Bokaro Ispat Kamgar Union - AITUC
The Bokaro Ispat Kamgar Union works for welfare and rights of Bokaro steel plant workers and contrac
Bokaro ispat kamgar union sec 3d 745 karyaly me 1may majdur Diws dhum dham se mnaya gya .
Bokaro ispat kamgar union ka picnic 2023
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी नगर लोकल कमिटी बोकारो कार्यालय में बैठक हुई । बैठक में झारखंड राज्य सचिव कामरेड महेन्द्र पाठक का जोरदार स्वागत किया गया ।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का झारखंड राज्य के सातवां राज्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ । सर्व सम्मति से महेंद्र पाठक राज्य सचिव चुने गए।बोकारो इस्पात कामगार यूनियन की तरफ से और बोकारो नगर लोकल कमिटी के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
आज दिनांक 3 अप्रेल को बोकारो नगर लोकल कमिटी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन का राजेन्द्र प्रसाद यादव ,का आई डी प्रसाद ,का एम एम सिंह एवं कलावती देवी की अध्यक्छमण्डली के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।राज्य की ओर से प्रवेकच्छक का महेंद्र पाठक और का सुजीत घोष के मार्गदर्शन में सम्मेलन पूर्णरूपेण सफलतापूर्वक कामयाबी से पूर्ण हुआ।सम्मेलन को का महेन्द पाठक सहायक मंत्री भा क पा ,झारखंड ,का सुजीत घोष अनुशाशन आयोग ,का गणेश महतो सहायक जिला मंत्री बोकारो ,का शंकर माझी ,का चंद्रमा सिंह,का आई डी प्रसाद,का नंदकिशोर सिंह,का बीरेंद्र तिवारी,का परशुराम शर्मा,का सुशील पासवान,का इब्राहिम,का कलावती देवी ने ससंबोधित किया।महगाई,नॉकरी ,रोजगार की गारंटी,भर्ष्टाचार के खिलाफ राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ 25 अप्रेल को ब्लॉक पर प्रदर्शन और 11 मई को जिला पर धरना दिया जाएगा। सर्वसम्मति से 51 की कमिटी बनाया गया।सर्वसम्मति से स्वयम्बर पासवान को सचिव और का अब्दुल्ला को सहायक सचिव चुना गया।
31.3.2022 को cpi नगर लोकल कमिटी बोकारो ब्रांच 3 का वार्षिक सम्मेलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय 3d 745 में आई 0 डी0 प्रसाद के अध्यक्षता में सम्मपन हुआ। सुशील पासवान सचिव और G.c.Das सहायक सचिव ।कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद यादव ,कॉमरेड पी0 के0 पांडेय ,कॉमरेड एस0 पासवान के नेतृत्व में सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।
आज दिनांक 13 मार्च 2022 को सेक्टर 1 विकासनगर शाखा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का वार्षिक सम्मेलन का मिथलेश कुमार की अध्यक्छता में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं राज्य के सहायक मंत्री का राजेन्द्र प्रसाद यादव ने करते हुवे कहा कि शोषण के खिलाफ हमारी पार्टी 1925 से लगातार संघर्ष करते आईं है और देश के मजदूर किसान,नवजवान,आदिवासी ,महिला,अल्पसंख्यक को एकताबद्ध करने एवं इनके अधिकारों के लिए अनेको आंदोलन किया है।सम्मेलन को संबोधित करते हुवे एटक एवं सी पी आई नेता का पी के पांडेय ने कहा कि नॉकरी,रोजगार,महगाई,शिक्छा,स्वास्थ्य ,कुशासन,सरकारी संपत्ति को कौड़ी के भाव मे बेचने के खिलाप ,भोजन की गारंटी ,गरीबो को मुफ्त राशन सुचारू रूप से चलाने के लिए ,मोदीजी की सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 28 और 29 मार्च को मजदूर वर्ग राष्ट्रब्यापी हड़ताल करेगे।सभी मजदूर भाई, किसान भाई ,नवजवान भाई एवं महिलाओ को आगे बढ़कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।पार्टी को मजबूत ,संघर्षशील एवं धारदार बनाना आज वक्त की आवाज है।सम्मेलन में सर्वसम्मति से का अब्दुल्लाह को सचिव और ललीता देबि को सहायक सचिव चुना गया।
बोकारो जेनरल अस्पताल में आज दिनांक 9 मार्च को एटक की ओर से डी0 एम0 एस0 कार्यालय के समक्ष कॉमरेड पी0 के0 पाण्डेय और कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया ,और 11 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को दिया गया । मजदूर से 28 और 29 मार्च का राष्ट्रवयपि हड़ताल में भाग लेने का आहवान किया गया ।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Telephone
Website
Address
Sector : 3/D , Quater No : 745
Bokaro Steel City
827003
Bokaro Steel City
This an Unofficial Fan Page of Indian National Congress, Jharkhand
Azad Nagar
Bokaro Steel City, 827010
हकीम को इक चिट्ठी लिखो, सब के सब और बस इतना लिखना, लानत है
C/o B. N. Ojha, House No. 194 Coperative Colony
Bokaro Steel City, 827001
Call at 9873751988 If anypublic servant ask for bribe in performance of constitutional duty entruste
Bokaro Steel City Sector 9 D, Street 38, QNO 1395
Bokaro Steel City, 827009
Official Page Of Aam Aadmi Mazdoor Union, Bokaro Twitter: https://twitter.com/AAMUBokaro Contact :-
QR.NO.2-516,SECTOR 2C,B.S.CITY,BOKARO,JHARKHAND
Bokaro Steel City, 827001