Journalist Kapil Tanwar

KAPIL TANWAR (राष्ट्रहित सर्वोपरी)

28/01/2024
06/01/2024

आज मैं अपने घर वापस आया हूं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।

मैं कांग्रेस के नेतृत्व का बहुत आभारी हूं। आप सभी के समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

06/01/2024

हमारे साथी चौधरी निर्मल सिंह जी की घर वापसी से हमें एक भाई के वापस आने जैसी खुशी हो रही है उनके आने से कांग्रेस मजबूत होगी और एक साथ मजबूती से हम इस लड़ाई को जीतेंगे Bhupinder Singh Hooda

30/12/2023

NCRB के अनुसार हरियाणा के हालात बहुत गम्भीर है लेकिन वर्तमान सरकार हालतों पर गम्भीर नहीं है।

21/12/2023

*BREAKING NEWS*

*WFI के नए अध्यक्ष से आंदोलनकारी पहलवान खुश नहीं*
पूरा देश जानता है हम चुप क्यों हैं - बजरंग पुनिया
खेल मंत्री ने हमें भरोसा दिया था - बजरंग पूनिया
बेटियों को तोड़ने का काम अब भी चल रहा है- बजरंग पूनिया
धीरे-धीरे बृजभूषण को भी कोर्ट से बरी कर देंगे- बजरंग पूनिया

*पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का किया ऐलान*
बृजभूषण का राइट हैंड अब अध्यक्ष है - साक्षी मलिक
हमने WFI में महिला प्रेसिडेंट की मांग की थी- साक्षी मलिक
हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी - साक्षी मलिक

*हमने खेल मंत्रालय से भी शिकायत की थी - विनेश फोगाट*

19/12/2023

हरियाणा गीत में महिलाओं को लेकर लिखे रंगभेदी शब्दों पर हुड्डा ने जताई आपत्ति, कहा- किसी भी गीत या गान में काले-गोरे का कोई भेद नहीं होना चाहिए, सभी महिलाएं समान और सम्माननीय....

Bhupinder Singh Hooda

14/12/2023

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव के कार्यक्रम में बेरोजगारी को लेकर छलका युवती का दर्द

बोलीं- सर, राशन कार्ड नहीं, हमें जॉब चाहिए...

14/12/2023

अब पता लगा आज तक सबसे तेज क्यों हैं ! पूरा वीडियो देखिए;-

08/12/2023

वर्तमान समय मे स्कूलों में हो रही घटनाएं चिंता का विषय है,सरकार को चाहिए इस तरफ ध्यान दे और उच्चतम स्तर पर इसकी जांच करवाए Bhupinder Singh Hooda

01/12/2023

"अगर अपने राज्य में सिचुएशन अच्छी होती तो क्यों देश छोड़कर यहां आते। सिर्फ रोजगार के चक्कर में अपने माता-पिता और परिवार से दूर जाना पड़ता है।"

अमेरिका दौरे पर संवाद के दौरान छलका हरियाणा के युवाओं का दर्द।

29/11/2023

शिक्षा व्यवस्था

22/11/2023

सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में आज अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई।
इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि टनल के अंदर 900 एम.एम पाइप को पुश किया गया था। वर्तमान समय में टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर, 800 एम.एम के पाइप को भी पुश कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। शेष स्थान पर ड्रिलिंग का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया की बड़कोट वाले छोर से होरिजेंटल ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो गया था। जिसमें तीसरा ब्लास्ट कर लिया गया है। सचिव उत्तराखण्ड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पूर्व में अंदर फंसे श्रमिकों के साथ वीडियो के माध्यम से संवाद हुआ था। अब एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की मदद से ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार कर लिया गया है। जिसमें वायर, माइक्रोफोन और स्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सचिव डॉ. खैरवाल ने बताया कि ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार होने के उपरांत अंदर फंसे श्रमिकों की सबसे पहले डॉक्टर से बात करवाई गई। इस क्रम में सभी श्रमिकों की एक-एक करके डॉक्टर से बात करवाई जा रही है एवं उनका हाल-चाल जाना जा रहा है। उन्होंने कहा की अंदर फंसे लोगों को जरूरी दवाईयां भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त मूलभूत सामग्री जैसे टॉवल, ब्रश, छोटे कपड़े भी भेजे जा रहे है। साथ ही श्रमिकों की मेंटल हेल्थ को ध्यान रखते हुए मनोचिकित्सक से भी उनकी बात कराई जा रही है। अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के सलाहकार भास्कर खुल्बे, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।

22/11/2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री राजस्थान में 450 रुपए का गैस सिलेंडर और एमएसपी की गारंटी देने का वादा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को ये योजनाएं पहले हरियाणा प्रदेश में लागू करनी चाहिए- Bhupinder Singh Hooda

21/11/2023

जीवन के 6 सत्य:-👇
1. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
क्योंकि..लँगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं..
2. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
क्योंकि...श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते....
3. आप कितने भी लम्बे क्यों न हों , मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते....
4. कोई फर्क नहीं पड़ता कि , आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है
क्योंकि...अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है...
5 . कोई फर्क नहीं पड़ता कि " आप " नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
क्यूंकि ..." आप " पर हंसने के लिए दुनिया खड़ी है ?
6. कोई फर्क नहीं पड़ता कि ,आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
क्योंकि...घर के बाथरूम तक आपको चल के ही जाना पड़ेगा...
इसलिए संभल के चलिए ... ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसते काटिये...

21/11/2023

कांग्रेस घोषणा पत्र 2023

1. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा।
2. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा।
3. 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
4. पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा।
5. गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा।
6. राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।
7. मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा।
8. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।
9. सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा।
10. 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा।
11. हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे।
12. आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे।
13. पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।

21/11/2023

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचा एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा, सभी सुरक्षित

20/11/2023

हर घर नल हर घर जल योजना की खुली पोल

18/11/2023

कर्ज के जाल में फंस रहे किसान !

18/11/2023

सांसद दीपेंद्र हुड्डा की 75 प्रतिशत आरक्षण कोर्ट में खारिज होने पर प्रतिक्रिया Deepender Singh Hooda Indian National Congress - Haryana

18/11/2023

किस्मत मौका सबको देती है।

लेकिन ये आप पर है कि आप अपनी प्रतिभा के दम पर, उस मौके को सफलता में बदल पाते हैं या नहीं!

17/11/2023

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से प्रदेश सरकार को बड़ा झटका

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75% कोटा प्रदान करने वाले हरियाणा कानून को रद्द कर दिया है

17/11/2023

परिवार पहचान पत्र में खामियां नहीं हो रही दूर, ठीक करवाने के लिए लोगों को काटने पड़ रहे दफ्तरों के चक्कर

रिक्वेस्ट के बाद भी नहीं हो रहे ठीक!

16/11/2023

#राष्ट्रीय_प्रेस_दिवस
#राष्ट्रीय_पत्रकारिता_दिवस

15/11/2023

जनजातीय मूल्यों के रक्षक और महान स्वतंत्रता सेनानी ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

15/11/2023

हरियाणा में सभी बस स्टैंड आज बंद, रोडवेज बस ड्राईवर की हत्या, रोडवेज यूनियनों का पूरे हरियाणा में आज चक्का जाम, पुलिस बल तैनात ।






Mool Chand Sharma

08/11/2023

यह धुआं भी बड़ी अजीब चीज हैं,पराली जले तो दिल्ली तक पहुंच जाता है और खड़ी फसल जल जाए तो तहसील तक भी नहीं पहुंच पाता।

08/11/2023

चीका की अनाज मंडी में धान घोटाले की जांच अभी खत्म भी नहीं हुई है कि एक और धान घोटाला का मामला सामने आ रहा है।
सील की गई मिलों को सरकारी खरीद एजेंसियों ने करोड़ों रुपयों का धान आवंटित कर दिया।

08/11/2023

जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर 1 था और आज बेरोजगारी में नंबर 1 हो गया Bhupinder Singh Hooda

07/11/2023

उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया है।

Source:- ANI

Want your business to be the top-listed Media Company in Chandigarh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

आज मैं अपने घर वापस आया हूं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मैं कांग्रेस के नेतृत्व का बहुत आभारी हूं। आप सभी के समर्थ...
हमारे साथी चौधरी निर्मल सिंह जी की घर वापसी से हमें एक भाई के वापस आने जैसी खुशी हो रही है उनके आने से कांग्रेस मजबूत हो...
NCRB के अनुसार हरियाणा के हालात बहुत गम्भीर है लेकिन वर्तमान सरकार हालतों पर गम्भीर नहीं है।#Haryana_Needs_Hooda   #hary...
हरियाणा गीत में महिलाओं को लेकर लिखे रंगभेदी शब्दों पर हुड्डा ने जताई आपत्ति, कहा- किसी भी गीत या गान में काले-गोरे का क...
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव के कार्यक्रम में बेरोजगारी को लेकर छलका युवती का दर्दबोलीं- सर, राशन कार्ड नह...
अब पता लगा आज तक सबसे तेज क्यों हैं ! पूरा वीडियो देखिए;-#viralpost2023   #LokSabha   #delhi   #video  #SansadAttack#PMO...
वर्तमान समय मे स्कूलों में हो रही घटनाएं चिंता का विषय है,सरकार को चाहिए इस तरफ ध्यान दे और उच्चतम स्तर पर इसकी जांच करव...
"अगर अपने राज्य में सिचुएशन अच्छी होती तो क्यों देश छोड़कर यहां आते। सिर्फ रोजगार के चक्कर में अपने माता-पिता और परिवार ...
हरियाणा के मुख्यमंत्री राजस्थान में 450 रुपए का गैस सिलेंडर और एमएसपी की गारंटी देने का वादा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को ...
हर घर नल हर घर जल योजना की खुली पोल#NewsUpdate   #viralvideo   #haryanaa_needs_hooda   #haryana
सांसद दीपेंद्र हुड्डा की 75 प्रतिशत आरक्षण कोर्ट में खारिज होने पर प्रतिक्रिया   Deepender Singh Hooda     Indian Nation...
जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर 1 था और आज बेरोजगारी में नंबर 1 हो गया  Bhupinder Singh Hood...

Website

Address


Chandigarh

Other Media/News Companies in Chandigarh (show all)
RPW News Punjabi RPW News Punjabi
Chandigarh, 160028

A unit of Research Public Words

The Political Sharks Team E The Political Sharks Team E
Zirakpur, VIP Road, Panta Homes
Chandigarh

I am a researcher, writer, and a journalist

Adman Media Adman Media
Chandigarh

We providing Brand Solutions and Multiple Services like Newspapers Advertising, Digital Marketing, Radio Advertising, TV Advertising, Event and Exhibition, Video Production, 2D Vid...

SirJi SirJi
ScoNo-56 Sector-30C
Chandigarh, 160030

Watch Sirji News Live TV and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! Sirji News is Himachal Haryana PUNJAB Leading Hindi DIGITAL News Channel.

Umesh Sharma Umesh Sharma
Chandigarh

Journalist

Ptc khabar 24/7 Live Ptc khabar 24/7 Live
Building No. 16
Chandigarh, 60009

News Channel

Jams 24 News Jams 24 News
Chandigarh

Chandigarh &Tricity News

Awaam Media Awaam Media
Chandigarh

This Page Provide a real Culture of Punjab and Punjabi propels. Follow And Share This Page

Jeeo Punjab Jeeo Punjab
Sector 29
Chandigarh, 160030

credible and respected news network in India especially Punjab

Janta ki Aawaz Janta ki Aawaz
Janta Ki Aawaz Sec/22 Derabassi
Chandigarh

News Channel 24×7

The Sanatani Voice The Sanatani Voice
Chandigarh

The Sanatani Voice एक हिंदी न्यूज चैनल है जो हर सनातनी की आवाज है