Pandit Surendra Sharma / Gujarat

हमारे what's app ग्रुप से भी जुड़े -मोबाइल नं? Pandit Surendra Sharma/
Gujarat State President
Shri Rajiv Gandhi All India Congress
Mobile - 9898999927

06/12/2021

मंदिर से विरोध किसे था ??

श्रीराम का भव्य मंदिर बने, इससे विरोध और आपत्ति किसने दर्ज कराई?? स्मृति खंगालिए, सोचिये । आपकी बीस ,तीस, पचास साल या अस्सी साल की उम्र में एक व्यक्ति का नाम याद कीजिये, जिसने एतराज किया हो।

किसी मुसलमान, किसी अन्य मतावलंबी, किसी राजनैतिक दल, किसी धार्मिक, सांस्कृतिक संगठन या किसी व्यक्ति का उल्लेख करें, जिसे आपत्ति रही है। एक भी नही मिलेगा। सत्य यह है कि श्रीराम का भव्य मंदिर हर भारतीय देखना चाहता है।
---
अस्सी के दशक की भारत सरकार ने ताले खोले, शिलान्यास करवाया, यह इतिहास है।

नब्बे के दशक में मन्दिर बनाने को 64 एकड़ भूमि अधिग्रहण की गयी, यह भी इतिहास है।

विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के नेताओ को भी राष्ट्र के साथ शामिल होकर, मिलजुलकर रामलला का मंदिर मिलकर बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया था, यह भी इतिहास है।

मगर सवाल राम का नही था।
अयोध्या का नही था।

रामलला के दरबार का नही था। सवाल तो राम के नाम से दिल्ली के दरबार तक पहुंचने का था। मसला गर्म कैसे होता, गर्म खून की होली कैसे होती? नया नारा आया - "मन्दिर वहीं बनाएंगे"

"वहीं"
---
और "वहीं" के नाम पर एक युद्ध शुरू किया गया।

जो "वही" के खिलाफ थे, वो राम के खिलाफ न थे। इस खून खराबे के खिलाफ थे। वे अपने रामलला के वस्त्रों पर खून के धब्बो के खिलाफ थे। वे भारत माता के बच्चों की लाशें गिरने के खिलाफ थे। वे रसखान, शेख़ फरीद और अब्दुल हमीद की संतानों के साथ प्रेम और सहानुभूति के बर्ताव के साथ थे।

अपना नरेटिव सुधारिये। "मन्दिर नही बनाएंगे" यह कभी किसी ने नही कहा। असहमति "मन्दिर वही बनाएंगे" पर थी, और रहेगी।
--
तो मन्दिर वहीं बन रहा है। युद्ध जीत लिया गया है, विजय स्तम्भ तैयार है। पर्यटन के लिए आइये। विजय स्तम्भ पर किसी की सत्ता के लिए मार डाले गए, लाखों मासूमों के नाम खुदे हैं। आप इन्हें पढ़ते हुए आगे बढ़ेंगे। फिजां में जलती लाशों की बू होगी, पैरों में ताजी खुदी कब्रों की मिट्टी होगी।

स्वागत द्वार से गर्भगृह तक अयोध्या, मुम्बई, गोधरा और अहमदाबाद की लाशें गिनते गिनते आपकी आत्मा बोझिल होंगे। तो आप तेजी से चलेंगे, भागकर गर्भगृह तक जाएंगे। आंखे मूंद लेंगे।

श्रीराम की मूरत के सामने चित्त शांत हो जायेगा। वह श्रीराम का प्रताप है। पर जब आंखे खोलकर प्रभु से नजरें मिलाएंगे, उनकी आंखें सवाल पूछेंग

15/10/2021

अहमदाबाद सुबह 15/10/2021 #निजी_करण नहीं
#आरक्षण को खत्म करने की राजनीति की जा रही हैं।

14/10/2021

"सिद्ध गंवन्दे वांछित मनोरथार्थ चन्द्रार्घकृत शेखराम्।
कमलस्थितां चतुर्भुजा सिद्धीदात्री यशस्वनीम्॥"

महानवमी के पावन अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।
माता सिद्धिदात्री जी आप सभी भक्तों को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाएं।

#महानवमी_2021

13/09/2021
06/09/2021

#ભાજપ ની દોગલી નીતિનું નવું નજરાણું.
#આત્મનિર્ભર_ભારત ની ફક્ત ખોખલી વાતો..
ભાજપની બેધારી નીતિ..ચાઈનીઝ વસ્તુનો એકબાજુ બહિષ્કાર અને બીજી બાજુ ખરીદી..

03/09/2021

*लड़ने की ताकत सबके पास होती है!*
*लेकिन.....*
*किसी को "जीत" पसंद होती है तो किसी को "सम्बन्ध"*

*🙏🙏 🙏🙏*

28/08/2021

आईए राजनीति को थोड़ा...
नजदीक से जानने की कोशिश करते है...🙄🤔👇

18/08/2021

अब मत पूछना मोबाईल, टेलीफोन, ई-मेल और बेवसाइट को हिंदी में क्या कहते हैं😂😂

12/08/2021

अरे पीछे तो देखो 😜👍

10/08/2021

नबी से पहले हनुमान ने सूरज निगल लिया था,,,,,
अब यह मत कहना कि मजाक मत करो,,,,,
अरेऐऐ,,,,शुरू किसने किया था,,,,🤔🤔🤔
😂😂😂😂

10/08/2021

पाकिस्तान ने अपनी सेना को बॉर्डरसे 90 मीटर पीछे किया।
इमरानखान ने कहा कि -
87 मीटर तक तो इनके छोरे भाला ही फेंक देते हैं..🤣🤣😅

03/08/2021

ये कौन सा रेलवे स्टेशन है?

29/07/2021

“Poverty is never an excuse
for achieving one’s dreams.
India's most loved Saikhom Mirabai Chanu at her humble home in Manipur after winning Silver Medal in the Tokyo Olympics.”

25/07/2021

असंभव को भी जो सम्भव कर दे
वो है मेरे देवाधिदेव महादेव 🙏🙏🙏
ादेव
ाबा_केदार

21/07/2021

सबको ईद-उल-अजहा की बधाइयां✨

12/06/2021

#विश्व_बाल_श्रम_निषेद_दिवस स्कूल जाने की उम्र में बच्चे मजदूरी ना करें,इसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा विश्‍व बालश्रम निषेध दिवस पर बालश्रम रोकने के लिए आइए हम सब संकल्‍प लें।

09/06/2021

अनलॉक होने के बाद छोटे दुकानदारों से ही सामान खरीदें, क्योंकि वे टूट चुके हैं,
ऑनलाइन खरीदारी ना करें !! 🙏🙏

03/06/2021

करीब 97 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि यहाँ बकरियां चराना मना है ।बातों बातों में पता चला कि वो इलाके का तहसीलदार था । दोनों में बात होने लगी । पता चला कि बहुत कोशिश के बाद भी तहसीदार को बच्चे नहीं होते । गड़रिये ने उनसे कहा कि आप दौसा के बालाजी हनुमानजी के मंदिर जाकर बेटा मांग लो, मिल जायेगा ।

न जाने क्यों तहसीलदार ने उस गड़रिए की बात मान ली ।उन्होंने हनुमान जी से कहा कि अगर मेरा बेटा हो जायेगा तो मैं उसे यहीं इसी मंदिर में सेवा के लिए छोड़ जाऊंगा । इस बात का ज़िक्र उन्होंने अपनी पत्नी से भी नहीं किया । मन्नत मांगने के एक साल के अंदर उन्हें बेटा नसीब हो गया लेकिन बाप का प्यार अब आड़े आ गया । उन्होंने हनुमानजी से कहा कि मैं अपना वचन पूरा नहीं कर सकता।आपका ये ऋण मुझ पर रहेगा ।

वो बेटा बड़ा होने लगा । शिक्षा की उम्र तक आया तो पिताजी ने उसे हरिद्वार के एक बड़े विद्वान प्रभुदत्त ब्रह्मचारी जी के यहाँ पढ़ने भेज दिया । लड़के में अद्धभुत क्षमता थी उसे रामायण कंठस्थ थी । बिना पढ़े वो रामायण का पाठ करने लगा। उसकी ख्याति दूर दूर तक फ़ैल गयी और वो साधु सन्यासियों और बड़े बड़े उद्योगपतियों के घर रामायण पाठ करने लगा । जवान होने पर उसकी शादी भी हो गयी । एक दिन देश के बड़े उद्योगपति जुगल किशोर बिरला ने अखबार में विज्ञापन दिया कि दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर यानी बिरला मंदिर में हनुमान जी को रामायण पढ़कर सुनानी है । उसके लिए उस व्यक्ति का टेस्ट खुद बिरला जी लेंगे । तय तारीख पर नारायण स्वामी अपनी पत्नी के साथ बिरला निवास पहुंच गए ! बहुत से और लोग भी बिरला जी को रामायण पढ़कर सुना रहे थे । जब नारायण बाबा का नंबर आया तो उन्होंने बिना रामायण हाथ में लिए पाठ शुरू दिया । बिरला जी के अनुग्रह पर नारायण ने हारमोनियम पर गाकर भी रामायण सुना दी ।

बिरला जी भाव विभोर हो गए । नौकरी पक्की हो गयी । सस्ते ज़माने में 350 रुपए की पगार, रहने के लिए बिरला मंदिर में एक कमरा और इस्तेमाल के लिए एक कार भी नारायण बाबा को दे दी गयी । जीवन बेहद सुकून और आराम का हो गया । रूपया पैसा, शौहरत और देश के सबसे बड़े उद्योगपति से नज़दीकियां ।

बिरला जी के एक गुरु थे नीम करोली बाबा । बेहद चमत्कारी संत थे वो । जैसे ही वो वृन्दावन से दिल्ली आये तो बिरला जी ने उन्हें प्रसन्न करने के लिए नारायण बाबा का एक रामायण पाठ रख दिया ।बिरला जी ने नीम करोली बाबा से कहा कि एक लड़का है जो रामायण गाकर सुनाता है । नीम करोली बाबा ने कहा कि मुझे भी उस लड़के से मिलना है ! जैसे ही नारायण बाबा कमरे में गये तो नीम करोली बाबा ने कहा कि तेरे बाप ने हनुमान जी से धोखा किया है । नारायण बाबा अपने पिता की खिलाफ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे लेकिन तय हुआ कि अगर नीम करोली बाबा की बात सच्ची है तो वो उन्हें गुरु रूप में स्वीकार कर लेंगे । तभी के तभी नारायण बाबा अलवर रवाना हो गए और अपने पिता से कहा कि एक संत आपको हनुमान जी का ऋणी बता रहा है और आपको धोखेबाज भी । नारायण बाबा के पिता ने कहा की वो संत हनुमान जी ही हो सकते हैं क्योंकि ये बात सिर्फ उन्हें ही पता है ।पिता की बात सुनकर नारायण बाबा वापस चले आये और नीम करोली बाबा को अपना गुरु स्वीकार कर लिया ।

नीम करोली बाबा ने आदेश दिया कि नारायण तेरा जनम हनुमान जी की सेवा के लिए हुआ है इसीलिए छोड़ लाला की नौकरी । गुरु आदेश मिलते ही नारायण बाबा ने नौकरी छोड़ दी और दिल्ली के मेहरौली इलाके में एक जंगल में एक गुप्त मंदिर में आश्रय लिया । बिरला मंदिर से निकल कर सांप, भूतों और एक अनजाने जंगल में हनुमान जी की सेवा शुरू कर दी । नीम करोली बाबा ने आदेश दिया कि किसी से एक रूपया भी नहीं लेना है और हर साल नवरात्रे में लोगों का भंडारा करना है ।

बड़ी अजीबोगरीब बात है कि एक पैसा भी किसी से नहीं लेना और हर साल हज़ारों लोगों को खाना भी खिलाना है लेकिन गुरु ने जो कह दिया वो पत्थर पर लकीर है । बिना सोच के उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया ! नीम करोली बाबा ने बिरला से कहकर नारायण बाबा की पत्नी को घर चलाने के पैसे हर महीने दिलवा दिए लेकिन नारायण बाबा को पैसे से दूर रखा । 1969 से आज तक इस मंदिर से हर साल दो बार नवरात्रे में हज़ारों लोग भंडारा खाकर जाते हैं । किसी को आज तक इस मंदिर में पैसे चढ़ाते नहीं देखा गया लेकिन हाँ प्रसाद पाते सबको देखा है ।

नारायण बाबा आज 96 साल के हो गए हैं लेकिन गुरु सेवा में आज भी लगे हैं और चाहते हैं कि कम ही लोग उनसे मिलने आये । दिल्ली में घटने वाली ये एक रहस्यमयी और चमत्कारी
घटना है।

🙏🚩जय श्री राम ।।🚩🙏

फोटो... पूजनीय #नारायण_बाबा
अभी उम्र 96 वर्ष.

01/06/2021

जो गौ रक्षक है समाज सेवी है वो हमारा भाई है
नयन रबारी
की जल्द रिहाई होगी

31/05/2021

देश के महान सेवक..
जिन की बार बार पोस्ट करते रहना चाहिए नई जनरेशन के लिए !!
ये हैं अब्दुल हबीब युसूफ मारफानी...
रँगून के इस व्यवसायी ने आजाद हिंद फौज को एक करोड़ रूपये दान दिए,जो आज के लगभग दस हजार करोड़ रूपये हुए..!
नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने इन्हें सेवा ए हिंद पदक दिया आज जबकि एक लाख रूपये दान देने वाला भी अपने नाम की पट्टिका चाहता है मारफानी को कितने लोग जानते हैं..?
🙏🙏🙏🙏

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Ahmedabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

आईए राजनीति को थोड़ा... नजदीक से जानने की कोशिश करते है...🙄🤔👇
26 जनवरी भारतवर्ष के 71 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में #अहमदाबाद#lala_builders#RepublicDay #RepublicDay2020 #RepublicDay...
Kya ho gaya he inhe

Category

Telephone

Address

Isanpur
Ahmedabad
382443

Other Politicians in Ahmedabad (show all)
Kamleshkumar J Soni Kamleshkumar J Soni
Ahmedabad

Official page of Shree Kamleshkumar J Soni member of Bhartiya Janta Party (BJP).

Pratik Patel Pratik Patel
Ahmedabad

General secretary BJYM Ahmedabad District

Kamlesh Rana INC Kamlesh Rana INC
Ahmedabad, 380001

પ્રમુખ, સોશ્યિલ મીડિયા ડિપાર્ટમેન્ટ, ?

Harin Pathak Harin Pathak
Ahmedabad

BJP,07 consecutive term Member of Parliament from Ahmedabad city, Former MoS Defence,Home & Personnel

Shahezad Yusuf Saiyed INC Shahezad Yusuf Saiyed INC
Jamalpur
Ahmedabad, 380001

AHMEDABAD CITY CONGRESS SECRETORY

Apurv patel Apurv patel
Ahmedabad

Political

Kamla Chavda Kamla Chavda
Ahmedabad

Kamla Chavda is Municipal Councillor Since 20 years at Ahmedabad Municipal Corporation.

Shail Choksi Shail Choksi
Ahmedabad, 380051

Anil Varma Anil Varma
Bapunagar
Ahmedabad, 380024

M.A & M.Phil in Political Science, Follower of Shri M.K Gandhi & a Congressman.

Apka rajesh dixit Apka rajesh dixit
Bapunagar
Ahmedabad, 380024

AAM AADMI PARTY CANDIDATE

Bharat Brahmbhatt Bharat Brahmbhatt
Ahmedabad

મહામંત્રી બક્ષીપંચ મોરચો કર્ણાવતી મહાનગર

Ushabh Mehta Ushabh Mehta
Ahmedabad, 380007

BHARTIYA NATIONAL JANTA DAL PRESIDENT - AHMEDABAD CITY #AHMEDABAD MO : 9727010205 URL : http://www.f