Darvesh Classes Fatehabad
Best Academy for JEE | NEET | NDA | CUET | BSc Agri | 5th-12th | Schooling + Coaching | Top Results.
शिक्षा अनुशासन के साथ सबसे बेहतरीन रिजल्ट के लिए आप आमंत्रित है कक्षा पांचवीं से बाहरवीं के लिए दाखिले शुरू कॉल करें 8307749405
पगड़ी और फूल माला पहने जोरदार पुष्प वर्षा के बीच मे छात्र छात्राओं से बातचीत करके जाने कई राज ।
दसवीं का बोर्ड रिजल्ट बहुत शानदार रहा 26 में से 20 बच्चों ने बोर्ड मेरिट सूची में शामिल हुए । 10 बच्चों ने प्राप्त किये 90% से अधिक अंक |
पोजीशन कौन सी है ? ये पता नहीं लेकिन बहुत मेहनत लगती है 100 में से 98 % लाने मे | कहीं ना कहीं ये बोर्ड का फैसला भी सही है स्टेट में पोजीशन डिक्लेअर ना करना | कई बार एक दो अंक कम ज्यादा आने बच्चे तनाव में दिखाई देते है | सही किया हम बोर्ड के फैसले का सामान करते है । श्री संदीप बगड़िया निवासी बनगांव की दोनों पुत्रियों (निशा और ईशा ) ने फतेहाबाद शहर का नाम रोशन निशा ने 490 अंक प्राप्त किये वहीं ईशा ने 488 अंक प्राप्त किये ।
दरवेश क्लासेज फतेहाबाद के कुल 26 विद्यार्थियों में से 20 बच्चें ऐसे है जिन्होंने 400 से अधिक अंक प्राप्त किये है । 10 होनहार छात्र छात्रायें तो ऐसे है जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है ।
गत 1 मई को घोषित बाहरवीं के परीक्षा परिणाम भी जबरदस्त रहा जिसमें कुल 45 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट प्राप्त की थी।
सभी अभिभावकों , अध्यापको व विद्यार्थियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं |
✅ फतेहबाद के होनहार बेटे व बेटियां को शुभकामनाएं 🎉🎊 दिल ❤️ से सलाम इन बच्चों की मेहनत को जो जिले में शीर्ष सभी टॉप पोजीशन पर पहुंचे | मेडिकल और नॉन मेडिकल व आर्ट में उम्दा प्रदर्शन किया । कुल 45 बच्चों में से 41 बच्चों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किये है । आप ने साबित कर दिया ना आपके घर के हालात परीक्षा परिणाम लाते , ना ही कोई विशेष क्षेत्र के शिक्षण संस्थान । आप ने सच कर दिखया दरवेश है तो मुमकिन है ।
#दरवेशक्लासेज
👉 Admission Open 5th - 12th ☎️8307749405
दरवेश क्लासेज फतेहाबाद का शानदार रिजल्ट कुल 45 बच्चों में 41 बोर्ड मेरिट सबसे ज्यादा साइंस के , विद्यार्थी जम के थिरके अध्यापक भी अपने आप को रोक ना पाये
🔴 Live Replay of BSc Agriculture Celeberations !
दाखिले शुरू 5वीं से 12वीं JEE | NEET | NDA | CUET | BSc Agriculture | Call 083077 49405
** केमिस्ट्री की क्लास और कनाडा का वीजा **
सन्नी सर केमिस्ट्री की क्लास में अपने छात्रों को रसायन विज्ञान के ज्ञान से रोमांचित कर रहे थे। एक दिन, जब क्लास धीरे-धीरे अंतिम अवधि की ओर बढ़ रही थी, एक छात्र ने एक बॉक्स मिठाई के साथ क्लास में प्रवेश किया।
सभी छात्रों ने हैरानी से उनकी ओर देखा, लेकिन सन्नी सर ने उन्हें खुशी से स्वागत किया। छात्र ने उनके पास जाकर कहा, "सर, आपके आशीर्वाद से मुझे वीजा मिल गया है।"
इस समाचार ने सन्नी सर को बहुत खुशी हो गई। उनकी आँखों में एक अलग चमक थी , क्योंकि वे अपने छात्रों के सफलता के लिए हमेशा प्रेरणा देते रहे है ।
सन्नी सर ने फिर बच्चों को संबोधित किया, "याद रखो, जो जो मेहनत करता है वो मेहनत के रंग जरूर देखता है। आप सभी अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हों और मेहनत से काम करें। आप सभी भी अपनी मंजिल को जरूर प्राप्त करेंगे"
सभी छात्रों ने उस छात्र को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी।
यह घटना सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी और उन्हें और भी मेहनत करने की प्रेरणा मिली। उन्होंने समझा कि किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है, अगर वे मेहनत करें और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें।
#दरवेशक्लासेज
#फतेहबाद
दयानंद सिहाग जी ( जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद ) जो कि 31 जनवरी को रिटायर होने जा रहे है , उनकी उत्कृष्ट सेवाओ के सम्मान मे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फतेहबाद द्वारा आज आयोजित प्रोग्राम मे राजेन्द्र शर्मा जी ने फूल माला से स्वगात किया । इस प्रोग्राम में सभी स्कूल संचालक मौजूद रहे ।
आप और आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं
दरवेश क्लासेज मे दीपावली के अवसर पर आयोजित प्रोग्राम के कुछ पल जो कैमरे पर कैद हो गए
एक किसान अगर अपनी मेहनत से फसल उगाने का जज्बा रखता है तो अपनी बेटियों को भी दिल्ली विश्वविद्यालय में भी पढ़ा सकता है | यही हौसला हमने देखा श्री सुनील कुमार गिजरोईया जो फतेहाबाद के गाँव सिरढाण के निवासी है। वर्ष 2022 -23 में इन्होंने अपनी बेटी सुप्रिया गिजरोईया का दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में करवाया था और इस वर्ष 2023-24 मे अपनी छोटी बेटी सविता का दाखिला करवाया है | सविता गिजरोईया BSc ( Hons ) Physics की पढ़ाई करेगी | दोनों बेटियों के साथ साथ , दरवेश क्लासेज के अध्यापकों ने जो मेहनत की वो रंग लाई है | CUET की परीक्षा को पास करना आसान नही माना जाता है , खासकर जब आप एक छोटे से गाँव से हो ,और पिता किसान हो , लेकिन अगर बच्चों का भविष्य सुधारने की चाह हो तो हम सब कुछ कर सकते है । सुनील कुमार गिजरोईया का मानना है कि अच्छी शिक्षा से जीवन की दिशा को बदला जा सकता है ,खासकर लड़कियों की |
आप कितने पढ़े लिखे है या आप क्या कामकाज करते इसका फर्क आपके बच्चो की शिक्षा पर नही पड़ता । अगर ठान लिया है तो देश के शीर्ष शिक्षण संस्थान आपके बच्चो का इंतजार कर रहे है ।
दरवेश क्लासेज की पूरी टीम इस किसान के जज्बे को सलाम करती है ।
बेटी बचाओ ! बेटी पढ़ाओ !
"Bringing the Moon closer than ever! 🚀🌕 Exciting times as ISRO prepares for the soft landing of Chandrayaan 3. A giant leap for India's space exploration journey! 🇮🇳🛰️
[darveshclasses]
बाहरवीं साइंस का एक लड़का जो देर शाम 7 बजे तक बैठा पढ़ता रहता था ,
एक साल बाद सुबह सुबह ही आता है मिठाई लेकर
, " अरे मिठाई किस ख़ुशी में " मैने पूछ ही लिया
बोला गुरुजी visa लग गया , उसके पिता भी साथ ही थे वो रंगाई पुताई का काम करते है ।
आज उनकी आँखों मे एक चमक दिखी ।
मेहनत रंग लाई ,बेटा USA जा कर Computer Science की करेगा पढ़ाई ।
पूरी दरवेश क्लासेज की टीम की तरफ से अनमोल को एक बार फिर से बधाई !
आप सभी को दरवेश क्लासेस परिवार की ओर से
स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई |
Thanks for reporting mam , its the cherry on the cake.
Haryana ki goonj की पूरी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद आपकी उपस्थिति ने कामयाबी के इस जशन में चार चांद लगा दिए ❤️
Look at what student said on camera about their Selection in BSc Agriculture
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Happy Guru Purnima
#दरवेश #गुरुपूर्णमा
ज़िन्दगी में इतना तेज दौड़ो ... .....
Motivational Quote
Watch Video 👇 Clicks of Shining Stars 💥💚💙💛🧡💜
https://fb.watch/kZd9XXYVKq/?mibextid=VUMmCQ
Thanks AmPm News ❤️❤️
एक दिन अपनी कामयाबी के नाम 🎉🎊❤️
Thanks a lot Haryana Ki Goonj
https://fb.watch/kX2ftne9Md/?mibextid=Nif5oz
aअपने पैरों पर भरोसा 👌
ज़िन्दगी की हर ठोकर ....
बादशाह ....
....... बादशाह बनाती है
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Sunder Nagar
Fatehabad
125050
Opening Hours
Monday | 8am - 8pm |
Tuesday | 8am - 8pm |
Wednesday | 8am - 8pm |
Thursday | 8am - 8pm |
Friday | 8am - 8pm |
Saturday | 8am - 8pm |
Sunday | 10am - 5pm |
Fatehabad
I AM NAVEEN GROVER QUALIFIED NET IN COMMERCE 3 TIMES AND 1 TIME JRF IN COMMERCE. IF U WANT TO KNOW THE SECRET OF MY SUCCESS THEN U MAY MESSAGE IN PERSONALLY WITHOUT ANY HESITATION...
SHASTRI NAGAR
Fatehabad, 125050
Learn Gurmat Sangeet, Paath Santhya, Gatka, Dastar, etc...
Near Civil Hospital, Bhuna
Fatehabad, 125111
Learn with us How to crack Hssc and SCC
Fatehabad, 125050
All ignou related Knowledge solved assignment available hand written hard copy available
Hanspur
Fatehabad
Sri Guru Teg Bahadur International Gurmat Vidyala Hanspur(Fatehabad) Haryana.
Fatehabad, 125050
Education is the key of success https://youtube.com/@MC.institute
Fatehabad, 125050
Best course of IELTS, PTE & Spoken English Visa Consultancy Service. •Call us- 9409713000 •Whats