P24 News Channel

P24 News Channel

You may also like

HKD World
HKD World

News Channel

Photos from P24 News Channel's post 27/02/2024

*🙏मिशन स्व. मुकेश बैंदाड़ा धपावन खुर्द (पालतला की ढाणी)🙏*

*ग्राम पंचायत–बड़ियाल खुर्द, तहसील –बसवा, जिला– दौसा, राजस्थान*

*अत्यंत दुख 😭के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि 😭 स्वर्गीय- मुकेश बैंदाड़ा धपावन खुर्द (पालतला की ढाणी) का टीबी की लंबी बीमारी के बाद दिनांक 20-02-2024 को निधन हो गया*, *इनकी पत्नि ने मेहनत मजदूरी करके खूब ईलाज करवाया था, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था,,,*
*परिवार में कमाने वाले एकमात्र सहारा थे* ,*उनके छोटे छोटे दो बच्चे हैं जिनकी आयु .12 वर्ष और 9 वर्ष है,* इस पीड़ित परिवार पर मुखिया के जाने के बाद काफी जिम्मेदारियां आ गई है इसके चलते आप सर्व समाज के सहयोग से एक आर्थिक सहयोग मिशन चलाया जा रहा है *जिसमें आप सभी दानदाताओं के ₹100, रू 200 ₹500 ₹1000, 1100, 2100 ₹5100.... आदि की सहयोग की आवश्यकता है*, सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें ताकि इन बच्चों का पढ़ाई खर्च व आगामी इनका सुनहरा भविष्य हो सके और इस विधवा महिला का उधारी कर्ज़ चुकाया जा सकें,
*मिशन कोई नहीं चलाना चाहता है साथियों पर प्रकृति के आगे किसी की नहीं चलती*

*अपना सहयोग राशि इन अकाउंट नंबर पर व इस फोन पे पर कर सकते हैं👇*

खाताधारक का नाम–
*श्रीमती बिला देवी(स्व. मुकेश बैंदाड़ा की पत्नी)*

*अकाउंट नंबर- 83043111986*

*IFSC CODE - RMGB0000383*

*फोन पे नंबर मृतक मुकेश के – 7240734651*

*मिशन संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना नीचे दिए निम्न नंबरों पर फोन करके ले सकते है👇*

1. *9351625623 मोहरपाल मीणा ( मृतक का भाई)*

2. *9461329637 ( जितेंद्र मीणा, मृतक का साला)*

3. *8511123123 ( विनोद खेड़ा, सरपंच)*

4.*9001614126 (सुरेश गुरूजी चैनपुरा)*

5. *9950831727 (महेश बैंदाड़ा)*

*निवेदक समस्त ग्रामवासी*
🙏🙏🌹💐

*भामाशाह व सहयोगकर्ताओ की सूची*👇👇👇👇👇
1. *2100रु श्री कन्हैया लाल मीणा काटरवाड़ा*
2. 201 - श्री मुकेश मीणा भांवती
3. *1100रु श्री महेश बैंदाडा धपावन खुर्द*
4. 201 - अनिल मीणा धपावन खुर्द
5. 101 - श्री अमर मीणा RSRTC दौसा डिपो
6. *500रु श्री हजारी लाल शर्मा धपावन खुर्द*
7. 100 - श्री हरिओम सिंह
8. 201 - श्री अनिल मीणा गंदूरा, शाहपुरा डिपो परिचालक
9. 101 - श्री कृष्ण मीणा
10. 50 -श्री राजेश गुर्जर s/० श्री हीरालाल माल धपावन कला
11. *500रू श्री हनुमान मीणा, पटवारी धपावन खुर्द*
12. 101 -श्री OP मीणा रामबास
13. *101 - श्री महावीर जी मीणा दिल्ली पुलिस फुलेला*
14. *1100रु श्री रतिराम जी मीणा धपावन खुर्द (सदस्य सर्व समाज नवयुवक हेल्प टीम)*
15. *500रु श्री रामावतार मीना करनावर*
16. 100 - श्री हरिओम राजपूत धपावन खुर्द
17. *1100रु श्री मनोज जी सैन (Raj police ACB Jaipur) धपावन कलां*
18. 201 - श्री नाथू राम मीणा RSRTC जयपुर
19. 101 - श्री कृष्ण मीणा
20. 50 - श्री राजेश गुर्जर धपावन कला
21. *551रु श्री मुकेश मीणा झिरी*
22. *500रु श्री कैलाश s/0 स्व. श्रवण बैंदाड़ा धपावन खुर्द*
23. *501रु श्री हेमराज जी मीणा काटरवाड़ा*
24. 201- श्री विष्णु जी शर्मा तिहाड़ा
25. 201 - श्री हेमराज जी मल्होत्रा RSRTC DAUSA DEPOT जटवाड़ा बस्सी
26. 100 - श्री पवन जी यादव काजोता
27. 101 - श्री जीतू मीणा
28. 101 - *श्री रामभरोसी जी मीना प्रिंसिपल ऐंचेडी*
29. 200 - श्री मुकेश जी सैनी घोड़ी वाला (काटरवाड़ा खेल)
30. 101. श्री हरिनारायण जी जगसोली
31. *500रु कविता जी मीणा सेहरा सुनारी, देहली*
32. *1100रु श्री कृपाशंकर जी मीना शिक्षा विभाग LDC देलाडी*
33. 51 - श्री मीठा लाल मीना खून्ढ जाटोली
34. 51 - श्री कमलेश शर्मा RSRTC दौसा डिपो
35. 101 - श्री रामोतार मीना RSRTC दौसा डिपो
36. 151 - श्री मनोज कुमार सैन RSRTC दौसा डिपो
37. 101 - श्री जितेन्द्र मीना गुरूजी डोलीका
38. 151 - श्री राकेश सिहरा गुढ़ा कटला
39. 101 - श्री राजाराम जी मीना रैणी सेक्रेटरी बांदीकुई
40. *500रु श्री अनूप मीना जी रामपुरा*
41. 101 - श्री ओमप्रकाश s/o रामकिशन मीना जगसोली
42. 101 -श्री मुकेश RSRTC DAOSA DEPOT खेडान
43. *500 रु श्री देवकरण जी मीणा कालेड़*
44. 151रु श्री हरिराम जी फौजी कालेड़
45. 101रु श्री ओमप्रकाश जी गुरुजी कालेड़
46. *11111रु श्री जितेंद्र कुमार जी मीणा (श्रीराम लाइब्रेरी काटरवाडा़)*
47. 51रु श्री चंद्रमल जी मीणा कंचनपुरा बैजूपाडा
48. 51रु श्री मीठालाल जी मीना
49. 101रु श्री रामजीलाल जी शर्मा
50. *251रु श्री विक्रम जी यादव चोमू*
51. 101रु श्री बाबूलाल जी मीणा कालेड जयसिंहपुरा रेलवे मुंबई
52. *500 रु श्री मोतीलाल जी धरणावास दौसा*
53. *1100रू श्री दीनदयाल जी मीणा काटरवाड़ा (ESM. BHOPAL)*
54. 101 रू श्री सुनील मीणा अजबगढ़
55. 51रू बी एल ज़ी फुलेला
56. *1100रु श्री अंकित जी गुप्ता गुढ़ा कटला*
57. 201रु श्री पवन कुमार जी गोतम गुढ़ा कटला SMS
58. 100रु श्री भीम सिंह मीना रेल्वे (भांवता)
59. 101रु श्री अमरपाल मीना रामपुरा
60. 100रु श्री बनवारी बैनाड़ भावती भेडोली
61. 101रु श्री भगराम झिरी मनीष कुमार झिरी
62. 51रु श्री सतीश मीना JVVNL बैजुपाडा
63. 101रु श्री रामेश्वर बैरवा JVVNL बैजुपाडा
64. *551रु श्री शिम्भू दयाल शर्मा प्रधानाध्यापक रा.प्रा.वि.धपावन खुर्द*
65. 101रु श्री अशोक जी कुमार शर्मा तिहाडा
66. 101रु श्री शिवराम जी मीना,कलसीकाला
67. *251रु मौसम जी मीना कानोता*
68. *500रु डा.श्री ब्रजमोहन जी मीना (प्रोफेसर) Govt.P.G.College Bandikui. गांव बसवा झरवालो की ढाणी*
69. *501रु श्री बनवारी लाल जी मीना श्यामसिंहपूरा*
70. 101रु श्री अरविंद जी मीना बांदीकुई
71. 100रु श्री बने सिंह जी गुर्जर JVVNL बैजुपाडा
72. 101रु श्री देवकीनंदन जी जाटव मोरडा टोडाभीम RSRTC JAIPUR DEPOT
73. 101रु श्री दिनेश जी मीना भगलाई रेलवे
74. *1100 रू श्री विक्रम जी मीणा न्यायालय सिकराय*
75. *101 रू श्री हरकेश जी मीणा कोटवालों का बास*
76. *100 रू.श्री प्रकाश जी भाबला दुब्बी राजगढ़*
77. *1111 रू श्री छोटेलाल मीणा CISF चैनपुरा.धपावन*
78. *2500 रू श्री मुंशी राम सैनी ठेकेदार गुल्लाना रोड़ ekdaya ki dhani*
79. 101 रू श्री कालूराम मीणा झरवालों की ढाणी बसवा
80. 100 रू श्री ओमप्रकाश जी मीणा कालेड़
81. 101 रू श्री पायलेट जी सिहर्रा फुलेला
82. 101 श्री महेंद्र जी मीणा झरवालों की ढाणी बसवा
83. 101 रू श्री हंसराज जी मीणा सकट, राजगढ़
84. *251 रू श्री धनपाल जी मीणा रैवासा*
85. 151रू श्री गोकुल चंद जी अध्यापक मूही
86. 101रु श्री सुवालाल बैरवा अध्यापक चकरैवासा
87. 201रु श्री हनुमान मीना भांवरा
88. 100रु श्री बाबू लाल मीना दिलावरपुरा
89. 201रु श्री रामकेश योगी JVVNL बैजुपाडा
90. *251रु श्री नानगराम बैंदाडा धपावन खुर्द*
91. 51रु श्री D.S. जाट पंडितपुरा
92. 100रु श्री भूपेन्द्र शर्मा RSRTC दौसा डिपो
93. *500रु श्री जयकिशन जी*
94. *11000रू श्रीफैली राम मीणा काटरवाडा*
95. *251रु श्री मनोज कुमार मीना RSRTC दौसा डिपो*
96. *521रू श्री नरेंद्र कुमार जी मीणा*
97. 101 रू श्री दयाराम शर्मा तिहाडा
98. 151रु श्री मुकेश मीणा निकट पुरी
99. 101रू श्री सीताराम सैनी एस आर मोबाइल पॉइंट गुडा कटला
100. *500रू श्री हरगोविंद डीपी*
101. 100रु श्री सरवन डीपी
102. *500रु श्री सतीश कुमार मीणा बल्लभगढ़*
103. *2100रु श्री कमोद मीना काटरवाडा*
104. 111रु सुनीता मीणा वार्ड पंच चकरेवासा
105. 101रु श्री शिवलाल सैनी गोलाड़ा
106. *500 रु श्री लहरी मीना डीपी अजबगढ़*
107. 101रु श्री परवीन मीना परोता का बास
108. 201रु श्री अंगद मीना सवाई माधोपुर
109. *1100रु श्री रमेश राम जी चौहान सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड द्वितीय बाड़मेर*
110. *500रू श्री राम अवतार जी मीणा सहायक लेखा अधिकारी की ग्रेड प्रथम पंचायत समिति पायलाकला बाड़मेर*
111. *5100रू श्री रामधन मीणा (सुरेश गुरुजी चैनपुरा)*
112. *500रू श्री अमराराम जी गोदारा ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति चोहटन बाड़मेर*
113. *501 श्री सुशील राव AAO-2 जोधपुर*
114. 101रु गुप्त दान
115. 100रु श्री हरीकिशन मीणा खोड
116. *500 श्री मुकेश माल धपावन एसएमएस हॉस्पिटल*
117. 10रु श्री हरकेश पीलवा
118. *501रु. श्री मुथरेश प्रसाद मीना, पटवारी, पुरोहितों का बास, दौसा।*
119. *1100रु श्री राजेंद्र जोईया विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन बाड़मेर*
120. *1000रु श्री कैलाश जी खत्री ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन बाड़मेर*
121. 101 रू श्री कालू डीजे सिस्टम बदियाल खुर्द
122. 101रू श्री जितेंद्र मल्होत्रा अध्यापक भांडारेज
123. *1000रु श्री गंगा सेवा सदन टीम*
124. *500 श्री गोकलाराम जांगिड़ विकास अधिकारी पंचायत समिति सेड़वा बाड़मेर*
125. *501रु श्री ज्ञान देव जी मीणा अध्यापक टाटिया भावरा*
126. *500रू श्री प्रेम सिंह जी सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड प्रथम पंचायत समिति बालोतरा*
127. *1100रू श्री नरपत सिंह दुदवा समाज ग्राम पंचायत अकोडा, जिला बाड़मेर*
128. *5100रू श्री रामकेश मीणा डीपी इनाम की ढाणी गुडाकटला*
129. *500रु श्री सज्जन सिंह जी ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन बाड़मेर बाड़मेर बाड़मेर*
130. *501रु श्री राजेंद्र मीणा आमटेडा दौसा ( प्रॉपर्टी डीलर)*
131. *1100रु श्री रामकेश रामपुरा*
132. 100रू श्री गजानन मीणा
133. 101रु श्री रंगलाल बैदाडा धपावन खुर्द
134. *500रु श्री कालूराम मीणा कटरवाड़ा*
135. 101रू श्री सुमेर मेवालचैनपुरा
136. 101रू श्री मूलचंद मीणा काटरवाडा
137. 101 रु श्री पप्पू नाथ महेश्वर
138. *500रु श्री रामचंद्र जी चौधरी पंचायत समिति चौहटन बाड़मेर*
139. *1100 श्री रमेश जी जोशी पेंटर ,बालोतरा/ बाड़मेर*
140. 101रु अनिल कुमार शर्मा सिंडोली,विद्युत विभाग बसवा
141. 100रु श्री मोहित मीणा
142. 201रु श्री जितेंद्र सिंह श्यामपुरा
143. *501रु श्री अंकित मीणा*
144. 100रू श्री अनिल कालोखो
145. 101रू श्री रोशन लाल मीणा काटरवाडा
146. *500रु श्री ओमप्रकाश मीना 'बंटी 'भावती-बडोली*
147. *501रू श्री जयराम खोडा(ITBP) टोडा जयसिंहपुरा*
148. *500रू श्री पिंटू शर्मा गुरुजी तिहाडा*
149. 100रु श्री ओमप्रकाश गुर्जर
150. 21रू श्री जयराम गुडाकटला
151. 100रु श्री राज टोडाभीम
152. *501रू श्री कालू रेडियो दिल्ली पुलिस*
153. 101रु श्री ऋषि धनावड
154. *500रु श्री सीताराम मीना जी काटरवाड़ा*
155. *501रु श्री संदीप जी LDCभरतपुर*
156. *501रु श्री पूरन शर्मा काटरवाडा*
157. 100रु रामचंद्र शर्मा धपावन (वार्ड पंच)
158. 101रू श्री सुरेश जी मीणा कॉलेड (रेलवे नागपुर)
159. 101रु श्री बादल जी योगी कालेड
160. 111रू श्री पिंटू जोगी कॉलेड
161. *511रू अशोक कुमार मीणा काटरवाडा ( रेलवे टेक्नीशियन हैदराबाद)*
162. *201रू श्री अर्जुन सिंह मेंराजा, कनिष्ठ सहायक जिला परिषद बाड़मेर*
163. *1100रु श्रीमुकेश कुमार मीणा PHEDकाटवाड़ा*
164. 101रु श्रीसेठ मीणा नांगल बेरसी
165. *500श्री सूबेदार मेजर रामजी लाल मीणा दिलावरपुरा*
166. *500HC श्रीमेघाराम मीणा DP गीजगढ़*
167. 101रु श्री खेम सिंह मीणा मुदरी
168. *1000रू श्री रामनिवास मीणा दिल्ली पुलिस*
169. 101रु शिवलाल मीणा कालेड AAO दिल्ली
170. *500रू श्री रमेश मीणाSSE RTD NWR अलवर (आसन)*
171. *500रू श्री वसुदेव मीणा दिल्ली पुलिस*
172. 151रू श्री छोटेलाल मीना कॉलेड रेलवे
173. 151रु श्री कजोड़ मल मीणा रेलवे एसएससी अंबाला
174. 152रु श्री नाथूराम बेरवा एचेडी
175. *500रु श्री पांचूराम मीणा गुडा कटला*
176. *500रु हजारीलाल गुर्जर(R S LOGISTICS )*
177. *1100रु श्री योगेश चंद्र मीणा कोठी नारायणपुर(Train manager bathinda)*
178. 51रू श्री सुभाष मीणा हार का गुवाड़ा अजमगढ़
179. *1100रु श्री राधेश्याम शर्मा काटरवाडा*
180. 151रु श्री बनवारी मीणा ऐचेडी
181. 251रु श्री रामकृपाल मीणा ऐचेडी
182. 101रु श्री हेतराम मीना हिनौटी
183.101रू श्री भीम सिंह मीणा टाटिया थैलावास
184. 21रू श्री हजारीलाल मीणा
185. 100रु श्री संतोष कुमार मीणा
186. *201रू श्री चिरंजी लाल जी तिलपट्टी (जयपुर)*
187. *500रु श्री नीरज भोपा*
188. *500रू श्री संतोष मीणा बसवा (दिल्ली पुलिस)*
189. 201रू श्री विष्णु कुमार शर्मा काटरवाडा
190. 101रू श्री रामप्रसाद मीणा
191. 100रु श्री यशवंत शर्मा जोधावास
192. *500रु श्री जगन लाल मीना काटरवाड़ा*
193. 101रु श्री राम खिलाड़ी मीना बस्सी
194. 251रु श्री कमलेश मीना सकट
195. 111रु श्री हीरालाल मांगाभाटा
196. *500रु श्री योगेश मीना काटरवाड़ा*
197. 101रु श्री ओमप्रकाश मीना भांवता (कोपरेटिव उपाध्यक्ष)
198. *500रु श्री दुष्यंत मीना काटरवाड़ा*
199. *500रु श्री पुष्पेन्द्र मीना काटरवाड़ा*
200. 101रु श्री रामस्वरूप गुर्जर टोड़ी
201. 151रु श्री सुरेश खोड़ा जी(राज.पुलिस) चंदुपुरा
202. 51रु श्री दिलकुश घूमना
203. 101रु श्री अजीत तेजपूरा (बामनवास)
204. *501रु श्री विजेन्द्र मीना (कस्टम इन्स्पेक्टर)कालेड*
205. 101रु श्री अमरसिंह दुलावा
206. 100रु श्री मुकेश शर्मा जोधावास
207. 151रु श्री प्रीतम मीना काटरवाड़ा
208. 100रु श्री संदीप योगी सलेटा
209. 50रु श्री विजेंद्र सैनी गोलाड़ा
210. *500रु श्री बाबूलाल सैनी अरनिया*
211. 101रु श्री मगन सिंह मीणा लोटवाड़ा (रेलवे)
212. 101रु श्री राकेश मीणा मोतीवाड़ा (RPअलवर)
213. 101रू श्री रफीक असलम
214. 50रू श्री भगवान सहाय मीणा
215. 251रू श्री गिर्राज प्रसाद शर्मा धपावन
216. *1100रु श्री दयाराम शर्मा*
217. *500रू श्री अशोक मीणा लोटवाड़ा(RSRTC हिंडौन डिपो)*
218. *500रु श्री चित्रांश मीणा इनाम की ढाणी गुढा कटला*
219. *251रूश्री नन्नूराम मीणा जामडोली अलवर*
220. 151रुश्री दुर्गेश कवर
221. 51रु श्री रामजीलाल स्वामी
222. *500रुश्री राकेश मीणा फिरोजपुर*
223. *551रु श्री हीरालाल गुर्जर (भगत) धपावन कलां*
224. 51रु गुप्त दान
225. 151रु श्री प्रदीप सिंह (गुरुजी)ऊनबडा
226. *1100रू श्री मोती लाल मीणा झुरावत बसवा*
227. 101रु श्री संजीव भाटी (रेलवे मेरठ कैंट)
228. 101रू मनीषा बाई मीणा
229. 100रु श्री बबलू मीणा रेहडिया
230. *500रु श्री रमेश पनियरा ऐचेडी*
231. *211 रु श्री महेश सिहरा गुढाकटला*
232. 11रु श्री सोनू मीणा
233. 11रू श्री रिंकू मीणा
234. 201रू श्री मुकेश सिहरा (joni) गुढाकटला
235. 100श्री गोपाल लाल गुर्जर मनोहरपुर (जयपुर)
236. 100रु गुप्त दान
237. *1100रु श्री दयाराम शर्मा पुत्र रामप्रताप मैहलूनी*
238. 101रु श्री रंगलाल मीणा भगलाई
239. *500रु श्रीउदय पाल मीणा*
240. 51रू श्री एन आर मीणा
241. 100रू श्री देशराज मीणा(RSRTC Dausa Depot)
242. *500रू श्री कमलेश मीणा काटरवाड़ा*
243. *1100रु श्री अनिल मीणा (कंवालिया) देलाडी*
244. *500रु श्री दिनेश मीणा पूर्व सरपंच ( कंवालिया) देलाडी*
245. 51रू श्री विनोद कुमार मीणा देगल दिलावरपुरा
246. 101रू श्री हरी राम मीणा
247. 100रु श्री ललित मोहन मीणा
248. 100रु श्री राजेंद्र मीणा आदित्य मेडिकल धपावन खुर्द
249. *500रू श्री राजीव कुमार जी जयपुर*
250. 101रु श्री राजू टाटिया
251. 51रु श्री राजेश कुमार
252. 101रु श्री अशोक कुमार सैनी संकट jcb
253. *500रु श्री गंगा विशन मीणा RSRTC dausa Depot (गांगदवाडी)*
254. *501रू श्री मोती लाल मीणा बस जसोता*
255. *2000रु श्री पेमाराम जी चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन,बाड़मेर*
256. 51रू श्री गणेश कुमार मीणा
257. *500रु श्री उदय मीना (दिल्ली पुलिस)*
258. 100रु श्री B.S मीणा
259. 101रू श्री मोती लाल मीणा पालपुर
260. 100रु श्री भरत लाल मीणा
261. 100रु श्री विजेंद्र मीणा कौलाना
262. 100रू श्री बी एल मीणा
263. 201रू श्री राजू मीणा बावरा
264. *500रु श्री जितेन्द्र कुमार मीणा फालूदा*
265. 101रु श्री नाहर सिंह मीणा ( गगन लाइब्रेरी मंडावर)
266. *2151रू श्री विक्रम मीणा खोड़ा (दिल्ली इनकम टैक्स)*
267. *1100रु श्री मोती लाल मीणा (काटरवाडा)*
268. *1100रु श्री मोहरपाल मीणा काटरवाडा*
269.201रु श्री किरोड़ी मल मीणा काटरवाडा
270. *500रु श्री चिरंजी लाल मीणा (पटेल जी) काटरवाडा*
271. 151रु श्री मनोहर लाल
272. *501रू गुप्त दान*
273. 201रु श्री मनोज मीणा (DP)
274. 101रु श्री दिनेश श्रीमल जयपुर
275. 201रु श्री महेश मीणा लाकी राजगढ़
276. 100रु श्री शेरु सैनी राजगढ़
277. 101रु श्री नरेंद्र सैनी ईमित्र बड़ियाल खुर्द
278.100रु श्री रामप्रकाश डोई
279. 100रु श्री गीलु बैंदाडा राजगढ़
280. 100रु श्री ज्ञान सिंह कसाना प्रेमपुरा
281. 201रु श्री जीतू सूलानिया सूरेर
282. 151रू श्री रामकेश जोनेटा
283. 111रु श्री मिट्ठन खोड़ा चंदपुरा(राजगढ़)
284. 101रुश्री श्रीराम सैनी jvvnl बैजूपाडा
285. *500रू श्री राकेश कुमार मीणा काटरवाडा*
286. 201रूश्री बाबूलाल शर्मा (झील वाले) काटरवाडा
287. *500रु श्री अमित बाजियां अधिकारी RMGBनागौर*
288. 101रु श्री विक्रम सिंह मीना कटरवाड़ा
289.
290.
291.
292.
293.
294.
295.
296.
297.
298.
299.
300.
301.
302.
303.
304.
305.
306.
307.
308.
309.
310.
311.
312.
313.
314.
315.
316.
317.
318.
319.
320.
321.
322.
323.
324.
325.
326.
327.
328.
329.
330.
331.
332.
333.
334.
335.
336.
337.
338.
339.
340.
341.
342.
343.
344.
345.
346.
347.
348.
349.
350.

*🙏 आप सभी दाताओं का बहुत-बहुत आभार, किसी भी दानदाता का नाम लिस्ट में अपडेट नहीं हो पाया हो तो क्षमाप्रार्थी है 🙏*
Rajasthan Sampark
CMO Rajasthan

03/12/2023

आज राजस्थान की जनता के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी से भेंट कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा।

03/12/2023

विधानसभा आम चुनाव 2023 का मतगणना परिणाम जारी
#दौसा 03 दिसम्बर। जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में विगत 25 नवम्बर 2023 को हुए मतदान की मतगणना रविवार को राजकीय महाविद्यालय, दौसा में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच हुई। मतगणना में दौसा विधानसभा क्षेत्र से मुरारी लाल मीणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शंकर लाल शर्मा को 31204 मतो से हराकर जीत दर्ज की।
इसी प्रकार लालसोट विधानसभा क्षेत्र से रामबिलास मीना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी परसादी लाल मीणा को 47068 मतो से हराकर जीत दर्ज की। सिकराय विधानसभा क्षेत्र से विक्रम बंशीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ममता भूपेश को 9428 मतो से हराकर जीत दर्ज की, महवा विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र मीना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश हुडला को 7917 मतो से हराकर जीत दर्ज की, बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से भागचंद टाकडा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गजराज खटाणा को 12380 मतो से हराकर जीत दर्ज की।
जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में विधानसभा क्षेत्र दौसा से मुरारी लाल मीना को 98238 मत ,लालसोट से रामबिलास मीना को 120962 मत, महवा से राजेन्द्र मीना को 66376 मत, सिकराय से विक्रम बंशीवाल को 91996 व बांदीकुई से भागचंद टाकडा को 92067 कुल मत प्राप्त हुए हैें।

24/11/2023

10/10/2023

#दौसा जिलें में कानून व्यवस्था एवं लोक शान्ति बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू
#दौसा, 10 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वार 09 अक्टूबर 2023 घोषित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु निर्वाचन की गतिविधियां प्रारम्भ हो गई है। जिले में चुनाव शांतिपूर्वक स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाना आवश्यक है, साथ ही दौसा जिले के सभी क्षेत्र एवं सभी वर्गो के मतदाता बिना किसी आतंक व भय के अपने सवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके, इस हेतु असामाजिक, अवांछित एवं बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था एवं लोक शान्ति बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक उपाय किया जाना नितान्त आवश्यक है।
जिला मजिस्ट्रेट एव जिला कलक्टर कमर चौधरी ने जिले की परिस्थितियों एवं प्रयोजन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों जिले में दण्ड़ प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्य शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला दौसा की राजस्व सीमाओं के भीतर निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किये है।
जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला दौसा के राजस्व सीमाओं के भीतर सम्पूर्ण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, रासायनिक पदार्थ, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र जैसे - रिवाल्वर, पिस्टल, बंदूक, एम.एल. गन, बी.एल.गन. आदि एवं अन्य हथियार जैसे गण्डासा, फर्सी, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघनख (शेर-पंजा) जो किसी धातु के शस्त्र के रूप में बना हो आदि तथा विधि द्वारा प्रतिबंधित हथियार और मोटे घातक हथियार - लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा और ना ही प्रदर्शन करेगा और ना ही साथ में लेकर चलेगा। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव ड्यूटी में तैनात अद्र्धसैनिक बल, होमगार्ड एवं चुनाव ड्यूटी में मतदान दलों में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियो को धार्मिक परम्परा के अनुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। यह आदेश शस्त्र अनुज्ञापत्र नवीनीकरण हेतु आदेशानुसार शस्त्र निरीक्षण करवाने अथवा शस्त्र पुलिस थाना में जमा कराने हेतु ले जाने पर लागू नहीं होगा। दिव्यांग, बीमार एवं वृद्ध व्यक्ति जो बिना लाठी के सहारे नहीं चल सकते है। लाठी/बैशाखी का उपयोग चलने में सहारा लेने हेतु कर सकेंगे। राष्ट्रीय राईफल एसोसियेशन के वह सदस्य जो प्रतियोगिता की तैयारी एवं भाग लेने जा रहे है, उन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
उन्होने बताया कि दौसा जिले से बाहर का कोई भी व्यक्ति दौसा जिले की सीमा में उपरोक्त तरह के हथियारों को अपने साथ नहीं लायेगा, ना ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग या प्रदर्शन करेगा। कोई भी व्यक्ति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कोई भी जुलूस, सभा, धरना, भाषण आदि का आयोजन नहीं करेगा एवं न ही संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना ध्वनि प्रसारण यंत्र का प्रयोग नहीं किया जावेगा। ध्वनि प्रसारण यंत्र हेतु अनुमति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रसारण यंत्र के उपयोग हेतु दी जा सकेगी। ऎसे आयोजनों में कोई इस प्रकार का कृत्य नहीं करेगा जिससे यातायात व्यवस्था, जन व्यवस्था एवं जनशांति विक्षुब्ध हो। यह प्रतिबंध बारात एवं शवयात्र पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले तथा उत्तेजनात्मक नारे नहीं लगायेगा, न ही ऎसा कोई भाषण और उद्बोधन देगा, न ही ऎसे किसी पम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रकार की चुनाव सामग्री छापेगा या छपवायेगा, वितरण करेगा या करवायेगा और न ही किसी एम्प्लीफायर, रेडियो, टेपरिकार्डर, लाउडस्पीकर, ऑडियो-वीडियो कैसेट या अन्य किसी इलैक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा अथवा करवायेगा। ऎसे कृत्यों के लिए न ही किसी को दुष्प्रेरित करेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या संस्था इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, टवीटर, वाटसएप, व यूटयूब आदि के आध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी के समर्थन या विरोध में सार्वजनिक एवं राजकीय सम्पतियों पर किसी तरह का नारा - लेखन या प्रति-चित्रण नहीं करेगा, ना ही करवायेगा। और न ही किसी तरह के पोस्टर, होर्डिग आदि लगाएगा, और न ही सार्वजनिक सम्पतियों का विरूपण करेगा/करवायेगा। किसी भी निजी सम्पत्ति का उक्त प्रयोजनार्थ उपयोग उसके स्वामी की लिखित पूर्वानुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा, न ही अन्य किसी को सेवन करवायेगा अथवा न ही मदिरा सेवन हेतु दुष्पे्ररित करेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं के अलावा कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा और न ही इस हेतु किसी को दुष्पे्ररित करेगा। सूखा दिवस पर मदिरा विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रचार या प्रसार हेतु वाहनों से यातायात बाधित नहीं करेगा/ना ही करवायेगा। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की लिखित पूर्व अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति ध्वनि प्रसारण यंत्र लगे किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग नहीं करेगा/न ही करवायेगा। किसी भी मंदिरों, मस्जिदो, गुरूद्वारों, गिरिजाघरों या अन्य धार्मिक स्थानों का निर्वाचन प्रचार मंच के रूप में प्रयोग नहीं किया जावेगा। कोई भी व्यक्ति मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र से एवं मतगणना दिवस पर मतगणना केन्द्र से दो सौ मीटर की परिधि के अंदर किसी भी तरह के मोबाइल फोन, सैल फोन, वायरलैस का उपयोग नहीं करेगा, न ही लेकर चलेगा। यह प्रतिबंध चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। मतदान के दिवस मतदाताओं को वाहनो से मतदान केन्द्रों तक ले जाने और वहां से वापस लाने पर पूर्णतः रोक रहेगी।
जिला मजिस्ट्रेट कमर चौधरी ने बताया कि विद्यमान परिस्थितियों में इस आदेश की व्यक्तिशः पालना कराया जाना संभव नहीं है। अतः एक पक्षीय आदेश जारी किया जाकर सर्व साधारण को दौसा जिले के मुख्य-मुख्य स्थानों यथा उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय इत्यादि पर इस आदेश को चस्पा कर एवं समाचार पत्रें के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को सूचित किया जावे। यह आदेश 9 अक्टूबर 2023 सांय 6 बजे से लागू होकर 05 दिसम्बर 2023 तक प्रभावी रहेगा। उक्त निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डित करवाया जावेगा।

10/10/2023

इस वक्त की महत्वपूर्ण सूचना :- राजस्थान

कॉलेज शिक्षा : कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनान्तर्गत विमुक्त. घुमंतु व् अर्धघुमंतू के नियम में संशोधन हेतु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी कक्षा में 50% अंक प्राप्त बालिकाओं को भी लाभ मिलेगा।
राजस्थान शिक्षा विभाग

Omprakash Meena on X 23/09/2023

#करौली पुलिस में बेड़े में बड़ा फेरबदल।
पुलिस के जवानों की हुई अदला बदली,
76 कांस्टेबल के हुए तबादले,
SP ममता गुप्ता ने जारी किए आदेश।

Omprakash Meena on X #करौली पुलिस में बेड़े में बड़ा फेरबदल। पुलिस के जवानों की हुई अदला बदली, 76 कांस्टेबल के हुए तबादले, SP ममता गुप्ता ने ...

22/08/2023

: ACB की कार्रवाई

डिस्कॉम का तकनीकी सहायक सुरेश सुमन ट्रैप, ACB ने सुरेश सुमन को 4 हजार की घूस लेते दबोचा, बिल को जीरो करने की एवज में मांगी थी घूस, ACB ASP प्रेरणा शेखावत की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

22/08/2023

#पिड़ावा: ACB की कार्रवाई

नगर पालिका जेईएन और कंप्यूटर ऑपरेटर संविदाकर्मी को किया ट्रैप, 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप, निर्माण कार्य की स्वीकृति की एवज में मांगी थी रिश्वत...

Photos from P24 News Channel's post 08/08/2023

जिले में 10 अगस्त से इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत
लाभार्थियों को लाभान्वित करवाने के लिए 13 जगह होगा शिविरों का आयोजन
दौसा, 08 अगस्त। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गर्ठ थी। इस घोषणा का क्रियान्वयन 10 अगस्त से “इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के नाम से किया जा रहा है। इस योजना के प्रथम चरण में दौसा जिले की 66 हजार 806 चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक मुश्त डीबीटी के माध्यम से लाभ दिया जायेगा।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि “इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्वेश्य राज्य की महिलाओं का सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करना है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिये जाने वाले स्मार्टफोन की सहायता से दूर-दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि जिले में 10 अगस्त से इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित करवाने के लिए 13 जगह शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिनमें दौसा शहरी क्षेत्र में शिविर स्व. पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय जिम्नेजियम भवन में 10 अगस्त से, बांदीकुई में पंचायत समिति परिसर स्थित महाराणा प्रताप सभागार में 12 अगस्त से, लालसोट में श्री सनातन धर्म शास्त्री संस्कृत कॉलेज लालसोट में 14 अगस्त से, महवा में टीकाराम पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा में 14 अगस्त से, सिकराय में पंचायत समिति परिसर में 14 अगस्त से, पंचायत समिति दौसा के सभागार हॉल में 14 अगस्त से, ( शहरी क्षेत्र ) सभागार भवन नगर परिषद दौसा में शिविर 16 अगस्त से , बसवा में राजकीय आईटीआई बसवा में 16 अगस्त से, लवाण में पंचायत समिति परिसर में 16 अगस्त सेें, नांगल राजावतान में तहसील परिसर में 16 अगस्त से, रामगढ पचवारा में महात्मा गांधी राजकीय स्कूल रामगढ पचवारा में 16 अगस्त से, सिकन्दरा में आईटी केन्द्र सिकन्दरा में 16 अगस्त से एवं बैजूपाडा में तहसील परिसर में 16 अगस्त से शिविर आयोजित किये जायेगे। ...............................

07/07/2023

सड़क पर बाइक स्टंट करने वालों के खिलाफ #राजस्थान_पुलिस का प्रभावी एक्शन।

एक राहगीर ने की पहल, पुलिस के हैंडल पर शेयर किया था एक .

06/07/2023

राजस्थान के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु संशोधित ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम (Admission Schedule) जारी✅

23/06/2023

#दौसा बसवा उपखंड के ग्राम पंचायत पाडला में मुख्यमंत्री राहत शिवर में शराब के नशे में मिला पटवारी..

27/05/2023

: CM अशोक गहलोत का फैसला

प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश का मामला, सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी, सरकार द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी।

Rajasthan Sampark

Government of Rajasthan

National Health Portal, INDIA

बिजली गिरने से किसान की... 27/05/2023

#दौसा बान्दीकुई बिजली गिरने से किसान की मौत,
सिर के दो टुकड़े हुए, पास खड़ा व्यक्ति बाल-बाल बचा

बिजली गिरने से किसान की... सिर के दो टुकड़े हुए, पास खड़ा व्यक्ति बाल-बाल...

11/05/2023

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गोवंशीय पशुओं का 40000 रूपए तक का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी महंगाई राहत कैंप में जाएं और पंजीकरण करवाएं। नजदीकी कैम्प की जानकारी के लिए वेबसाइट https://mrc.rajasthan.gov.in/ देखें।

#महंगाई_राहत_कैंप #राजस्थान_सरकार

पोर्टल, राजस्थान सरकार The government of Rajasthan is committed to public welfare as well being of its public is the priority of the Government. Jankalyan portal (a Public Welfare Portal) fulfills this ideology of Hon’ble Chief Minister of Rajasthan “जनकल्याण ही प्राथमिकता ज.....

11/05/2023

सुचना देने वाले को ₹5000/- के इनाम से पुरुस्कृत किया जाएगा।

10/05/2023

🪴1.5 तोला सोने की चैन लौटा कर लांगरा पुलिस थाने पर पदस्थापित महिला कॉन्स्टेबल सुमन ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, बढाया खाकी का मान

🪴भगवान सिंह पुत्र परमाल मीणा निवासी बहरदा थाना लांगरा अपनी खोई हुई सोने की चैन पाकर हुए गदगद

🪴"Honesty is best way for winning anyone's Heart"

09/05/2023

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन इन कैंप में जाकर अपना पंजीकरण करवाएं एवं कैंप सम्बन्धी जानकारी के लिए वेबसाइट :-
mrc.rajasthan.gov.in देखें।

#महंगाई_राहत_कैंप

Want your business to be the top-listed Media Company in Dausa?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#दौसा #बांदीकुई : जिला बनाने की मांग जोरों पर, सरकार का ध्यान आकर्षण को लेकर किया यज्ञ, बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों ...
P24 News Channel  की तरफ से आप सभी को #नववर्ष_2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।Dausa Police  Rajasthan Police Rajasthan Sampar...
#दौसा बांदीकुई शहर में दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना40हजार की नकदी सहित मिठाईयां की पारबीकानेरी स्वीट्स व कपडे़ की...
#जयपुर में अचानक बदला मौसम मिजाज, तेज आंधी के बाद बरसात और गिरे ओले।#Rajasthan के कई जिलों में मौसम में बदलाव संभवजयपुर,...
शहीद राजेंद्र मीणा दिलावरपुरा के घर

Telephone

Address


Dausa
303323

Other Media/News Companies in Dausa (show all)
Dausa Hulchal Dausa Hulchal
Kiran Nursing Home New Mandi Road
Dausa, 303303

Aapki pasand dausa hulchal !

Khabar Dausa Khabar Dausa
Dausa, 303303

Dausa

Raj Ki Raajneeti Raj Ki Raajneeti
Dausa

राजस्थान की राजनीति का संपूर्ण विश्लेषण राजस्थान के साथ

Dausa Breaking News Wala Dausa Breaking News Wala
Dausa District
Dausa, 303303

दौसा जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो करें - Dausa Breaking News Wala को फ़ेसबुक पर

News aap tak News aap tak
Dausa, 303205

सबसे सही खबर न्यूज़ आप तक पर

Meena highcourt Meena highcourt
Dausa

राम राम दोस्तों इस पेज का उद्देश्य केवल मनोरंजन है मीणा गीत and News डालेंगे जय बाबा किरोड़ी लाल की

CWC23 CWC23
L 1128 Vikas Colony
Dausa, 303303

This page related to Cricket News , update and more

Live News Dausa Live News Dausa
Dausa

official news channel of dausa

Kamlesh Kumar Sharma Kamlesh Kumar Sharma
Near Powar Hausa Nangal Rajawatan Dausa Raj Sai Baba Mandir
Dausa, 303505

पत्रकार कमलेश शर्मा नांगल राजावतान दौसा

Rajasthan ki aawaj Rajasthan ki aawaj
DAUSA
Dausa, 303303

राजस्थान की आवाज फेसबुक पेज के बारे में

News Dausa Rajasthan Ashish Sharma Reporter News Dausa Rajasthan Ashish Sharma Reporter
Dausa

सटीक, सच्ची और अच्छी खबरे