यार्थियों ने मां को समर्पित गीत व नृत्य पेश किए । गाने पर नृत्य को देख कर उपस्थितियो की आखें भर आई । नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने तू कितनी भोली है , गाने पर नृत्य पेश करके सब का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल श्री मती अंजू बांसल जी ने सभी को मदर्स डे की बधाई दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया।
A visit to temple ...
Indoor game@chess.....
*ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वैसाखी पर्व*
*-बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दी पंजाबी सभ्याचार की आकर्षक प्रस्तुति*
*अबोहर*: ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में बैसाखी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान प्री नर्सरी से दसवीं श्रेणी तक के लड़के व लड़कियां पंजाबी वेशभूषा में बड़े ही आकर्षक ढंग से सुसज्जित होकर आए। बच्चों ने पंजाबी सभ्याचार व संस्कृति पर आधारित विभिन्न लोकप्रिय पंजाबी लोक गीतों की धुनों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर बच्चों की खुशी व उत्साह देखते ही बनता था। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती अंजू बांसल व समूह स्कूल स्टाफ ने बच्चों को बैसाखी के पर्व की बधाई दी और इस दिन के ऐतिहासिक महत्व से परिचित करवाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि इसी दिन 1699 में गुरु गोबिंद जी ने आनंदपुर में खालसा पंथ की स्थापना की थी। गेहूं की फसल के पकने की खुशी में भारतीय किसान वर्ग भी इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। वाईस प्रिंसिपल श्रीमती सुमन मक्कड़ ने भी बच्चों को वैशाखी पर्व की बधाई देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए इससे जुड़ी विभिन्न घटनाएं सुनाई। उन्होंने बच्चों को पंजाबी सभ्याचार व संस्कृति से परिचित करवाया और सभी को भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों से प्रेरित होकर जीवन बिताने के लिए प्रेरणा दी।
Kangaroo Race.... masti
शानदार रहा ग्रीन लैंड पब्लिक हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम
ग्रीन लैंड स्कूल अबोहर, द्वारा आज वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों द्वारा की गई मेहनत का रंग देखने को मिला जिस कारण उनके चेहरों पर एक अनूठी मुस्कान झलक रही थी। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बांसल ने बताया कि विद्यार्थी सत्र के आरंभ से अपने वार्षिक परिणाम को अच्छा बनाने के लिए रात-दिन एक कर मेहनत करता है जिसका शानदार तथा शत प्रतिशत परिणाम उन्हें आज देखने को मिला।
दूसरी तरफ अभिभावकों ने अपने बच्चों के इस शानदार परिणाम का श्रेय स्कूल, स्कूल मैनेजमेंट तथा स्कूल के अध्यापकों को दिया। अपनी बातचीत ने उन्होंने बताया कि किस प्रकार विभिन्न विधियों का प्रयोग, स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए किया जाता है जो शिक्षा प्राप्त करने में उनके लिए सहायक सिद्व होती हैं। अपने बच्चों को प्रगति की राह पर अग्रसर करने के लिए माता-पिता द्वारा स्कूल को धन्यवाद किया गया तथा सदैव विद्यार्थियों को इसी प्रकार मार्ग-दर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।
अन्त मे प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बांसल जी ने मेधावी छात्रों तथा उनके माता-पिता को बधाई दी तथा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ की।
प्रधानाचार्या
*ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में मनाया गया शहीद भगत सिंह जी का शहीदी दिवस*
*दैनिक उद्यान एक्सप्रेस न्यूजपेपर* अबोहर। स्थानीय नई आबादी में स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल मे शहीद भगत सिंह जी का शहीदी दिवस बच्चो और समूह अध्यापक गण द्वारा भगत सिंह जी को फूलों से श्रदाँजलि देकर मनाया गया।स्कूल की प्रिंसिपल श्री मती अंजू बासल जी ने बच्चो को शहीद ए आजम भगत सिंह के जीवन के बारे मे अवगत कराया और उनको शहीदो के जीवन से प्रेरणा लेकर देश से जुडे रहने का संदेश दिया।
*ग्रीन लैंड पब्लिक हाई स्कूल मे मनाया गया होली का त्योहार*
अबोहर। नई आबादी स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक हाई स्कूल में आज होली का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे के गुलाल लगा कर होली का पावन पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया स्कूल की प्रिंसिपल श्री मत्ती अंजू बांसल ने समूह स्टाफ, व बच्चों को होली के त्योहार की हार्दिक बधाई दी
Activity
ग्रीनलैंड स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे*
अबोहर : स्थानीय नई आबादी में स्थित ग्रीनलैंड स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने हर साल की तरह आज भी क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया। इस दिवस पर स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।ग्रीनलैंड स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चे सैंटा बनकर आए। बच्चे सैंटा की ड्रैस में बहुत सुंदर लग रहे थे। बच्चों ने विभिन्न गीतों की धुनों पर धमाल मचाया। अध्यापक लाल रंग की वेशभूषा में स्कूल आए। उन्होंने बच्चों का मनोरंजन किया तथा उन्हें उपहार भी दिए। स्कूल की प्राचार्य ने बच्चो को सदा अच्छे कार्य करते हुए समाज में फूलों की तरह अपनी खुशबू बिखेरने के लिए प्रेरित किया औरबच्चों को क्रिसमिस डे की बधाई दी
ब्रेकिंग न्यूज़
*पंजाबी सभ्याचार मंच द्वारा साहिबजादों की शहाद को समर्पित 'निक्कियां जिंदा वड्डे साके कार्यक्रम आयोजित*
गुरू महाराज के आशीर्वाद वाले इतिहास व सभ्यता के चलते ही सिख पंथ प्रगति की ओर अग्रसर : श्रीमती साधना बजाज
अबोहर : पंजाबी सभ्याचार मंच के प्रधान गुरचरण सिंह गिल के मार्गदर्शन में नई आबादी गली नं.18 में स्थिसत ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल में माता गुजरी तथा गुरू महाराज के 4 साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा अजीत सिंह व बाबा जुुझार सिंह की शहादत को समर्पित विशेष कार्यक्रम 'निक्की जिंदा-वड्डे साके का आयोजन किया गया, जिसका संचालन युवा अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान अंकुर गर्ग व स्कूल की वाईस प्रिंसीपल श्रीमती सुमन मक्कड़ ने किया। लेडीज क्लब अबोहर एवं आर्य स्त्री समाज की प्रधान श्रीमती साधना बजाज (धर्मपत्नी रजनीश बजाज) ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया, रिटायर्ड एसडीएम बी.एल. सिक्का ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। लेखक परिषद के प्रधान राज सदोष वशिष्टि अतिथि थे
Happy children's day....
ग्रीन लैंड पब्लिक हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
अबोहर: ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ''ग्रुप डांस'' व प्ले गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्री- नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के सभी बच्चो ने गतिविधियोंमें हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजस्थानी,पंजाबी गिद्दा जैसे सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बाल दिवस पर आए हमारे मुख्य अतिथि वार्ड एम सी महीपाल जी व उत्तम जी ने बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अंत में स्कूल की प्रिंसिपल श्री मती अंजू बाँसल जी ने बच्चो को बाल दिवस की बधाई दी और बच्चों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
Diwali celebration....
Visit to Gaushala, Abohar.
Activity of Ist Class
One day trip to Bathinda . . .
Bringing Excellence To Students. . .
आज शहीद भगत सिंह की 112 वीं जयंती के अवसर पर ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में अध्यापकों व बच्चो द्वारा किया गया पौधा रोपण।
शहीद भगत सिंह जी के 112 वे जन्मदिन को ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल के अध्यापकों व बच्चों द्वारा पौधे लगाकर बड़े ही उत्साह से मनाया गया इसी के साथ ही मैडम सुमन ने बच्चो को शहीद भगत सिंह की जीवनी से अवगत कराया व बच्चो को देश की रक्षा के लिए प्रेरित किया अंत में स्कूल की प्रिंसिपल श्री मती अंजू बांसल ने बच्चो को शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस की बधाई दी
*ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया अध्यापक दिवस*
अबोहर - ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में भिन्न - भिन्न गतिविधिया करवाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत दसवीं कक्षा की छात्र- छात्राओं द्वारा तिलक सेरामनी द्वारा की गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अंजू बांसल ने समूह स्टाफ को अध्यापक दिवस की हार्दिक बधाई दी और बच्चो को एक अध्यापक का महत्व बताया । कार्यक्रम में बच्चो ने अध्यापकों का रोल मॉडल स्किट के माध्यम से प्रदर्शित कर सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चो द्वारा कविता , गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में श्री मती अंजू बांसल द्वारा सभी अध्यापकों को तोहफे दिए गए।
*ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर हांडी फोड़ प्रतियोगिता*
स्थानीय नई आबादी में स्थित ग्रीन लैंड स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे - मुन्ने बच्चो ने राधा कृष्ण बन कर सभी का मन मोह लिया। नन्हे- मुन्ने छोटे- छोटे राधा कृष्ण बन कर आए बच्चों ने नृत्य कर के सब का मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चो को स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्री मती सुमन मक्कड़ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कृष्णा का जन्मदिन कान्हा बन कर आए बच्चो द्वारा केक कटवा कर बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। नौवीं दसवीं कक्षा के छात्रों ने कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर हांडी फोड़ का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल श्री मती अंजू बांसल ने बच्चो, अभिभावकों और समूह स्टाफ को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी।
*ग्रीन लैंड स्कूल में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया*
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस साल रक्षाबंधन का पर्व स्थानीय ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में आज 25 अगस्त को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
रक्षा बंधन के पावन उत्सव पर स्कूल प्रांगण में राखी मेकिंग व थाली सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर प्री. नर्सरी श्रेणी से दसवीं श्रेणी तक की सभी लड़कियों ने लड़कों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती अंजू बांसल ने रक्षा बंधन के इस त्यौहार की सबको बधाई दी। उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में बताया और इस त्यौहार की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।
ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आजादी दिवस -
आज 15 अगस्त को ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्री मती सुमन मक्कड़ और सोनिया चराया ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य मिस आकृति और मिस एकता ने बखूबी निभाया। इस कार्य क्रम में बच्चो ने देश भक्ति की कविताएं , गीत , भाषण और नृत्य द्वारा सब का मन मोह लिया। इसी के साथ ही नर्सरी , प्री- नर्सरी के बच्चो की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई ।जिस में नन्हे मुन्हे देश भगत बन कर आए बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।श्री सुभाष जी ने बच्चो को आजादी का महत्व बताते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। नोएडा से आए हुए चिराग नागपाल ने हमारे स्कूल के बच्चो में नृत्य द्वारा देश भक्ति का एक अलग ही जज्बा प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल श्री मती अंजू बांसल जी ने बच्चो को आजादी दिवस की हार्दिक- हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया।
ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में मनाया गया तीज का त्यौहार
अबोहर,13 अगस्त। पंजाबी सभ्यता और संस्कृति की जानकारी देने के उद्देश्य से स्थानीय नई आबादी में स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में तीज का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें छात्र - छात्राओं ने पंजाबी नृत्य गिद्दा और भगड़ा की शानदार प्रस्तुति दी।नन्ही मुन्नी पंजाबन बनी छात्राओं में से बेस्ट पंजाबन को पुरस्कृत किया गया।स्कूल की प्रिंसिपल श्री मती अंजू बांसल ने बच्चो को तीज की बधाई दी। मैडम मनप्रीत ने बच्चो को तीज के महत्व के बारे में बताया।इस कार्यक्रम को संपन्न करने में स्कूल के स्टाफ सोनिया चराया, मनप्रीत कौर, आकृति , रेखा, कोमल, एकता,सुमन बजाज, रजनी, रवीना,सिमरन,पूनम,पूजा, सोनू इन सभी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्री मती सुमन मक्कड़ ने सभी विद्यार्थियों और समूह स्टाफ को तीज की हार्दिक बधाई देते हुए बच्चो को पुरस्कार बांटे।
ब्रेकिंग न्यूज़
याद करो कुर्बानी कार्यक्रम में रंग दे बसंती चोला ने खूब जमाया रंग*
अबोहर, 11 अगस्त। पंजाबी सभ्याचार मंच द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुरू किए गए कार्यक्रमों की लड़ी के अंतर्गत आज नई आबादी में स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में 'याद करो कुर्बानी शीर्षक तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Telephone
Website
Address
St No 18, Nai Abadi, Chhoti Pauri
Abohar
152116
Opening Hours
Monday | 8am - 3pm |
Tuesday | 8am - 3pm |
Wednesday | 8am - 3pm |
Thursday | 8am - 3pm |
Friday | 8am - 3pm |
Saturday | 8am - 3pm |
Opposite BSNL Telephone Exchange, Near BUS STAND(ABOHAR)
Abohar, 152116
For Best Coaching Of BANK/ SSC /PSTET/UGC-NET/CTET /MASTER CADRE/PPSC "Our Results Speak Louder Than
Sitto Road
Abohar, 152116
CBSE Affiliated, English Medium, Co-Educational, Senior Secondary School
Thakar Abadi
Abohar, 152116
Quality education is our mission. Computer:-c,c++,java,html,css,all computer subjects. school:- 8th,9th,10th Science Govt job exams:- Sbi,IBPS,RRB,etc.
Abohar
The Radiant Group of Institute is Run By "Bhai Kanhaiya Sewa Society(Regd.), Goniana" Having 5 Uni
V. P. O Kera Khera
Abohar, 152117
⊙ Nursery - Class XII ⊙ PSEB - Punjab School Education Board ⊙ Private School ⊙ Co-Educational School ⊙[email protected] ⊙ mob.9417007440\7618776187
V. P. O./GUMJAL
Abohar, 152132
We need your support to develop school.....
Hanumangarh Road
Abohar, 152126
PROVIDES COACHING OF PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY, MATHS, ENGLISH
Hanumangarh Road , Near Radha Swami Dera
Abohar, 152116
This page will share the information about the college and also share Golden moments of the Kenway E
Lane No 7, Nanak Nagri
Abohar, 152116
The Most Hi Tech, Fully AC & Promising playschool of Abohar. ....a school where dreams come true
Sriganganagar Road NH15
Abohar, 152116
Delhi Public School or DPS Abohar is a leading school in the state of Punjab in India. We are a part