Confidare India Men's Community Center

This LLP has been started by four partners who have been conducting research in the area of men’s rights and men’s welfare for the past 5 odd years.

Confidare is a community center, based in Bangalore, aimed at providing guidance and coaching to men either trapped in matrimonial, dowry and false sexual harassment cases or about to be trapped. Confidare Consultancy LLP is a firm aimed at providing value-based services and consultancy to men who are trapped in matrimonial disputes with their wives, and have no social support system available at their disposal.

Photos from Adv Vickram Bisyar's post 19/11/2022
05/06/2020
07/04/2020

What one step you are going to take today, to be healthy.?

What is the psychology behind fear? 29/03/2020

: If you read this answer slowly and grasp it until the end you will be absolutely blown away. This could be your life-changing moment. This reply is not just the answer, but the part of my workshop on Mental Health and Stress Management that I have delivered in various cities many times.

What is the psychology behind fear? Vijay Vj's answer: Important: If you read this answer slowly and grasp it until the end you will be absolutely blown away. This could be your life-changing moment. This reply is not just the answer, but the part of my workshop on Mental Health and Stress Management that I have delivered in variou...

18/06/2019

‘How many wickets down?’: Bihar Health Min asks during meet on encephalitis

वहां बच्चों की मौतें थम नही रही है,
यहां इनका क्रिकेट ज़ोर मार रहा था 👏👏

वाह सुशासन बाबू, जीवित है या नही ये भी पता नही चल पा रहा है.

hindustantimes.com Seated beside Union Health Minister Harsh Vardhan and MoS Health Ashwini Kumar Choubey in the meeting that took place on Sunday, Pandey asked, “How many wickets have fallen?”

25/10/2018

BM-Studio

Upset With Govt Policies, ’s Activists March In New Delhi, Decided To Enter Politics And Protest Against Women’s Minister - SIFF NORTH INDIA !

25/07/2018

Man tosses Rs 24,600 in coins as alimony - Times of India

timesofindia.indiatimes.com CHANDIGARH: An alimonycase was on Tuesday adjourned for July 27 as a sum of Rs 24,600 could not be counted.

12/07/2018

Centre opposes plea that seeks to charge women under adultery, says law safeguards institution of marriage - Firstpost

"By not punishing (or not putting a fine) on any woman for indulging in adultery and by encourging women's attempts to sleep with other men, we are going to safeguard institution of marriage." 😂😂😂😂😂😂

- Government of India says this. This is going crazy!!

firstpost.com The Centre on Wednesday filed an affidavit opposing a Public Interest Litigtion (PIL) that seeks to make men and women equally liable for the crime of adultery under Section 497 of the Indian Penal Code, media reports said.

12/07/2018

SIFF NORTH INDIA

Coach of India's Women's Cricket team resigns suddenly due to arrogant behaviour of female cricket players.

Coach of India's women's cricket team resigns suddenly.

He could not handle the indiscipline and lack of commitment of the female players.

12/07/2018

SIFF NORTH INDIA

To reduce maintenance in DV case, track properties of in-laws to show wife's share of agriculture income or rents.

16/05/2018

SIFF NORTH INDIA

A Step Towards Gender Equality & Justice in True Sense.
SIFF transforms distressed men into enthusiastic visionary future leaders.

02/03/2018

Papon Controversy - An Alternate View

Controversy

https://youtu.be/Fzbwib_3ID0

In this Episode we breakdown the Papon "Kissing" Controversy and analyze what really happened. Was Papon innocent? Was the media right in labeling him as a p...

09/02/2018

SIFF Acheives Major Breakthrough through PIL

Activists of Save Indian Family Foundation and a prominent Supreme Court advocate together filed a Public Interest Litigation at Delhi High Court on guidelines for magistrates and police to ensure that proper investigation is conducted and CrPC41a is followed.

We have won it. The judgement copy will be available online by tomorrow.

SIFF acheives a major breakthrough in police reforms through a public interest litigation in Delhi High Court. This will help in reduction of arrests and pol...

30/12/2017

Bangalore Center closed this weekend:

Bangalore center will remain closed this weekend.

25/12/2017

Not Mandatory To File Affidavit Of Assets, Income Etc. Along With Petition And Written Statement In Maintenance Proceedings: Delhi HC [Read Order] | Live Law

Not Mandatory To File Affidavit Of Assets, Income Etc. Along With Petition And Written Statement In Maintenance Proceedings: Delhi HC

livelaw.in The Delhi High Court has modified its orders issued on 14 January, 2015 and 29 May, 2017, and has made it non-mandatory to file affidavit of assets, income and expenditure along with the Petition and Written Statements in maintenance proceedings. The Court had, on 14 January, 2015, laid down the gui...

25/12/2017

Fast-track alimony payment: Centre

Minister writes to High Courts to set up mechanism against procedural delays

Expressing concern over delay in disbursing money awarded as maintenance to women by courts, the Centre has asked the High Courts to set up a mechanism to fast-track the process.

Law Minister Ravi Shankar Prasad has written to the Chief Justices of all High Courts flagging the issue of “procedural delays” first pointed out by Women and Child Development Minister Maneka Gandhi.

thehindu.com Minister writes to High Courts to set up mechanism against procedural delays

23/12/2017

Techie murdered at court gate

In a gruesome incident, a 32-year-old techie, who walked out of the court complex at Malkajgiri after attending a case of divorce, was brutally murdered by his brothers-in-law a few metres away from the court gate in the presence of his elderly parents.

thehindu.com Accused confess murder, sources say

21/12/2017

Husband gets wife booked for aborting girl child in Haryana’s Sonepat

hindustantimes.com After hearing the phone recording, Kumar said, he came to know that his wife underwent abortion thrice earlier too, and on all occasions, it was a girl child.

20/12/2017

Mumbai court grants bail to man accused of molesting child actor on a flight

Vikas Sachdeva accused in molestation case got bail today.

scroll.in Vikas Sachdeva was released on a surety of Rs 25,000.

19/12/2017

Big Campaign Launched Against Zaira Waseem, This Can Land Her In Jail

indianpolitics.co.in Big Campaign Launched Against Zaira Waseem, This Can Land Her In Jail

12/12/2017

Married woman can live with her lover: court

Read for the new drama.

hindustantimes.com “It is improper to pass an order to hand over any unwilling married woman to her husband with whom she does not want to stay,” says Rajasthan High Court. KS Tomar reports.

08/12/2017

Why is only the man liable for adultery, asks Supreme Court

scroll.in The court said that Section 497 of the Indian Penal Code goes against gender neutrality and treats women like chattel.

01/12/2017

Protecting children from ‘abduction’

thehindu.com Children suffer when cross-border marriages break up

13/11/2017

Amit Deshpande - A Men's Rights Activist

After a break we bring to you another exiciting episode of Alternate Views where we talk to Amit Deshpande a Men's Rights Activist who has been prominent in Mumbai and runs Vaastav Foundation for men. He has given TED Talks in the past. He shares with us details about his case, his experiences about activism and how he forsees the future of the Men's Rights Space in india in the coming days

Do watch and share!
https://www.youtube.com/watch?v=O_2yrhM9QK8

After a break we bring to you another exiciting episode of Alternate Views where we talk to Amit Deshpande a prominent Men's Rights Activist who has been pro...

12/11/2017

Celebrate International men's Day 19th November with the important men in your life.
Celebrate men's contribution to the society and mankind.
Today a day long session on how to deal stress and legal matters concluded successfully.
This movement need such passion as we witnessed today, every small step towards the movement, adds value.
Join the community and make a strong bonding with fellow members.
Spread brotherhood and happiness.,👍🤘✌️

10/11/2017

Top woman IAS demands definition for ‘wife’, says women misusing laws

“Define ‘wife’,” she wrote. “Just marrying, making life hell for a couple of years, and ensuring that no child is born cannot be a claim for lifelong maintenance when the boy will have to support his new family and children. Such women only use matrimonial home as a parking place, and then to extort to support their wayward lifestyles.”

theprint.in Steel secretary Aruna Sharma hits out at ‘narrow approach’ to women’s rights, says men are being falsely trapped in judicial maze and losing faith.

09/11/2017

Are you interested to Read. more real life Stories, what kind of pain a man and his family go through when wife files false CASES. ?

Or Do you want to share your story, without Disclosure of your Identity write us.

05/11/2017

Movember is here are you, up for it.?

02/11/2017

" #पुरुष_विरोधी_समाज_और_कानून"

अक्सर समाज में पुरूषों के प्रति घृणा फैला अपना दुकान चलाने वाले लोग ये तर्क देते है कि शादी के बाद एक लड़की अपना घर परिवार छोड़ अकेले एक नए परिवार और नए परिवेश में जाती है जहाँ उसका कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं होता इसलिए उसके पक्ष में कानून होना चाहिए और उसे कानूनी सुरक्षा मिलनी चाहिए.

पर आज के इस बढ़ते एकल परिवार में दौर में ज्यादातर लडके अपने घर परिवार से दूर, नौकरी और रोजी रोटी की तलाश में शहरो और मेट्रोज में रहते है. जहाँ वो भी अकेले और उतने ही अशहाय होते है जीतनी की एक औरत. एक औरत की पास तो समाज की हमदर्दी होती है, जगह जगह पर महिला सहायता केंद्र होता है, महिला पुलिस, हेल्पलाइन होती है. उसे अपनी बात कहने के लिए बहुत से लोग मिल जाते है, क्योंकि एक औरत को कोई गलत नहीं ठहराता. उसके सहज ही निकलते आँसू के साथ कही गई हर बात को सच मान लिया जाता है. बिना कोई सवाल किए.

वही एक लड़का बिलकुल भी असहाय होता है ऑफिस में कह नहीं सकता क्योंकि उसमें इज्जत और नौकरी जाने का खतरा होता है, दोस्तों से कह नहीं सकता क्योंकि सब उसको मर्द बनने और परिस्थिति को अपने कंट्रोल में रखने की सलाह देंगे, आस पड़ोस और समाज में कह नहीं सकता क्योंकि सभी का एक ही सलाह होगा, एक लड़की को तुमने शादी कर के इतनी दूर लाया है तो ये तुम्हारी जिम्मेदारी है कि उसको खुश रखो. और कोई दूसरा सपोर्ट सिस्टम नहीं जहाँ जा के अपनी बात कह सके, अपना दर्द बयां कर सके. पुलिस के पास नहीं जा सकता क्योंकि हमारे देश में पुलिस के लिए एक आम आदमी क्रिमिनल है जिसे वो मारती पहले है और बात बाद में करती है.!

और एक आदमी पुलिस के पास जा के भी क्या करे.? उसके लिए तो कोई कानून है नहीं और उसका तो अधिकार है नहीं.!

उसके शारीर में जगह जगह दांतो के निशान, नाख़ून की खरोचें, चोटों के निशान तो एक अंधे को भी दिख जाएं, पर कानून के पास एक आदमी की ये दर्द और दुर्दशा दिखे ऐसी कोई आँखे नहीं, उसकी नज़रों में तो #घरेलु_हिंसा का शिकार सिर्फ औरते होती है. भले ही सर्वे ये कहती है कि हमारे देश की औरते अपने पति को मारने में दुनिया में तीसरे स्थान पे है.

एक आदमी 8 की जगह 10 से 12 घण्टे काम कर के घर की सारी जरूरते अपनी औकात और हैशियत से आगे बढ़ कर पूरी करता है. फिर भी उसके आगे अपने बीवी की अवास्तविक मांगे और जिद्द होती है कभी महँगे गहनों का, तो कभी बाहर घूमने जाने का, तो कभी घर के लिए अनावश्यक महंगी महँगी चीजो का, तो कभी वक्त बेवक्त अपने मायके जाने के लिए ट्रैन और फ्लाइट की टिकट का. क्या ये नाजायज मांगे दहेज़ मांगने से कम है.? फिर #दहेज़_कानून सिर्फ औरतो के लिए क्यों.!!

एक आदमी दिन भर काम कर के, सड़कों में दौड़ती चीखती हजारों गाड़ियों से लड़ के किसी तरह जान बचा के घर पहुँचता है कि आराम से चैन की साँस ले सके. पर घर मिलता क्या है तो सवालों की लम्बी कतारें.! इतना लेट कैसे हो गया.? तुम्हे ठिक से काम करने नहीं आता क्या.? जो इतना देर तक ऑफिस में रुकना पड़ता है.! या ऑफिस में किसी और से चक्कर चल रहा है तुम्हारा.!! फोन दिखाओ मुझे तुम्हारा.! फोन में कुछ मिलेगा नहीं तो अच्छा सब डिलीट करेने और सबूत मिटाने जनाब को लेट हो गया.! फिर ये क्या है ये अशलील जोक्स, हीरोइनों के फोटो इसी सब में लगे रहोगे तो घर में कहा ध्यान जायेगा तुम्हारा.! मेरे से तो अब तुम्हारी शादी हो गई अब मेरे से क्या मतलब.! जब तक तुम कुछ समझ पाओ की चल क्या रहा है, 1947 से ले कर अब उसके लाइफ में जो कुछ बुरा हुआ है उसके लिए तुम और तुम्हारा परिवार जिम्मदार घोसित किया जा चूका होगा, फिर तुम्हारे सामने तुम्हारे माँ बाप, भाई बहन, भैया भाभी, छोटे छोटे बच्चे सबको बुरा भला कहा जाएगा.! हर एक बात पे तुम्हारा अपमान किया जायेगा, तुम्हे नीचा दिखाया जायेगा.!

अगर इस बीच तुम्हारे मुह से एक शब्द भी निकल जाये तो मोहतरमा सीधे किचन में चाकू कलाई में लगाए दिखेंगी या फिर बाथरूम में फिनाइल का ढक्कन खोलते हुए.! फिर रोने धोने का ड्रामा और आँसू की लम्बी लंबी कतारें, ऐसे जिसमे पूरा मोहल्ला बह जाए.! उसके बाद या तो खाना तुम बना के मैडम के हाथ पैर जोड़ के खिलाओ या फिर फोन कर के पिज़्ज़ा मँगाओ. अगर ये #क्रूरता और #मानसिक_प्रताड़ना नहीं तो और क्या है.!

अगर ये सब कुछ आए दिन हर एक आदमी सहता है. क्या आदमी के शरीर में दांतो और नाखूनों के निशान घरेलु हिंसा नहीं, पति से अनुचित माँग दहेज़ से कम है, उसकी नैतिकता पे शक करना, अपमानित करना, उसके घर वालो को बुरा भला कहना क्या क्रूरता और मानसिक प्रताड़ना नहीं.!!

तो फिर ये सारे कानून सिर्फ महिलाओ के लिए क्यों.? क्यों नहीं इसमें पुरूषों को सामिल किया जाए.? यहाँ पैतृकसत्ता के कोषने वाले और अधिकारों की बात करने वाले पुरुष विरोधी मानसिकता वाले लोग समानता की माँग क्यों नहीं करते. क्यों नहीं कहते की दोनों को बराबरी का कह मिले.! दोनों की बात सुनी जाए, दोनों की रिपोर्ट लिखी जाए और जाँच में जो दोषी पाया जाये उसे सजा दी जाए.!

आप सोचिए और बताइए क्यों ना सारे कानून से "औरत" को हटा के "जो कोई व्यक्ति" कर दिया जाए.!!

02/11/2017

A Voice for Men - India

Share this song for International Men's Day, 19th November.

(English Subtitles added) to International Men's Day song.

27/10/2017

एक ॰ कहानी तेरी - मेरी ॰ !! जरूर पढ़े

शुक्रवार की रात करीब 09:30 बजे, मेरा फोन बजा मै तभी तभी ऑफिस से दिनभर काम करके घर लौटा था. देखा तो फ़ोन एक पुराने कॉलेज के दोस्त का था जो सालो बाद अचानक फोन किया था. बात किया तो पता चला उसका भाई इसी शहर में पास के हॉस्पिटल में एडमिट था. कुछ देर बात किया तो याद आया कि संजू (मेरे दोस्त का भाई) 3 - 4 साल पहले जब पहली बार बैंगालोरे आया था तो 15 दिनों के लिए मेरे ही रूम में रुका था. मैंने अपने दोस्त से उसके भाई का नंबर लिया और थोड़ी देर बाद वापस कॉल करने की बात कही.

मैंने संजू को फोन लगाया बात की तो पता चला वो पेट में दर्द की वजह से हॉस्पिटल आया था और एक हफ्ते से हॉस्पिटल में ही है, उसने बताया अभी उसकी तबीयत पहले से ठिक है, और डॉ. एक दो दिन में छोड़ने की बात कह रहे है. मैं उससे अगले दिन मिलने आने और डॉ से बात करने की बात कह कर फोन रखा. वापस अपने दोस्त से बात की और उसे बताया अभी सब कुछ ठिक है और मै कल जा कर मिलूँगा.

अगले दिन करीब 11:00 बजे मै हॉस्पिटल गया और उससे मिला. जब मै उससे मिला और देखा तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये वही 23 - 24 साल का यंग और हसमुख सा लड़का है जिससे मै 3 - 4 साल पहले मिला था. चेहरा और शरीर फुला हुआ, चेहरे में 3 - 4 हफ्ते की दाढ़ी, दाढ़ी भी काफी सफ़ेद हो गए थे. ऐसा लग रहा था जैसे 40 की उमर पार कर गया हो. देखते ही वो मुझे पहचान गया और कल रात फोन पर बात भी जो हो गई थी. थोड़ी देर नार्मल बातचीत के बाद बोला भैया मुझे हॉस्पिटल में अब और नहीं रहना आप डॉ से बात कर के रिलीज़ ले लो. मैंने पूछा डॉ क्या बोल रहे है? तो वो बोला डॉ दो तीन दिन और रुकने को बोल रहे है पर मै नहीं रुकना चाहता. मैंने डॉ से बात की तो थोड़ी देर भाषण और ज्ञान देने के बाद फाइनली मान गया और कुछ दवाइयों के लिस्ट के साथ रिलीज़ करने के लिए राजी हो गया.

फाइनली कुछ कागजी कारवाही के बाद हम हॉस्पिटल के बाहर थे. मैंने पूछा मेरे घर चलेगा या तुझे तेरे रूम में छोड़ दूँ? अभी भी उसके पेट में थोडा दर्द था, जो ब्रेकर में आह भरने को मजबूर कर रहा था. मै अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतते हुए उसके घर के पास पंहुचा. हम उसके घर के पास ही थे और कहने लगा भईया यहाँ से मै पैदल ही चला जाऊँगा, आपको लेट हो रहा होगा आप चले जाओ. मैंने उसे थोड़ी सी डाटने वाली लहजे में कहा, यहाँ तक आया तो फिर आधे रास्ते में क्यों छोडूंगा. कहने लगा नहीं भईया रूम काफ़ी दिनों से बंद पड़ा है सब गन्दा है. मैंने कहा कोई बात नहीं बैचलोर मै भी रहा हूँ और और मुझे पता है.

ये सब थोडा मुझे अजीब लग रहा था, एक तो हॉस्पिटल से जिद्द कर के पहले ही रिलीज़ ले लिया अब घर जाने में झिझक. हम जब उसके घर पहुचे तो पूरा घर जनरल स्टोर के सामान से भरा पड़ा था. उसके घर की हालत देख के कुछ सवालों के जवाब मिले तो कुछ और नए सवाल मन में उठ खड़े हुए. मैंने पूछा ये सब क्या.! बोला बताता हूँ.!

बिस्तर से कुछ सामान हटा के हम लोग बैठे पानी पी के कम्फ़र्टेबल हुए. फिर उसने बताना शुरू किया...

मेरी कल की घर जाने की फ्लाइट है जाना जरूरी था इस लिए हॉस्पिटल में और नहीं रुक सकता था. मैंने कहा ऐसा भी क्या अर्जेंट है कि तुझे ऐसी हालत में घर जाना है.! उसने कहा कोर्ट डेट है पंद्रह तारीख़ की.! "कोर्ट डेट" मै चौका और गाली करते हुए बोला, साले क्या तू मर्डर कर के बैठा है क्या.!! उसने कहा नहीं भईया मर्डर नहीं उसे भी बड़ा क्राइम किया है मैंने "शादी की है मैंने". उसी की पेशी में जाना है.! ये बात सुन के मुझे उसके उस मुरझाये चहरे, सफ़ेद दाढ़ी और अपनी उम्र से कही बड़ा दिखने की बात समझ आ गई.

फिर उसने बताना शुरू किया, शादी को तीन साल हो गए, और लगभग ढाई साल से कोर्ट कचहरी में उलझा हुआ हूँ. रिश्ता एक जान पहचान वाले से आया था. लड़की दिखने में सामान्य सी थी, पर पढाई लिखाई अच्छी थी, बी. टेक. होनोर्स और एम. टेक. का पढाई का आखरी साल था. माँ-बाप भी दोनों जॉब में थे. घर वालो को रिश्ता पहले से ही जच गया था और मुझे भी लड़की से मिल के और जो पंद्रह बीस मिनट्स बात चीत हुई उससे सब कुछ सही ही लगा तो हाँ हो गई. शादी भी हो गई. शादी के बाद लगभग एक हफ्ते साथ रहे फिर उसके फाइनल इयर का एग्जाम था तो वो अपने मायके चली गई और दो महीने बाद वापस आई. तब तक मै बैंगलोर आ के नए घर में शिफ्ट हो गया था और सब सामन ले के घर को एक फॅमिली के रहने लायक बना लिया था. शुरू के दो तीन महीने सब सही चल रहा था, फिर मम्मी-पापा भी कुछ दिन अपने बहु के साथ रहने कि इच्छा जाती तो मैंने उन्हें बैगलोर बुला लिया.

मम्मी पापा के यहाँ आने के एक हफ्ते तक सब कुछ सामान्य सा था, मैं सुबह ऑफिस चला जाता, शाम को आ के थोड़ी देर सब के साथ बातचीत कर के हम अपने अपने कमरे में सो जाते, पर धीरे धीरे पिंकी के व्यहार में बदलाव आने लगा, बहुत कम बात करना, घर के काम से जी चुराना, चीड़चिड़ाहट, मुह फुला के बिस्तर के एक किनारे में जाके सो जाना. फिर अचानक से मम्मी की भी तबीयत बिगड़ने लगी, उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा था. देखते ही देखते कब मेरा रूटीन बदल गया पता ही नहीं चला, देर तक ऑफिस में ही रहना, घर आ के खा के अपने अपने कमरे में चले जाना, एक साथ बैठ के होने वाली बाते अब बंद कमरों में होने लगी थी, एक ही महीने में कितना कुछ बदल चूका था. वीकेंड में मै मम्मी को लेके हॉस्पिटल जाता और पापा मेरे साथ आ जाते, पापा वापस गाँव जाने की बात कहते और मै कुछ भी बोल नहीं पाता, "हा" ना "ना".!! वापस जब घर जाता तो पिंकी तो शुरू हो जाती, कि अब मै बदल गया हूँ, उससे प्यार नहीं करता, दो ही महीने में उससे मेरे जी भर गया, मेरे लिए मेरे मम्मी पापा ही सब कुछ है, तो फिर शादी ही क्यों की. मै अपना घर परिवार, माँ बाप सब कुछ छोड़ के आई और तुम्हे मेरी कोई परवाह ही नहीं, ऐसा लगता है जैसे मै इस घर में नौकरानी बन कर रह गई हूँ. दिन भर काम करो या फिर अकेले बैठ के बोर होते रहो.! अगर गलती से कभी कह देता, मम्मी पापा तो है ना घर में बात करने को अकेले कहा रहती हो, तो गुस्से से लाल हो जाती.! तुम को क्या पता एक लड़की शादी से पहले क्या क्या सपने संजो के रखती है, क्या क्या अरमान होते है, तुमने मुझे क्या दिया, ऐसा लगता है शादी कर के मेरी जिंदगी ही ख़त्म हो गई. अगर कभी कह देता कि जाके आसपास कोई स्कूल ही ज्वाइन कर लो तुम्हारी पढाई भी काम आ जाएगी और तुम्हारा मन भी बहल जायेगा बच्चो के साथ. उसका रिप्लाई सुन के ऐसा लगता कि मैंने ये क्या कह दिया.! 'तुम अब साफ़ साफ़ क्यों नहीं कह देते की इस घर में मेरा कोई हक़ नहीं अब खाना भी मुझे तभी मिलेगा जब मै खुद कमा कर लाऊंगी.! मै अपने मम्मी के घर में कैसे रहती थी और तुमने मेरी यहाँ क्या हालत कर दी है. तुम ने तो मेरी पूरी जिंदगी ही ख़राब कर दी.! क्यों किया तुमने मुझसे शादी.!'

कुछ दिनों तक ये बंद कमरे में चलता रहा, पर कुछ दिनों बाद ये मम्मी पापा के सामने होना शुरू हो गया, वो हम दोनों को समझाने कि कोशिश करते और परिस्थियाँ और बिगड़ जाती और बात और भी बढ़ जाती.

यूँ ही दो महीने गुजर गए, एक दिन शाम को पिंकी के पापा का फ़ोन आया मेरे पापा को, बोले 'पिंकी का फोन आया था उसे घर की याद आ रही है, कुछ दिन यहाँ आ के रहलेती सोच रहे थे.' पापा ने मुझे बताया और मैंने पिंकी से बात की रात में और हम दोनों ने सोचा शायद कुछ दिन अलग रहे तो परिस्थितिया ठिक हो जाए.

मेरी सारी छुटिया शादी में पहले ही ख़तम हो चुकी थी और बहुत सारा काम पेंडिंग था.! मुझे छुट्टी मिलने की कोई उम्मीद ही नहीं थी. फिर मैंने पिंकी और पापा से बात की और फाइनली डिसाइड किये की मै टिकेट बुक कर दूंगा और पापा छोड़ने चले जायेंगे. और फिर हमने वही किया. एक हफ्ते बाद पापा पिंकी को पंहुचा के आ गए.

एक महीने यूँ ही बीत गए, उसके बाद मैंने पिंकी को वापस आने के प्लान के बारे में पूछने लगा जो वो कोई ना कोई बहाना कर के टाल देती, धीरे धीरे हमारी बाते भी कम होने लगी थी.!

पिंकी के जाने के लगभग दो महीने बाद पिंकी तो नहीं आई पर मेरे शहर के पुलिस स्टेशन से फ़ोन आया कि मेरे और परिवार के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट है, दहेज़ मागने और कुछ अजीबो गरीब नंबर वाले अपराध करने का. मै भाग के अपने शहर गया, वहा जाके पता चला, मुझ पे, भईया-भाभी पे और मम्मी - पापा पे हम सब पे, घरेलु हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना, आत्म हत्या के लिए उकसाना जैसे धारा लग गए थे.! आगे पढ़ा तो मेरे होश उड़ गए, पापा पे अपनी बहु की इज्जत लूटने की कोशिश करने का आरोप था.! 6 महीने में ही हम शहर के इज्जत दार लोगो से क्रिमिनल हो गए थे.! और भईया तब अब तक दो साल से ज्यदा हो गए, पुलिस, वकील और कोर्ट के चक्कर काट रहे है.! अब तो लगता है बाकि बची जिंदगी भी इस सब चक्कर में गुजर जाएगी.

कंपनी ने पहले साल इन्क्रीमेंट नहीं दिया, दुसरे साल डिमोशन दे के डी से बी-2 बैंड दे दिया, फिर क्या 3 महीने बेंच पे फिर नया जॉब ढूंढो...!! कंपनी भी क्या करती मेरा काम में मन नहीं लगता दिन रात दिमाग में यही बात घुमते रहता था. बेंच में था तभी कोर्ट ने गुजारा भत्ता का भी आदेश दे दिया था, 8 हजार रूपये महीने के. पहले ही पुलिस, वकील और कोर्ट के बाबू ने लूट मचा रखी थी, सब घर वालो के बेल लेने में भी 1.0 - 1.5 लाख चले गए थे, पैसा तो पानी की तरह बह रहा था.

बस दिमाग में रह रह के यही बात आती की शादी की है या कोई गुनाह, और मेरे देश का ये कैसा कानून है. एक लड़की 6 महीने के शादी में माँ - बाप को अलग करने पे उतारू है, पढ़ी लिखी है अब तो वो ऍम टेक होनेर्स है मेरे से भी ज्यादा पढ़ी लिखी है, पर कोर्ट में कहती है, जीवन यापन के लिए अपने माँ बाप पर पूरी तरह आश्रित हूँ, मुझे मेरे पति से पैसे दिलाव, माँग तो उसने 20 हजार रुपये की कि थी पर कोर्ट ने 8 हजार का ही आदेश दिया पर ये भी मुझे क्यों देना.! अगर साथ नहीं रहना तो ठिक है, पढ़ी लिखी है, हाथ पैर सलामत है खुद क्यों कमा के क्यों नहीं खा सकती. और ये कैसा तर्क है माँ बाप पे आश्रित हूँ.! जिस माँ बाप ने पैदा किया जिसके साथ 25 - 26 साल साथ रही उनके पैसे पे अब आश्रित रहने में शर्म आ रही है पर जिससे शादी की, जिसके साथ मुस्किल से 6 महीने रही और खुद ही छोड़ के गई उसके पैसे आश्रित रहने में शर्म नहीं आती.

गुजारा भत्ता के आदेश ने तो जैसे मुझे अंदर से तोड़ ही दिया था. बेंच पे था इस जॉब के तो बस दो तीन महीने बचे थे, इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहा था, क्लियर भी हो जाते थे पर फाइनल फॉर्म भरते वक़्त एक कॉलम होता है कि आप पे कोई क्रिमिनल केस तो नहीं चल रहा है? और फिर क्या मुझे फिर याद आ जाता कि मै तो एक अपराधी हूँ.! एक दिन घर के पास में ही एक दुकान पर बैठा था चाय पी रहा था, सुट्टे की आदत जो शादी के बाद छोड़ दी थी वापस कब शुरू हुआ पता ही नहीं चला. वही दूकान पे बैठा था और बातो ही बातो में दुकान वाले भईया को अपनी कहानी या फिर यूँ कहे मज़बूरी बता डाली. दूकान वाले भईया ने कहा व्होले सेल का काम है करेगा? कुछ दिन कर के देख जब तक तेरे दुसरे जॉब का इंतजाम नहीं हो जाता, कुछ पैसे तो आते रहेंगे. मेरा दिमाग भी काम करना बंद कर दिया था, सोचा एक कोशिश कर के देखते है, वैसे भी बेंच में था तो ऑफिस जाना ना जाना बराबर ही था. तो भईया आप चारो तरफ जो सामान देख रहे हो ये वही है, थोडा काम करो तो ठिक ठाक पैसे मिल जाते है. मै भारी मन से उसकी बाते सून रहा था. वो आगे बोला अभी सब ठिक है एक कंपनी ज्वाइन किया हूँ 3 महीने हो गए है छोटी कंपनी है तो काम ज्यादा है काम है और ये काम भी एकदम से बंद नहीं कर सकता तो अब वीकेंड पे ही ये डिलीवरी का काम करता हूँ पूरा छोड़ना भी नहीं चाहता पता नहीं कब क्या हो जाए. बस भईया इसी सब टेंशन, ज्यदा काम खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं, इन सब में तबीयत ख़राब हो गई और हॉस्पिटल जाना पड़ गया और आपको भी परेशान कर दिया.

वो मुस्कुराने की कोशिश कर रहा था या अपने आसू को छुपाने की कोशिश पता नहीं. माहोल काफ़ी गंभीर हो गया था और मै कुछ बोल भी नहीं पा रहा था. मुझे तो बस वो पुराना संजू याद आ रहा था, यंग सा, मुस्कुराता हूँ, मजाकिया किश्म का, थोड़े ही दिन में कितना घुल मिल गया था, उस टाइम तो एक बार के लिए मुझे भी जलन सी हो गई थी कि कितना डायनामिक बंदा है. और आज इसकी हालत क्या हो गई है, इसने क्या क्या देख लिए पिछले दो तीन सालो में. ये तो वो संजू बिलकुल नहीं था.!

तभी करंट चले गई और हम घर से बाहर आये, रूम के अन्दर और बहार की हवा में बहुत फिर्क था, शाम होने को था, बच्चे बहार खेल रहे थे जो रूम के अन्दर से माहोल से बिलकुल अलग था.

मैंने उससे कहा ठिक है अब मुझे चलना चाहिए, तू भी जा के आराम कर ले थोड़ा और कुछ जरूरत हो तो कॉल करना. और फिर मै अपने घर के लिए निकल गया. घर आके अपने दोस्त को कॉल किया बात की बताया. संजू अभी ठिक है कुछ सीरियस नहीं है और वो कल की फ्लाइट का टिकेट बुक किया है तो कल घर भी पहुच जाएगा. मैंने अपने दोस्त को बस इतना कहा पहले काल कई नहीं किया? और वो बोला किसी दिन फुरसत में बताता हूँ. मुझे पता था वो अपने फैमिली प्रॉब्लम नहीं बताना चाहता था पर ये फैमिली प्रॉब्लम नहीं हमारे समाज की समस्या है जिसमे हम मान लेते है हर कोई जिसपे केस चल रहा है अपराधी है. और हमारी ये सोच है जो लोगो को अपनी बात कहने की तक की आजादी छिन लेती है. और मायूशी, हताशा और अकेलेपन में ढकेल देती है . जिसका नतीजा ये होता है कि पूरा परिवार समाज से कट के घूट घूट के जीता है या फिर टूट के आत्महत्या कर लेता.

27/10/2017

Court refuses interim maintenance to woman

Here's another good news guys. Interim maintenance denied in DV.

A Delhi court has allowed an appeal by a man against a Metropolitan Magistrate court order granting interim monthly maintenance of ₹2,000 to his wife under the Domestic Violence Act, saying the woman was earning sufficient money to meet her expenses.

http://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/court-refuses-interim-maintenance-to-woman/article19928141.ece

thehindu.com ‘Earns sufficiently to meet expenses’

26/10/2017

You got Helplines for everything!
Children, Women
Electricity, Pollution, Forests, etc. etc....
But.. No Helpline for Men!!

Is the Male s*x disposable? Are Men disposable??

Who dies at the borders? Men!

Who lay their lives in the wars?

Are men not fulfilling their duties?

Why nobody is caring for men?

What are the reasons?

Because this Society has taught us that Men are NOT at All Oppressed!! & That all Men are oppressors.

In fact, So Many Men ARE OPPRESSED!!

Who's is Caring About that?? Any government? Any ministry?
NO!!
Why only so few of are raising their voice against Oppression of Men?

Indian Men are Vulnerable. They are going to remain vulnerable unless we change this system and laws biased against Men.

Let us all unite!
If nobody is caring, then we have to care for ourselves.

We have men's Helpline no: +91-9278-978-978.

28/09/2017

WhatsApp Group Invite

If you are at DELHI-NCR and
want to join protests for demanding punishment to false accusers and their lawyers, then click: http://add.ph/1u5

chat.whatsapp.com

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Bangalore?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Here's Jyoti Tiwari wishing a very happy International Men's Day to all

Telephone

Address


#162, 1st Floor, 32nd 'E' Cross, 4th Block Jayanagar
Bangalore
560061

Opening Hours

Saturday 11am - 7pm
Sunday 11am - 7pm

Other Bangalore non profit organizations (show all)
Greenpeace India Greenpeace India
Greenpeace India Society, No 1327, Ground Floor, 13th Cross, Indiranagar II Stage
Bangalore, 560038

Greenpeace India exists because our planet deserves a voice. It needs solutions, change and action.

Art of Living International Center Art of Living International Center
21st Km, Kanakapura Main Road, Udayapura Post
Bangalore, 560082

Welcome to page of The Art of Living International Center, Bengaluru. Know more about our sp

India MVP Community India MVP Community
Microsoft Corp (I) Pvt Ltd
Bangalore, 560071

Official page of Microsoft Most Valuable Professional Award - India region.

Junglescapes Junglescapes
C-3, Cedar Crest, 1 Cross Street, Indiranagar
Bangalore, 560038

Junglescapes is a non-profit that works on revival of biodiversity and livelihood creation through ecological restoration, in the Western and Eastern ghats regions of South India.

Swasti Swasti
#25, 1st Main, AECS Layout, Ashwathnagar
Bangalore, 560094

A Health Catalyst that enhances health and well-being through innovation, particularly for the marginalized

Compassion Unlimited Plus Action - CUPA Compassion Unlimited Plus Action - CUPA
Veterinary College Campus, Hebbal
Bangalore, 560024

Compassion Unlimited Plus Action, Bangalore Website : cupabangalore.org, Facebook Group - https://ww

Samiksha Foundation - Caring for Children with Cancer Samiksha Foundation - Caring for Children with Cancer
Dr N H Marigowda Road
Bangalore, 560095

A Creative Learning Initiative for children with cancer and their caregivers, extending non-medical

Rotary Bangalore R.T. Nagar Rotary Bangalore R.T. Nagar
Next To St, No 8, CBI Road, Jude´s Church, Bilappa Garden, RT Nagar
Bangalore, 560032

Rotary club of R.T.Nagar is a group of dedicated rotarians commited to service in the local community. Our focus areas are health care, education.

Rotary Bangalore Udyog Rotary Bangalore Udyog
Rotary Udyog Bhavan, 13th Cross, IV Phase, Peenya Ind. Area
Bangalore, 560058

The Club was started in year 2000. The club is based in Peenya, Bangalore.

Biome Trust Biome Trust
# 264 , 6th Main, 6th Block, BEL Layout, Vidyaranyapura
Bangalore, 560097

Biome Environmental Trust works in association with Governments, diverse communities and organisations in varied aspects of water management.

Oasis India Oasis India
Amazing Grace, Flat No 201, 2nd Floor, 3rd "D" Main, Ramaiah Layout Opp To BBMP Kuvempu Park, Kacharakanahalli
Bangalore, 560084

To donate to our work, visit: https://www.oasisindia.org/location-choice/

Rotary Club of Bangalore Rotary Club of Bangalore
Rotary House Of Friendship #20, Lavelle Road
Bangalore, 560001

RC Bangalore was chartered in 1934 and has over 300 members. It has spent over Rs. 25 cr on its own projects in the past decade and also donated over $1.4 m to Rotary International...