MP Tahalka

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from MP Tahalka, News & Media Website, ghosipura railway station, Gwalior.

03/07/2022

ग्वालियर में 4 जुलाई की शाम 5:00 बजे के बाद से बंद होगा शराब का विक्रय 6 जुलाई तक रहेगा प्रतिबंधित कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी किया आदेश
#ग्वालियर #कलेक्टर

16/06/2022

रेलवे ट्रेक उखाड़ा, स्टेशन पर की तोडफ़ोड़, पत्थरबाजी में 12 घायल, सेना ने संभाला मोर्चा, आंसू गैस के गोले छोड़े
रेलवे ट्रेक उखाड़ा, स्टेशन पर की तोडफ़ोड़, पत्थरबाजी में 12 घायल, सेना ने संभाला मोर्चा, आंसू गैस के गोले छोड़े
ग्वालियर. केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को हजारों युवाओं ने सड़क पर उतरकर जमकर उत्पात मचाया, सड़कों पर चक्काजाम कर रेलवे ट्रेक पर आगजनी की, रेलवे टे्रक को उखाड़ दिया, स्टेशन पर तोडफ़ोड़ कर पत्थरबाजी भी की, इस घटना में दो पत्रकार सहित करीब १२ लोग घायल हो गए, हालातों को नियंत्रण करने के लिए सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
जानकारी के अनुसार अग्निपथ स्कीम के विरोध में गुरुवार को करीब 4 हजार युवाओं द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया, ग्वालियर में गोला का मंदिर क्षेत्र में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं ने बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर तोडफ़ोड़ कर दी, जिसके कारण कई ट्रेनों को रास्तों में ही रोक दिया गया। युवाओं द्वारा किए गए पथराव में 2 पत्रकार सहित 10 लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया, हालात बेकाबू होते देख सेना को बुलाया गया, जिसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए, इस संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर उत्पात मचाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। बतादें कि युवाओं ने सुबह से ही प्लानिंग कर रखी थी, वे मुरार में एकत्रित होने लगे थे, पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही युवाओं ने गोला के मंदिर क्षेत्र में तोडफ़ोड़ कर दी, सड़कों पर टायर फूंके ओर रेलवे ट्रेक पर भी आगजनी की घटना की गई। रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों को खदेड़ा तो भगदड़ मच गई थी। ऐसे में दहशत में आए लोगों ने खुद दुकानें बंद करना भी शुरू कर दिया था, सड़कों पर आवाजाही कर रहे लोग घर पहुंचने लगे थे।

16/06/2022

MP में 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस:भोपाल में 3 महीने बाद 1 दिन में 11 पॉजिटिव मिले, एक बच्चा भी शामिल; इंदौर में 3 और जबलपुर में 2 संक्रमित
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार को करीब तीन महीने बाद भोपाल में 24 घंटे में 11 पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं, इंदौर में 3 और जबलपुर में 2 केस सामने आए हैं। मंगलवार को 17 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अभी प्रदेश में 121 एक्टिव केस हैं।

भोपाल में मिले संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री है। इनमें एक बच्चा भी है। बाकी 10 मरीजों की उम्र 20 साल से ज्यादा है। ये सभी एसिमटोमेटिक हैं। अच्छी बात ये ही कि इन सभी 10 मरीजों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। भोपाल में अभी 27 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अधिकतर संक्रमितों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री मिल रही है। इस वजह से छोटे जिलों में भी संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में पिछले 7 दिनों में 11 जिलों में 77 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 28 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद इंदौर में 23, खंडवा में 6, जबलपुर में 5, पन्ना में 4 और शिवपुरी और बालाघाट में 3-3 केस आए है। सागर में 2 एवं रतलाम, शहडोल, छतरपुर में 1-1 संक्रमित मिला है।

अब तक प्रदेश में मिले केस
प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 586 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 10 हजार 522 की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 121 एक्टिव केस है। वहीं, रिकवरी रेट 98% के ऊपर है।

दो दिन पहले ही ICMR ने MP समेत 9 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया था
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बड़ी चेतावनी जारी की है। ICMR ने मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित 9 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। काउंसिल ने अगले 8 सप्ताह यानी 2 महीने बेहद सतर्क रहने की बात कही है। एक्सपर्ट भी तीसरी लहर के लिहाज से अगले दो महीनों को अहम मानकर चल रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को बताया जा रहा है।

16/06/2022

MP से एक सप्ताह में विदा होगा मानसून:सबसे पहले ग्वालियर-चंबल, उज्जैन और इंदौर; 15 तक भोपाल समेत प्रदेश से वापसी, 5 साल में दूसरी बार अक्टूबर में रवानगी
मानसून मध्यप्रदेश से एक सप्ताह के अंदर विदा हो जाएगा। सबसे पहले ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और इंदौर विदा लेगा। इसके बाद मानसून भोपाल फिर प्रदेश भर से चला जाएगा। पहले झमाझम बारिश के बाद जुलाई में ब्रेक ने चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन फिर अगस्त में रिमझिम और सितंबर में 5 सिस्टम से हुई बारिश ने कोटा पूरा कर दिया। प्रदेश भर के जलाशय भर गए हैं। इस कारण पीने और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी हो गया है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अब तक सामान्य बारिश का 38 इंच पानी गिर चुका है। पिछले पांच साल में दूसरी बार मानसून की अक्टूबर में रवानगी होगी।

अब गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी
पीके साहा ने बताया कि राजस्थान से विदाई होने के साथ ही तकनीकी रूप से मानसून की विदाई एक सप्ताह में हो जाएगी। अभी गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इस कारण 15 अक्टूबर तक कहीं-कहीं बारिश भी होगी। उसके बाद भी बारिश जारी रहेगी, लेकिन वह मानसून की बारिश नहीं होगी।

मानसून की विदाई सबसे पहले राजस्थान से होती है। इसके बाद वह मध्यप्रदेश के रास्ते वापसी करता है। बीते पांच साल में राजस्थान में यह दूसरी बार अक्टूबर में विदा हो रहा है। राजस्थान से विदाई के एक सप्ताह के अंदर यह मध्यप्रदेश से भी चला जाता है। मानसून की विदाई तब होती है, जब नमी आना बंद हो जाता है।

राजस्थान से मानसून की विदाई

दिन वर्ष
6 अक्टूबर 2021
28 सितंबर 2020
9 अक्टूबर 2019
29 सितंबर 2018
27 सितंबर 2017
15 सितंबर 2016
तीन दिन में यहां से होगा विदा
अभी की स्थिति मानसून विदाई के लिए अनुकूल है। अगले-तीन दिन में गुजरात के कुछ हिस्सों, पूरे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू एंड कश्मीर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों से विदा हो जाएगा।

बीते 24 घंटों में यहां बारिश हुई
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान बैतूल के आठनेर और धार के गंधवानी में 1-1 इंच पानी गिरा। धार के तिरला, कुक्षी, सरदारपुर, अलीराजपुर में आधा-आधा इंच, भिंड, आगर, झाबुआ, शिवपुरी, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, खंडवा, खरगोन, विदिशा, बड़वानी, सीहोर, नीमच, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सिंगरौली और सागर में भी बारिश हुई।

16/06/2022

चयनित शिक्षक यह खबर जरूर पढ़ें:कांट्रेक्ट लेटर देना होगा- मुझ पर कोई अपराध नहीं; साथ में 6 पासपोर्ट फोटो और सभी डॉक्युमेंट वेरीफाई कराकर जमा करना होगा
मध्यप्रदेश में तीन साल से नियुक्ति की राह देख रहे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों पर गुरुवार से नियुक्ति देना शुरू कर दिया गया। भोपाल में करीब 300 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इन्हें एक अनुबंध पत्र देना होगा। इसमें लिखकर देना होगा कि मुझ पर कोई अपराध नहीं है। किसी भी पुलिस थाने में कोई आपराधिक मामला नहीं है।

इसके साथ पासपोर्ट साइज 6 फोटो और नियुक्ति संबंधी सभी सत्यापित दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सभी चयनित शिक्षकों को दोपहर 2 बजे के बाद बुलाया है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में काफी पद खाली हैं, जबकि प्राइमरी में करीब 500 शिक्षक अधिक हैं। नई नियुक्ति से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छे शिक्षक मिल जाएंगे। इससे पढ़ाई का स्तर सुधरेगा।

प्रदेश भर मंगलवार रात नियुक्त पत्र जारी हुए
चयनित शिक्षकों की अंतिम चयन सूची मंगलवार को जारी की गई। इस सूची में 12043 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। वेटिंग लिस्ट वाले एवं वैरिफिकेशन के दौरान रिजेक्ट किए गए शिक्षकों के नाम इसमें शामिल नहीं है। दस्तावेजों का वैरिफिकेशन कंप्लीट होने वाले चयनित शिक्षकों के नाम सूची में शामिल किए गए। इनमें 8 हजार 342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3 हजार 701 माध्यमिक शिक्षक हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग ने करीब 3 साल पहले 30,554 पदों के लिए परीक्षा ली थी। इनमें से करीब 15 हजार पद स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों के लिए थे। इसमें से 12 हजार 43 के नाम की सूची जारी की गई है। ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में मामला भी विचाराधीन है।

इस कारण इस श्रेणी के चयनित शिक्षकों की लिस्ट जारी नहीं की गई। इसके साथ ही माइक्रोबायोलॉजी, बायो केमिस्ट्री बायो, टेक्नोलॉजी से पीजी करने वालों और एक साल में ही दोहरी डिग्री करने वालों को भी होल्ड पर रखा गया है।

16/06/2022

दशहरे-दिवाली पर 8 दिन की छुट्टी:स्कूलों में दशहरे पर 3 दिन और दीपावली पर 5 दिन की छुट्‌टी; स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों पर भी लागू
मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं। शिक्षकों और छात्रों के लिए दशहरा पर 14 से 16 अक्टूबर तक 3 दिन की छुट्‌टी रहेगी। दीपावली पर 5 दिन का अवकाश दिया जाएगा। यह 2 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक रहेगा।

इसके साथ ही ठंड में 7 दिन का शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों की गर्मियों की छुटि्टयां 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक रहेंगी, जबकि शिक्षकों के लिए अवकाश 1 मई से 9 जून तक होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने गुरुवार शाम आदेश जारी कर दिए।

मध्यप्रदेश में पहले 3 चरणों में खोले गए स्कूल

पहला चरण : मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से स्कूल में छात्रों के लिए क्लास खोली गई थीं। सबसे पहले 11वीं और 12वीं की क्लास शुरू हुईं। क्लास में 50% से ज्यादा बच्चे मौजूद नहीं होने की पाबंदी थी। बच्चों के बैठने की जहां समुचित व्यवस्था नहीं है। वहां सप्ताह में एक दिन छोटे-छोटे ग्रुप में क्लास लगाई जाने का निर्देश दिए गए थे। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी थी।

दूसरा चरण : इसके बाद मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक की सभी क्लासेस रोजाना (रविवार को छोड़कर) का निर्णय लिया था। क्लास में 50% बच्चे उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था।

तीसरा चरण : मध्यप्रदेश में पहली से 5वीं तक की कक्षाएं 20 सितंबर से शुरू हो गईं। फिलहाल, 50% क्षमता के साथ क्लास चल रही हैं। बच्चों के स्कूल आने के लिए पेरेंट्स से अनुमति जरूरी है।

16/06/2022

शहर में आज/ 16 जून, 2022:जेकेके, सिटी पैलेस, कलानेरी में बच्चों के लिए चल रहा समर कैम्प, सोने चांदी के दाम फिर गिरे
कलानेरी में नामी कलाकार देंगे विभिन्न पारंपरिक कलाओं के गुर। सिटी पैलेस में सिखाया जाएगा कलचरल हैरिटेज का हुनर।जयपुर में पहली बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 30 दिन का समर कार्निवल । जुनियर समर प्रोग्राम मे थिएटर, पेंटिंग, कथक जैसी वर्कशॉप। सोने की कीमतों में 1150 रुपए की गिरावट है। वहीं, चांदी की कीमत में भी1250 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है। इसके अतिरिक्त आज शहर में बहुत कुछ होने वाला है।

इन सबके आधार पर आप अपना आज का कार्यक्रम तय कर सकते हैं।

पढ़े लगातार अपडेट के साथ... शहर में आज

मिड समर ह्यूज- 2022

समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक स्थान- कलानेरी आर्ट गैलरी (8 जुलाई तक)

कलचरल हैरिटेज ट्रेनिंग कैंप

समय- दोपहर 12 बजे से स्थान- सिटी पैलेस

समर कार्निवल

स्थान- जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( 20 जून तक)

जूनियर समर प्रोग्राम

स्थान- जेकेके समय- सुबह 8 बजे से दोपहर 12

आर्ट गैलरी

समय- दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक स्थान-कलानेरी आर्ट गैलेरी

धर्म / आरती समय घर-मंदिरों में आरती-पूजन

गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन व आरती, समय :मंगला सुबह 4 से 5 बजे तक, धूप 7:45 से 9 बजे तक, श्रृंगार सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक, राजभोग 11 से 11:30 बजे तक, ग्वाल आरती शाम 5 से 5:30 बजे तक, संध्या शाम 5:45 से शाम 7 बजे तक व शयन रात 8 बजे रात 8:15 बजे तक
मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में आरती, समय 8 PM
काले हनुुमान मंदिर में आरती व पूजन, समय 5:30 PM
करियर

आंगनबाड़ी केंंद्रों पर दो पदों पर होंगी 1033 भर्तियां
कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती
1512 पदों पर होगी टेक्निकल असिस्टेंट की भर्तियां : दो चरण में परीक्षा के बाद होगा सिलेक्शन, 19,500 रुपए मिलेगी सैलरी
इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बम्पर भर्ती : 150 पदों के लिए 27 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन, 1 लाख 42,400 तक मिलेगी सैलरी
जयपुर सर्राफा भाव

चांदी- 62000रुपए प्रति किलो
सोना स्टैंडर्ड- 52000 रुपए प्रति 10 ग्राम
सोना जेवराती- 49900रुपए प्रति 10 ग्राम
सोना वापसी- 46900 रुपए प्रति 10 ग्राम (स्रोत : सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी)
प्रमुख सब्जी के थोक / खुदरा भाव

आलू 5 से ₹ 8 किलो / ₹20-40
प्याज 15 से 25 किलो / ₹ 30-40
लहसुन 30 से ₹35 किलो / ₹30-50
टमाटर 14 से ₹18 किलो / ₹ 30-40
हरी मिर्च 32 से ₹40 किलो / ₹50-60
पत्ता गोभी 12 से ₹ 16 किलो / ₹ 30-40
फूल गोभी 30 से ₹ 35 किलो / ₹ 50-60
बैंगन 15 से ₹ 20 किलो / ₹30-40
कद्दू 6 से ₹ 8 किलो / ₹20- 30
घीया 6 से 10 रुपए किलो / ₹20-40
अदरक ₹19 से 20 किलो / ₹ 30-40
धनिया ₹15 से 20 किलो / ₹40-50
खीरा ₹12 से 16 किलो / ₹30-40
पालक ₹6से 12 किलो / ₹ 20-40
शिमला मिर्च ₹55 से 60 किलो / ₹ 50-60
टिंडा ₹35 से 40 किलो / ₹ 50-60
करेला ₹20 से 25 किलो / ₹ 40-50
गंवारफली ₹30 से 40 किलो / ₹ 50-60
कैरी ₹20 से 25 किलो / ₹ 30-40
लेसवा ₹25 से 30 किलो / ₹ 35-40
भिंडी ₹70 से 75 किलो / ₹ 12 (स्रोत : मुहाना मंडी विक्रेता ब्रिजमोहन)
City का Jyotish

गुरुवार,द्वितीया,शुक्ल पक्ष ज्येष्ठ समाप्ति काल विक्रम संवत 2078

Weather Forcast

अधिकतम तापमान-38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैं।प्रदेश में अगले तीन चार दिन बारिश का अलर्ट, प्री मानसून की बारिश ।

जलस्तर

बीसलपुर बांध
भराव क्षमता- गेज, 315.50 RL Metre, वर्तमान में : 309.90 RL Metre

रामगढ़ बांध
भराव क्षमता- गेज, 19.82 RL Metre, वर्तमान में : 00 RL Metre

इमरजेंसी नंबर

पुलिस कंट्रोल रूम 100
Fire 101
एंबुलेंस 108
कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 0141 2278548
मेडिकल इमरजेंसी

SMS अस्पताल 2721545
SMS ट्रॉमा सेंटर 0141 2724589

16/06/2022
31/05/2022

क्रिकेट पिच पर सिंधिया ने लगाए चौके...:दिव्यांग खिलाड़ियों के संग केन्द्रीय मंत्री ने खेला क्रिकेट, बोले-मजा आ गया
केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के रूपसिंह स्टेडियम में पहुंचकर अचानक बल्ला हाथ में थाम लिया। इसके बाद क्रिकेट पिच पर पहुंचे और एक के बाद एक दो चौके लगा दिए। आखिर में बल्ला रखते समय कहा मजा आ गया। मौका था कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में चल रहे दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का। यह टूर्नामेंट ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया की स्मृति में खेला जा रहा था। यहां पहुंचकर उन्होंने भी क्रिकेट में अपने हाथ अजमाए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। क्रिकेट के शौकीन केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जब भी बैट बॉल देखते हैं तो खुद को अजमाने से रोक नहीं पाते हैं।
ग्वालियर अल्प प्रवास पर आए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में चल रहे दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की। इस दौरान सिंधिया ने व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात भी की और इसके बाद उनके साथ क्रिकेट भी खेला। क्रिकेट के मैदान पर उतरे सिंधिया ने चौके भी जड़े। टूर्नामेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर 'मैं बेहद खुश हूं, और उनकी प्रशंसा करता हूं। इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे और दिव्यांग खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने खिलाड़ियों को भी भरोसा दिलाया कि उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ग्वालियर मंे दिव्यांग क्रिकेट को और बेहत्तर किया जाएगा।
ग्वालियर में पहली बार हो रहा है व्हीलचेयर नेशनल चैम्पियनशिप
ग्वालियर में पाँच दिवसीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पहुँच कर दिव्यांग क्रिकेटरों की हौसला अफजाई की है। आपको बता दें कि ग्वालियर में पहली बार हो रही नेशनल चैम्पियनशिप में देश भर की आठ व्हीलचेयर क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। इस चैम्पियनशिप का शुभारम्भ ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया ने किया था।

26/05/2022

Gwalior Court News: प्रेमिका को मुक्त कराने लगाई याचिका, कोर्ट ने की खारिज
रजत जादौन ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। उसकी ओर से तर्क दिया गया कि वह अपनी दोस्त से विवाह करना चाहताथा।
Gwalior Court News: प्रेमिका को मुक्त कराने लगाई याचिका, कोर्ट ने की खारिज
रजत जादौन ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। उसकी ओर से तर्क दिया गया कि वह अपनी दोस्त से विवाह करना चाहताथा।
Gwalior Court News: प्रेमिका को मुक्त कराने लगाई याचिका, कोर्ट ने की खारिज
Gwalior Court News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हाई कोर्ट की एकलपीठ ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को माता-पिता, चाचा से मुक्त कराने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि कार्पस अपने जैविक माता-पिता के साथ है। उसे अवैध हिरासत नहीं कही जा सकती है। जिसने याचिका दायर की है, वह अपनी महज पहचान बता रहा है। जिससे याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।

रजत जादौन ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। उसकी ओर से तर्क दिया गया कि वह अपनी दोस्त से विवाह करना चाहता था। उसके लिए एडीएम के यहां आवेदन लगाया, लेकिन माता-पिता को उसकी जानकारी मिल गई और उसे बंधक बना लिया। साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया है। जिससे उससे कोई संपर्क नहीं कर सकता है। उसकी दोस्त को मुक्त कराया जाए। कोर्ट ने तथ्यों को देखते हुए याचिका खारिज कर दी।

ससुराल में दामाद ने परिजनों के साथ मिलकर सास-पत्नी के साथ मारपीट कीः शहर के सूर्य नगर में क्षेत्र में रहने वाली एक महिला वकील के घर में घुसकर उसके दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सास और पत्नी के साथ मारपीट कर दी। जब उन्हें बचाने उनका नौकर आया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। घटना सोमवार की रात की है। घटना के बाद वकील अन्य साथी वकीलों के साथ थाने पहुंचीं और घेराव कर दिया। वकील का कहना था कि आरोपी सनकी टाइप का और घर में घुसकर उसने वारदात का अंजाम दिया है इसलिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। देर रात सिटी पुलिस ने दामाद और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दरअसल शाम के समय वकील ज्योति शर्मा अपनी बेटी के साथ घर में थी। पति से विवाद के चलते बेटी मायके में ही रह रही है। रात करीब सात बजे दामाद सतीष शर्मा अपने परिजन लखनलाल और धीरज के साथ उनके घर में पहुंचा और अभद्रता कर मारपीट करने लगा। घटना काफी संख्या में वकील भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस पर आरोपिताें के खिलाफ सही से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

26/05/2022

ग्वालियर में व्यापारी की पत्नी सहित दो महिलाओं ने की आत्महत्या, करंट लगने से किसान की मौत
पांच मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम किया है, जबकि जनकगंज पुलिस ने युवक की मौत के बाद उसके दोस्त पर हत्या का मामला कियादर्ज।
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर में 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई। व्यापारी की पत्नी सहित दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। पनिहार इलाके में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। जबकि जनकगंज इलाके का रहने वाला युवक 22 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया, उसके दोस्त ने ही उसे चाकू से गोद दिया था। एक मजदूर और एक लावारिस हाल में मिले युवक की अस्पताल में मौत हो गई। पांच मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम किया है, जबकि जनकगंज पुलिस ने युवक की मौत के बाद उसके दोस्त पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

कैलाश टाकीज के पास रहने वाले व्यापारी की पत्नी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला मार्निंग वाक पर जाने की कहकर बुधवार सुबह घर से निकली थी। इसके बाद वह झांसी रोड इलाके में रेलवे ट्रैक पर पहुंची और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। झांसी रोड पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। झांसी रोड थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि नई सड़क स्थित कैलाश टाकीज के पास रहने वाले सुधीर मित्तल कंट्रोल की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी शकुंतला उम्र 43 वर्ष रोज मार्निंग वाक पर जाती थीं। रोज की तरह बुधवार सुबह वह मार्निंग वाक पर निकलीं। इसके बाद वह झांसी रोड इलाके में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। कुछ देर बाद मृतका की पहचान हो गई। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी: बहोड़ापुर इलाके की रहने वाली महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजनी शाह पत्नी निसार शाह निवासी इंद्रा कालोनी, बहोड़ापुर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बहोड़ापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है।

खेत में बिजली के तार से किसान को लगा करंट, मौत: पनिहार इलाके में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। पनिहार थाने का प्रभार संभाल रहे प्रशिक्षु आइपीएस शियाज केएम ने बताया कि बहादुर सिंह पुत्र चंदन सिंह यादव उम्र 55 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। खेत में जो बिजली का कनेक्शन लिया गया था, वह सीधे लाइन से तार डालकर लिया गया था। इसी से उसे करंट लगा। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
22 दिन पहले दोस्त ने चाकू से गोदा था, अस्पताल में दम तोड़ाः जनकगंज इलाके में चाकू लगने से घायल हुए युवक ने 22 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसे उसके दोस्त ने ही नशे में चाकू से गोदा था। जनकगंज पुलिस ने इस मामले में अब हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपित अभी पकड़ा नहीं गया है। जनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि जनकगंज इलाके के रहने वाले शाकिर पुत्र छोटे खान को चाकू पर उसके दोस्त ईलू जोशी ने 3 मई को चाकू से हमला किया था। उसके पेट और पीठ में चाकू से कई वार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। 22 दिन बाद अस्पताल में उसने बुधवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाई है। आरोपित की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरे मजदूर की अस्पताल में मौत: बिहार के रहने वाले मजदूर की ग्वालियर में मौत हो गई। वह निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिर गया था। ग्वालियर के जेएएच में उसका इलाज चल रहा था। यहां उसने दम तोड़ दिया। कंपू पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। कंपू थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि शैलेंद्र पुत्र रामसेवक ठाकुर उम्र 58 वर्ष निवासी दरभंगा, बिहार मजदूरी करता था। वह झांसी में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहा था। पैर फिसल जाने से नीचे गिरा और गंभीर घायल हो गया। बुधवार को ग्वालियर के अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उधर पड़ाव इलाके में लावारिस हाल में मिले युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

26/05/2022

Gwalior JU News: बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा 10 से, बीए की 11 से संभावित
बीए-बीएससी के कई छात्रों के नामांकन नहीं हो पाए थे। इस कारण 200 रुपये लेट फीस के साथ नामांकन कराने के लिए लिंक खोली गई।
Gwalior JU News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी विश्वविद्यालय ने बीएससी व बीए का प्रथम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम तय कर लिया है। बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा 10 जूून व बीए की 11 जून से संभावित है। अब सिर्फ इस परीक्षा कार्यक्रम को विधिवत घोषित करना शेष रह गया है। बीए-बीएससी के कई छात्रों के नामांकन नहीं हो पाए थे। इस कारण 200 रुपये लेट फीस के साथ नामांकन कराने के लिए लिंक खोली गई। इसके बाद छात्रों ने नामांकन कराए। छात्र अब गुरुवार तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा नई शिक्षा नीति के तहत कराई जा रही है। नई पद्धति से परीक्षा होने की वजह से स्कीम तैयार नहीं थी। इस परीक्षा की स्कीम तैयार होने के बाद प्रश्न पत्र तैयार कराए गए। नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा कराने में जीवाजी विश्वविद्यालय सबसे आगे रहा है। बीकाम प्रथम व बीएससी होम साइंस की परीक्षा 27 मई से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में करीब 10 हजार विद्यार्थी बैठेंगे। बीएससी व बीए में सर्वाधिक विद्यार्थी हैं, जिसके चलते बीएससी की परीक्षा 10 जून से शुरू हो रही हैं। बीए की परीक्षा 11 जून से शुरू होगी। सुबह 8 बजे से 11 बजे की पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विवि ने स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा में प्राइवेट छात्र के रूप में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 142 (63 सरकारी, 79 गैर सरकारी) कालेजों को फार्म भराने की अनुमति दी है।
परीक्षा भवन में 51 कालेजों के छात्र परीक्षा देंगेः विश्वविद्यालय ने शहर के प्राइवेट कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा सेंटर घोषित कर दिए हैं। शहर के 51 प्राइवेट कालेजों के विद्यार्थी परीक्षा भवन में परीक्षा देंगे। साथ ही एमएलबी, साइंस, एसएलपी, केआरजी, जेसी मिल्स, वीआरजी, महाराजा मानसिंह, झलकारी बाई, शासकीय कालेज मोहना और वृंदा सहाय कालेज को भी परीक्षा सेंटर बनाया गया है।

वर्जन-

बीएससी व बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम तय कर लिया है। औपचारिक घोषणा शेष रह गई है। बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा 10 व बीए की 11 जून से संभावित है।

26/05/2022

ग्वालियर में 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, 13 वर्षीय किशोरी के भाई ने ही रिश्तेदार से करा दी शादी
सिटी सेंटर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया।
ग्वालियर में 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, 13 वर्षीय किशोरी के भाई ने ही रिश्तेदार से करा दी शादी
सिटी सेंटर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया।
ग्वालियर में 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, 13 वर्षीय किशोरी के भाई ने ही रिश्तेदार से करा दी शादी
फॉन्ट साइज़ बदलें

ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाली दो किशोरी और एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सिटी सेंटर इलाके में 16 वर्षीय किशोरी के साथ बंधक बनाकर तीन दोस्तों ने गैंगरेप किया। वहीं आंतरी की 13 वर्षीय किशोरी के भाई ने ही उसकी शादी रिश्तेदार से करा दी, रिश्तेदार ने किशोरी के साथ हैवानियत की। पीड़िता भागकर दिल्ली पहुंची और वहां एफआइआर दर्ज कराई। अब केस डायरी ग्वालियर के मोहना थाने पहुंची है। इसके बाद यहां एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं उपनगर ग्वालियर की रहने वाली महिला के साथ उसका पति अपने बड़े भाई से दुष्कर्म कराता था। इस मामले में ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

सिटी सेंटर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद उसे लगातार धमकाते रहे, घटना के करीब 10 दिन बाद गर्भपात की दवा भी उसे खिलाई। जब पीड़िता ने अपनी मां को रोते हुए पूरी घटना बताई तो तीनों आरोपी घर में घुसकर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देने लगे। बुधवार को पीड़िता ने मां के साथ यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई। एफआइआर के दो घंटे बाद ही एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, उससे पूछताछ चल रही है। दो आरोपियों की तलाश जारी है। सीएसपी यूनिवर्सिटी रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी के पिता का निधन हो चुका है। वह सरकारी मल्टी स्थित फ्लैट में अपनी मां और भाई-बहन के साथ रहती है। उसकी मां कास्मेटिक की दुकान चलाती हैं। 27अप्रैल को जब किशोरी घर में अकेली थी तो विक्रम अनुरागी, रोहित गोस्वामी, गौरव पवैया जबरन उसके घर में घुस आए। उसका मुंह दबा दिया और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से हैवानियत की। किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। किशोरी चुप रही, करीब दस दिन बाद किशोरी को इन लोगों ने जबरन गर्भपात की दवा खिला दी। किशोरी को लगातार धमकाते रहे। किशोरी जब गुमसुम रहने लगी तो उसकी मां ने उससे पूछा। मां को रोते हुए उसने पूरी घटना बताई। किशोरी और उसकी मां ने घर से निकलना बंद कर दिया। बीते रोज तीनों युवक घर में फिर से घुस आए। उसकी मां के सामने ही उसके साथ मारपीट करने लगे। किशोरी और उसकी मां बुधवार को यूनिवर्सिटी थाने पहुंची और एफआइआर दर्ज कराई। एफआइआर के दो घंटे बाद ही विक्रम को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि अन्य दो आरोपिताें की तलाश चल रही है।
ग्वालियर में 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, 13 वर्षीय किशोरी के भाई ने ही रिश्तेदार से करा दी शादी
सिटी सेंटर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया।
Publish Date: | Wed, 25 May 2022 09:45 PM (IST)
ग्वालियर में 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, 13 वर्षीय किशोरी के भाई ने ही रिश्तेदार से करा दी शादी
फॉन्ट साइज़ बदलें

ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाली दो किशोरी और एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सिटी सेंटर इलाके में 16 वर्षीय किशोरी के साथ बंधक बनाकर तीन दोस्तों ने गैंगरेप किया। वहीं आंतरी की 13 वर्षीय किशोरी के भाई ने ही उसकी शादी रिश्तेदार से करा दी, रिश्तेदार ने किशोरी के साथ हैवानियत की। पीड़िता भागकर दिल्ली पहुंची और वहां एफआइआर दर्ज कराई। अब केस डायरी ग्वालियर के मोहना थाने पहुंची है। इसके बाद यहां एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं उपनगर ग्वालियर की रहने वाली महिला के साथ उसका पति अपने बड़े भाई से दुष्कर्म कराता था। इस मामले में ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

सिटी सेंटर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद उसे लगातार धमकाते रहे, घटना के करीब 10 दिन बाद गर्भपात की दवा भी उसे खिलाई। जब पीड़िता ने अपनी मां को रोते हुए पूरी घटना बताई तो तीनों आरोपी घर में घुसकर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देने लगे। बुधवार को पीड़िता ने मां के साथ यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई। एफआइआर के दो घंटे बाद ही एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, उससे पूछताछ चल रही है। दो आरोपियों की तलाश जारी है। सीएसपी यूनिवर्सिटी रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी के पिता का निधन हो चुका है। वह सरकारी मल्टी स्थित फ्लैट में अपनी मां और भाई-बहन के साथ रहती है। उसकी मां कास्मेटिक की दुकान चलाती हैं। 27अप्रैल को जब किशोरी घर में अकेली थी तो विक्रम अनुरागी, रोहित गोस्वामी, गौरव पवैया जबरन उसके घर में घुस आए। उसका मुंह दबा दिया और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से हैवानियत की। किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। किशोरी चुप रही, करीब दस दिन बाद किशोरी को इन लोगों ने जबरन गर्भपात की दवा खिला दी। किशोरी को लगातार धमकाते रहे। किशोरी जब गुमसुम रहने लगी तो उसकी मां ने उससे पूछा। मां को रोते हुए उसने पूरी घटना बताई। किशोरी और उसकी मां ने घर से निकलना बंद कर दिया। बीते रोज तीनों युवक घर में फिर से घुस आए। उसकी मां के सामने ही उसके साथ मारपीट करने लगे। किशोरी और उसकी मां बुधवार को यूनिवर्सिटी थाने पहुंची और एफआइआर दर्ज कराई। एफआइआर के दो घंटे बाद ही विक्रम को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि अन्य दो आरोपिताें की तलाश चल रही है।

ग्वालियर में पैसाें के विवाद पर युवक काे गाेली मारी
पीड़िता बचकर दिल्ली भागी, मौसी ने पुलिस को दी सूचना: ग्वालियर के आंतरी क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी की जबरन शादी के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मोहना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह राजपूत ने बताया कि किशोरी के पिता ने तीन शादियां की थी। जिससे उन्हें 10 संतान हुईं। कुछ समय पहले किशोरी के पिता की मौत हो गई और उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली। किशोरी का भाई उसका लालन पालन करता था। किशोरी के भाई ने बड़ी बहन के देवर से उसकी शादी पिछले साल करा दी। किशोरी शादी के लिए तैयार नहीं थी, जबरन उसकी शादी कर दी गई। किशोरी का पति मोहना क्षेत्र में रहता है। शादी के बाद उसके पति ने दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले वह यहां से भाग निकली और दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली में उसकी मौसी रहती हैं। मौसी को उसने पूरी घटना बताई। उसकी मौसी ने चाइल्ड लाइन की मदद से पुलिस को सूचना दी। दिल्ली के बुद्ध विहार थाने में शून्य पर एफआइआर दर्ज की गई। बुधवार काे केस डायरी ग्वालियर आई, इसके बाद मोहना पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की।
बच्चा नहीं हुआ तो जेठ से कराया दुष्कर्म: उपनगर ग्वालियर में रहने वाली एक महिला ने अपने जेठ और पति पर दुष्कर्म, मारपीट का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद जब उसे बच्चा नहीं हुआ तो उसके पति ने अपने बड़े भाई से ही दुष्कर्म कराया। ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार गोसपुरा नंबर- 1 में रहने वाली महिला की शादी 2015 में हुई थी। शादी के दो साल बाद भी जब बच्चा नहीं हुआ तो उसके पति ने अपने बड़े भाई से जबरन संबंध बनवाए। इसमें उसकी जेठानी ने भी साथ दिया। दो साल तक यह सिलसिला चलता रहा। हाल ही में उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया।

26/05/2022

Gwalior Weather Update: नाै तपा नहीं तपा, तापमान 39.4 डिसे हुआ रिकार्ड, जानें आज कैसा रहेगा माैसम
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान स्थिर रहने के आसार जताए हैं। हल्के बादल छा सकते हैं। तेज हवा भी चल सकती है।
Gwalior Weather Update: नाै तपा नहीं तपा, तापमान 39.4 डिसे हुआ रिकार्ड, जानें आज कैसा रहेगा माैसम
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान स्थिर रहने के आसार जताए हैं। हल्के बादल छा सकते हैं। तेज हवा भी चल सकती है।
Publish Date: | Thu, 26 May 2022 07:00 AM (IST)
Gwalior Weather Update: नाै तपा नहीं तपा, तापमान 39.4 डिसे हुआ रिकार्ड, जानें आज कैसा रहेगा माैसम
फॉन्ट साइज़ बदलें

Gwalior Weather Update: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नौ तपा का पहला दिन नहीं तप सका। बादल छाने से अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जाे सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस कारण दिन में गर्मी का अहसास नहीं हुआ। शहर को नौ तपा की गर्मी से राहत रही। सामान्यतः नौ तपा में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान स्थिर रहने के आसार जताए हैं। हल्के बादल छा सकते हैं। तेज हवा भी चल सकती है।

बीते दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम को प्रभावित करने वाले सिस्टम बन गए थे। इस कारण अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ गई, जिसके चलते बारिश दर्ज हुई थी। हरियाणा के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ, इस घेरे को अरब सागर से नमी मिल रही है। इसके चलते बुधवार को मौसम प्रभावित हुआ। भिंड में बारिश दर्ज हुई है। ग्वालियर में बादल छाए रहे। इस कारण धूप तेज नहीं हो सकी। राजस्थान की गर्म हवा शांत रही। इस वजह से अधिकतम तापमान नहीं बढ़ सका। इस कारण गर्मी से राहत रही। नौ तपा का पहला दिन नौ तपा ने ठंडा कर दिया।
कल से फिर बदलेगा मौसमः

-जम्मू कश्मीर में 28 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 मई से फिर से मौसम बदलेगा। बादल छाएंगे और बारिश के आसार बनेंगे। साथ ही तेज हवा चल सकती है।

-नौ तपा के दौरान इसी तरह का मौसम रहेगा। इस कारण नौ दिनों में यह तपेगा नहीं है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा। राजस्थान की गर्म हवाएं नहीं आएंगी। लू के आसार भी नहीं है।
- 3 जून से मानसून पूर्व की हलचल शुरू हो जाएंगी। मानसून पूर्व की हलचलों के दौरान बारिश शुरू हो जाएगी, जिसके चलते तापमान नहीं बढ़ सकेगा।

तापमान की स्थितिः

-अधिकतम तापमान-39.4 डिसे

-न्यूनतम तापमान-25.4 डिसे

पारे की चाल

समय तापमान

05:30 26.4

08:30 31.2

11:30 36.4

14:30 39.0

17:30 37.8

Want your business to be the top-listed Media Company in Gwalior?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

War
The loans given to the poor by those who give loans without licensed interest will be waived off automatically by August...
With children under the age of 18, we have decided that schools will open, but the number of children will be 50 50 % of...
Doctor crossed all limits of cruelty, cut the dog to death with a sharp weapon ⤵️_______________________________________...
मंत्री बिसाहूलाल साहू ने अपने व्यक्तव्य के लिए माफी मांगी ।
Theft at Baba Mobile Gallery located at Murar Singhpur Road, including 4 Android mobile, 3 keypad mobile, 2 Bluetooth ne...
Police commissioner system will be implemented in MP.Police Commissioner System in Capital Bhopal and Indore.Chief Minis...
Hearty congratulations and best wishes to the Indoris for once again achieving the status of the cleanest city in the co...
On the call of the City District Congress Committee on the withdrawal of three agricultural laws by the government, Cong...
They really need local for vocal ⤵️_______________________________________ Once upon a time, the glow of the silbatta, w...
PM Narendra Modi made a big announcement and announced to withdraw new agricultural laws in the name of the country.
भिण्ड-भरौली रोड पर लुटेरों का आतंक,हथियारबंद बदमाशों ने ट्रकों से की लूट _________________________________________

Website

Address


Ghosipura Railway Station
Gwalior
474012

Other News & Media Websites in Gwalior (show all)
sititoday.com sititoday.com
Gwalior
Gwalior

sititoday.com Siti Today सिटी टुडे

Bankey Biharika divana GS upadhyay Bankey Biharika divana GS upadhyay
Gwalior

snatan Dhram hi Guru hai Guru sanatan Dhram ka Gyan dekar Jivan sarthak banate hai

New Gwalior New Gwalior
Gwalior, 474002

ग्वालियर बादल रहा है...

Boltahind.com Boltahind.com
Gwalior

Boltahind. com is a News web portal in Hindi. The Purpose of which is to deliver public News, to th

Gwalior Breaking Gwalior Breaking
Gwalior

follow this page ��

Gwalior Ki Awaaz Gwalior Ki Awaaz
Gwalior, 474011

"सबसे बेहतर , आपकी आवाज" 📢खबर भेजने और प्रमोशन के लिए कॉल करें 📞9981083090 📞9584285007

News TV News TV
Dabra
Gwalior, 475110

News of Gwalior News of Gwalior
Gwalior, 474001

समस्या आपकी , आवाज हमारी।

Prime News 21 Prime News 21
Gwalior
Gwalior, 474001

Official Page of "Prime News 21" Keep watching.

Gwalior khabar Gwalior khabar
Near Purani Kachari, Singhpur Road Morar
Gwalior, 474006

Gwalior Khabar brings the latest news on Politics and Current Affairs in India & around the World, Sports, Health & Fitness, Entertainment, News.

Satya s Darpan News Satya s Darpan News
Harishankar Puram
Gwalior, 474002

मध्यप्रदेश ग्वालियर की हर खबर से रूबर

Newstk Newstk
Dwarkapuri Colony Near Khedapati Mandir Phoolbagh
Gwalior, 28401

I want sharing information