Rajesh Chauhan

Rajesh Chauhan

05/06/2024

जुस की दुकान चलाने वाला एक लड़का कैसे बन गया कैसेट किंग? आज कैसेट किंग गुलशन कुमार का जन्मदिवस है। 05 मई 1951 को दिल्ली में गुलशन कुमार जी का जन्म हुआ था। गुलशन जी के पिता की एक जूस की दुकान थी। वो भी अक्सर अपने पिता का हाथ बंटाने दुकान पर पहुंच जाते थे। एक वक्त ऐसा आया जब इनके पिता ने जूस की दुकान के साथ एक कैसेट की दुकान भी खोल ली। वहां वो गाने कैसेटों में रिकॉर्ड करके बेचा करते थे। गुलशन को पिता का ये नया काम काफी पसंद आया था।

समय गुज़रा और गुलशन कुमार ने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड नाम से अपनी खुद की एक कंपनी खोल ली। देखते ही देखते सुपर कैसेट्स मशहूर हो गई। इतनी की भारत की सबसे बड़ी कैसेट कंपनी बन गई। और गुलशन कुमार को कैसेट किंग का खिताब मिल गया। सफलता मिली तो गुलशन कुमार ने टी-सीरीज़ नाम से एक और कंपनी शुरू कर दी। अपनी इस कंपनी से गुलशन कुमार नए गायकों को मौके देने लगे। कितने ही गायक ऐसे हैं जिनके लिए गुलशन कुमार गॉडफादर की तरह। थे।

गुलशन कुमार की बेशुमार मेहनत का नतीजा ये हुआ कि मात्र 10 सालों में ही उनकी कंपनी टी-सीरीज़ का बिजनेस 350 मिलियन का हो गया। गुलशन दिन रात तरक्की कर रहे थे। लेकिन उनकी ये शोहरत अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया के काले दिल वाले लोगों को हजम नहीं हुई। गुलशन को पहले तो डराया-धमकाया गया। लेकिन गुलशन ने जब झुकने से इन्कार कर दिया तो 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गुलशन कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।

01/06/2024
08/05/2024

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता ।🙏🙏

01/05/2024

आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की , ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो !!🥰🥰🥰💞💞🤔🤔🤔

20/04/2024

😢😢😢😢😢😢
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला.
😢😢😢😢😢😢

20/04/2024

🌹🌹🌻🥀🌺🌻🌺🌹
अगर रातों को जागने से होती ग़मों में कमीं,
तो मेरे दामन में खुशियों के अलावा कुछ भी न होता

12/04/2024

ना किसी के अभाव में जियो, 👍💯💯💯ना किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।🙏🙏💯💯💯

21/10/2023

*जब दर्द और कड़वी बोली,*
*दोनों सहन होने लगे,*
*तो समझ लेना की*
*जीना आ गया।*
*घमंड से अपना सर ऊँचा न करें*
*जीतने वाले भी अपना मेडल,*
*सिर झुका के हासिल करते हैं!*

-☕

21/10/2023

*“समय जिसका साथ देता है वो बड़ों बड़ों को मात देता है।"*
*अमीर के घर पे बैठा 'कौवा' भी*
*सबको 'मोर' लगता है ..*
*और..*
*गरीब का भूखा बच्चा भी*
*सबको 'चोर' लगता है..*😔😔
: *इंसान की अच्छाई पर,*
*सब खामोश रहते हैं...*
*चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,*
*तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं..!!!*

21/10/2023

*आँसू* न होते तो *आंखे* इतनी खुबसूरत न होती,
*दर्द* न होता तो *खुशी* की कीमत न होती
अगर *मिल* जाता सब-कुछ केवल *चाहने* ही से
तो *दुनिया* में *"ऊपर वाले"* की जरूरत ही न होती !
🌹🌹 *.
---------------

15/10/2023

आप सभी को नवरात्रि पर्व की बहुत बहुत बधाई l माता रानी आप सब पर कृपा सदेवो बनाए रखे ll जय माता दी 🙏🙏🙏

Want your business to be the top-listed Media Company in Gonda Oudh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#vishalmovie
#maheshbabu,#kajalagrwal  मूवी

Category

Telephone

Website

Address


Gonda Oudh

Other Digital creator in Gonda Oudh (show all)
Pankaj Chaudhari Pankaj Chaudhari
Gonda Oudh

सूरज का ढलना काफी है, चाँद का ऊगना काफी है, और हम चौधरी समाज से है, हमारा नाम का खौफ ही काफी है।,

Vivek Bajpai 51 Vivek Bajpai 51
Gonda Oudh

subscribe my channel https://youtube.com/@Friendsfrenk51

mayank__mishra8751_indian_army mayank__mishra8751_indian_army
Gonda Oudh, 271122

SASB INTER COLLEGE Gonda,,,,Student,,,love father and mother bhat mahakal ����

aadarsh_tripathi58726_ aadarsh_tripathi58726_
Colonelganj
Gonda Oudh, 271502

Manoj Raj Bharti Manoj Raj Bharti
Vill. Imiliya Mishir Po. Khorahansa Gonda Road
Gonda Oudh, 271123

मेरे दोस्त 👉 ये वक्त गुजर जायेगा

GONDA UP 43 GONDA UP 43
Gonda Oudh

MANOJ KUMAR SAHU

Soni Gupta Soni Gupta
Balpur Bazar Gonda
Gonda Oudh

Cooking and Lifestyle

Prince Aarya Prince Aarya
Gaura Chowki
Gonda Oudh

This page is created for happiness.

Beautiful india Beautiful india
Gonda Oudh

siddhu

Narendra Pandey Sawan Narendra Pandey Sawan
Gonda Oudh

https://www.youtube.com/@narendrapandeysawanvlogs7863

vaibhav vaibhav
Gonda
Gonda Oudh, 271202

a learning platform & affiliate marketer

Vansh virat Vansh virat
Gonda Oudh