DD news R K mishra

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DD news R K mishra, News & Media Website, balrampur, Balrampur.

23/07/2023
13/04/2023

बलरामपुर में कोविड 19 के प्रति जिला प्रशासन है सतर्क

31/01/2023

वीर विनय चौराहे पर गन्ना लदा ट्रक पलटा,बड़ी दुर्घटना बची, कोई हताहत नहीं,,,,,,

16/01/2023

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश,)
मोटरसाइकिल बनाते समय बाइक में लगी भीषण आग ,

बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से मची अफरा तफरी ,

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू ,

नगर के गर्ल्स इंटर कालेज चौराहे की घटना

01/01/2023

बलरामपुर में ठंढ व घने कोहरे का कहर जारी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित को दिया जा रहा आवश्यक दिशा निर्देश

31/12/2022

एमएलके पीजी कॉलेज में महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का सफल आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे एवं आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में हुआ। फाइनल मैच में जालंधर ने चंडीगढ़ को हराकर मुकाबला जीता।खिलाड़ियों को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Balrampur में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने पन्ना प्रमुखों से मुलाकात की 29/12/2022

Balrampur में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने पन्ना प्रमुखों से मुलाकात की केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कल बलरामपुर में बरदौलिया में पन्ना प्रमुखों से मुलाकात की। उन्होंने ...

29/12/2022

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में 29 दिसम्बर को एम एल के कॉलेज के हॉकी मैदान पर सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच सी आई एस एफ चंडीगढ़ बनाम हॉकी एकेडमी करमपुर के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी,समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह,टूर्नामेंट सचिव प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय,आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल ,डॉ अजहरुद्दीन व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय ने प्राप्त किया। रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूट आउट के जरिए चंडीगढ़ ने गाज़ीपुर को पराजित करके फाइनल में पहुचीं।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चंडीगढ़ के अजमल मिंज को दिया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर भी हॉकी मैच का आनंद लिया। प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।दूसरा मैच स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर भोपाल व कोर ऑफ सिग्नल जालंधर के मध्य खेला गया। परिचय देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत मिथिलेश नाथ योगी ,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,श्याम मनोहर ने प्राप्त किया। जालंधर ने भोपाल को 1-0 से हराया। मैन ऑफ द मैच जालंधर के राहुल सिंह को मिला

28/12/2022

चार स्वर्ण सहित 12 पदक जीत कर ताइक्वांडो टीम के जिला मुख्यालय पहुंचने पर किया गया स्वागत

बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर की ताइक्वांडो टीम द्वारा चार स्वर्ण सहित 12 पदक जीतने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचने पर ताइक्वांडो संघ द्वारा खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया ।

जानकारी के अनुसार वाराणसी के काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इनडोर स्टेडियम में 4 दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए 12 पदक अर्जित किए। इसी क्रम में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल राज्य अधिकारिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण सहित 10 पदक जनपद की टीम ने अर्जित किया। ताइक्वांडो प्रशिक्षक जियाउल हसमत ने बताया कि वाराणसी के राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में तस्मिया फातिमा ने स्वर्ण पदक, नेहा स्वर्ण पदक, अवर्तिका सिन्हा रजत पदक, सृष्टि श्रीवास्तव रजत पदक व सचि कश्यप ने कांस्य पदक अर्जित किया है। बालक वर्ग में श्रीराम यादव स्वर्ण पदक, अध्यात्म पाल स्वर्ण पदक, आयुष पटेल रजत पदक, वर्तमान सिन्हा रजत पदक, वेदांश सक्सेना रजत पदक

आकिब अंसारी कांस्य पदक, आदित्य हितकारी कांस्य पदक, कमलेश कांस्य पदक, अवनीश कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है । इसी प्रकार 25 दिसंबर को समाप्त हुए अटल बिहारी बाजपेई राज अधिकारी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अक्षत गुप्ता स्वर्ण पदक, अभीराज वर्मा स्वर्ण पदक, मोहम्मद एजाज हसन स्वर्ण पदक, ऋषभ मोदनवाल रजत पदक, जैनेंद्र प्रताप सिंह रजत पदक व अथर्व जैसवाल कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग में शिवानी स्वर्ण पदक, सोनम आनंद रजत पदक, सन दीपिका रावत रजत पदक, प्रज्वला सिंह रजवाड़ा, रजत पदक अर्जित किया है । पदक विजेता खिलाड़ियों को बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, डॉक्टर परितोष सिन्हा सहित अन्य कई लोगो ने बधाई दी है।

16/11/2022

ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ के 22 वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा धार्मिक स्थल एकता सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का देते हैं संदेश

30/10/2022

आप सभी लोगों को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भगवान सूर्य देव की कृपा सब पर बनी रहे

25/10/2022

देवी पाटन शक्तिपीठ में धूमधाम से मनाई गई दीपावली

जनपद बलरामपुर में गुरु गोरक्षनाथ पीठ गोरखपुर द्वारा संचालित देवीपाटन शक्तिपीठ पर 11 हजार दीपक जलाया गया।लोगों ने दीपक जलाकर लो मां पाटेश्वरी से अपना, समाज व राष्ट्र के कल्याण की कामना की। देवीपाटन में दीपक जलाने के लिए क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग दोपहर से ही जुटे रहे। सदर विधायक पलटू राम ने भी दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया।
तुलसीपुर नगर में स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ अपने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है यहां पर अनेक कार्यक्रम आयोजीत कर लोगों को सामाजिक एकता एवं भाईचारे का भी संदेश दिया जाता है। देवी पाटन शक्ति पीठ पर 11 हजार दीपक जलाकर दीपावली मनाया गया, दीपक जलाने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा जिले भर से लोग आए हुए थे। पूरे मंदिर परिसर से लेकर सूर्यकुंड तक लगे हुए दीपक को देखने भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मंदिर के आसपास के भवनों को भी लोगों ने आकर्षक ढंग से सजाया था। लोगों का मानना है कि अयोध्या के बाद इतनी बड़ी संख्या में देवीपाटन शक्तिपीठ पर दीपक जलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

14/10/2022

जिला कारागार में महिलाओं ने मनाया करवा चौथ

बलरामपुर जिला कारागार में करवा चौथ के दिन अनोखा नजारा देखने को मिला पति की लंबी आयु के लिए जेल में बंद बन्दी महिलाओं ने गुरुवार को करवाचौथ का व्रत रखा । करवा चौथ को मनाने के लिये जेल प्रशासन ने खास इंतेजाम किये । जेल के महिला बैरक को फूल और गुब्बारों से सजाया गया । जगह जगह झालर एवं लाइट लगाए गए । महिला बंदियों के लिये थाल , लोटा , सिंदूर , दीपक बिंदी और मिठाई व सौंदर्य प्रसाधन का विशेष इंतेजाम कि गया । महिला बंदियों ने रंगोली बनाई और पूजा की । करवा चौथ पर महिला बंदियों के उनके पतियों को मुलाकाती कक्ष में बुलाया गया और बन्दी महिलाओं ने चन्द्र दर्शन कर अपना व्रत तोड़ा और उनके पैरों को छूकर आशीर्वाद लिया । सनातन परंपरा में करवाचौथ का विशेष महत्व है। करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाएं बंदियों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत रखा । शाम को चंद्र दर्शन व गौरी-गणेश की पूजा के बाद पति के हाथों जल पीकर व्रत का परायण किया हैं। महिलाओं में करवाचौथ व्रत को लेकर खासा उत्साह नजर आया है। जिले में बाढ़ की त्रासदी के बाद भी महिला बंदियों के लिये खास सुहागिन जोड़ो का इंतेजाम किया गया जिसे पहन कर महिला बंदियों ने अपने पति की लंबी आयु के लिये ईश्वर से प्रार्थनाये की । जेल में बंद महिला बन्दी कामनी वर्मा जेल प्रशासन की तरफ से करवा चौथ मनाए जाने पर भावुक हो उठी और उसकी आँखों से खुशी के आंसू छलक पड़े । पिछले 10 वर्षो से जेल में बंद कामनी वर्मा के लिये विशेष दिन था । पिछले दस वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि उसे अपने पति के साथ करवा चौथ मनाने को मिला है । कामनी वर्मा सहित जेल में बंद विचाराधीन बंदियों ने सरकार और जिला प्रशासन को इस कार्य की दिल खोल कर सराहना की । जेल प्रशासन द्वारा महिला बंदियों को करवा चौथ का त्यौहार मनाए जाने पर लोगो ने जमकर तारीफ की है ।

01/09/2022

उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक का बलरामपुर दौरा

31/08/2022

कजरी तीज पर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वालों की भीड़ देखी गई

21/08/2022

*भूली बिसरी याद पुरानी*💐💐💐

जब हम स्कूल में पढ़ते थे ( 😳 ) उस स्कूली दौर में निब पैन का चलन जोरों पर था..!

तब कैमलिन की स्याही प्रायः हर घर में मिल ही जाती थी, कोई कोई टिकिया से स्याही बनाकर भी उपयोग करते थे और बुक स्टाल पर शीशी में स्याही भर कर रखी होती थी 5 पैसा दो और ड्रापर से खुद ही डाल लो ये भी सिस्टम था ...जिन्होंने भी पैन में स्याही डाली होगी वो ड्रॉपर के महत्व से भली भांति परिचित होंगे !

कुछ लोग ड्रापर का उपयोग कान में तेल डालने में भी करते थे...😜

महीने में दो-तीन बार निब पैन को खोलकर उसे गरम पानी में डालकर उसकी सर्विसिंग भी की जाती थी और लगभग सभी को लगता था की निब को उल्टा कर के लिखने से हैंडराइटिंग बड़ी सुन्दर बनती है।

सामने के जेब मे पेन टांगते थे और कभी कभी स्याही लीक होकर सामने शर्ट नीली कर देती थी जिसे हम लोग सामान्य भाषा मे पेन का पोंक देना कहते थे...पोंकना अर्थात लूज मोशन...😧

हर क्लास में एक ऐसा एक्सपर्ट होता था जो पैन ठीक से नहीं चलने पर ब्लेड लेकर निब के बीच वाले हिस्से में बारिकी से कचरा निकालने का दावा कर लेता था !!

नीचे के हड्डा को घिस कर परफेक्ट करना भी एक आर्ट था !!

हाथ से निब नहीं निकलती थी तो दांतों के उपयोग से भी निब निकालते थे...दांत , जीभ औऱ होंठ भी नीला होकर भगवान महादेव की तरह हलाहल पिये सा दिखाई पड़ता था 😜

दुकान में नयी निब खरीदने से पहले उसे पैन में लगाकर सेट करना फिर कागज़ में स्याही की कुछ बूंदे छिड़क कर निब उन गिरी हुयी स्याही की बूंदो पर लगाकर निब की स्याही सोखने की क्षमता नापना ही किसी बड़े साइंटिस्ट वाली फीलिंग दे जाता था..!

निब पैन कभी ना चले तो हम सभी ने हाथ से झटका देने के चक्कर में आजू बाजू वालों पर स्याही जरूर छिड़कायी होगी!!

कुछ बच्चे ऐसे भी होते ( मैं नहीं 😊 ) थे जो पढ़ते लिखते तो कुछ नहीं थे लेकिन घर जाने से पहले उंगलियो में स्याही जरूर लगा लेते थे, बल्कि पैंट पर भी छिड़क लेते थे ताकि घरवालों को देख के लगे कि बच्चा स्कूल में बहुत मेहनत करता है!!

भूली हुइ यादें....
😊🙏🏻

15/08/2022

आजादी का अमृत महोत्सव

22/07/2022

थाना कोतवाली उतरौला
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के साथ थाना कोतवाली उतरौला में में उतरौला सर्किल के पांचों थानों के विवेचकों व थाना स्थानीय पर उपस्थित समस्त हे0कां0/बीट आरक्षी/ महिला आरक्षी गण को अपर पुलिस महानिदेशक , गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान *1- विवेचनाओं का निस्तारण, 2-रंजिशों का चिन्हांकन , 3-गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही, 4-आपरेशन शिकंजा, 5- आपरेशन तमंचा, 6- त्रिनेत्र अभियान* के बारे मे सभी को ब्रीफ कर अक्षरशः पालन करने हेतु अवगत कराया गया ।
समस्त पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने व अराजक तत्वों से निपटने हेतु मोहल्ला कमेटी व सांप्रदायिक व्यक्तियों के निगरानी संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।शासन द्वारा चलाए जा रहे एंटी रोमियो व मिशन शक्ति के बारे में सभी को जागरूक करने हेतु समस्त अधिकारी कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

21/07/2022

जनपद बलरामपुर में बुधवार दोपहर से शुरू हुई बरसात का क्रम रुक-रुक कर जारी है लोगों को कड़ी गर्मी से जहां निजात मिली है वही किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं।

20/07/2022

थाना हर्रैया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से अवैध बालू खनन मे संलिप्त एक अदद ट्रैक्टर ट्राली सहित 3 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव मय हमराह कां0 मिथलेश गौड़ ,कां0 सत्य प्रताप सिंह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश वांछित वारंटी मे मामूर थे कि प्राप्त सूचना पर ककरहवा नाले से अवैध वालू खनन करते हुए एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली जिस पर बालू भरी थी, जिसमे संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/2022 धारा 379 /411 IPC व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया ।

19/07/2022

बलरामपुर में पानी के अभाव में किसानों की धान की रोपाई पिछड़ रही है ,किसान बारिश के लिए आसमान की तरफ देखते नजर आ रहे हैं।बादलों की आवा जाही तो जारी है लेकिन यह बादल बरस नहीं रहे हैं, किसी तरह जिन किसानों की धान की रोपाई हो गई थी उन्हें फसल बचाना मुश्किल हो रहा है।

14/07/2022

थाना ललिया जनपद बलरामपुर के सब इंस्पेक्टर द्वारा युवक के ऊपर रिवाल्वर तानने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ सिटी से करा कर सब इस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।

14/07/2022

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार)राव इंद्रजीत सिंह का बलरामपुर दौरा

10/07/2022

कोई लौटा दे मुझको मेरा वह बचपन.........
गांव की गलियों में घूमता वो अल्हड़ मन..........

वह एक खुशनुमा जिंदगी थी जब गांव के दोस्तों के साथ खेत खलिहान मैं घूमते थे गाय भैंसों के चराने के झुंड में शामिल भी होते थे ना कोई जात पात का भेदभाव था। आज वही मित्रों की टोली में कुछ पढ़ लिख ले गए कुछ किसानों में लग गए कुछ मजदूरी में लग गए किसी के पास कोई फुर्सत नहीं है लेकिन गांव की वह स्मृति दिल में आज भी ताजा है और अब शायद आने वाली पीढ़ी इन सुखद स्मृतियों का आनंद नहीं ले पाएगी क्योंकि अब गांव-गांव नहीं रहे ना ही गांव में वह प्रेम रहा।

यदि आपने :
बखरी की कोठरी के ताखा में जलती ढेबरी देखी है।
दलान को समझा है।
ओसारा जानते हैं।
दुवारे पर कचहरी (पंचायत) देखी है।
राम राम के बेरा दूसरे के दुवारे पहुंच के चाय पानी किये हैं।
दतुअन किये हैं।
दिन में दाल-भात-तरकारी
खाये हैं।
संझा माई की किरिया का मतलब समझते हैं रात में दिया और लालटेम जलाये हैं।
बरहम बाबा का स्थान आपको मालूम है।
डीह बाबा के स्थान पर गोड़ धरे हैं।
तलाव (ताल) के किनारे और बगइचा के बगल वाले पीपर और स्कूल के रस्ता वाले बरगद के भूत का किस्सा (कहानी) सुने हैं।
बसुला समझते हैं।
फरूहा जानते हैं।
कुदार देखे हैं।
दुपहरिया मे घूम-घूम कर आम, जामुन, अमरूद खाये हैं।
बारी बगइचा की जिंदगी जिये हैं।
चिलचिलाती धूप के साथ लूक के थपेड़ों में बारी बगइचा में खेले हैं।
पोखरा-गड़ही किनारे बैठकर लंठई किये हैं।
पोखरा-गड़ही किनारे खेत में बैठकर 5-10 यारों की टोली के साथ कुल्ला मैदान हुए हैं।
गोहूं, अरहर, मटरिया का मजा लिये हैं
अगर आपने जेठ के महीने की तीजहरिया में तीसौरी भात खाये हैं,
अगर आपने सतुआ का घोरुआ पिआ है,
अगर आपने बचपन में बकइयां घींचा है।
अगर आपने गाय को पगुराते हुए देखा है।
अगर आपने बचपने में आइस-पाइस खेला है।
अगर आपने जानवर को लेहना और सानी खिलाते किसी को देखा है।
अगर आपने ओक्का बोक्का तीन तलोक्का नामक खेल खेला है।
अगर आपने घर लिपते हुए देखा है।
अगर आपने गुर सतुआ, मटर और गन्ना का रस के अलावा कुदारी से खेत का कोन गोड़ने का मजा लिया है।
अगर आपने पोतनहर से चूल्हा पोतते हुए देखा है।
अगर आपने कउड़ा/कुंडा/ सिगड़ी/ कंडा तापा है।
अगर आप ने दीवाली के बाद दलिद्दर खेदते देखा है।

*तो समझिये की आपने एक अद्भुत ज़िंदगी जी है, और इस युग में ये अलौकिक ज़िंदगी ना अब आपको मिलेगी ना आने वाली पीढ़ी को क्योंकि आज उपरोक्त चीजें विलुप्त प्राय होती जा रही हैं या हो चुकी हैं।*🙏🙏🙏🙏🙏

08/07/2022

बलरामपुर में राप्ती नदी के सिसई घाट पर बाढ़ से बचाव हेतु किया गया मॉक ड्रिल

06/07/2022

M.l.k. कॉलेज बलरामपुर में B.Ed प्रवेश परीक्षा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

06/07/2022

अग्निपथ योजना पर एनसीसी के छात्रों में दिखा उत्साह

Want your business to be the top-listed Media Company in Balrampur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

बलरामपुर में कोविड 19 के प्रति जिला प्रशासन है सतर्क
वीर विनय चौराहे पर गन्ना लदा ट्रक पलटा,बड़ी दुर्घटना बची, कोई हताहत नहीं,,,,,,
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश,)मोटरसाइकिल बनाते समय बाइक में लगी भीषण आग , बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से मची अफरा तफरी , कड़ी मश...
बलरामपुर में ठंढ व घने कोहरे का कहर जारी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित क...
एमएलके पीजी कॉलेज में महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का सफल आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर ...
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह  अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में 29 दिसम्बर को एम एल के कॉलेज के हॉकी मैदान पर से...
चार स्वर्ण सहित 12 पदक जीत कर ताइक्वांडो टीम के जिला मुख्यालय पहुंचने पर किया गया स्वागतबलरामपुर  ।। जनपद बलरामपुर की ता...
ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ के 22 वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा धार्मिक स्...
देवी पाटन शक्तिपीठ में धूमधाम से मनाई गई दीपावलीजनपद बलरामपुर में गुरु गोरक्षनाथ पीठ गोरखपुर द्वारा संचालित देवीपाटन शक्...
जिला कारागार में महिलाओं ने मनाया करवा चौथबलरामपुर जिला कारागार में करवा चौथ के दिन अनोखा नजारा देखने को मिला  पति की लं...
उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

Website

Address

Balrampur
Balrampur
271201

Other News & Media Websites in Balrampur (show all)
Vijay pal singh patrkar Vijay pal singh patrkar
Village-Lakhanipur Post-Bankatawa
Balrampur, 271861

BWN BWN
Balrampur, 271201

Rahul Ratna Journalist

Nispakch ptrkarita Nispakch ptrkarita
New Market
Balrampur

masood anwar

BLP 24 NEWS BLP 24 NEWS
Balrampur

सच सामने

IBN24 IBN24
Kusmi
Balrampur

news reporting

ETv Uttar Pradesh ETv Uttar Pradesh
Lucknow
Balrampur

Welcome My page ETv Live 85 ! अधिक जानकारी के लिए हमा

newsup47balrampur newsup47balrampur
Balrampur Up47
Balrampur, 271201

Short View Of Balrampur (UP47❤️) Feature | Place | Food DM for Promotion&Ads Our Pride Balrampur

Tej Crime Samachar Tej Crime Samachar
सराय खास सादुल्लाह नगर रेहरा बाजार मार्ग जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश
Balrampur, 271306

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है जो तेज क्राइम समाचार साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय

azad bharat azad bharat
Azad Bharat News
Balrampur, 271201

जनता का मुद्दा जनता की बात आज़ाद भारत न्यूज के साथ

Awaz Dastak Tv Awaz Dastak Tv
Balrampur, 271201

Awaz Dastak Tv

Yuva Tulsipur Yuva Tulsipur
Tulsipur
Balrampur, 271210

अगर आप तुलसीपुर से है और युवा है तो इस प

Vinay Mishra Crime Beuro Vinay Mishra Crime Beuro
Balrampur
Balrampur, 271201

जुर्म किसी ने किया था, सजा किसी को सुना?