UDIT RAJ National News
news channel
सैफई थाने के पास लॉक तोड़कर पत्रकार की बोलेरो गाड़ी चोरी का प्रयास करने वाले बदमाशों का तीन माह बाद कोई सुराग नही
पत्रकार से खुन्नस को लेकर सीओ सैफई नागेन्द्र चौबे नही होने दे रहे कोई कार्यवाही : सुघर सिंह पीड़ित
नामजद तहरीर देने के वावजूद सीओ सैफई, थाना पुलिस, सर्विलांस सेल अभियुक्त को बचाने में जुटे
अभियुक्त लगातार सोशल मीडिया व फेसबुक व्हाट्सएप का कर रहा है प्रयोग, पुलिस का कहना अभियुक्त नही रख रहा मोबाइल
तीन माह से अभियुक्त के नंबर देने बाबजूद पुलिस मौन, सीओ नागेन्द्र चौबे नही होने दे रहे कार्यवाही
इटावा। सैफई थाने के गेट के नजदीक व दीवार से सटे हुए सैफई के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह के मकान पर खड़ी बोलेरो चोरी का लॉक तोड़कर चोरी के प्रयास के मुकदमे में तीन माह बीत जाने के बाबजूद थाना पुलिस के हाथ खाली है।
थाना सैफई पुलिस व सर्विलांस सेल इटावा अभी तक घटना का खुलासा करने में नाकाम रही है।और लगातार सभी साक्ष्य देने के बाबजूद अभियुक्त को बचाने में लगी है। घटना के लगभग 3 माह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है। जब कि यह घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी और चोर का फुटेज भी मौजूद है। उसके बाद भी पुलिस अभी तक चोर तक नहीं पहुंच सकी है। पीड़ित सुघर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने विश्वस्त सूत्रों से चोर के बारे में जानकारी कर ली और पुलिस को लिखित शिकायत की उसके बाद भी पुलिस अभी तक चोर के नंबरों का डिटेल तक नहीं निकाल सकी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सैफई सीओ नागेन्द्र चौबे मुझसे व्यक्तिगत खुन्नस मानते है इसी के चलते पुलिस इतनी बड़ी घटना में लापरवाही बरत रही है।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार का सैफई थाने के पास मकान है। 11 सितंबर को रात्रि लगभग ढाई बजे अज्ञात चोरो द्वारा कार से आकर सुघर सिंह पत्रकार की बोलेरो चोरी करने का प्रयास किया गया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी चोर ने गाड़ी का लॉक भी तोड़ लिया था लेकिन चोरी करके ले जाने में असफल रहे। इस घटना का मुकदमा सुघर सिंह पत्रकार द्वारा थाना सैफई में अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कराया गया था पुलिस द्वारा उक्त मामले में घोर लापरवाही बरती गई और घटना की तह तक जाने का कोई प्रयास नहीं किया। न ही नजदीकी एक्सप्रेसवे पर टोल से कोई डिटेल्स चेक किया। यहां तक कि घटना के दिन सैफई चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब था। बाद में सुघर सिंह पत्रकार द्वारा अपने सूत्रों से चोर के बारे में जानकारी जुटाई गई और थाना सैफई पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया गया। पुलिस ने सर्विलांस सेल को सुघर सिंह पत्रकार द्वारा दिए गए नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए पत्र भेजा लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गयी। उसके बाद सुघर सिंह द्वारा एसएसपी इटावा से शिकायत की गई तो थाना पुलिस ने एक महीने की कॉल डिटेल व आईएमईआई रनिंग के लिए सर्विलांस सेल को पत्राचार किया लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद भी सर्विलांस सेल द्वारा उक्त मोबाइल नंबर की कोई डिटेल नहीं दी गई। सुघर सिंह पत्रकार ने आरोप लगाया कि अपने विरुद्ध ख़बरें छापे जाने को लेकर सीओ सैफई नागेंद्र चौबे रंजिश मानते हैं और इसी वजह से पुलिस इतने बड़े मामले में घोर लापरवाही वरत रही है। उन्होंने कहा कि चोर का नाम पता मोबाइल नंबर दिए जाने के बाबजूद कोई कार्यवाही नही हुई। पुलिस का कहना है कि नामजद 5 महीने से अपने गांव नहीं आया है जब कि चोर को सुघर सिंह व उनके मित्रों ने नजदीकी कस्बे में घूमते हुए देखा है। उन्होंने बताया की चोर लगातार फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर अपडेट है और लगातार वीडियो बनाकर के अपलोड कर रहा है। पुलिस से शिकायत करने के बाद उसने अपनी आईडी में प्राइवेसी भी लगा रखी है ताकि पुलिस उसके ताजा अपडेट न देख पाए। सर्विलांस सेल व थाना पुलिस का कहना है कि नामजद घटना के पहले से और घटना के बाद तक मोबाइल का प्रयोग नही कर रहा है। लेकिन अगर इस बात को सही माना जाए तो अपराधी सोशल मीडिया का प्रयोग कैसे कर रहा है फेसबुक इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे आ रहा है। इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बना रहा है। जब यह सवाल पुलिस से किया गया तो पुलिस ने चुप्पी साध ली क्यों कि सीओ लगातार पुलिस पर कार्यवाही न करने दबाब बना रहे है। क्या अपराध करने से पहले चोर ने अपने मोबाइल नंबर चेंज करके नई सिम का इस्तेमाल किया है या अभी भी अपने फोन में नई सिम का इस्तेमाल कर रहा है यह जांच करने में थाना पुलिस व साइबर सेल बिफल रही है थाना पुलिस बस सीओ के दवाब में एक ही राग अलाप रही है कि नामजद की कॉल डिटेल्स निकाली गई है घटना के दिन और घटना के आगे पीछे नामजद ने सिम का प्रयोग नही किया। लेकिन पुलिस यह जांच नही करना चाहती कि नामजद चोर वर्तमान में अपने मोबाइल में कौन सी सिम का प्रयोग कर रहा है। सुघर सिंह पत्रकार ने एसएसपी इटावा से उक्त पूरे मामले की जांच किसी अन्य थाने से कराए जाने की मांग की है।
इस मामले में जब सीओ सैफई नागेंद्र चौबे से वर्जन लेने के लिए कॉल की गई तो उन्होंने कॉल काट दी।
https://youtu.be/smh9YTZJ8ms?si=m2IxFSUcP6P0WIOh
ब्रद्धा आश्रम सेवा समिति के चंद्रभान जौहरी द्वारा भव्य शनि शोभायात्रा में क्या हुआ खाश? इटावा से सर्वेंद्र कुशवाह की रिपोर्टभव्य शनि शोभा यात्राइटावा ब्रद्धा आश्रम सेवा समिति के चंद्रभान जौहरी के द्व....
इटावा, 07 अक्टूबर। वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सवर्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देष्य से वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन दिनांक 01 अक्टूबर से 07अक्टूबर तक इटावा सफारी पार्क में किया गया। इटावा सफारी पार्क के निदेशक श्रीमती दीक्षा भण्डारी के निर्देशन में वन्य प्राणि सप्ताह के सातवे दिन दिनांक 07.10.2023 को फैंसी ड्रेस षो का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर सफारी पार्क के निदेशक श्रीमती दीक्षा भण्डारी द्वारा प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं दर्षको का संबोधन किया।
दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित की गयी प्रतियोगिता के परिणाम की भी घोषणा की गयी। जिसमें दिनांक 03 अक्टूबर को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में समीक्षा श्रीवास प्रथम, दृश्टि यादव द्वितीय, अलिषा अंसारी तृतीय निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में शुभी गौतम प्रथम, अम्बालिका सिंह द्वितीय, यश दुबे तृतीय रहे। दिनांक 04 अक्टूबर को आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में अश्वपति यादव तृतीय, आदित्य यादव द्वितीय, समीक्षा श्रीवास प्रथम, पेंटिंग सीनियर वर्ग में कुनाल तृतीय, साक्षी गुप्ता द्वितीय, वैश्णवी गुप्ता प्रथम रही। दिनांक 05 अक्टूबर को आयोजित नेचर वाॅक एवं मोबीवाॅक में सादान इम्तियाज तृतीय, दीपांशु गोयल द्वितीय,लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल इटावा से यश कुशवाहा प्रथम रहे। दिनांक 06 अक्टूबर को आयोजित नेचर क्विज प्रतियोगिता में सन साइन स्कूल के रेहान अंसारी व शालिनी वर्मा द्वितीय व मौलिक प्रताप सिंह व सागर राजपूत प्रथम रहे। दिनांक 07 अक्टूबर को आयोजित फैंसी ड्रेस शो में मानविक यादव प्रथम, सादान इम्तियाज द्वितीय व अतुल तृतीय रहे। नेचर क्विज प्रतियोगिता की चल वैजयन्ती सुदिति ग्लोबल एकेडमी तथा ओवर आल चल वैजयन्ती दिल्ली पब्लिक स्कूल को प्रदान की गयी।
इस वर्ष आयोजित किए गए वन्यप्राणी सप्ताह 2023 के कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता ट्राफी का वितरण सन साइन स्कूल के सहयोग से हुआ। मंच का कुशल संचालन सफारी पार्क के बायोलाॅजिस्ट श्री बी0एन0 सिंह द्वारा किया गया। वन्यप्राणि सप्ताह के समापन अवसर पर उप निदेशक श्री जय प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री रूपेष श्रीवास्तव, फील्डसुपरवाइजर श्रीप्रकाश शुक्ल, श्री शशांक पटेल व अन्य समस्त सफारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वर्ष 2023 में आयोजित किए गए वन्यप्राणी सप्ताह के मुख्य कार्यक्रम
दिनांक कार्यक्रम
01.10.2023 प्रभात फेरी एवं वन्यप्राणि सप्ताह का औपचारिक शुभारम्भ
02.10.2023 एकेडमी अवार्ड विजेता फिल्म ‘द एैलीफैन्ट विस्पर्र’ का प्रसारण
03.10.2023 निबन्ध प्रतियोगिता (सीनियर एवं जूनियर वर्ग)
04.10.2023 पेंटिग प्रतियोगिता (सीनियर एवं जूनियर वर्ग)
05.10.2023 नेचर वाॅक एवं मोबीवाॅक
06.10.2023 नेचर क्विज एवं बब्बर शेर सिम्बा व सुल्तान का जन्मदिन समारोह
07.10.2023 वाइल्डलाइफ थीम पर फैंसी ड्रेस शो एवं समापन समारोह
शाइनसिटी के सीएमडी राशिद नसीम ने अपने एसोसिएट्स को आदेश दिया है कि शाइनसिटी अब अपने पुराने अंदाज में वापस आ रही है टॉप 100 लोगों का सिलेक्शन भी किया गया, जिसमें सभी एसोसिएट्स के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी, सभी को अपना संदेश दिया अब देखना ये है कि विरोधियों के मुंह बंद होंगे कि साइन अपना परचम लहराएगी उन्होंने अपने संदेश में ये कहां
टॉप 100 एसोसिएशन के सेलेक्शन में जो एसोसियेट की रुचि है अगर वो कानपुर से हैं तो 24 सितंबर दिन रविवार को अपनी इच्छाएं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं कंपनी अपने टॉप 100 लोगों के लिए ऐसे प्लानिंग लेकर आ रही है जो कि भविष्य में कंपनी एसोसियेट और उनके परिवार के लिए कई सरप्राइज़ कंपनी लाने बाली हैं
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सैफई के पत्रकार को धमकी देने बालों के विरुद्ध थाना सैफई में मुक़दमा दर्ज
फर्जी डिप्टी पुलिस कमिश्नर व थाना प्रभारी बनकर पत्रकार को दी जा रही थी जान से मारने की धमकी
एक महीने में आठ अज्ञात मोबाइल नंबर से दी गई थी जान से मारने की धमकी
सैफई ( इटावा) सैफई के सुघर सिंह पत्रकार को मोबाइल पर धमकी देने वाले अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सैफई पुलिस ने देर रात्रि मुक़दमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार सैफई को पिछले माह 8 अज्ञात मोबाइल नंबरों से परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले अपराधी इस तरह निर्भीक हैं कि उन्होंने ट्रूकॉलर पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजेश का फोटो लगाकर पुलिस कमिश्नर के नाम से परिवार समेत गोली मारने की धमकी दी है।
पीड़ित सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर 9457262323 बीते माह से अब तक आठ अज्ञात मोबाइल नंबरों से व एसएमएस करके गंदी गंदी गाली व गोली मारने की धमकी परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अपराधी फर्जी डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजेश व थानाध्यक्ष सुभाष नगर बरेली के नाम से गाली व धमकी दे रहे है। अपराधी ट्रूकॉलर पर फर्जी डिप्टी पुलिस कमिश्नर का नाम व फ़ोटो प्रयोग करके फ़ोन करके परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहे है। उक्त अभियुक्त बहुत ही शातिर है।
सुघर सिंह पत्रकार ने बताया एसएसपी इटावा के आदेश पर देर रात्रि आठ अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के विरुद्ध थाना सैफई पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
ज्ञात है कि सुघर सिंह पत्रकार की गिनती निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारों में होती है इसी निष्पक्षता के चलते उन्होंने कई अपराधियों के विरुद्ध प्रदेश के कई जनपद नोएडा, कानपुर इटावा लखनऊ अमेठी में मुक़दमे दर्ज करवा रखे है। सुघर सिंह ने अंदेशा व्यक्त किया है कि यह धमकी मुक़दमे के अभियुक्त दिला रहे है।
दिल्ली के विज्ञान भवन में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा इटावा के पत्रकारों व इंस्टाग्राम स्टार को किया गया सम्मानित
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए राष्ट्रीय नवरत्न अवॉर्ड्स
300 से अधिक पत्रकारों, समाजसेवियों, इंस्टाग्राम स्टार, म्यूजिशियन, एक्टर को दिये गए अवॉर्ड्स
बाबू गप्पी, कलमकार शिवाय, अशिवी यादव, हिना भारती, रूपाली सिंह हुई सम्मानित
इटावा। विज्ञान भवन दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कांन्क्लेव 2023 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को राष्ट्रीय नवरत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रामदास अठावले केंद्रीय न्याय एवं नेशनल ट्रस्ट,अधिकारिता राज्यमंत्री द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री श्री रामदास अठावले, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री श्याम जाजू, राम जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार व निर्वाणी अन्नी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान गढ़ी से महंत धर्मदास जी, राष्ट्रीय जय माँ काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी करहल मैनपुरी, भारत सरकार में अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० सुशील कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भराला, भाजपा प्रवक्ता रुचिका अग्रवाल जी, अधिवक्ता ऋचा पाण्डेय जी सुप्रीम कोर्ट, महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रनंद जी, महामंडलेश्वर राधा दीदी, दिल्ली कालका मंदिर के महंत जी, ग़ाज़ियाबाद दुधेश्वर महादेव के महंत जी, राष्ट्रीय कवि अमित शर्मा व कुशल जी,मनोज शास्त्री जी ने देश भर से आए मीडिया कर्मी, यूट्यूबर, इंस्टाग्राम स्टार, म्यूजिशियन, कॉमेडियन, टेलिफ़िल्म एक्टर, को सम्मानित किया। प्रोग्राम में समेत देश भर की तमाम बड़ी हस्तियाँ, बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार औऱ अधिकारीगण मौजूद रहे।
इटावा के वरिष्ठ पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी, अतुल वीएन चतुर्वेदी, आनंद कुशवाह, प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह सैफई, राम नरेश पोरवाल, सर्वेंद्र कुशवाह जिला प्रभारी इटावा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत राष्ट्रीय पर्यवेक्षक उदित राज न्यूज़ चैनल एजेंसी, राजीव यादव इटावा एक्सप्रेस संपादक, पंकज राठौर जसवंतनगर , चरनजीत सिंह चन्नी, मनोज कुमार जसवन्तनगर, मेघ सिंह वर्मा जसवंतनगर, आशीष कुमार जसवंतनगर, करुणानिधि, सुशील कांत आदि को सम्मानित किया गया। इसके अलावा टेलीफ़िल्म निर्माता कॉमेडियन बाबू गप्पी, म्यूजिशियन कलमकार शिवाय, इटावा ज़िले की टॉप इंस्टाग्राम स्टार अशिवी यादव, प्रसिद्ध इंस्टाग्राम स्टार हिना भारती, इंस्टाग्राम स्टार रूपाली सिंह भी सम्मानित की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मरे मुलायम कांशीराम
प्रेम से बोलो जयश्री राम बोलने बाले कथावाचक से मिले अखिलेश के ख़ास विशाल कपूर
यह बोलने बाले कथावाचक रामभद्राचार्य से मिले सपा नेता विशाल कपूर
सपा सरकार में अखिलेश यादव के करीबी थे विशाल कपूर
फ़िल्म विकास परिषद के सदस्य रह चुके है विशाल कपूर
स्व० मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पडी करने वालों क्यों दूरी नहीं बना रहे है सपाई
निधन के बाद मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पडी करने वालों से क्यों आशीर्वाद ले रहे है सपाई
ऐसे मुलायम विरोधियों को अखिलेश यादव फिर से देंगे जिम्मेदारी
यही सम्भालेंगे सरकार
ज़मीनी कार्यकर्ता फिर घिसेगा अपनी चप्पलें और मिलने को तरसेगा
Sushil Kumar Kushwaha got third position among 14 lakh founders of Onpassive talk with Sarvendra Sushil Kumar Kushwaha got the third position among 14 lakh founders of Onpassive Special talk with Sarvendra Kushwaha on the joy of victory. ...
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा की अपील अंजान वीडियो कॉल से रहे सावधान ब्लैकमैलिंग से बचें
इटावा में पत्रकारों का उत्पीड़न करने में जुटी इटावा की जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव
सूबे के यशस्वी मुख्यमंत्री की योजनाओं पर पानी फेर रही है नीलम यादव
सूचना प्रसारण मंत्रालय से रजिस्टर्ड अखबारों को व उनके पत्रकारों को बताती है फर्जी, नहीं देती खबरें, पत्रकारों की गुटवाजी का हो रही शिकार
जनसूचना मांगने वाले पत्रकारों को दिलवाती है जेल भिजवाने की धमकी
सूचना विभाग की सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
(सुघर सिंह ब्यूरो चीफ इटावा)
इटावा । शासन स्तर पर तमाम शिकायतें होने के बावजूद भी इटावा की जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव पत्रकारों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रही है वह पत्रकारों के खिलाफ लगातार षड्यंत्र करती रहती हैं। और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए दूसरे पत्रकार गुट के साथ मिलकर साजिश करती रहती हैं यही नहीं जिले के लगभग 100 से अधिक पत्रकारों को जिला सूचना अधिकारी फर्जी बताकर शासन की योजनाओं की खबरें उपलब्ध नहीं कराती है इससे शासन के कार्यों की जानकारी आम जनमानस तक नहीं पहुंच पा रही है।
इटावा की ज़िला सूचना अधिकारी नीलम यादव पिछले लगभग कई वर्षों से सूचना विभाग कार्यालय में तैनात हैं प्रमोशन के बाद उन्हें इटावा जिला सूचना अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है लेकिन वह यह दायित्व निभाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। पिछले वर्ष सूचना विभाग द्वारा जनपद के 100 से अधिक पत्रकारों को ईमेल के जरिए सूचना भेजी जाती थी और सभी पत्रकार और सूचना को अपने अखबारों में यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया, अखबार के फेसबुक पेज, सहित तमाम माध्यम से शासन-प्रशासन की खबरें आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करते थे। लेकिन सूचना अधिकारी नीलम यादव ने जब दायित्व संभाला है सभी अख़बारों के ईमेल पर खबरें भेजना पूरी तरह से बंद कर दी हैं। खबरों के लिए उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें चुनिंदा पत्रकारों को जोड़ा गया है इटावा में पत्रकारों के दो गुट हैं जिसमें सूचना अधिकारी एक गुट के पत्रकार के इशारे पर कार्य कर रही हैं। और उसके इशारे पर पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही हैं। इटावा का दूसरे गुट का पत्रकार का अध्यक्ष काला बैंगन के नाम से मशहूर है वह तय करेगा उसी का नंबर सूचना विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाता है कोरोना काल के बाद अखबारों की हालत बहुत ज्यादा खराब हुई है। उत्तर प्रदेश में आधे से अधिक अखबार छपना बंद हो गए हैं। कोरोना काल में छोटे अखबारों की कमर टूट गई है इसका फायदा जिला सूचना अधिकारी उठा रही है। इटावा में पत्रकारों के सूची में नाम दर्ज करने के लिए काला बैंगन पत्रकार की सिफ़ारिश कराये जाने की मांग की जाती है सिफ़ारिश न कराने उस पत्रकार का नाम सूचना विभाग की पत्रकारों की सूची में दर्ज नहीं किया जाता है। जब पत्रकार पर कोई मुसीबत आती है या फर्जी मुक़दमा होता है तो पुलिस जानकारी मांगती है तो सूचना अधिकारी लिख करके दे देती हैं कि उक्त व्यक्ति पत्रकार नहीं है। जबकि सूचना अधिकारी को संबंधित पत्रकार के संपादक से बात करके मालूमात करना चाहिए कि वह व्यक्ति पत्रकार है कि नहीं है।
♦️क्या कहती है ज़िला सूचना अधिकारी नीलम यादव♦️
जो पत्रकार अपना संबंधित समाचार पत्र की प्रति लगातार प्रतिदिन भेजेगा और कार्ड व नियुक्ति पत्र लेकर आयेगा उसी का नाम सूचना विभाग की पत्रकार की सूची में दर्ज किया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने एसएसपी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी को किया सम्मानित
इटावा में पुलिस और पत्रकारों ने जमकर होली खेली, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी बधाई
इटावा। इटावा में पुलिस की होली के मौके पर पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।
इस अवसर पर इटावा एसएसपी संजय कुमार, एसपी ग्रामीण सत्य पाल सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने सम्मानित किया।
पुलिस लाइन में पुलिस की होली की शुरुआत शाम 5 बजे हुई। जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय,एसएसपी संजय कुमार, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ, सीओ जसवंतनगर अतुल प्रधान, सीओ सैफई नागेंद्र कुमार चौबे के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने जमकर होली खेली। जिले में अच्छी पुलिसिंग के लिए एसएसपी इटावा संजय कुमार, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, को इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह, कानपुर मंडल उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला संयोजक राम नरेश पोरवाल, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रताप भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष करुणानिधि, जिला सचिव अनिल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष बसरेहर प्रेम किशोर, अवनीश कुमार, नरेंद्र कुमार, गोविंद कुमार पाल, जिला संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह, अजय कुमार, जिला सचिव विशाल भदौरिया, जिला सचिव विपिन कुमार सिंह, आदि ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया और जमकर होली खेली।पुलिस अधिकारी होली गीतों पर जमकर थिरके जिलाधिकारी व एसएसपी ने सभी को बधाई दी सभी पुलिसकर्मी व पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
एसएसपी इटावा संजय कुमार ने कहा पुलिस आम जनता की होली को अच्छा बनाने के लिए अपने होली की कुर्बानी कर देते हैं। आम जनमानस की होली को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के बाद अगले दिन परंपरा अनुसार पुलिस की होली खेली जाती है उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सैफई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, 5 की मौत, 42 घायल
दीपावली की छुट्टी में घर को निकले, बस में बैठे तो बैठे ही रह गए, दर्दनाक हादसे में पांच की मौत,42 घायल क्रेन मशीन से बस काटकर निकाले शव
इटावा।सैफई थाना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह करीब 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। हादस में स्लीपर बस में सवार पांच यात्रियों की मौत हुई है। व 42 घायल हुए है।
बताया गया आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे मोरम से भरे ट्रक से स्लीपर बस टकरा गई। हादसे की वजह से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्लीपर बस के पांच लोगों की मौत हुई है। 42 सवारिया घायल हो गई हैं। हादसे के कारण यातायात बाधित हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एसएसपी जयप्रकाश में एसडीएम ज्योत्सना बंधु, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे,थाना प्रभारी रमेश सिंह, पीजीआई चौकी इंचार्ज केके यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने मृतक के शवों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में बने शव गृह में रखवाया। साथ ही सभी घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां पर इलाज जारी है। बताया गया प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 103-104 के बीच रविवार की सुबह करीब 2 बजे हादसा हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन क्रेन मशीनों की मदद से बस में फसे घायलों को निकाला गया है।
घटना की जानकारी पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत यादव चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर एस पी सिंह चिकित्सकों की टीम लेकर तत्काल इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में पहुंचे वहां पहले से मौजूद स्टाफ को लेकर सभी घायलों को बेहतर इलाज देने में लगे।
--------
अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों ने कहा जिधर देखा उधर खून पड़ा देखकर हुए बेहोश-
घायल राजस्थान जिला जयपुर के थाना प्रापुरा क्षेत्र के गांव बलोची बसैया निवासी महिला विमला कुमावत ने बताया कि हमारे पति राकेश प्रजापति लखनऊ में एसजीपीजी आई में स्टाप नर्स पद पर कार्यरत है। अव दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे ।
रात्रि में जब हादसा हुआ उस वक्त हम लोग सो रहे थे कि अचानक चीख-पुकार की आवाजें गुजरने लगी जब हमारे पति की तरफ देखा तो वह खून से लथपथ थे चारों तरफ बस में खून ही खून दिखाई दे रहा था उसके बाद हमें होश नहीं रहा और पता नहीं कितने समय पर हम हॉस्पिटल में आए।
------
घायल मां मासूम बेटी को ढूंढने के लिए चीखती रही-
आगरा के थाना सदर क्षेत्र के प्रतापुरा निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी आरती जिला बस्ती में डाकखाने में बाबू के पद पर तैनात हैं। दीपावली का त्यौहार होने की वजह से हमारी 6 वर्षीय पुत्री श्रेया रावल के साथ घर पर आ रहे थे।
रात्रि करीब 2 बजे हमने जब फोन किया तो काफी समय तक फोन नहीं उठा उसके बाद हमारी पत्नी ने फोन उठाया उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटी का पता नहीं चल रहा है हमारे चोट लगी हुई है लेकिन हमारी बेटी नहीं मिल रही है। आनन-फानन में हम परिवारीजनों के साथ मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचे जहां पर हमने देखा कि हमारी 6 वर्षीय पुत्री इस संसार में नहीं रही वही हमारी पत्नी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थी जो तड़प रही थी जिसे हमने यहां से आगरा के के निजी अस्पताल के लिए भेज दिया हैं।
-------
इनकी हुई मौत....
इस भीषण सड़क हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुनझुन राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड, जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान व भगवती प्रसाद 60 वर्षीय पुत्र बद्री निवासी संत कबीर नगर की मौत हो गई।
--------------------
घायलों की सूची-
1- अनुराग वर्मा 27 बर्षीय पुत्र यदुनाथ निवासी लखनऊ
2- यदुनाथ वर्मा 59 बर्षीय निवासी लखनऊ
3- इंद्र सिंह 52 बर्षीय पुत्र रवि सिंह निवासी राजस्थान।
4- खातूलवानी 59 बर्षीय पत्नी मुख्तार अंसारी निवासी कुशीनगर
5- इकबल 30 बर्षीय पुत्र इकवाल
6. नानूराम 33 बर्षीय पुत्र गोलू राम निवासी नागौर राजस्थान।
7. जितेंद्र 33 बर्षीय पुत्र रमेश चंद्र निवासी आगरा।
9.रवि शंकर 25 बर्षीय पुत्र बनवारी सैनीनिवासी जयपुर राजस्थान
10. अफसाना 25 बर्षीय पत्नी इकबालनिवासी सिरसा बाजार बिहार
11. भंवरलाल 48 बर्षीय पुत्र श्यामलाल नागौर राजस्थान
12.सौरभ कुमार 27 पुत्र सुरेश चंद निवासी आगरा।
13.संजय कुमार 32 बर्षीय पुत्र सुखिराम करौली राजस्थान
14. विनीता यादव 25 बर्षीय पत्नी जगन्नाथ यादव निवासी भटनी देवरिया उत्तर प्रदेश
15. रघुवीर सिंह 28 बर्षीय पुत्र सुमेर सिंह निवासी जयपुर राजस्थान
16. अनिल हुड्डा 23 पुत्र शीशराम चूरु राजस्थान।
17.भवानी सिंह 26 बर्षीय पुत्र रमेश सिंह निवासी जयपुर राजस्थान
18 .अंकुर 12 बर्षीय पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी भटनी देवरिया
19. भगवान जागीर 30 बर्षीय पुत्र मूलचंद जागीर निवासी नागौर राजस्थान
20. अनिल राम 60 बर्षीय पुत्र बद्री राम निवासी चित्तौड़गढ़ राजस्थान
21. जितेंद्र वर्मा 33 बर्षीय आगरा
22. नानूराम 21 बर्षीय निवासी नागौर राजस्थान
23. बाबू लाल जाट 24 बर्षीय पुत्र हरिवारा जवथामोटी राजस्थान
24. गणेश 40 बर्षीय पुत्र दशरथ सिंह निवासी सीकर राजस्थान
25. राजवीर 45 बर्षीय पुत्र चितरिवा निवासी फतेहपुर सीकरी
26. दिवांश त्रिपाठी 23 बर्षीय पुत्र संजय त्रिपाठी निवासी जयपुर राजस्थान
27. नवीन 40 बर्षीय पुत्र रोहिताश सिंह निवासी जयपुर राजस्थान
28. सपना 30 बर्षीय पत्नी गिरेंद्र कुमार निवासी गदनपुर फिरोजाबाद ( वेंटिलेटर पर हैं।)
29. गिरेंद्र 25 बर्षीय पुत्र संतोष कुमार निवासी माटी मदनपुर फैजाबाद
30. आदेस 10 बर्षीय पुत्र जैन यादव देवरिया उत्तर प्रदेश ( गंभीर अवस्था में है।)
31. भगवान 25 बर्षीय पुत्र रघुवीर निवासी महुआ दोसा कौशांबी
32. पवन 20 बर्षीय व प्रबन्दर 28 बर्षीय पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा
33. श्यामवीर 38 बर्षीय पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर आगरा
34. प्रेम चंद्र 24 बर्षीय पुत्र सोनू राम निवासी फतेहपुर सीकरी दोराहाटा आगरा
35. बृजेंद्र जागीर 55 बर्षीय पुत्र शिवलाल जागीर कमला नगर नेहरु 304 अतुल जयपुर राजस्थान
36. राजीव 35 बर्षीय पुत्र जगमोहन निवासी अज्ञात
37. सुरेश कुमार 31 बर्षीय पुत्र रूपा राम निवासी सीकर राजस्थान
38. प्रवेंद्र 28 बर्षीय पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा
39. आरती 35 बर्षीय पत्नी प्रदीप कुमार निवासी आगरा
40. विमला कुमावत 30 बर्षीय पत्नी राकेश प्रजापति निवासी जयपुर राजस्थान
41. राकेश कुमावत 35 बर्षीय साल पुत्र गोकुल चंद निवासी जयपुर राजस्थान
42. प्रीति 3 बर्षीय पुत्री राकेश प्रजापति निवासी जयपुर राजस्थान
instagram star शिवानी कुमारी को किया जाएगा सम्मानित
श्रावण मास की पावन प्रथम सोमवारी की आप सभी शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।
*ईद उल अजहा (बकरीद) के त्यौहार पर नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी*
*इटावा।* ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व शहर में हर्षोल्लास और खुशनुमा माहौल में परम्परागत तरीके से मनाया गया। हजारों लोगों ने ईदगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा कर एक दूसरे को जहां बधाई दी वहीं मुल्क में आपसी भाईचारे और अमनचैन की दुआ भी की।बकरीद पर शहर का माहौल काफी खुशनुमा था। *मुसलमानों ने* जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए अल्लाह की राह में हजारों जानवरों की कुर्बानी पेश की।
*सुन्नी समाज की* ईदगाह में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज मौलाना कमालुद्दीन अशरफी पेश इमाम ईदगाह के प्रतिनिधि मौलाना मोहम्मद फरहान ने अदा कराई।इस दौरान उन्होंने मुल्क में अमनचैन की दुआ करते सभी लोगों से मिलजुल कर बकरीद का पर्व मनाने की अपील की। नमाजियों का ईदगाह में पहुंचना सुबह से ही शुरू हो गया था,पूरी ईदगाह नमाजियों से खचाखच भर गई।ईदगाह में नमाज की व्यवस्था मुतवल्ली डॉ.मो.अफजाल,कोषाध्यक्ष अब्दुल हन्नान मंसूरी द्वारा की गई।प्रशासन और पुलिस ने नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।शहर में शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा हुई।
*इसी के साथ बकरीद की नमाज विभिन्न मस्जिदों में* अलग अलग समय पर हुई।सिंग्नल वाली मस्जिद में मुफ़्ती मो. अनस,शाही मस्जिद नोरंगाबाद में हाफिज ऐजाज अंसारी, नया शहर बोर्डिंग मस्जिद में हाफिज शकील अहमद, मस्जिद पक्का तालाब में हाफिज फैजान चिश्ती,मस्जिद कटरा पुर्दल खाँ में कारी अब्दुल क़दीर,मस्जिद पचराहा में हाफिज गुलाम जीलानी,मस्जिद शाहगंज में मौलाना वाजिद अली,मस्जिद शेख जलाल में मौलाना शाकिर,मस्जिद कटरा पुर्दल खां मोर का ताजिया में मौलाना जहांगीर आलम, जिन्नातों वाली मस्जिद में हाफिज तौसीफ,शाही जामा मस्जिद पुरोहितन टोला में मौलाना अब्दुल्ला,मस्जिद पंजाबियान में मौलाना जाहिद रज़ा ने नमाज पढ़ाई वहीं मस्जिद तकिया आजादगान, मस्जिद हिसामुद्दीन झम्मन लाल करारी,मस्जिद विलायत खाँ जिन्नातों वाली,मस्जिद कुरैशियान नया शहर, जामा मस्जिद,मस्जिद रामगंज, मस्जिद स्टेशन रोड,काली कबरों मस्जिद,मस्जिद गाड़ीपुरा, मस्जिद दरगाह वारसी, मस्जिद कचहरी,बड़ी मस्जिद दरी मोहल्ला,मस्जिद किले वाली,मस्जिद पीर बंगाली मेवाती टोला,मस्जिद बेरून टोला,मस्जिद इस्लाम टीले वाली के साथ अन्य मस्जिदों में भी खुशनुमा माहौल में नमाज हुई।
*अंजुमन हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज नक़वी ने बताया* कि शिया समाज की ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज चाणक्य होटल स्थित शिया ईदगाह में मौलाना सैयद अनवारुल हसन ज़ैदी ने अदा कराई।श्री जैदी ने कहा कि सभी मजहब के लोग मिलजुल रहें तभी देश मजबूत होगा। अल्लाह हमारे देश भारत को दुश्मनों की बुरी नजर से बचाये।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने* शहर के कई प्वाइंटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात किया,मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किये गये।
*चेयरमैन नगर पालिका नोशाबा खानम,ईओ विनय मणि त्रिपाठी द्वारा मस्जिदों के आसपास व मुस्लिम मोहल्लों में सफाई के साथ कलई का छिड़काव कराया गया* और जिन मोहल्लों में पानी की दिक्कत थी वहां पानी के टैंकर की व्यवस्था कराई।
*डीएम अवनीश राय,एसएसपी जय प्रकाश सिंह,एडीएम जय प्रकाश,सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,एसडीएम राजेश वर्मा,एसपी सिटी,एसपी क्राइम ने मुस्लिम समाज को बकरीद की बधाई दी।* इसके उपरांत शहर में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ और हजारों जानवरों को अल्लाह की राह में कुर्बान किया गया।
*इस मौके पर* हाजी कमर अब्बास नकवी,हाजी अरशद मरगूब,पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद,राहत अकील,शावेज नक़वी,राहत हुसैन रिजवी,कारी सरफराज़ आलम निज़ामी, प्रबन्धक हाजी मो.अल्ताफ, प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, मौलाना तारिक शम्सी,खादिम अब्बास,मो. आमीन,हाजी फजल यूसुफ, हाफिज मोहम्मद अहमद चिश्ती,निहाल खान, हाजी गुड्डू मंसूरी,मोनू बशीर,कामरान खान,डॉ.अयाज अली,डॉ.मरगूब, मुमताज चौधरी,हनी वारसी आदि ने मुल्क में सुख शांति के लिए दुआ की।
पीड़ित की आवाज बने पत्रकार : सुघर सिंह प्रदेश प्रभारी
इलेक्ट्रॉनिक एव प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र
इटावा । अगर पत्रकार पीड़ित की आवाज बनकर उसकी खबर छाप कर उसे न्याय दिलाता है तो इससे बड़ी समाज सेवा कोई नहीं हो सकती इसीलिए पत्रकार को समाज का दर्पण कहा जाता है।
यह बात इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुघर सिंह ने इटावा के बाबा मॉल में आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि पत्रकार शुरू से ही समाज का दर्पण कहा जाता है लेकिन आजकल पत्रकार सिर्फ अधिकारी व नेताओं के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है और अपना पत्रकारिता धर्म भूलकर दलाली करने में लगा हुआ है। पीड़ित व्यक्ति अपने प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं और पत्रकार तमाशबीन होकर निर्लज्जता से पीड़ित का शोषण देखता रहता है। लेकिन किसी भी पीड़ित की आवाज नहीं उठाता। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी पीड़ितों की आवाज बने। और उन्हें अपनी खबरों और लेखनी के माध्यम से न्याय दिलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा पत्रकारों पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी पत्रकार पर कोई अत्याचार होता है तो संगठन बर्दाश्त नही करेगा। और आरपार की लड़ाई लड़ेगा।
नियुक्ति पत्र दिए जाने बाले पदाधिकारियों में कमल प्रकाश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुज गौड़ प्रदेश सचिव, राम नरेश पोरवाल जिला संयोजक, सर्वेन्द्र कुशवाह जिला प्रभारी इटावा, पुष्पराज जिला अध्यक्ष इटावा, चंद्र प्रताप भदौरिया वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, करुणानिधि जिला उपाध्यक्ष, यदुवीर सिंह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष, विपिन सिंह भदोरिया जिला प्रमुख महासचिव, विशाल सिंह भदोरिया जिला सचिव, अनिल कुमार जिला सचिव, इशरत अब्बासी जिला सचिव, देवेंद्र भदौरिया संगठन मंत्री, पवन मिश्रा एडवोकेट विधि सलाहकार, नरेंद्र कुमार शाक्य सदस्य जिला कार्यसमिति, गोविंद पाल सदस्य जिला कार्यसमिति, को नियुक्ति पत्र देकर व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।
*आईटीआई की 28 महिलाओं का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ*
*इटावा।* राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिला प्रशिक्षार्थियों का केम्पस सिलेक्शन किया गया।जिसमें जनपद समेत आसपास के जनपदों की बालिकाओं ने हिस्सा लिया।इस बीच किए गए साक्षात्कार और कागजों की जांच में 28 महिलाओं का चयन करके उन्हें रोजगार प्रदान किया गया।
*गुरग्राम से आई टोयटसु अम्बिका ऑटोमोटिव सेफ्टी कॉम्पोनेन्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टासी) ने आईटीआई इटावा में रोजगार ड्राइव का आयोजन किया।* यह कंपनी कार के सेफ्टी बैग्स बनाती है।यह प्रक्रिया दो दिन चली।जिसमें लिखित,स्किल टेस्ट,इंटरव्यू के माध्यम से बालिकाओं को चुना गया।इस दौरान 47 महिला ट्रेनीज लिखित परीक्षा में शामिल हुई और 28 ट्रेनीज का फाइनल चयन हुआ। 10 आईटीआई लखना, 01 आईटीआई सैफई और 17आईटीआई इटावा से चुनी गई।
*केम्पस सिलेक्शन के दौरान* प्रधानाचार्या हेमलता यादव,अनुदेशक हरीशंकर,रंजना,नीतू ,सुनील,अमित प्रताप,वैभव प्लेसमेंट प्रभारी प्रशांत कमल, फोरमैन तब्बसुम तौकीर, सचिन कुमार सेवायोजन अधिकारी मौजूद रहे।सचिन कुमार ने चयनित ट्रेनीस का काउंसलिंग सत्र लिया।इस बीच चयनित हुई सभी महिला ट्रेनी काफी खुश नजर आई।
*बोली चयनित --*
*1-आईटीआई लखना से चयनित हुई संगम ने बताया* कि आईटीआई में पहली बार महिलाओं के लिए रोजगार ड्राइव का आयोजन हुआ है जो काफी अच्छा है इससे महिला उत्थान में मदद मिलेगी और महिलाओं का सभी कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने से समाज का विकास होगा।
*2-आईटीआई इटावा से नंदनी कश्यप का कहना है* कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।आईटीआई में भी तमाम ऐसी ट्रेड है जिनमें हम लोगों ने काफी अच्छे परिणाम दिए हैं। हम सब किसी भी कंपनी में काम करने के लिए तत्पर हैं और मेहनत करने में कतई पीछे नहीं हैं।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Etawah
206001
Etawah
Main objective of Awaj Foundation is to improve the quality of life of the under priviliged and marginalized people like homeless old persons, slums,street children etc. ...
Puraila, Puraila Etawah
Etawah, 206123
औकात_"नहीं हैं, आँख,,, मिलाने की,और ""बात करते ""हैं हमारा_ "नाम " मिटाने "की_||आजाद समाज पार्टी
Etawah
Etawah, 206001
विश्वास सेवा समिति (रजि.)के द्वारा संचालित रक्तदाता समूह इटावा उत्तर प्रदेश
Etawah
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत् ॥ धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितःll जय श्री राम ll जय श्री कृष्णा ll
Purana Nehar Pul Par Lakhna Etawah
Etawah, 206127
हमारा प्रयास समाज के आर्थिक , सामाजिक ?