azad bharat
जनता का मुद्दा जनता की बात आज़ाद भारत न्यूज के साथ
https://youtu.be/Ag0wVVJbN1c
विकासखण्ड पचपेड़वा के कोहरगद्दी जलाशय व लिंक नहर में गन्दगी का अंबार व अतिक्रमण अस्तित्व का खतरा
कोहरगड्डी जलाशय व लिंक नहर में गन्दगी व नहर पर अतिक्रमण से जलाशय के अस्तित्व को खतरा #अतिक्रमण #
https://youtu.be/2dZW_elo8kg
वृद्ध अनपढ़ से जमानत के बहाने धोखे से नशा करवा करवाया कीमती जमीन विपक्षियों ने रजिस्ट्री
अनपढ़ वृद्ध की जमीन को 107/16 के जमानत करवाने के बहाने तुलसीपुर लॉकर धोखे से नशा पिला करवा बैनामा #अनपढ़ #वृद्ध #जमानत #फर्जी बैनामा #धोका #कीमती जमीन #पचपेड़वा #हड़खडी #तुलसीपुर #...
वाहन खरीदने के बहाने वाहन और वाहन स्वामी का किया अपहरण में बाल बाल बचा वाहन स्वामी selling tulsipur ...
अवैध भूमि कब्जे को लेकर भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी व उनके परिजन पर मुकदमा दर्ज antibhoomafia
देखिये डीएम बलरामपुर ने क्या कहा जिससे नेताओं को लगा करंट
डीएम व एसपी बलरामपुर के द्वारा आगामी चुनाव, त्योहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु किया गय loksabhachunav2024
तुलसीपुर नगर के जुंगली पुर में हुआ 9 दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन #तुलसीपुर #रामकथा_प्रसंग #9दिवसीय आयोजन #किन्नर मीना-कुमारी
चुनाव आचार सँहिता को लेकर प्रशासन दिखा मुस्तैद चौक चौराहे पर लगें बैनर पोस्टर हटवाने की हुई कव #चुनावआयोग #अचारसंहिता #पालन
प्रसूति महिलाओं से वसूली को लेकर किसान यूनियन भानु ने किया धरना प्रदर्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र #पचपेड़वा #अवैध वसूली #प्रसूता #किसान यूनियन भानु
बलरामपुर को मिला करोड़ो की सौगात देखिये मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने क्या कहा #लोकसभा2024
तहसील के निकट चाय की गुमटी पर लगी गैस सिलेंडर से भयंकर आग #चायकाठेला #घरेलू गैस सिलेंडर
अरे साहब यह श्रीदत्तगंज ब्लॉक का ग्राम सभा लखमा है जंहा विकास धरातल पर नही कागजो में होता है जनपद बलरामपुर के विकास खण्ड श्रीदत्तगंज है साहब विकास सिर्फ कागजो में दिखता है देखिये लखमा ग्राम सभा का विकास ग्र....
https://youtu.be/M7GmjUuF6jk
एसएसबी ने जनकल्याण योजना अंतर्गत बाटे दाल बीज
एसएसबी 9वी वाहिनी के द्वारा जन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीरिया नाका पर ग्रामीणों में बाटा ब #9वी वाहिनी #जनकल्याण #दाल बीज #सीरिया नाका
किन्नर समाज की अध्यक्ष मीणा किन्नर के द्वारा रामकथा का किया गया प्रथम बार तुलसीपुर में आयोजन #रामकथा_प्रसंग #किन्नर #मीना #आयोजन
https://youtu.be/7fBxrLpf7rM
बिना कार्य के ही कर दिया एमबी हो गया खेल निकले 1 लाख 53 हजार
श्रीदत्तगंज ब्लॉक में विभागीय भ्र्ष्टाचार में बिना कार्य करवाये हो गई एमबी निकल गया 1लाख 53 हजार #ग्रामविकासमंत्री
दबंग परिवार ने घर चढ़ कर किया मारपीट में 16 वर्षीय युवक गम्भीर हुआ घायल जनपद बलरामपुर के थाना क्षेत्र हरैया के अंतर्गत आने वाले महमूदनगर बाजार में दबंग के दबंगई का तस्वीर सामने आया है जि...
तुलसीपुर नगर के वरिष्ट पत्रकार व समाजसेवी सुखदेव चौरसिया से ट्रेन ठहराव व संचालन पर खास बातचीत #रैल ठहराव #संचालन #मांगे #सुखदेवचौरसिया #हमसफ़र #तुलसीपुर
अभियुदय कोचिंग छात्रों ने दिया नारा देश का अभियान करे शतप्रतिशत मतदान को लेकर जाग्रति
https://youtu.be/DzXdU-lIlnE
सरकारी अस्पताल पचपेड़वा में रात्रि भृमण पर चिकित्सक व नर्स मिले नदारत
अधीक्षक विजय कुमार उड़ा रहे सरकारी आदेशो का खुलेआम मखौल
बलरामपुर //सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जहां तमाम दावे तो करती है और मरीजों के इलाज हेतु अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए सरकारी अस्पतालों में तमाम व्यवस्थाएं देने की बात करती है लेकिन सम्बन्धित विभागीय जिम्मेदारों के लापरवाही और उदासीनता के चलते स्वास्थ सेवाओं का बुरा हाल देखा जा रहा है। जिसको लेकर जब पत्रकार टीम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति की जांच के लिए रात्रि में अस्पतालों को चेक करती है तो वहां पर देखा जाता है की न तो कोई मुख्य चिकित्सक है और न वार्डो में नर्स । अगर कोई इमरजेंसी होती है तो किसके पास और कहां जाए की बात होती है जो एक बड़ा सवाल भी है जबकि जिम्मेदार अधिकारियों का यह दावा है कि लगातार 24 घंटे अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की बात किया जा रहा है और लगातार सरकारी अस्पतालों में कुशल चिकित्सक और कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है और वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहते हैं की बात होती है जो सिर्फ कागजी तक सीमित होती है जबकिं सच तो यह है कि अक्सर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व नर्स ड्यूटी से लापता ही होती है ।
ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा का है । जहां रात ड्यूटी में ना तो कोई चिकित्सक मिलता है और न ही स्टॉप नर्स या अन्य स्टाफ । वही मरीजो के तीमारदारों में अंजली ,शुदर्शन यादव ,भीमसेन, कलावती व अन्य से बात करने में बताया जाता है कि रात में यहां कोई नहीं आता है और सब अपने कमरों में आराम करते हैं जिससे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना होता है। वही गंभीर अवस्था के मरीजों को इलाज न मिलने के कारण उनकी जान तक जाती है जिसको लेकर रात सेवाओं की जांच करने के लिए पत्रकारों की टीम जब अस्पताल पहुंचती है तो मरीज के अलावा सभी लोग जिनकी ड्यूटी होती गायब रहते हैं यहां तक के सरकारी अस्पतालों में सेवा दे रहे कर्मियों के लिए सरकार का आदेश का भी कोई मतलब नही है। जबकिं सरकारी आदेश की बात करे तो कोई भी डॉक्टर अस्पताल से गायब नहीं होगा और अगर गायब होता है तो उस पर विभागीय कार्यवाही होगी। उसके बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा अधीक्षक विजय कुमार नही मिलते हैं और साथ ही सोने पर सुहागा यह की एमरजेंसी वार्ड तक बंद मिलता है ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा प्रश्रचिन्ह लगता दिखाई दे रहा है। वहीं सरकार के आदेशों की खुले आम सरकारी डॉक्टर धज्जी उड़ाते दिखाई दे रहे हैं । उन पर सरकारी आदेशों का कोई प्रभाव तक नहीं पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मरीज का समुचित इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में संभव है जब वहां कोई डॉक्टर तक नहीं होता है फिर रात में अगर कोई समस्या हो तो वह अपनी समस्या किसको बताएं और किससे अपना इलाज कराए। जिसको लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर से बात की जाती है तो उनका फोन मौके पर किसी कारण नहीं लगता है जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका ।
यू0पी0-112 पुलिस के द्वारा एलईडी वैन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कर रही जागरूकता
आकस्मिक सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से होती है उपस्थित और करती है बचाव कार्य
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन मे यू0पी0-112 बलरामपुर पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूल चौराहे एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व एलईडी वैन के माध्यम से यू0पी0-112 की योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त की जा रही आकस्मिक सेवाओ(जैसे पुलिस, फायर सर्विस, मेडिकल आदि) के बारे में ग्रामीण/शहरी नागरिको को जागरुक करने के क्रम मे आज दिनांक 05.03.2024 को यू0पी-112 बलरामपुर द्वारा जनपद के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा रेहरा व पेहर बाजार थाना सदुल्लानगर क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा सादुल्लानगर,थाना तुलसीपुर में कलश चौराहा, थाना गैंसड़ी क्षेत्र अन्तर्गत रजडेरवा, कस्बा गैंसड़ी व थाना जरवा क्षेत्र अंतर्गत बालपुर व जनकपुर चौराहा इत्यादि स्थानो पर आमजन को उक्त के संबंध मे जागरुक किया गया और डायल 112 को लेकर आमजनों को कैसे लाभ मिलता है उसकी सम्पूर्ण जानकारी डायल 112 कर्मियों के द्वारा दी जारही है जिससे आमजन को किसी भी समस्या पर तत्काल मदद मिल सके ।
मतदान को लेकर अभयुदय कोचिंग के छात्रों द्वारा रैली ,रंगोली और नारो के साथ भाषण के माध्यम से किया जागरूकता
लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी के साथ चुनाव का पर्व देश का सम्मान के स्लोगन बताया जनता को उनका अधिकार
बलरामपुर
प्रशासन के आदेशानुसार समाज कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री अभयुदय निशुल्क कोचिंग के छात्र-छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। चुनाव का पर्व देश का गर्व स्लोगन के साथ अभ्युदय के छात्रों ने डायट से लेकर वीर विनय चौराहे तक रैली निकाली इसके साथ ही वीर-विनय चौताहे पर छात्रों द्वारा मतदाता जागरुकता से संबंधित रंगोली बनाया गया। इसके उपरांत छात्रों द्वारा भाषण, कविता, नाटक, नारे, के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। अभ्युदय के छात्रों द्वारा हस्ताक्षर के द्वारा शपथ दिलाने का कार्य किया गया I वीर- विनय से चौक तक छात्रों ने डोर टू डोर जा कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उनके भाषण की सराहना की है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान की आवश्यकता पर बल दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने मतदान के अधिकार पर जोर देते हुए इसे उपयोग करने के लिए जनता से अपील की। अभ्युदय कोचिंग के कॉर्डिनेटर सचिन सिंह ने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए।लोकतंत्र में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।
सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के अस्तित्व पर हो रहे अवैध कटान से बढ़ खतरा
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते नही रुक रहा अवैध कटान
जंगलों के बीच धड़ल्ले से हो रहा है बेशकीमती हरे पेड़ों का अवैध कटान
अवैध कटान पर अंकुश लगाने में असफल दिख रहा वन विभाग
सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज का ममला
सरकारी नियम और आदेशों को अनदेखा करते हुए विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते बड़े पैमाने पर जंगलों में हो रहा है अवैध कटान पर अंकुश लगाने में वन विभाग असफल हो रहा है। वहीं एक तरफ जहां पर वन विभाग अधिकारियों के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दावे सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ धरातल पर जो तस्वीर दिखती है वह सच्चाई बयां कर रही है। अगर सूत्रों की माने तो वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जंगलों मे बड़े पैमाने पर अवैध कटान किया जा रहा है।
जिस पर अंकुश लगाने में वन विभाग विफल साबित हो रहा है ।मामला सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जहां पर आए दिन विभिन्न वन क्षेत्रों से जैसे की रेहार बीट, बेलभारीय बीट, चन्दनपुर बीट, डुमरी बीट, कंचनपुर बीट हो रहे अवैध कटान वन विभाग के दावे की पोल खोलने के लिए काफी है।
लोकसभा चुनाव 2024 में क्या होगा जनता का मुद्दा लोकल य बाहरी पर क्या कह रही जनता लोकसभा चुनाव #जनता की राय #श्रावस्ति लोकसभा
श्रावस्ती लोकसभा से भजपा ने बनाया साकेत मिश्रा को अपना प्रत्याशी शीर्ष नेतृत्व ने की घोषणा
तस्वीरे बता रही जिम्मेदार के अवैध खनन रोकने के दावे का सच
अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी बलरामपुर के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जिया
कोतवाली जरवा क्षेत्र के बालापुर के समीप स्थित धोबहा नाले से हो रहा है अवैध खनन का काला कारोबार
अवैध खनन पर सरकार के निर्देशो की बात करें तो अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा चुका और नालो से अवैध खनन के काले कारोबार पर पूर्णतयः लगाम लगाने का दावा जिम्मेदार द्वारा किया जा रहा । इसके संबंध में शासन के द्वारा लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बाबत आदेश का पालन करना आवश्यक बताया गया है कि अपने इलाकों में अवैध खनन व खनन माफियाओं पर अंकुश लगाए जिससे पर्यावरण परिवर्तन और पर्यावरण में होने वाले क्षति पर अंकुश लग सके और पर्यावरण के लगातार बदलते स्वरूप को रोका जा सके।जिससे हो रहे पर्यावरण क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता ।इसी क्रम में बात करते हैं जनपद बलरामपुर में अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के निर्देशो की जिसमे साफ तौर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए और अवैध खनन में संलिप्ता पर विधिक कार्यवाही की जाय। जिसको लेकर चार सदस्य टीम भी गठित की जा चुकी है की बात सामने आ रही है और कार्यवाही का सिलसिला भी होते देखा गया है। जिसमे कई थाना क्षेत्र में खनन को लेकर अभियान चलाया गया और कार्यवाही हुई। लेकिन अवैध खनन माफियाओं पर इसका भय देखने को नहीं मिल रहा है और खनन माफियाओं का मनोबल अब भी बढ़ा हुआ है। वही जिला प्रशासन के अवैध खनन पर अंकुश के दावे फेल नजर आ रहे। जिसकी तस्वीर थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र के धोबहा नाले पर देखने को मिली है जहां अवैध खनन कि तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते है कि खनन माफिया कितना सक्रिय है पर उनका स्वरूप बदला है ।इनके माध्यम से माफिया अपनी प्लाटों पर इस सफेद सोने ,बालू, को इकट्ठा करते हैं और ट्रालियों के माध्यम से बाजार में बेखौफ बेचा जाता है जिसमे बहुतों के पास परमिट का झोल होता है जिसकी आड़ में बेखौफ खनन का माल बिकता है । सूत्रों की माने तो स्थानीय प्रशासन के मौन स्वीकृति की बात भी सामने आ रही है जिससे इनकार नही किया जा सकता है जबकि अवैध खनन बालू और मिट्टी दोनों पर अंकुश लगाने का निर्देश का पालन करवाने की बात की गई है। लेकिन अवैध खनन पर अंकुश लगता नही दिख रहा और जिलाधिकारी बलरामपुर के सारे दावे फेल नजर आ रहे। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर संबंधित थाना क्षेत्र के जिम्मेदारों के बिना संरक्षण से ऐसा सम्भव नही हो सकता ।
जबकि स्थानीय प्रशासनिक जिम्मेदारो का यही दावा कि हमारे क्षेत्र में अवैध खनन पूरी तरह बंद है वह झूठ साबित हो रहा । जो तस्वीर दिख रही वह झूठ का परदाफाश के लिए पर्याप्त है।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
Balrampur
271201
Balrampur Up47
Balrampur, 271201
Short View Of Balrampur (UP47❤️) Feature | Place | Food DM for Promotion&Ads Our Pride Balrampur
सराय खास सादुल्लाह नगर रेहरा बाजार मार्ग जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश
Balrampur, 271306
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है जो तेज क्राइम समाचार साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय