Ye Dil Tum-Bin Kahin Lagta Nahi.
“कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसमे.....
? “कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसमे.....
देखो तुम भी जिन्दा हो , देखो मैं भी जिन्दा हूँ...
*साइड हीरो!
हम सब साइड हीरो हैं साइड हीरो। वो साइड हीरो जिसको विलेन भी इमपोर्टेंस नहीं देता हीरोइन तो दूर की बात है। जो लड़की हमको पसंद आती है उस लड़की को हमेशा हमारे बग़ल वाले लड़के से प्यार हो जाता है। हम वो हैं जिनकी बस अक्सर छूट जाती है, ट्रेन अक्सर लेट हो जाती है और तो और स्लीपर डिब्बे में हमारी बर्थ के आस पास लोवर बर्थ के लिए चिचियाते बड्डे बुढ़िया के अलावा कोई नहीं मिलता।
हम बिना टिकट के यात्रा करें तो पकड़ लिए जाते हैं। हमारी शकल देख के ही पुलिस वाला गाड़ी का काग़ज़ और ड्राइविंग लाइसेंस माँगने लगता है। दफ़्तर रोज़ देर से पहुँचते हैं और निकलते भी सबसे बाद में हैं। किताबों और फ़िल्मों के किरदार में पढ़ते और देखते उसको हम जीने लगते हैं। ज़िंदगी में भले ही हमारे लड़की ना हो पर बस में कोई लड़की खड़ी दिखे तो हम झट से खड़े होके उसे सीट दे देते हैं।
भगवान से लड़ते हैं और ख़ुद से हार जाते हैं। ना हमको ढंग से तैरना आता है ना ही डूबना। एस॰एस॰सी॰ और बैंकिंग के exam में हमारा सिलेक्शन हमेशा एक नम्बर से रुकता है।
हम तीन मंज़िला ऊपर छत पे कपड़े फैलने और गेहूँ सुखाने जाते हैं। साइकिल से चक्की पे आटा पिसाते हैं। मम्मी हमसे घर के पंखे और जाले साफ़ करवाती हैं। परीक्षा में एक दो कोशचन तो हमसे छूट ही जाता है। रज़ाई, गद्दे और कम्बल को हम ही धूप दिखाते हैं।
हम सही टाइम पे निकलते तो हैं पर पहुँचते नहीं। हमारा बाल हमेशा नाई की मर्ज़ी से कटता है। दाढ़ी बनवाने के बाद हम गेदाहरा हो जाते हैं। दोस्तों की ग्रिटिंग को हम फ़ाइलों में सहेज के रखते हैं। फ़ोटो फ़्रेम में सबसे गोरी वाली फ़ोटो लगाते हैं। हम जिसे पसंद करते हैं उसे कभी कह नही पाते और जिसने पसंद नही करते उससे कुछ कहते ही नहीं।
बारात में हम नागराज हो जाते हैं। “ज़िम्मी ज़िम्मी ज़िम्मी आजा आजा आजा” पे और नागिन पे रुमाल मुँह में फँसा के नाचते हैं। पहले डी॰जे॰ पे जाने से कतराते हैं और चले गए तो वापस तोड़ के ही आते हैं। हम टूटे हुए दिल के टुकड़ों में भी ख़ुशी ख़ुशी जीते हैं।
हम एक ज़िंदगी को हज़ारों बार जीते हैं। अपनों की ख़ुशी में ख़ुश हो लेते हैं। हम कइयों के बेस्ट फ़्रेंड तो बन जाते हैं पर हमारा बेस्ट फ़्रेंड कोई नहीं होता। सिंगल होते हुए भी अपने जूनियर को आशिक़ी का सारा पाठ रटा देते हैं। गिफ़्ट से लेकर कब प्रपोज़ करना है इसका तो अलग ग्रंथ लिख के बैठें हैं हम।
हम वो हैं जो जब अपनी जेब देख भिखारी को भीख देने से इंकार करता है तो भिखारी उसे गरियाते हुए जाता है। आटो वाला हमेशा हमारी गली से हमको दो सौ क़दम आगे उतारता है। हम जब किसी मौल में जाते हैं तो दुकान का पल्ला(दरवाज़ा) खोलने वाला भी हमको हमारी चाल और ना के बराबर अंग्रेज़ी से जज कर लेता है।
पाँच सौ की नोट हम पर्स में हनुमान चालीसा के बीच में छुपा के रखते हैं। हम हीरो के लिए तो तैयार रहते हैं पर हीरो अपनी हीरोइन पाकर हमको किनारे कर देता है। घर वालों से किए वादे हम अक्सर तोड़ दिया करते हैं। झूठी क़समें खाते हैं हम और उनके सारे झूठ को भी सच समझ लिया करते हैं।
हम पहले अलार्म के बाद पाँच-पाँच मिनट के गैप पे दो चार और अलार्म लगा के सोते हैं। और आख़िरी वाला अलार्म बंद करके ज़रा सा और सो जाते हैं। हमको घर पे भी कोई सीरियस नहीं लेता। स्कूल टिचरों को हमारा नाम याद रहता है। हम गुड सेकेंड डिविज़न पास होते हैं।
लड़ाई करने से अच्छा हमको चुप रहना लगता है। हम दूसरों को ख़ुश रखने के लिए दुखी होकर भी मुस्कुरा देते हैं। हमारा ख़र्च हमारे बजट से हमेशा ज़्यादा ही होता है। हमारी ज़िंदगी में जब कोई लड़की आती है तो वो साक्षात भगवान हो जाती है।
सड़क पे चलते हुए कहीं आइना दिख भर जाए हम तुरंत बाल सँवारने लग जाते हैं। ये फ़ीचर हमारे अंदर ऐसे इनबिल्ड है जैसे “ज़ोर से बोलो!” के बाद अपने आप ही “जय माता दी” मन में आही जाता है! भले ही हम उसे चिल्ला ना पाएँ।
किसी से मिलना हो तो घड़ी पचास बार देखते हैं हम। हम उस क़ौम से हैं जिसने ज़िंदगी में हमेशा इंतज़ार किया है। हम सब असल ज़िंदगी में साइड हीरों हैं पर हमारी एक अलग दुनिया है जिसमें हम सब अपनी अपनी फ़िल्म के हीरों हैं। जिसमें हम बोलते नहीं बस सोचते हैं।
रात के पहर खाना वाना खाने के बाद जब चारपाई पे हम पसरते हैं तो अलग ही दुनिया में पहुँच जाते हैं। उसमें हम विलेन को रोज़ पेलते हैं। हीरोईन के साथ रोज़ नाचते हैं। बस हमारे समने आकर रुकती है। पुलिस वाला हमको सलाम ठोकता हैं। काला चश्मा लगाए ठगी भिखारी सड़क पार करा देने भर से ही हमको दिल से दुवाएँ देता हैं।
हर पल हीरोईन हमको मनाती रहती है। घर वालों की आँखो का तारा होते हैं हम। बहन भाई के लिए दुनिया के सबसे अच्छे भाई और मम्मी पापा के सबसे लायक बेटे। रिश्तेदार हमको देख के जलते हैं और अपने अपने बच्चों को हमारे जैसा बनने का ताना मारते हैं। हम दारू नीट पीते हैं और सिगरेट पी के ख़ास भर दें तो दिल शेप में छल्ले निकल जाते हैं। रौंग नम्बर हमेशा लड़कियों के ही आते हैं।
ये सब चल रहा ही होता है कि हमारा अलार्म बज जाता है और दफ़्तर के लिए हम एक रोज़ और लेट हो जाते हैं।
सरल होने के लिए किसी समीकरण में मत उलझो!
बस हृदय की तरलता पर ध्यान दो!
कुछ चीजें बिखरी हुई अच्छी लगती है,
चेहरे पर जुल्फें, सांसों में खुशबू और होठो पे हँसी...।।
लोग फेमस हो रहे हैं
और मुझे एक दो लोग जानते थे वो भी भूल गये ......🖤
बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क़ में,
इसलिए मैं खुद से ही इश्क़ में हूँ।
लोग तोल देते है चंद बातों से किरदार दूसरों के,
अगर बारी खुद की हो तो उन्हें तराजू नहीं मिलते।
🍁ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुजर कर बिछड़ गया कोई।🍂
अदब से गुजरिये मेरे जहन से साहब..!
मेरी खामोशियों का भी अपना
रुतबा है...!!
इतने जालिम न बनो कुछ तो दया सीखो,
तुम पे मरते हैं तो क्या मार ही डालोगे.......!
मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं,,,
देखते हैं कल क्या होगा हौसले भी जिद्दी हैं...
हमे तो इंतजार """" करने से मतलब है......!!
मसला तुम्हारा है,
मिलना या नहीं.....!!
कितना मुश्किल है... एक शख़्स को इश्वर से माँग कर...!!!
फिर उसको भूल जाने की प्रार्थना करना...!
🙃
होगा कोई सिकन्दर विकन्दर जो खाली हाथ गया 🙄
मैं तो तमाम हसरतों को लेकर जाऊँगा 😔
ठहराव का सुख तभी है
जब जी भर के भटक लिया जाए..!!
हमेशा के लिए कुछ भी नहीं बाक़ी ???
यक़ीन नहीं तो स्क्रीन टच करें ❣️
रेलवे ट्रेक के आस पास पड़ने वाली दीवारों को देखते हैं तो लगता है
सारे गुप्त रोगी केवल ट्रेन से ही सफर करते हैं 😔😔
जरूरी नही की कुछ गलत करने से दुःख मिले ,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है 😌
बहुत महँगा पड़ा
औरों के लिए जिंदगी जीना,
उम्र खर्च भी हुई और कुछ हाथ भी ना लगा !!
युद्ध जब इश्क़ का चल रहा हो,
तो चरित्र पर मुकदमा तो होना ही था..
बनो तुम अव्वल दर्जे के आवारा बस ,
लड़की तुम्हें देखकर दुपट्टा न संभाले..!!
उसको मोहब्बत की #पर्यायवाची चाहिए.....
पर उसके बाद मेरे लिए दुनिया #विलोम हो गई.....
❤️❤️❤️
वो बूढ़े हो जाते है... हमारे लिए अक्सर...
जिनके लिए हम... कभी बड़े नहीं होते...!!😔😢
पिता वह रनवे है जहाँ से
हमारी जिंदगी उड़ान भरती है.
नौमी तिथि मधु मास पुनीता। सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता॥
मध्यदिवस अति सीत न घामा। पावन काल लोक बिश्रामा॥
सुर समूह बिनती करि पहुँचे निज निज धाम।
जगनिवास प्रभु प्रगटे अखिल लोक बिश्राम।।
आप सभी को हमारे राघवेंद्र सरकार के प्राकट्य-पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ। शुभ रामनवमी ! ❤️🙏🏻
गिरफ़्त अच्छी नहीं
फड़फड़ाते रिश्तों की .... !!
वक़्त रहते आज़ाद करना
भी इश्क़ है....!!♥
अब तो मेरे वादे पर " ऐतबार " कर मेरी " जान ",,
तेरे इश्क़ में " चांद " लाने भेजा है " परिंदों " को...
💞 चांद पर चाय पियेंगे फिर ☕☕
हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की समस्त देशवासियों को सपरिवार हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐
दिनांक 22 मार्च 2023 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से विक्रम संवत 2080 का आरंभ हो रहा है, सनातन धर्म के पञ्चाङ्ग अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नव वर्ष आरम्भ होता है, और साथ ही माँ भगवती के नवरात्रे भी आरम्भ हैं, आप सभी को सपरिवार हिंदू नववर्ष व नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐
नेकियां जितनी भी हो काम नहीं आएगी,
हश्र में पछताएंगे माँ को सताने वाले..!
क्षण भर का आलिंगन
सहस्त्र दिनों के बिछोह पर भारी है..!
रब ने तोल क़े गूंधे हैं ज़ायक़े तुममें,
तुम्हारे नख़रे में, शहद और नमक बराबर हैं..!
बहुत सुना था , मौत बत्तर हैं....
...कोई बताएगा फिर ज़िंदगी क्या हैं????
इतना भी न घुमा ऐ ज़िन्दगी।
मैं गाँव का शायर हूँ, MRF का टायर नही।।🥺🥺
प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के रंगों से सराबोर होली उत्सव नफरत और नकारात्मकता का दहन करे. जन-जन के जीवन में सुख, शांति, उन्नति, समृद्धि के साथ खुशहाली लाए.
होली की शुभकामनाएं।
💐🙏
अन्याय,अधर्म पर भक्ति और सत्य की विजय के प्रतीक पर्व होलिका दहन पर्व की सभी को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ ॥💐💐॥
#होलिका_दहन
निकाल के वक्त जमाने से,
चल हम फिर मिलते हैं किसी बहाने से...llll
जब हासिल हो जाए तो सब ख़ाक बराबर है,
इश्क भी, जिस्म भी, हुस्न भी, वादे भी, महबूब भी।
हिचकियोँ को न भेजो अपना मुखबिर बनाकर..
हम पानी पीकर गला दबा देगे तेरी यादो का..❤
बिन धागे की सुई सी बन गयी है ये ज़िंदगी
सिलती कुछ नहीं.. बस चुभती चली जा रही है
🥺🥺
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
Intiyathok
Gonda Oudh
271202
Gonda Oudh
सूरज का ढलना काफी है, चाँद का ऊगना काफी है, और हम चौधरी समाज से है, हमारा नाम का खौफ ही काफी है।,
Gonda Oudh, 271122
SASB INTER COLLEGE Gonda,,,,Student,,,love father and mother bhat mahakal ����
Vill. Imiliya Mishir Po. Khorahansa Gonda Road
Gonda Oudh, 271123
मेरे दोस्त 👉 ये वक्त गुजर जायेगा