Khabar Dausa

Dausa

28/03/2024

लोकसभा आम चुनाव - 2024 हेतु
प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा के उपरान्त
एक नाम निर्देशन पत्र किया निरस्त
दौसा, 28 मार्च। रिटर्निग अधिकारी व जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव -2024 हेतु 11 -दौसा (अजजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा के उपरान्त निर्दलीय उम्मीदवार रामहेत मीना का नाम निर्देशन पत्र निरस्त होना पाया गया हैं।
...................

Photos from Khabar Dausa's post 28/03/2024

लोकसभा आम चुनाव - 2024
स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न हो इसके लिए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सक्रियता से करें कार्य

दौसा, 28 मार्च। लोक सभा आम चुनाव - 2024 के दृष्टिगत सभी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक का आयोजन चुनाव आयोग द्वारा दौसा जिले के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक डा.ॅ रश्मि एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्टे्रट सभागार में किया गया।

बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस.ने कहा कि स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न हो इसके लिए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सक्रियता से कार्य करें। बैठक में सामान्य पर्यवेक्षकगण को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दौसा लोकसभा क्षेत्र के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत करवाया। सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस. ने कानून व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्र, सहायक मतदान केंद्र, डाक मतपत्र, माइक्रो आब्जर्वर, वेब कास्टिंग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर व्यवस्था एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक डॉ. रश्मि ने कहा कि वाहनों का सघन निरीक्षण एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों द्वारा सावधानी से साक्ष्य संग्रह का कार्य किया जाए। उन्होंने सीविजल ऎप का आमजन में अधिक प्रचार - प्रसार करने के लिए कहा।

कंट्रोल रूम, मीडिया एवं सोशल मीडिया निगरानी केंद्र एवं पीजी कॉलेज स्थित ईवीएम- वीवीपीएटी स्ट्रांग रूम व्यवस्था का किया संयुक्त निरीक्षण

बैठक के पश्चात सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक डा.ॅ रश्मि एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कलेक्टे्रट स्थित कंट्रोल रूम, सूचना केंद्र में संचालित मीडिया एवं सोशल मीडिया निगरानी केंद्र एवं पीजी कॉलेज स्थित ईवीएम- वीवीपीएटी स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण कर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश प्रदान किये। सूचना केन्द्र में मीडिया सेन्टर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी को देखा। उन्होंने सभी चैनलों पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज की नियमित निगरानी करने, प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित विज्ञापनों, पेड न्यूज का आंकलन कर सूचना निर्धारित समय में भिजवाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने समाचार चैनलों की निगरानी करते हुए राजनैतिक समाचारों का नियमित आंकलन करने तथा विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के बाद निर्धारित समयावधि में प्रसारण की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने मीडिया प्रकोष्ठ में सभी समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों की निगरानी को बारीकी से देखा ।


बैठक एवं निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, उपखंड अधिकारी दौसा मनीष कुमार जाटव, उपखंड अधिकारी सैंथल नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी लवाण बद्रीनारायण मीणा, उपखंड अधिकारी रामगढ़ पचवारा वर्षा मीणा, जिला कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राधेश्याम बैरवा सहित प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

------------------

28/03/2024

लोकसभा आम चुनाव -2024
प्रिंट मीडिया में 18 व 19 अप्रैल को प्रकाशित विज्ञापन का अधिप्रमाणन आवश्यक

दौसा, 28 मार्च। लोकसभा आम चुनाव में सभी अभ्र्यथियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के साथ-साथ 18 एवं 19 अप्रैल को समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाणन जिला स्तरीय समिति से कराया जाना अनिवार्य है।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए विज्ञापनों के अधिप्रमाणन हेतु जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित विज्ञापनों को सक्षम समिति से अधिप्रमाणन करने के पश्चात ही विज्ञापन प्रसारित किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि िंप्रंट मीडिया में 18 व 19 अप्रैल 2024 को प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को पूर्व में ही सक्षम स्तर से अधिप्रमाणित कराना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑडियों विडियों के रूप में वाहनों पर संचालित किये जाने वाले अथवा सभा सम्मेलनों में प्रसारित किये जाने वाले विज्ञापनों का भी अधिप्रमाणन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए निर्धारित अनुलग्नक-अ में आवेदन करना होगा, उपर्युक्त आवेदन पत्र सीईओ की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध है साथ ही आवेदन पत्र सूचना केन्द्र में स्थापित मीडिया प्रकोष्ठ, दौसा से भी प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र संपूर्ण रूप से भरकर मीडिया प्रकोष्ठ में प्रस्तुत किया जा सकेगा।
सोशल मीडिया के विज्ञापन भी एमसीएमसी से प्रमाणित कराने होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी चुनाव के दौरान अपने प्रचार-प्रसार के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जो भी विज्ञापन प्रसारित करवाना चाहते हैं, उन्हें विज्ञापन जिला स्तरीय एमसीएमसी से पूर्व में अनिर्वायतः अधिप्रमाणित करवाने होंगे। साथ ही केबल चैनल, सिनेमा हॉल, रेडिो एवं एफएम, सार्वजनिक स्थानों पर ऑडियो विजुअल डिस्प्ले, वेबसाइट, सोशल मीडिया, बल्क मैसेज एवं वॉइस मैसेज के विज्ञापनों का भी अधिप्रमाणन अनिवार्य है। नियमों की अनुपालना नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
------

Photos from Khabar Dausa's post 28/03/2024

सेवा निवृत्ति पर श्री मीणा को दी भावभीनी विदाई
दौसा, 28 मार्च। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक रामजीलाल मीणा का सेवा निवृत्ति समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया । सूचना केन्द्र दौसा पर आयोजित किए गए सेवा निवृत्ति समारोह में जिला कलक्टर श्री देवेन्द्र कुमार ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए स्वस्थ और दीघरयु जीवन की शुभकामनाएं दी और कहा कि सफल राजकीय सेवा के बाद अब आगामी समय परिवार और समाज को देवें। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विधा समुदाय और प्रशासन में सेतु का कार्य करती है । इसमें पारंगत होना ही सफल जीवन की निशानी है। समारोह के दौरान सहायक जनसम्पर्क अधिकारी छगनलाल यादव ने बताया कि श्री मीणा का सेवा निवृत्ति 31 मार्च 2024 है लेकिन आगामी दिनों में कार्य दिवस नहीं होने के कारण यह समारोह आज आयोजित किया गया है । सेवा निवृत्ति समारोह में विभिन्न समाचार समूहों के पतर््कारों ने अपने उद्बोधन में श्री मीणा के द्वारा पतर््कारों केे साथ सहयोगात्मक रवैयै के प्रति उदगार व्यक्त किए। इस दौरान सभी पतर््कारगण, विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे ।
आमजन और प्रशासन के बीच संवाद सेतु का सफर -
श्री रामजीलाल ने 21 नवम्बर 1990 को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बांसवाडा में स्वागतकर्ता के पद पर प्रथम ज्वाइन किया। तीन वर्ष के सेवाकाल के बाद इनका चयन सहायक सम्पर्क अधिकारी के रुप में होने पर डूंगरपुर में कार्यभार ग्रहण किया । इस दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों में जन सम्पर्क सेवाऎं प्रदान करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में पदौन्नत होकर जन सम्पर्क अधिकारी के रुप में कार्य ग्रहण किया इसके तत्पश्चात दौसा में वर्ष 2015 में पीआरओ और इसके बाद सहायक निदेशक व अन्त में उप निदेशक के पद से सेवा निवृत्त हुए।
-------------

Photos from Khabar Dausa's post 27/03/2024

लोकसभा आम चुनाव - 2024

स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न हो इसके लिए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सक्रियता से करें कार्य

दौसा, 27 मार्च। लोक सभा आम चुनाव - 2024 के दृष्टिगत सभी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक का आयोजन चुनाव आयोग द्वारा दौसा जिले के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक डा.ॅ रश्मि एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में किया गया।

बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस.ने कहा कि स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न हो इसके लिए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सक्रियता से कार्य करें। बैठक में सामान्य पर्यवेक्षकगण को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दौसा लोकसभा क्षेत्र के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत करवाया। सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस. ने कानून व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्र, सहायक मतदान केंद्र, डाक मतपत्र, माइक्रो आब्जर्वर, वेब कास्टिंग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर व्यवस्था एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक डॉ. रश्मि ने कहा कि वाहनों का सघन निरीक्षण एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों द्वारा सावधानी से साक्ष्य संग्रह का कार्य किया जाए। उन्होंने सीविजल ऎप का आमजन में अधिक प्रचार - प्रसार करने के लिए कहा।

कंट्रोल रूम, मीडिया एवं सोशल मीडिया निगरानी केंद्र एवं पीजी कॉलेज स्थित ईवीएम- वीवीपीएटी स्ट्रांग रूम व्यवस्था का किया संयुक्त निरीक्षण

बैठक के पश्चात सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक डा.ॅ रश्मि एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कलेक्टे्रट स्थित कंट्रोल रूम, सूचना केंद्र में संचालित मीडिया एवं सोशल मीडिया निगरानी केंद्र एवं पीजी कॉलेज स्थित ईवीएम- वीवीपीएटी स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण कर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश प्रदान किये। सूचना केन्द्र में मीडिया सेन्टर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी को देखा। उन्होंने सभी चैनलों पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज की नियमित निगरानी करने, प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित विज्ञापनों, पेड न्यूज का आंकलन कर सूचना निर्धारित समय में भिजवाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने समाचार चैनलों की निगरानी करते हुए राजनैतिक समाचारों का नियमित आंकलन करने तथा विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के बाद निर्धारित समयावधि में प्रसारण की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने मीडिया प्रकोष्ठ में सभी समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों की निगरानी को बारीकी से देखा ।


बैठक एवं निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, उपखंड अधिकारी दौसा मनीष कुमार जाटव, उपखंड अधिकारी सैंथल नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी लवाण बद्रीनारायण मीणा, उपखंड अधिकारी रामगढ़ पचवारा वर्षा मीणा, जिला कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राधेश्याम बैरवा सहित प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

------------------

27/03/2024

संशोधित
लोकसभा आम चुनाव 2024
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस व व्यय पर्यवेक्षकगण ने संभाला कार्यभार

दौसा, 27 मार्च। दौसा लोकसभा में आम चुनाव 2024 को स्वतंतर््, निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्6िातापूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य, पुलिस व व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। जिन्होंने जिले में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
सामान्य पर्यवेक्षक श्री षण्मुगराजन एस. का आवंटित क्षेतर्् दौसा-11 हैंं, जिनके दूरभाष नम्बर 01427-294868 एवं मोबाइल नम्बर 7427894945 है। उनकी आवास व्यवस्था सर्किट हाउस दौसा के कमरा नं. 101 में की गई है। पुलिस पर्यवेक्षक श्री ए. सती6ा गणे6ा का आवंटित क्षेतर्् दौसा- 11 एवं अलवर -08 है, उनके दूरभाष नम्बर 01427-294867 एवं मोबाइल नम्बर 9462405646 है। उनकी आवास व्यवस्था सर्किट हाउस दौसा के कमरा नं.-107 में की गई है। व्यय पर्यवेक्षक डॉ. र6िम का आवंटित क्षेतर्् दौसा- 11 है, जिनके दूरभाष नम्बर 01427-294869 एवं मोबाइल नम्बर 8209349052 है। उनकी आवास व्यवस्था सर्किट हाउस दौसा कमरा नं.-103 में की है।
सामान्य पर्यवेक्षकगण मैदानी स्तर पर चुनाव प्रक्रिया के कु6ाल एवं प्रभावी प्रबन्धन के लिए निगरानी रखेंगे तथा चुनाव की अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग की ऑँख व कान के रूप में कार्य करेंगे, साथ ही आदर्6ा आचार संहिता की पालना की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे। पुलिस पर्यवेक्षकगण दौसा लोकसभा क्षेतर्् में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखेंगे एवं केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षकगण प्रत्या6िायों के चुनावी खर्च पर नजर रखेंगे तथा इसके लिये जिले की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों की व्यापक मॉनिटरिंग करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा प्रत्या6िायों के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तय की गई है
लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेतर्् दौसा के लिये 01 सामान्य पर्यवेक्षक व 01 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। जबकि संसदीय क्षेतर्् दौसा व अलवर के लिये संयुक्त रूप से 01 पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है।
..................

27/03/2024

लोकसभा आम चुनाव - 2024 हेतु
प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 28 मार्च को

दौसा, 27 मार्च। लोकसभा आम चुनाव - 2024 हेतु 11 - दौसा (अजजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 28 मार्च 2024 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय रिटर्निग अधिकारी दौसा के कमरा नं. 232 में प्रारम्भ की जावेगी।
रिटर्निग अधिकारी व जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोक प्रतिनिधितत्व 1951 की धारा 36 के अनुसरण में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के समय स्वयं अभ्यर्थी, उसका निर्वाचन अभिकर्ता, अभ्यर्थी के प्रस्तावकों में से एक या अभ्यर्थी द्वारा सम्यक, रूप से अधिकृत अन्य व्यक्ति उपस्थित हो सकता है । अधिकृत व्यक्ति को उपस्थिति के लिए रिटर्निग अधिकारी के समक्ष अपना अधिकृत पत्र प्रस्तुत करना होगा। ...................

27/03/2024

प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए करे DAMINI ऎप डाउनलोड
दौसा, 27 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी सहायता सुमित्रा पारीक ने बताया कि आगामी मानसून सत्र में बाढ से निपटने के लिए भारत मौसम विभाग द्वारा तैयार DAMINI ऎप पर मौसाम विभाग द्वारा आकाशीय बिजली गिरने के संबंध में पूर्व सूचनार्थ अलर्ट मैसेज व ^^SACHET" MAUSAM और ' MEGHDOOT AGRO ऎप पर भारी बारिश व अन्य प्राकृतिक आपदाओं की सूचना दे सकते हैं। .............................................

27/03/2024

दौसा लोकसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम दिन तक
08 अभ्यार्थियों ने किये 13 नामांकन पत्र दाखिल
दौसा, 27 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम दिन तक दौसा लोकसभा क्षेत्र से 08 अभ्यार्थियों ने 13 नामांकन पत्र दाखिल किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दौसा लोकसभा क्षेत्र से 27 मार्च को अभ्यार्थी मुरारी लाल ने इंण्डिन नेशनल कॉग्रेस से 04 नाम निर्देशन पत्र, अभ्यार्थी कन्हैया लाल ने भारतीय जनता पार्टी से 02 नाम निर्देशन पत्र, अभ्यार्थी नरेश कुमार मीना ने निर्दलीय रूप में 01 नामांकन पत्र तथा अभ्यार्थी रामहेत मीना ने निर्दलीय रूप में एक नामांकन पत्र भरा है।
उन्होने बताया कि इससे पूर्व अभ्यर्थी सोनू कुमार धानका ने बहुजन समाज पार्टी से 02 नाम निर्देशन पत्र, अभ्यर्थी मोहन लाल ने निर्दलीय रूप में 01 नाम निर्देशन पत्र, अभ्यर्थी डॉ. रामरूप मीना ने निर्दलीय रूप में 01 नाम निर्देशन पत्र व अभ्यर्थी कैलाश चन्द्र मीना ने निर्दलीय रूप में 01 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया हैं। इस प्रकार नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक 08 अभ्यार्थियों ने 13 नामांकन पत्र दाखिल किये है।

27/03/2024

लोकसभा आम चुनाव 2024
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस व व्यय पर्यवेक्षकगण ने संभाला कार्यभार

दौसा, 27 मार्च। दौसा लोकसभा में आम चुनाव 2024 को स्वतंतर््, निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्6िातापूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य, पुलिस व व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। जिन्होंने जिले में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
सामान्य पर्यवेक्षक श्री शनमुगराजन एस. का आवंटित क्षेतर्् दौसा-11 हैंं, जिनके दूरभाष नम्बर 01427-294868 एवं मोबाइल नम्बर 7427894945 है। उनकी आवास व्यवस्था सर्किट हाउस दौसा के कमरा नं. 101 में की गई है। पुलिस पर्यवेक्षक श्री ए. सती6ा गणे6ा का आवंटित क्षेतर्् दौसा- 11 एवं अलवर -08 है, उनके दूरभाष नम्बर 01427-294867 एवं मोबाइल नम्बर 9462405646 है। उनकी आवास व्यवस्था सर्किट हाउस दौसा के कमरा नं.-107 में की गई है। व्यय पर्यवेक्षक डॉ. र6िम का आवंटित क्षेतर्् दौसा- 11 है, जिनके दूरभाष नम्बर 01427-294869 एवं मोबाइल नम्बर 8209349052 है। उनकी आवास व्यवस्था सर्किट हाउस दौसा कमरा नं.-103 में की है।
सामान्य पर्यवेक्षकगण मैदानी स्तर पर चुनाव प्रक्रिया के कु6ाल एवं प्रभावी प्रबन्धन के लिए निगरानी रखेंगे तथा चुनाव की अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग की ऑँख व कान के रूप में कार्य करेंगे, साथ ही आदर्6ा आचार संहिता की पालना की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे। पुलिस पर्यवेक्षकगण दौसा लोकसभा क्षेतर्् में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखेंगे एवं केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षकगण प्रत्या6िायों के चुनावी खर्च पर नजर रखेंगे तथा इसके लिये जिले की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों की व्यापक मॉनिटरिंग करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा प्रत्या6िायों के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तय की गई है
लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेतर्् दौसा के लिये 01 सामान्य पर्यवेक्षक व 01 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। जबकि संसदीय क्षेतर्् दौसा व अलवर के लिये संयुक्त रूप से 01 पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है।
..................

27/03/2024

मतदान दिवस पर श्रमिकों का रहेगा सवैतनिक अवकाश

दौसा, 27 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार मतदान दिवस 19 अप्रेल 2024 पर किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो उनके लोकसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, उनको मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया हैं।
श्रम विभाग से प्राप्त आदेशानुसार अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऎसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी और यदि ऎसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया है कि उसे सामान्यतया किसी ऎसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया है कि उसे सामान्यतया किसी ऎसे दिन के लिए मजदूरी प्राप्त नही होगी, तो इस बात के होते हुए भी उसके ऎसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत की जाएगी, जो उस दिन उसे अवकाश मंजूर न किए जाने की दशा में दी गई होती । उल्लंघन करने पर 500 रूपये तक जुर्माना हो सकेग और यह कृत्य दंडनीय होगा। ........................................

27/03/2024

सोशल/डिजिटल मीडिया, केबल ऑपरेटर्स को लेनी होगी राजनैतिक विज्ञापन के लिए पूर्व अनुमत
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला स्तरीय मीडिया र्सटिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी गठित

दौसा, 27 मार्च। लोकसभा चुनाव-2024 में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए मीडिया र्सटिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी गठित हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, केबल/मोबाइल नेटवर्क तथा सभी प्रकार के संप्रेषण साधनों पर विज्ञापन, समाचार, संदेश, चर्चा व साक्षात्कार की जांच सहित पेड न्यूज पर विशेष निगरानी रखेगी। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार किसी भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रकाशित-प्रसारित समाचार या विश्लेषण, जिसका मूल्य नगद या वस्तु में दिया गया हो तो उसे पेड न्यूज के रूप में संदिग्ध मानकर समिति के समक्ष रखा जाएगा।

पेड न्यूज पर कार्यवाही

संदेहास्पद एवं संदिग्ध पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राउंड द क्लॉक निगरानी तंत्र स्थापित है। यहां प्रकाशित-प्रसारित समाचारों का विश्लेषण किया जा रहा है। समिति द्वारा संदिग्ध पेड न्यूज मानी जाने पर आरओ के माध्यम से सम्बंधित प्रत्याशी को 96 घंटे के भीतर नोटिस जारी होगा। प्रत्याशी को 48 घंटे के भीतर उक्त मामले में जबाव प्रस्तुत करना होगा। इसकी अपील राज्य स्तर पर एमसीएमसी को 48 घंटे में और राज्य स्तरीय एमसीएमसी की अपील भारत चुनाव आयोग को 48 घंटे के भीतर की जा सकती है। इसमें नामांकन की तिथि से पेड न्यूज निर्धारित की जाएगी। पेड न्यूज की लागत डीएवीपी या डीआईपीआर में से जो न्यूनतम हो, से ज्ञात की जाएगी। डीएवीपी दर नहीं होने पर डीपीआर दर से पेड न्यूज की लागत र्निधारित होगी।

राजनैतिक विज्ञापन प्रमाणित करवाना अनिवार्य
प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रसारण हेतु वोटिंग दिवस एवं वोटिंग दिवस से एक दिन पूर्व प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाण करवाना आवश्यक है। टी.वी चैनल एवं केबल नेटवर्क पर किसी राजनैतिक दल संस्था या प्रत्याशी द्वारा प्रसारण के लिए जारी होने वाले सभी विज्ञापन जारी होने से पूर्व रिर्टनिंग ऑफिसर स्तरीय समिति से प्रमाणित करवाने होंगे। उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार टी.वी चैनल एवं केबल नेटवर्क, एफ.एम रेडियो पर राजनैतिक दल संस्था या प्रत्याशी द्वारा प्रसारण हेतु जारी होने वाले सभी विज्ञापन आयोग द्वारा विभिन्न स्तर पर गठित समितियों द्वारा जारी करने से पूर्व ही प्रमाणित करवाने होंगे। आयोग आदेशानुसार इलेक्ट्रोनिक मीडिया विज्ञापन में टी.वी चैनल, केबल के साथ रेडियो एफएम चैनल, सिनेमाघर में प्रसारित राजनैतिक विज्ञापनों को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही जन सभाओं एवं सार्वजनिक स्थान पर दृश्य-श्रव्य विज्ञापन भी प्रमाणित करवाने होंगे। सोशल मीडिया व ई-पेपर में जारी किए जा रहे राजनैतिक विज्ञापनों का भी प्रमाणन किया जाएगा।

आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज भी करने होंगे संलग्न
विज्ञापन अधिप्रमाणन के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतकि दल, पंजीकृत राष्ट्रीय दलों व प्रत्याशी को विज्ञापन प्रसारण हेतु प्रस्तावित दिनांक से तीन दिन पूर्व विज्ञापन प्रस्तुत करने होंगे। वहीं अन्य गैर पंजीकृत दलों द्वारा विज्ञापन सात दिवस पूर्व प्रस्तुत करने होंगे। निर्धारित आवेदन पत्र के साथ दो प्रतियोंं में विज्ञापन, विज्ञापन निर्माण लागत, विभिन्न चैनलों पर प्रसारण की लागत, यदि किसी व्यक्ति द्वारा जारी कराया जा रहा है, तो शपथ पत्र, देय भुगतान के सम्बंध में सूचना सम्बंधी सहित आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

--------------

26/03/2024

नाम निर्देशन पत्र भरने के सातवे दिन
तीन निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा तीन नामांकन पत्र किये गये दाखिल
दौसा, 26 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में नाम निर्देशन पत्र भरने के सातवे दिन मंगलवार को दौसा लोकसभा क्षेत्र हेतु प्रत्याशी मोहन लाल, डॉ. रामरूप मीना एवं कैलाश चन्द मीना ने निर्र्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक- एक नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
--------------------

26/03/2024

आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों को अपराध की जानकारी करनी होगी सार्वजनिक

समाचार पत्र व टीवी चैनल्स में तीन बार देनी होगी सूचना - जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रथम चरण के मतदान के लिए 31 मार्च से 17 अप्रेल 2024 के बीच 3 बार करना होगा प्रकाशन/प्रसारण

दौसा, 26 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को आपराधिक रिकॉर्ड को 3 बार अलग- अलग तय समयावधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना होगा तथा टीवी चैनल्स में प्रसारित कराना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में आयोग ने अभ्र्यथियों के आपराधिक रिकॉर्ड यदि कोई हो तो उन्हें प्रसारित करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है। सभी राजनैतिक दलों को जिनके द्वारा आपराधिक पूर्वावृत रखने वाले अभ्र्यथियों को उम्मीदवार बनाया गया है, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नवीन प्रारूप सी-7 में ऎसे अभ्यर्थी के चयन से 48 घंटे के भीतर यह प्रकाशित करना होगा कि उनके द्वारा आपराधिक पूर्वावृत्त रखने वाले व्यक्ति को ही उम्मीदवार क्यों चुना गया है। उक्त प्रकाशन की सूचना ऎसे राजनैतिक दलों को प्रारूप सी-8 में 72 घंटे के भीतर भारत निर्वाचन आयोग को भी प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा। राजनीतिक दलों तथा अभ्र्यथियों के आपराधिक मामलों के प्रचार-प्रसार के लिये उन्हें फॉर्म सी-1 व सी-2 के द्वारा राष्ट्रीय व स्थानीय समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल्स में प्रसारित करवाना होगा।
अभ्यर्थी द्वारा भरे गए नामांकन पत्र में यदि स्वयं के संबंध में कोई आपराधिक मामला दर्ज होने की सूचना दी जाती है, तो अभ्यर्थी एवं संबंधित राजनीतिक दल को विहित प्रारूप में सूची के अनुसार जानकारी प्रकाशित व प्रसारित करवानी होगी। आयोग के अनुसार लोकसभा आम चुनाव के उम्मीदवारों में यदि किसी अभ्यर्थी का आपराधिक रिकॉर्ड है, तो अभ्र्यथिता वापसी के प्रथम चार दिनों के भीतर प्रथम प्रचार, अगले पांच से 8 दिनों के बीच दूसरा प्रचार तथा तीसरा प्रचार 9 वें दिन से प्रचार अभियान के अंतिम दिन तक (मतदान दिवस से दो दिन पूर्व तक) विज्ञापन समाचार पत्रों व टीवी चैनल पर प्रकाशित, प्रसारित करने होंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चुनाव हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्र्यथियों एवं राजनैतिक दलों को सी-1 एवं सी-2 प्रारूप में प्रकाशन की समयावधि इस प्रकार होगी।
प्रथम चरण के मतदान के लिए -
1 प्रथम प्रकाशन दिनांक 31.03.2024 से दिनांक 03-04-2024 के बीच
2. द्वितीय प्रकाशन दिनांक 04-04-2024 से दिनांक 07-04-2024 के बीच एवं
3. तृतीय प्रकाशन दिनाकं 08-04-2024 से चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि तक (दिनांक 17.04.2024 तक)
ऎसे राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र जिनकी प्रसार संख्या 75 हजार प्रतिदिन हो तथा स्थानीय समाचार पत्र जिसकी प्रतिदिन 25 हजार प्रतियां प्रकाशित होती हो, में उक्त विहित सी-1 एवं सी-2 प्रारूप प्रकाशित करवाने होंगे। इसी प्रकार विभिन्न टीवी चैनल में भी इनका प्रसारण करवाना होगा, जिसकी समयावधि प्रातः 8 से रात्रि 10 बजे के बीच न्यूनतम 7 सैकंड के लिए की जानी आवश्यक होगी।
उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार फॉमेट सी-1 उम्मीदवारों के लिये होगा तथा सी-2 राजनीतिक दलों के लिए होगा। निर्धारित प्रपत्र के अनुसार पूरी जानकारी भरकर समाचार पत्रों व न्यूज चैनल पर प्रकाशित-प्रसारित करवाना होगा।
फॉर्मट सी-1 में आपराधिक मामलों में घोषणा करते समय उम्मीदवार को 1. अभ्यर्थी के विरूद्ध लंबित आपराधिक मामलों से संबंधित विवरण मोटे अक्षरों में होगें, समाचार पत्रों में सूचना न्यूनतम 12 फोंट के आकार में प्रकाशित कराई जाएगी, प्रत्येक मामले के लिए विवरण अलग-अलग पंक्तियों में अलग-अलग दिया जाना चाहिए, यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकट पर निर्वाचन लड़ रहा है, तो उसे अपने विरूद्ध लंबित आपराधिक मामलों के बारे में अपने दल को सूचना देनी अपेक्षित होगी, जैसे ही आपराधिक मामलों के संबंध में घोषणा प्रकाशित हो जाती है, अभ्यर्थी तत्काल इसकी सूचना रिर्टनिंग अधिकारी को देंगे। इसके अतिरिक्त, निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर वे निर्वाचन व्ययों के लेखा सहित फॉमेट सी-4 में मामलों के संबंध में घोषणा के प्रकाशन के बारे में एक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
फॉर्मेट सी-2 जिसके तहत राजनैतिक दलों द्वारा वेबसाइट्स, समाचार चैनलों तथा समाचार पत्रों में दल द्वारा खडे किये गए अभ्र्यथियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देनी होगी। साथ ही राजनैतिक दल आपराधिक रिकॉर्ड वाले अभ्र्यथियों से संबंधित सूचना दल की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर डालने के लिए भी बाध्य होंगे।
--------------------

Photos from Khabar Dausa's post 26/03/2024

शपथ के माध्यम से मतदान जागरूकता का दिया संदेश
दौसा, 26 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए दौसा शहर में चौपाटी पर मजदूरों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्राम पंचायत जौपाड़ा के लोहसरी गाँव की तलाई में नरेगा महिला श्रमिकों को मतदान करने हेतू मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई, जिसमें लोकगीतों की प्रस्तुति,स्लोगनों का उच्चारण कर जागरूक किया गया। स्वीप टीम विधानसभा क्षेत्र दौसा के प्रभारी धर्मराज शर्मा ने शपथ दिलाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने पर जोर दिया।
सहायक विकास अधिकारी व सहायक स्वीप टीम प्रभारी टीकम चंद मीना ने भय मुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। सभी से 19 अप्रैल को लोकसभा सीट के लिए अपने आस पास, रिश्तेदारों, मिलने वालों से मतदान करवाने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन रामबाबू शर्मा ने किया। इस अवसर पर सुमित शर्मा, रेखा व्यास, सलोचना गुप्ता, ज्यौति शर्मा एवं रामकरण मीना उपस्थित रहे।
----------------

26/03/2024

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए
प्रथम रेण्डमाईजेशन उपरान्त ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए
नियंत्रण कक्ष स्थापित

दौसा, 26 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के प्रयोजनार्थ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, मतदान दलों की रवानगी, मतदान दलों की वापसी एवं मतगणना व्यवस्था हेतु पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय महाविद्यालय दौसा के कक्ष संख्या 53 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई हैं। किसी भी तकनीकी या अन्य शिकायतों की सूचना तत्काल प्रभारी कन्ट्रोल रूम या उच्चाधिकारियों को दी जावेगी। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल शर्मा होंगे जिनके मोबाइल नम्बर 9784661147 हैं। यह नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24ञ्7 कार्यरत रहेगा।
.................................

Photos from Khabar Dausa's post 22/03/2024

व्यय पर्यवेक्षक ने मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण
विज्ञापन, पेड न्यूज एवं फेक न्यूज निगरानी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दौसा, 22 मार्च। दौसा जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भिक एवं पारर्दशिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस श्रीमती रश्मि ने मीडिया सेंटर एवं सोशल मीडिया निगरानी सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार के परिवाद एवं संपर्क के लिए पर्यवेक्षकगण से मोबाइल नंबर 8209349052 पर आमजन द्वारा शिकायत की जा सकेगी।

व्यय पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मि ने सोशल मीडिया निगरानी के लिए सूचना केंद्र में संचालित मीडिया सेंटर कक्ष का निरीक्षण कर सोशल मीडिया के यूट्यूब, फेसबुक, वाट्सअप, एक्स, इंस्टाग्राम पर की जा रही निगरानी को देखा। व्यय पर्यवेक्षक ने मीडिया सेंटर में इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं केबल चैनलों की निगरानी के लिए की गयी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी चैनलों पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज की नियमित निगरानी करने, प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित विज्ञापनों, पेड न्यूज का आंकलन कर सूचना निर्धारित समय में भिजवाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने समाचार चैनलों की निगरानी करते हुए राजनैतिक समाचारों का नियमित आंकलन करने तथा विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के बाद निर्धारित समयावधि में प्रसारण की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने मीडिया प्रकोष्ठ में सभी समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों की निगरानी को बारीकी से देखा ।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी दौसा मनीष कुमार जाटव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राधेश्याम बैरवा, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी छगनलाल यादव सहितमीडिया प्रकोष्ठ के कार्मिक उपस्थति रहे ।

----------

22/03/2024

नाम निर्देशन के तीसरेे दिन एक अभ्यार्थी द्वारा एक नामांकन किया दाखिल
दौसा, 22 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में नाम निर्देशन पत्र भरने के तीसरे दिन शुक्रवार को दौसा लोकसभा क्षेत्र हेतु सोनू कुमार धानका ने बसपा पार्टी से एक नामांकन दाखिल किया।
--------------------

Photos from Khabar Dausa's post 22/03/2024

जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने श्रमदान कर दिया मतदान करने का संदेश
दौसा, 22 मार्च। जिला स्वीप दौसा द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत चाणक्य छात्रावास की बावड़ी एवं पिंजरापोल गौशाला की गोल बावड़ी में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने मतदाताओं के साथ श्रमदान कार्य कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं बावड़ी में उतरे तथा सीढियों पर सफाई करते हुए श्रमदान कार्य किया। इसी प्रकार पिंजरापोल गौशाला की गोल बावड़ी में भी युवाओं के साथ श्रमदान कर बड़ी तादाद में जमा कचरे को निकाला एवं टेक्ट्रर ट्राली में भरकर भेजा गया । श्रमदान के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज विश्व जल दिवस पर हमको संकल्प लेना होगा कि समय पर मतदान भी करें और मानसून काल में जल संग्रहित करें। शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग, युवा, महिला आदि सभी प्रकार के मतदाता मिलकर शत प्रतिशत मतदान का प्रयास करें। युवा मतदाता बुजुर्गो को मतदान में सहयोग करते हुए अपनी भागीदारी निभाएं। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने चुनाव में शांति एवं अनुशासन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की एवं लॉ एंंड ऑर्डर की पालना में आम जनता द्वारा सहयोग किये जाने के लिए अपील की।
स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक महेश आचार्य ने कहा कि जिले के वाटर एंड वोटर प्रोग्राम का उद्देश्य यही है कि समस्त वोटर मतदान भी करें और आम खास सभी मिलकर जल संरक्षण भी करें । आचार्य ने जिले की नई टैगलाइन पानी है तो प्राणी है की थीम को विस्तार से समझाया। चाणक्य छात्रावास में संरक्षक एवं अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैद्य ने जिला निर्वाचन अधिकारी को भरोसा दिया की समाज के सभी मतदाताओं को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रकार गौशाला के सचिव रमेश खंडेलवाल ने कहा कि गौशाला से जुड़े समस्त गौ- सेवकों द्वारा मतदान अवश्य करवाया जाएगा।
इसी प्रकार आज चिकित्सा विभाग की निशुल्क दवाई योजना से जुड़े चिकित्सा अधिकारी , कर्मचारी एवं फार्मासिस्ट के जिला स्तरीय प्रशिक्षण में भी जिला समन्वयक महेश आचार्य द्वारा जल संरक्षण का आह्वान किया गया एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
.............................

22/03/2024

15 कार्मिकों का सहायक प्रशासनिक अधिकारी से
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पर प्रमोशन
दौसा, 22 मार्च। राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के नियम - 32 के अनुसरण में अनुसूची -1 के अन्तर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा 15 मार्च 2024 को आयोजित बैठक में की गयी अनुशंषा के आधार पर सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर वर्ष 2022-23 के विरूद्ध रिक्ति 01 अप्रेल 2022 से मौलिक आधार पर एतदद्वारा पदोन्नत किया जाता हैंं ।
15 कार्मिकों का सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्न्त किया गया हैं। जिनमें अुर्जन लाल बेरवा, लल्लूराम मीना ,जगराम मीना, रमेश चन्द पहाडिया, सोहन लाल बैरवा , रामफूल मीणा, वीरेन्द्र कुमार शर्मा,रामजीलाल मीना, रतन लाल बंशीवाल, सुधीर जैन, भरत लाल मीना, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, संतोष कुण्डारा, त्रिवेणी श्याम शर्मा एवं आशीष कुमार शर्मा शामिल हैं। .............................

Want your business to be the top-listed Media Company in Dausa?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Website

Address


Dausa
303303

Other Media/News Companies in Dausa (show all)
Manish pandit latest news Manish pandit latest news
News Of The World
Dausa

one time update news see you time to time

P24 News Channel P24 News Channel
Dausa, 303323

News Channel

Dausa Hulchal Dausa Hulchal
Kiran Nursing Home New Mandi Road
Dausa, 303303

Aapki pasand dausa hulchal !

Raj Ki Raajneeti Raj Ki Raajneeti
Dausa

राजस्थान की राजनीति का संपूर्ण विश्लेषण राजस्थान के साथ

Dausa Breaking News Wala Dausa Breaking News Wala
Dausa District
Dausa, 303303

दौसा जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो करें - Dausa Breaking News Wala को फ़ेसबुक पर

News aap tak News aap tak
Dausa, 303205

सबसे सही खबर न्यूज़ आप तक पर

Meena highcourt Meena highcourt
Dausa

राम राम दोस्तों इस पेज का उद्देश्य केवल मनोरंजन है मीणा गीत and News डालेंगे जय बाबा किरोड़ी लाल की

CWC23 CWC23
L 1128 Vikas Colony
Dausa, 303303

This page related to Cricket News , update and more

Live News Dausa Live News Dausa
Dausa

official news channel of dausa

Kamlesh Kumar Sharma Kamlesh Kumar Sharma
Near Powar Hausa Nangal Rajawatan Dausa Raj Sai Baba Mandir
Dausa, 303505

पत्रकार कमलेश शर्मा नांगल राजावतान दौसा

Rajasthan ki aawaj Rajasthan ki aawaj
DAUSA
Dausa, 303303

राजस्थान की आवाज फेसबुक पेज के बारे में